शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

#UP #Lucknow ; लखनऊ में युवती का शोषण करने वाला अजय गौड उर्फ बद्री प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार।

लखनऊ में युवती का शोषण करने वाला विकास खण्ड निवासी अजय गौड उर्फ बद्री प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार। 

#Subscribe to #6am_news_times_lucknow डेली न्यूज़ पेपर #UP_लखनऊ_ से_प्रकाशित।


राजधानी लखनऊ में रियल एस्टेट कम्पनी संचालक ने वेतन देने की जगह महिला कर्मचारी को शादी का भरोसा दिया।युवती को बातों में फंसा कर आरोपी उसका यौन शोषण करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


विकास खण्ड निवासी अजय गौड उर्फ बद्री ने प्रापर्टी डीलर का ऑफिस खोला था।इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पाण्डेय के मुताबिक अजय ने युवती को कुछ महीनों तक तनख्वाह दी थी।इस बीच वह युवती से मेलजाेल बढ़ाने लगा। फिर तनख्वाह देना बंद कर दिया। पूछने पर बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता है।



युवती के अनुसार आर्थिक मुसीबत में फंसे होने का हवाला देते हुए अजय ने कई बार रुपये ऐंठे थे।इस बीच वह युवती का शारीरिक शोषण भी कर रहा था। शादी के लिए कहने पर वह टाल मटोल करता था। अजय की हरकतों से परेशान होकर युवती नेे 27 अक्टूबर को गोमतीनगर विस्तार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर अजय गौड को पकड़ा गया।

शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

बहरोड़ (राजस्थान) में बौद्ध रीति से सम्पन्न शादी बनी मिशाल।

बहरोड़ (राजस्थान) में बौद्ध रीति से सम्पन्न शादी बनी मिशाल ।

सुनिल खोवाल 6AM NEWS TIMES



बहरोड़ : राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे में हाल ही में बौद्ध रीति से सम्पन्न शादी एक बड़े सामाजिक बदलाव की ओर इशारा करती है । इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में है । गौरतलब है कि बहरोड़ के जाने माने शिक्षाविद श्री गोकुलचंद माँढैया व सुशीला देवी की सुपुत्री सीमा सिंह का विवाह बौद्ध रीति से पिलानी के मान्यवर सुरेश कुमार व धीमती द्रौपदी के सुपुत्र नवीन के साथ अशोका विजय दशमी को सम्पन्न हुआ । 

 इस शादी में विशेष रूप से आमन्त्रित बौद्धाचार्य चांदीराम ने पाणिग्रहण संस्कार की सभी रस्में बौद्ध रीति से सम्पन्न कराई । दारक नवीन धम्म ध्वजा लेकर स्टेज पर पहुँचे तथा दारिका सीमा सिंह भारतीय संविधान लेकर स्टेज पर आई । दोनों ने संविधान की शपथ लेकर विवाहित जीवन की शुरूवात की । बौद्ध प्रचारिका नेहा भारती ने पाली भाषा ने पंचशील का पाठ कराया तथा बुद्ध वंदना की । बारात में शामिल सभी अतिथियों का पंचशील पताका पहनाकर स्वागत किया गया व आपस में परिचय कराया गया । उपस्थित महानुभावों ने सहभोज किया । श्री गोकुल चंद इससे पहले अपने सुपुत्र अधिवक्ता राकेश की शादी भी बौद्ध रीति से ही करा चुके हैं , जो कि समाज के एक मिसाल है ।

 इस अवसर पर सभी निकट संबंधियों ने पहुंचकर नवदंपति के नए जीवन के लिए मंगल कामना की । सभी उपस्थित जन समूह ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की । इस तरह की पाखंडवाद, व बिना दहेज की शादियों से समाज में फैली कुरीतियों से बचा जा सकता है । जिस तरह से क्षेत्र में बौद्ध रीति से शादियां हो रही हैं ,वो एक बहुत क्रांतिकारी सामाजिक बदलाव की ओर इशारा करता है । इस शादी में दोनों परिवारों के अलावा करनाल से पधारे जितेंद्र बौद्ध ,नारनौल से सुरेंद्र अम्बेडकर , नरवाना के अजय भारतीय , रमेश निम्बेहड़ा , अलवर से महेंद्र , राजू मेघवाल ,पिलानी से रविन्द्र , सुरेश कुमार ,जगदीश ,योगेश , सुभाष , विद्याधर , मनोज बिहाली , सत्यप्रकाश , मीना , अनुज्ञा , मिशनरी गायिका अर्चना सिंह , नीतू सिंगला आदि भी उपस्थित रहे ।

अमेठी में दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाया , आरोपी केके तिवारी , आशुतोष , राजेश मिश्रा, व अन्य की पुलिस को तलाश।#Amethi-burnt-alive-to-Dalit-chieftain's-husband,

 उत्तर प्रदेश स्मृति ईरानी के सांसदी क्षेत्र अमेठी में दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाया , आरोपी केके तिवारी , आशुतोष , राजेश मिश्रा, व अन्य की पुलिस को तलाश। 

#Subscribe to #6am_news_times_lucknow डेली न्यूज़ पेपर #UP_लखनऊ_ से_प्रकाशित।


सांसद स्मृति के दखल के बाद एक गिरफ्तार अमेठी के बदौड़या गांव की दलित सरपंच के पति की हत्या के बाद गांव में तनाव है । 

परिवार ने गांव के ही 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है । उत्तर प्रदेश में एक और दहलाने वाली वारदात सामने आई है । अमेठी में गुरुवार रात दलित प्रधान के पति को अगवा करके जिंदा जला दिया गया । रात को वो अधजली हालत में मिले । लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई । हत्या के बाद गांव में तनाव है और पुलिस बल तैनात किया गया है । 

अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने इस मामले में दखल दिया और तत्काल कार्रवाई करने को कहा । इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बताया कि घटना मुंशीगंज के बंदोइया गांव की है । यहां ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन ( 40 ) गुरुवार सुबह घर से निकले थे । 

परिवार का आरोप है कि गांव के ही केके तिवारी, आशुतोष, राजेश मिश्रा, रवि और संतोष ने उन्हें अगवा कर लिया । अर्जुन काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनके बेटे सुरेंद्र ने पुलिस में इसकी सूचना दी । रात करीब साढ़े दस बजे अर्जुन ग्रामीण कृष्ण कुमार के अहाते में अधजली हालत में मिले। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया और आज सुबह उन्हें वहां से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया । रास्ते में ही उनकी मौत हो गई । 

दलित प्रधान के पति अर्जुन गांव के ही एक घर में अधजली हालत में मिले मृतक का एक ऑडियो भी सामने आया मृतक का एक ऑडियो भी सामने आया है । इसमें वो उन्हीं लोगों पर खुद को जलाने का आरोप लगा रहे हैं , जिन पर उनके परिवार ने आरोप लगाया है । स्मृति ईरानी ने इस पूरे मामले की जानकारी ली है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है । एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । इन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।



Volvo-bus-going-to-Bihar-overturned-on-Agra-Lucknow-Expressway-one-killed-and-dozens-injured-in-accident

बिहार जा रही वॉल्वो बस आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी, हादसे में एक की मौत और दर्जनों यात्री घायल बिहार के महाराजगंज थानांतर्गत शिवान जनपद के रुकंदीपुर निवासी 28 वर्षीय दिवाकर यादव उसकी 25 वर्षीय पत्नी बिंदू यादव, तीन वर्षीय बेटी व एक बेटा

#Subscribe to #6am_news_times_lucknow डेली न्यूज़ पेपर #UP_लखनऊ_ से_प्रकाशित।


उन्नाव, जेएनएन। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर औरास थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में गांव कोयलिया के पास शुक्रवार सुबह दिल्ली से बिहार जा रही एक वॉल्वो बस एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और रोड पर पलट गई। हादसे में बिहार प्रांत के जिला मुजफ्फरपुर के गांव भंगरिया अचलपुर निवासी राहुल भक्त पुत्र राम बहादुर की मौके पर मौत हो गई जबकि, करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।


हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल 12 यात्रियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने क्रेन से बस को एक्सप्रेसवे से हटाकर किनारे कराया और यातायात बहाल कराया। इस दौरान करीब एक घंटा तक एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित रहा।


घायलों में ये हैं शामिल


बिहार के महाराजगंज थानांतर्गत शिवान जनपद के रुकंदीपुर निवासी 28 वर्षीय दिवाकर उसकी 25 वर्षीय पत्नी बिंदू यादव, तीन वर्षीय बेटी व एक बेटा

इकौना जिला के थाना मसरथ निवासी 30 वर्षीय लकी, उसकी 25 वर्षीय पत्नी सलोनी, बेटी सोना, बेटा यश 6 माह, बहन कंचन।

#UP Panchayatiraj ; यूपी पंचायत चुनाव; से पहले 42 जिलों में ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन,

यूपी पंचायत चुनाव;  से पहले 42 जिलों में ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन, योगी सरकार ने दी मंजूरी। 

  #Subscribe to #6AM_NEWS_TIMES डेली न्यूज़ पेपर #UP_लखनऊ_ से_प्रकाशित। 

यूपी पंचायत चुनाव से पहले शहरी सीमा विस्तर में प्रभावित हुई ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की इजाजत सरकार ने दे दी है। 

इसके तहत 42 जिलों की पूरी तरह से शहरी सीमा में शामिल हुई पंचायतों से पंचायती राज विभाग का नाता खत्म हो गया है। अब आंशिक रूप से शहरी सीमा में गई पंचायतों का पुनर्गठन किया जाएगा। वहीं शहरी सीमा में पूर्ण रूप से शामिल हुई पंचायतों के विकास की जिम्मेदारी अब नगर विकास विभाग की होगी। 


शहरी सीमा विस्तर के तहत प्रदेश के 42 जिलों की ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई थीं। इनमें से 655 पंचायतें तो पूर्ण रूप से शहरी सीमा में शामिल हो गई थी। जबकि करीब 170 ग्राम पंचायत व राजस्व गांव आंशिक रूप से नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचातय में शामिल हुए थे। इन सभी ग्राम पंचातयों में विकास सात माह से ठप पड़ा था। पुनर्गठन की प्रक्रिया न होने से आंशिक रूप से शहरी सीमा में शामिल हुई पंचायतों में पंचायत की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य भी लटका पड़ा था। 

पुनर्गठन से बनेंगी पंचायतें। 

पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत आंशिक रूप से बचे राजस्व गांवों की जनसंख्या अगर 1000 हजार से कम है तो उन्हें पास की ग्राम पंचातयों में शामिल कर दिया जाएगा। अगर जनसंख्या अधिक है तो पंचायत के रूप में उनका अस्तित्व बरकरार रहेगा। उपनिदेशक (पंचायत) आरएस चौधरी बताते हैं कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करके पुनर्गठन का कार्य किया जाएगा। इसमें सीडीओ व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सचिव होंगे। जबकि डीपीआरओ को सदस्य सचिव नामित हैं।



क्या छिपा है एनकाउंटर और सरेंडर बीच ; विकास दुबे और विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी मे अहम भूमिका महाकाल मंदिर के एक ही कर्मचारी की। #Vikas_Dubey_Kanpur

 क्या छिपा है एनकाउंटर और सरेंडर का सच उज्जैन पुलिस क्यों नहीं कर रही विकास दुबे को पकड़ने के इनाम पर दावा। 

#6am_news_times_lucknow

             विकास दुबे कांड: क्या छिपा रही है उज्जैन पुलिस

उज्जैन के महाकाल मंदिर में दहशतगर्द विकास दुबे के सरेंडर करने में कुछ तो ऐसा है, जिसे वहां की पुलिस छिपा रही है। विकास को पकड़ने वाली उज्जैन पुलिस ने अभीतक पांच लाख के इनाम पर भी दावा नहीं ठोका है। जांच में कानपुर पुलिस का सहयोग न करने के साथ ही मंदिर के जिस कर्मचारी ने बयान दर्ज कराए, उस पर ही कार्रवाई कर दी गई। यह कार्रवाई एसपी उज्जैन की संस्तुति पर महाकाल मंदिर प्रशासन ने की है।



यह पूरी कवायद एक सफेदपोश को बचाने के प्रयास में की जा रही है। इसी कर्मचारी ने भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को गिरफ्तार कराने में अहम जानकारियां दी थीं। विकास दुबे की गिरफ्तारी नौ जुलाई को उज्जैन महाकाल मंदिर से स्थानीय पुलिस ने की थी। यूपी पुलिस व एसटीएफ की टीम विकास को लेकर कानपुर आ रही थी। 10 जुलाई की सुबह सचेंडी में विकास एनकाउंटर में मारा गया था।


 विकास दुबे और विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी मे अहम भूमिका महाकाल मंदिर के एक ही कर्मचारी। 


एनकाउंटर की जांच गोविंदनगर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र कर रहे हैं। जांच के सिलसिले में अनुराग मिश्र के नेतृत्व में पुलिस की टीम 24 सितंबर को उज्जैन पहुंची थी। पुलिस ने महाकाल मंदिर के कर्मचारी गोपाल कुशवाहा से पूछताछ की। गोपाल ने बताया कि विकास ने आकर उससे पूछा था कि बैग और चप्पल कहां रखें। इसके बाद बैग में ही चप्पल रखकर उसे पकड़ा गया था। कुछ देर बाद मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया था।

पुलिस ने फूल बेचने वाले सुरेश कुमार से भी पूछताछ की। इसके बाद टीम लौट आई। पूछताछ के ठीक अगले दिन पुलिस अधीक्षक अनुभाग महाकाल उज्जैन की तरफ से 25 सितंबर को मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी को पत्र लिखकर गोपाल की भूमिका संदिग्ध बताई गई। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने गोपाल को नोटिस जारी कर दिया। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र का कहना है कि गोपाल से पूछताछ की है। उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। 

विकास दुबे मामले में उज्जैन पुलिस क्या छिपा रही है

एनकाउंटर की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उज्जैन पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। यह वजह है कि उन्होंने अपने स्तर से मंदिर के कर्मचारियों से संपर्क कर पूछताछ की। इसकी जानकारी जब वहां की पुलिस को हुई मंदिर के कर्मचारी को परेशान किया जाने लगा। कुछ तो है जिसे उज्जैन पुलिस छिपाना चाहती है। 


क्या विकास दुबे को सार्वजनिक सरेंडर कराया गया था

विकास दुबे की जब गिरफ्तारी हुई थी तब यह तथ्य सामने आया था कि पूरी योजना बनाकर उसे सार्वजनिक सरेंडर कराया गया। ताकि उसका एनकाउंटर न हो सके। इसके पीछे मध्यप्रदेश के बड़े नेता के नाम की चर्चा थी। उज्जैन पुलिस के सहयोग न करने और कानपुर पुलिस की तफ्तीश में खलल पैदा करने से ये सवाल उठ रहा है कि कहीं इसी राज को दबाने का प्रयास तो नहीं कर रही उज्जैन पुलिस।




उत्तर प्रदेश शिक्षा के मंदिर में तमंचे की फैक्ट्री :#UP_police_Moradabad: Tammanche-Factory-Running-Inside-School;

 उत्तर प्रदेश शिक्षा के मंदिर में तमंचे की फैक्ट्री : स्कूल के अंदर चल रहा था अवैध हथियार बनाने का कारोबार

#6am_news_times_lucknow 


 यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ने एक स्कूल के अंदर चला रहे तमंचा वटी का खुलासा करते हुए चार लोगों को पकड़ा है । हालांकि स्कूल का संचालक फरार होने में कामयाब हो गया । पुलिस ने सूचना मिलने पर की थी। स्कूल में छापेमारी परिसर से ही तमंचा और कारतूस बरामद किया। मुरादाबाद जिले में पुलिस द्वारा एक स्कूल प्रांगण में चल रही अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कर चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है । 


पुलिस अधिकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधक सहित दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए हैं । आरोप है कि स्कूल प्रबंधक के द्वारा लॉक डाउन के बाद से स्कूल में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था । पहले भी कई मामलों में स्कूल प्रबंधक जेल जा चुका है । अवैध तमंचा फैक्ट्री से बने अधबने तमंचे, कारतूस के साथ भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

  मुरादाबाद के थाना डिलारी के आनंद पब्लिक स्कूल में पुलिस ने छापामार कर अवैध तमंचा फैक्ट्री से चार अभियुक्तों मुकेश , प्रशांत , जयपाल और राजाराम को मौके से गिरफ्तार कर लिया , जबकि उनके साथी स्कूल प्रबंधक धर्मानंद सहित दो अभियुक्त मौके से फरार हो जाने में कामयाब हो गए । पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा फैक्ट्री से 2 तमंचे 315 बोर , 2 तमंचे 12 बोर , 19 तमंचे 315 बोर अधबने , 28 नाल 315 बोर , 2 नाल 12 बोर , 4 कारतूस जिन्दा 315 बोर , 1 खोखा कारतूस 315 बोर व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किया है । 

 एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि डिलारी थाना क्षेत्र के आनंद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है । इसमें बने हुए तमंचे और अर्थनिर्मित तमंचे , तमंचा बनाने की सामग्री और मशीन बरामद की है . चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है । दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है । भागे हुए अभियुक्त में से एक स्कूल के प्रबंधक है । जिनके बारे में अभी बताया जा रहा है की पहले भी जेल जा चुके हैं उनके पकड़े जाने पर पूछताछ के बाद ही जानकारी होगी । कब से यहां अवैध हथियार बनाये जा रहे थे कहा कहा और किन किन लोगों को यह हथियार सप्लाई की जा रही थी । स्कूल प्रबंधक पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है । जब से स्कूल बंद चल रहे हैं उसी पीरियद्ध से यह काम इनके द्वारा वहां स्कूल प्रांगण में किया जा रहा था ।

बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

चाय की दुकान फिर प्रिंटिंग प्रेस की नौकरी से राजशाही जीवन तक कैसे पहुँचा। #Vikas_Dubey_Kanpur-Manager-Jai-Bajpai

जय बाजपेई कानपुर नजीराबाद में पहले चाय की दुकान फिर प्रिंटिंग प्रेस में चार हजार की नौकरी से कैसे बना विकास दुबे का ' मनी मैनेजर '

#6am_news_time 



  जय बाजपेई ऐसी थी ' खजांची नंबर -1 ' की जिंदगी 


कानपुर के ब्रह्मनगर का रहने वाला जय आठ साल पहले नजीराबाद इलाके में चाय की दुकान चलाता था। जिसके बाद कानपुर के ही एक प्रिंटिंग प्रेस में चार हजार रुपये की नौकरी करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात विकास दुबे से हुई। दोनों करीबी दोस्त बन गए और विवादित जमीनों की खरीद-फरोख्त करने के साथ ही कई प्रकार के कारोबार करने लगे। इससे कुछ ही वर्षों में जय करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन गया।

दरअसल , विकास दुबे का गांव और जय का गांव आसपास है । जय बाजपेई हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की ब्लैकमनी को वाइट करने का काम करता था । इस काम में उसके तीनों भाई उसका साथ देते थे । जय बाजपेई विकास दुबे का पैसा रियल स्टेट , जमीनों की खरीद फरोख्त , सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का काम करता था । जय और उसके भाइयों ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित की थी 


उसका रुतबा इतना बढ़ा कि शहर के संभ्रांत लोगों में उसकी पैठ बनने लगी। बता दें कि मंगलवार को एसटीएफ से हटाए गए अफसर अनंत देव तिवारी ने कानपुर का एसएसपी रहते हुए शहर के जिन 10 संभ्रांत (एस-10) लोगों की लिस्ट बनवाई थी उसमें जय वाजपेई का नाम भी शामिल था। सोशल मीडिया पर अनंत देव तिवारी के साथ जय वाजपेई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 







उसकी दौलत के पीछे की वह स्याह सी दुनिया अब हर शख्स के सामने है । जानें , जय बाजपेई की पूरी कहानी 

कानपुर बिकरू हत्याकांड के 36 आरोपी सहित जेल में हैं जय बाजपेई। बिकरू कांड के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियां विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई ने बटोरी हैं । जय बाजपेई की फर्श से अर्श और फिर अर्श से फर्श पर पहुंचने की कहानी बड़ी दिलचस्प है । बिकरू कांड के बाद जय बाजपेई को लोग विकास दुबे ने ' मनी मैनेजर' के नाम से जानने लगे । जय बाजपेई का नाम बिकरू कांड में आने से उसके करीबियों की भी मुश्किलें बढ़ गई ।

5 जुलाई की सुबह विजय नगर चौराहे से जय बाजपेई की तीन लग्जरी कारें लावारिस हालत में पाई गई थीं । इन कारों का इस्तेमाल विकास दुबे और उसके गुर्गों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए होने वाला था । पुलिस की सक्रियता के कारण ये गाड़ियां पकड़ ली गई थीं । यहीं से जय बाजपेई पुलिस की रेडार पर आ गया था ।

 निलंबित किए गए थे पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का अपराधों में साथ देकर जय बाजपेई ने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की थी । कानपुर में आठ मकान , फ्लैट , 6 लग्जरी गाड़ियां । यही नहीं , जिस मकान में जय बाजपेई रहता था वह हर तरह की सुख सुविधा से लैस था । विकास दुबे का करोड़ों रुपया जय बाजपेई ने ब्याज में बांट रखा था । उसकी लग्जरी लाइफ स्टाइल देखकर पुलिस महकमे के आलाधिकारी से लेकर थाने के पुलिसकर्मी उसकी आवभगत में लगे रहते थे । 

उसके एक मकान में सिर्फ पुलिसकर्मी रहते थे , जिन्हे बिकरू कांड के बाद निलंबित किया गया था । ब्लैक मनी को वाइट में बदलता था बिकरू हत्याकांड के बाद से विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी । बीते 5 सिंतबर को विजय नगर चौराहे से जय बाजपेई की तीन लग्जरी कारें पकड़ी गई थीं । पुलिस की जांच में यह बात निकल कर सामने थी कि तीन कारों का इस्तेमाल विकास दुबे और गुर्गो को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए होने वाला था । 

जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि जय बाजपेई हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की ब्लैकमनी को वाइट करने का काम करता था । विकास का पैसा रियल स्टेट , जमीन की खरीद फरोख्त में करता था । इसके साथ जय बाजपेई ने विकास दुबे का करोड़ो रुपया ब्याज में बांट रखा था । फिर गैंगस्टर की हुई थी कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने अपने खजांची जय बाजपेई को बीते 01 जुलाई को फोन कर गांव आने के लिए कहा था । जय बाजपेई अपने साथी प्रशांत शुक्ला के साथ बीते 2 जुलाई की दोपहर बिकरू गांव पहुंचा था । जय बाजपेई ने विकास दुबे को 25 लाइसेंसी कारतूस , रिवॉल्वर और दो लाख रुपए दिए थे । बीते 20 जुलाई को नजीराबाद पुलिस ने प्रशांत शुक्ला और जय बाजपेई को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था । जय बाजपेई समेत उसके तीनों भाइयों पर 31 जुलाई को नजीराबाद थाने में गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई की गई थी ।


जय के भाइयों ने कोर्ट में किया था सरेंडर जय के तीनों भाई अजयकांत , रजयकांत और शोभित बिकरू कांड के बाद से फरार चल रहे थे । पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही थी । गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद पुलिस ने तीनों भाइयों पर 25 हजार का इनाम रखा था । पुलिस ने बीते 01 सितंबर को तीनों भाइयों के घर के बाहर मुनादी पिटवाकर 82 की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया था । बीते 4 सितंबर को अजयकांत , रजयकांत और शोभित ने कानपुर की गैंगस्टर कोर्ट में अधिवक्ताओं की पोशाक में कोर्ट में सरेंडर किया था ।

 जब्त कर ली गई ' काली कमाई कानपुर पुलिस ने जय बाजपेई और उसके भाइयों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी । इसमें जब्तीकरण को लेकर भी विवरण दिया गया था और यह कहा गया था कि जय और उसके भाइयों ने अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित की गई है । पुलिस ने रिपोर्ट बनाकर डीएम आलोक तिवारी को सौंपी थी । इस रिपोर्ट पर डीएम ने संपत्ति जब्त करने का आदेश दे दिए थे । इन संपत्तियों में 8 भवन व भूखंड , 5 बाइकें , एक स्कूटी और 6 लग्जरी कारें शामिल थीं । जिला प्रशासन ने जय बाजपेई की संपत्ति को जब्त कर लिया था ।

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

खुद को ' श्रेष्ठ ' समझने की ' तुच्छ ' सोच , अध्याय 1 : Dalit' thinking of the Savarnas,

खुद को ' श्रेष्ठ ' समझने की ' तुच्छ ' सोच , अध्याय 1 : 

हरियाणा का गांव जहां नल से पानी भरने पर सवर्ण - दलितों की लड़ाई हुई , मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। 

सुनील खोवाल ब्यूरो प्रमुख नारनौल हरियाणा ।



 हरियाणा जून 2017। विडम्बना पूरे गांव में सिर्फ एक ही नल , इसी नल से पानी भरने को लेकर दलित और सवर्ण युवकों के बीच लड़ाई की प्रारंंभ हुई थी जिसका असर आज भी साफ साफ नजर आता है। मामला थाने पहुंचा तो गांव में पंचायत बैठ गई , बात बनते - बनते ऐसी बिगड़ी कि गांव में सवर्ण समाज ने दलितों का बहिष्कार कर दिया ,
 ' दलितों के बहिष्कार का ये विवाद अब सुप्रीम कोर्ट में है ...  दलितों का आरोप है कि ऊंची जाति के दबाव में नाइयों ने उनके बाल काटने भी बंद कर दिए थे , नाई सुभाष इसी आरोप में जेल से लौटे हैंं। पिछले दिनों जब हाथरस में गैंगरेप की घटना सामने आई तो पीड़िता और दुष्कर्म से ज्यादा उसके दलित होने की चर्चा हुई ।

 

देश के कई इलाकों में आज भी दलित - सवर्ण के बीच छुआछूत और भेदभाव मौजूद है । 
हरियाणा के हिसार में ' भाटला गांव करीब दस हजार की आबादी के इस गांव के चारों कोनों पर चार बड़े तालाब हैं लेकिन पीने के पानी के लिए पूरे गांव में सिर्फ एक ही नल । गांव के ही एक तालाब के पास जल बोर्ड के खाली फ्लैटों में नई खुली पुलिस चौकी से वो नल दिखता है जहां पानी भरने को लेकर लड़ाई हुई थी । हर उम्र की लड़कियां छोटी - छोटी टुकड़ियों में पानी भरने आ - जा रही है इनमें दलित भी हैं और सवर्ण भी । पुलिस चौकी भाटला हाँयी गांव दो हिस्सा में बंटा है । सवणं और दलित । सवर्ण को आबादी दलिया से ज्यादा है । उनके पास जमीनें हैं और दलिरा सदिर्या से उनके खेतों पर मजदूरी करते रहे हैं । यहां जमीन के नीचे पानी खारा है और सरकारी सप्लाई पंद्रह दिन में सिर्फ एक बार होती है । जो पानी खरीद सकते हैं , खरीद रहे हैं । जो नहीं खरीद सकते , वो पानी भरने के लिए मजबूर हैं ।

 


बीते दो - तीन दशकों से दलितों ने गांव के बाहर निकलकर काम करना शुरू किया है । कुछ हांसी और हिसार जैसे शहरों में भी नौकरियां करते हैं । लेकिन अब भी अधिकतर दलित आबादी अपना पेट भरने के लिए गांव के जाटों और पंडितों के खेतों पर काम करने को मजबूर है । गांव के आखिरी कोने में दलितों का बड़ा मोहल्ला है। जहां पहले  भैंसे - भेड़ - बकरियां पालते थीं । पानी की समस्या से सब बेचना पड़ गया । किसी के खेत में जाओ तो बाहर निकाल देते हैं । हमारे पास न जमीन है ना नौकरी ।  काम करने बहुत दूर जाना पड़ रहा है । घर के बाहर जय भीम - जय भारत लिखा है और अंदर भीमराव आंबेडकर की बड़ी तस्वीर लगी है । दलितों के इस मोहल्ले में जिससे भी बात करो , बंदी शब्द बार - बार सुनाई देता है । दरअसल साल 2017 में जब झगड़ा हुआ था तब गांव में मुनादी कराके दलितों का बहिष्कार कर दिया गया था । इस बहिष्कार को ही ये लोग बंदी कहते हैं । हालांकि सवर्ण समुदाय के लोगों का कहना है कि अब गांव में ऐसे हालात नहीं हैं और सभी का एक - दूसरे के यहां आना जाना है , किसी पर किसी तरह की रोकटोक नहीं है । सबके जवाब अलग - अलग हैं । 

ओमप्रकाश गांव के बस स्टैंड पर फल की रेहड़ी लगाते हैं । वो कहते हैं , ' पहले पूरे गांव के लोग मुझसे सामान खरीदते थे । अब बस दलित समाज या सड़क पर आने - जाने वाले लोग ही खरीदते हैं । दूसरी जाति का कोई मेरी दुकान पर नहीं आता । ' ओमप्रकाश कहते हैं , " उनकी घरवाली किसी दूसरे के खेत में चारा लेने या घास काटने जाती है तो उसे गाली देते हैं । सड़क पर जो घास थी उसमें भी जहरीली दवा छिड़क दी थी । ' 

यहीं अपने घर के बाहर एक दलित बुजुर्ग उदास खड़ी हैं । उनके तीन बेटे थे , तीनों की मौत संदिग्ध हालत में हो गई । उनका सबसे बड़ा बेटा 19 साल का रहा होगा जब दो दशक पहले गांव के एक खेत में उसका शव मिला था । अजय कुमार बताते हैं कि उसकी हत्या हुई थी लेकिन परिवार थाने भी नहीं जा सका था । कुछ साल बाद एक और बेटे ने आत्महत्या कर ली थी । अभी दो महीने पहले तीसरे बेटे की लाश भी संदिग्ध हालत में खेत में मिली । उसके कत्ल के इल्जाम में जाट समुदाय के दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं ।


हालांकि गांव के सवर्णों का कहना है कि असल में पीड़ित वो हैं , उन्हें कई बार गलत मुकदमे में फंसा दिया जाता है । भाटला के दलितों का आरोप है कि ऊंची जाति के लोगों के दबाव में नाइयों ने उनके बाल काटने भी बंद कर दिए थे । नाई सुभाष की गांव में दो दुकानें हैं । दलित समाज के लोगों को बाल काटने से मना करने के आरोप में वो सवा तीन महीने की जेल काटकर लौटे हैं । वो कहते हैं , ' तब बंदी थी तो दबाव में मना कर दिया था । अब पछतावा है कि मना नहीं करना था । अब सबके बाल काट रहे हैं । गांव के ही एक किराना दुकानदार भी दलितों को सामान न बेचने के आरोप में जेल गए थे । अब उनकी दुकान पर भी सभी सामान खरीद रहे हैं । गांव भाटला के मुख्य द्वार पर लगे गौरव - पट्ट के मुताबिक भाट नाम के पूर्वज ने 1448 ईस्वी में गांव को बसाया था । अभी यहां 13 जातियों के लोग रहते हैं ।

 गांव की प्रधान सुदेश बेरवाल और उनके पति पुनीत बेरवाल मास्टर रोल दिखाते हुए कहते हैं , ' मनरेगा में अधिकतर दलित मजदूरी कर रहे हैं । अगर बहिष्कार होता तो क्या दलितों को रोजगार दिया जाता । ' वो कहते हैं , ' पूरा गांव दलितों ने बनाया है , हम तो दलितों के साथ बैठकर दारू भी पीते हैं । आप कहो तो अभी पीकर दिखाएं । ' पुनीत आरोप लगाते हैं कि ' एससी - एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद जो मुआवजा मिलते है उसके लालच में गलत आरोप लगाए जा रहे हैं । यदि मुआवजा ना मिले तो आरोप भी लगने बंद हो जाएं । ' वो कहते हैं , ' अगर बहिष्कार होता तो क्या लोग गांव में रहते । क्या तीन साल से बिना काम करे वो लोग यहां रह पाते । असल में पीड़ित हम हैं और गांव हमें छोड़ना पड़ सकता है । इन झूठे मुकदमों और गांव की बदनामी की वजह से हमारे बच्चों के रिश्ते तक नहीं हो पा रहे हैं । अब तक दलित उत्पीड़न के एवज में 27 लाख रुपए से अधिक शिकायतकर्ताओं को मिल चुके हैं । दो करोड़ रुपए और मिलने हैं । ये पैसा ना मिलना हो तो मुकदमा भी इतना आगे ना बढ़े ।


प्रतापगढ़ गैंगरेप , पुलिस ने भाजपा सांसद प्रतिनिधि के भाई अतुल पांडेय को किया गिरफ्तार।#UP-Gang-rape-Terror-in-Pratapgarh; Atul-Pandey,-brother-of-BJP-MP-Representative!

 प्रतापगढ़ महिला गैंगरेप। पुलिस ने भाजपा सांसद प्रतिनिधि के भाई अतुल पांडेय को किया गिरफ्तार 

#6_am_news_times 26 :10 :2020 

               
                                  प्रतीकात्मक फोटो 

प्रतापगढ़। पुलिस ने भाजपा सांसद प्रतिनिधि के भाई अतुल पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है । नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला पुलिस ने महिला अस्पताल में भर्ती करवाया उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है । 

इस प्रकरण में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय का भाई अतुल मुख्य आरोपी है । पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं , पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया । 10 दिन पहले मायके आई थी महिला यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है । 28 साल की महिला 10 दिन पहले अपने मायके आई थी ।

 महिला रविवार रात को शौच के लिए गई थी । आरोप है कि अतुल पांडेय ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे दबोच लिया और खेत में बने ट्यूबवेल में ले गया । जहां उसके साथ ज्यादती की गई । चूंकि महिला हार्ट पेशेंट है । उसके न लौटने पर पति को चिंता हुई । वह उसे खोजते हुए खेत पहुंच गया । तभी उसे तीन लोग भागते दिखे । 

लेकिन पीड़िता के पति ने आरोपी अतुल को मौके से पकड़ लिया। गंभीर हालत में पीड़िता को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अन्य आरोपियों की तलाश जारी घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के साथ ही सीओ सिटी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस ने भाजपा सांसद प्रतिनिधि के भाई अतुल पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है ।



सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

Jal-Shakti-Irrigation Department ; लोक सेवा आयोग से नव - चयनित 1438 जूनियर इंजीनियर की तैनाती की प्रक्रिया प्रारम्भ - डॉ महेन्द्र सिंह

  उत्तर प्रदेश बना देश का प्रथम प्रदेश । पारदर्शीता के तहत अभियन्ताओं द्वारा स्वयं चयनित स्थानों पे तैनाती से अभियन्ताओं में उत्साह के साथ बढती कार्य शीलता।

लोक सेवा आयोग से नव - चयनित 1438 जूनियर इंजीनियर की तैनाती की प्रक्रिया प्रारम्भ - डॉ महेन्द्र सिंह 

6AM NEWS TIMES 26:10 :2020 


 उत्तर प्रदेश नव - चयनित जूनियर इंजीनियर पूरी लगन एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निवर्हन करें। 
 


 लखनऊ उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री , डाॅ महेन्द्र सिंह ने लोक सेवा आयोग , प्रयागराज से चयनित अवर अभियन्ता सेवा में अपने बैच के टॉपर सीतापुर निवासी , आशुतोष सिंह को उनकी पसन्द के सिंचाई खण्ड में तैनाती देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है , जहां अभियन्ताओं को पूरी पारदर्शी प्रकिया अपनाते हुए तैनाती प्रदान की जा रही है । उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य प्रदेश के यशस्वी मा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में ही सम्भव है । 

उन्होंने चयनित अवर अभियन्ताओं से अपील किया कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं लगन से करते हुए विभाग में अपनी अलग पहचान बनाने का प्रयास करें । जलशक्ति मंत्री आज यहां डॉ राममनोहर लोहिया परिकल्प भवन , तेलीबाग में लोक सेवा आयोग से नव - चयनित अवर अभियन्ताओं को सिंचाई विभाग में उनकी पसन्द के खण्डों में तैनाती प्रदान करने के अवसर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे । 

उन्होंने कहा कि विभाग में 4685 स्वीकृत पदों के सापेक्ष लगभग 2360 पद विगत कुछ वर्षों से नयी भर्ती न होने से रिक्त चल रहे थे । राज्य सरकार द्वारा तेजी से कार्यवाही करते हुए लोक सेवा आयोग से 1438 अवर अभियन्ताओं को चयन कराकर एक रिकार्ड कायम किया है । इन्ही 1438 नव - चयनित अवर अभियन्ताओं को पारदर्शी तरीके से उनकी पसंद के स्थानों पर मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दिये जाने की प्रकिया आज शुरू की गयी है ।

 डॉ महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रतिदिन 200 अवर अभियन्ताओं को पारदर्शी व्यवस्था के तहत पदस्थापना दी जायेगी। और यह कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा । इन अवर अभियन्ताओं से विभाग में अवर अभियन्ताओं की कमी दूर हो जायेगी और विभागीय कार्यों को तेजी से सम्पादित कराने में मदद मिलेगी । उन्होंने सभी अवर अभियन्ताओं से अपेक्षा किया कि आम जनमानस एवं किसानों को जनता जनार्दन मानते हुए प्रदेश एवं देश के विकास में अपना उत्कृष्ट योगदान दें । उन्होंने कहा कि पदस्थापना की कार्यवाही पूरी होने के पश्चात एक सप्ताह में सभी अवर अभियन्ताओं को मा मुख्यमंत्री जी से आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन दिलाने का प्रयास किया जायेगा । 

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अवर अभियन्ता विभाग की रीढ़ होता है । निचले स्तर पर सभी कार्यों को करने का दायित्व उसी का होता है । उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग फसलोंके लिए पानी तथा जनमानस को पेयजल भी उपलब्ध कराता है । जल ही जीवन है और पवित्र है । इसी पवित्रता का भाव लेकर अवर अभियन्ताओं को विभाग की सेवा करनी है । उन्होंने कहा कि नहर , बांध , जलाशय , पुल - पुलिया तथा पाताल से लेकर आकाश तक इस विभाग की मौजूदगी है । उन्होंने कहा कि जेई विभाग के आंख , नाक और कान हैं ।  

उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है और उसे भगवान मानते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचायें ।  इसके पूर्व जलशक्ति राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में ट्रांसफर व पोस्टिंग में जो होता था वो सभी लोग जानते हैं। 

 इस मौके पर प्रमुख अभियन्ता परियोजना विनोद कुमार निरंजन ने अवर अभियंताओं को विभाग की कार्यप्रणाली एवं तकनीकी जानकारी से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग एक बहु - आयामी विभाग है । इसका मुख्य कार्य नहर , बांध , भवन , जलाशय निर्माण के साथ ही हर खेत को पानी उपलब्ध कराना है । उन्होंने कहा कि आप सब लोगों को स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है । इसलिए नयी ऊर्जा के साथ विभाग की सेवा करें । मुख्य अभियन्ता मध्य एवं नियोजन , डी. के. मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा पदस्थापना सम्बन्धी पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया । 

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन , टी. वेंकटेश , सचिव, सिंचाई एवं जलसंसाधन , अनिल गर्ग , प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष , आर. के. सिंह , प्रमुख अभियन्ता परिकल्प एवं नियोजन , ए.के. सिंह , मुख्य अभियन्ता शारदा संगठन , ए. के. सिंह , मुख्य अभियन्ता यूपीपीसीएल , नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।





लखनऊ काकोरी में सड़क किनारे मिला खून से सना महिला का शव #UP-Lucknow-Kakori-Woman's-Murder : The body of a blood-stained woman found on the roadside…

 लखनऊ : काकोरी में सड़क किनारे मिला खून से सना महिला का शव, गले पर धारदार हथियार के निशान। 

#6_am_news_times 26:10 :2020 

    लखनऊ में वारदात स्थल पर जांच करती फोरेंसिक टीम। 

लखनऊ। पुलिस को आशंका कि शव लाकर यहां फेंका गया , काकोरी थाना क्षेत्र का मामला राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 40 वर्षीय अज्ञात महिला का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है । पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया , लेकिन अभी सफलता हाथ नहीं लगी है। महिला की शिनाख्त के लिए पड़ोसी जिलों और थानों में सूचना दी गई है । गुमशुदा लोगों की भी डिटेल मांगी गई है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । 

नारायणपुर गांव के पास सड़क किनारे मिला शव दरअसल , काकोरी थाना क्षेत्र के बंथरा - बेहटा रोड पर नारायणपुर गांव स्थित है । सोमवार सुबह ग्रामीण टहलने के निकले तो सड़क किनारे महिला का शव मिला । तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास पड़ताल की । 

महिला के गले पर धारदार हथियार के हमले के निशान मिले हैं । पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांव में पूछताछ की , लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी । मृतका लाल रंग का कुर्ता पहने हुए थी और उसके गले पर डुपट्टा लपेटा हुआ था ।

 शव के इर्द - गिर्द घुमा कुत्ता फिर रुक गया महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद ली । लेकिन खोजी कुत्ता महिला के शव के आसपास ही घुमा और रुक गया । वहीं फोरेंसिक टीम ने भी जांच की

kanpur-encounter,-two-masked-men-came-to-vikas-dubey-village-bikru-in-luxury-car; विकास दुबे के गांव लग्जरी कार से आए दो नकाबपोशों

 विकास दुबे के गांव लग्जरी कार से आए दो नकाबपोश, इलाके में दहशत का माहौल क्या विकास दुबे का गैंग फिर से स्थापित करना चाहते हैं आतंक का साम्राज्य। 

6AM NEWS TIMES Lucknow 


कानपुर के चर्चित बिकरू गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो नकाबपोश लोग दुर्गा मंदिर में दर्शन करके निकल गए। ये कौन थे, मंदिर में दर्शन करने के बाद कहां गए। इन तमाम सवालों के जवाब न पुलिस के पास हैं और न ही गांव के लोगों के पास। वह सिर्फ इतना जानते हैं कि हर नवरात्रों में विकास दुबे का भाई दीपू यहां दर्शन करता था।


ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग सात बजे लग्जरी कार आई और विकास की ढहाई गई कोठी के सामने से होते हुए दुर्गा मंदिर पर रुकी। उसमें दो लोग सवार थे जिन्होंने चेहरे पर गमछा बांध रखा था। उसमें से एक शख्स मंदिर के गेट पर खड़ा हो गया जबकि दूसरा अंदर गया। पूजा-अर्चना करने के बाद नारियल फोड़ा और घंटा बजाया। दोनों लगभग दस मिनट तक मंदिर में रुके उसके बाद कार में सवार होकर भीटी गांव की तरफ निकल गए। 



विकास की मां ने भी की थी पूजा। 

इससे पहले विकास की मां ने भी मंगलवार को मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। वहां पर नारियल छोड़कर चली गई थी। उस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर का रखरखाव और उसको पूर्व में बनवाने का काम भी विकास और उसके परिवार ने कराया था। जानकारी दी थी कि दीपू अगर जेल में नहीं है तो वह किसी भी कीमत पर नवरात्रों में मंदिर में आकर दर्शन करता था। दोनों कार सवारों को लेकर ग्रामीण शनिवार को भी यही कयास लगा रहे थे।


पुलिस गांव की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद थी मगर समय के साथ पुलिस व्यवस्था भी लचर हो गई। वर्तमान में दो सिपाही सुबह से रात तक की ड्यूटी पर लगते हैं। ग्रामीणों के अनुसार यह सुबह के पुलिस कर्मी दोपहर में साढ़े 12- 1 बजे तक आते हैं वहीं रात वाले पुलिस कर्मी 10 से 12 के बीच में आते हैं और सुबह 4 बजे चले जाते हैं। चौबेपुर इंस्पेक्टर का कहना है कि दीपू दुबे के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है। कार से दो नकाबपोश आए थे। इस तरह की भी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। अगर ऐसा कुछ है तो इसके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

Bollywood's, Actresses , High profile sex racket busted in Mumbai ; नामी अभिनेत्री और मॉडल का हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़।

नामी अभिनेत्री और मॉडल का हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : 

फाइवस्टार होटल से एक बैले डांसर और दो टीवी एक्ट्रेस गिरफ्तार , 10 लाख रुपए में हुआ था सौदा। 


                                  प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा को देह व्यापार के लिए बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़ी अभिनेत्रियों के देह व्यापार में संलिप्त होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और शुक्रवार शाम को गोरेगांव में स्थित होटल में छापा मारा।मुंबई के एक पांच सितारा होटल में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है । रिपोर्ट्स के मुताबिक , मुंबई पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई कर तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है । इनमें से एक बॉलीवुड की इंटरनेशनल बैले डांसर बताई जा रही है , जबकि बाकी दो के टीवी एक्ट्रेस होने का दावा किया जा रहा है । बैले डांसर पर देह व्यापार कराने का आरोप।

खबर के मुताबिक , बैले डांसर पर बॉलीवुड और टीवी जगत की एक्ट्रेसेस को देह व्यापार में लाने का आरोप है । कहा जा रहा है कि वह इन एक्ट्रेसेस से बड़े - बड़े होटल्स में धंधा कराती है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

 बताया जा रहा है कि बैले डांसर और टीवी सीरियल्स की दो एक्ट्रेसेस से होटल में देह व्यापार कराने का सौदा 10 लाख रुपए में हुआ था । पुलिस ने नकली ग्राहक होटल में भेजे थे कथित तौर पर शुक्रवार शाम क्राइम ब्रांच ने अपनी टीम के कुछ सदस्यों को नकली ग्राहक बनाकर गोरेगांव स्थित पांच सितारा होटल में भेजा था । ये सदस्य वहां सेक्स रैकेट के डीलर्स से मिले । जब वहां देह व्यापार की बात एकदम पुख्ता हो गई तो पुलिस ने छापा मारा और मौके से तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया ।





रविवार, 25 अक्तूबर 2020

Drugs case-TV actress-Mumbai, NCB ने एक्ट्रेस को ड्रग्स खरीदते रंगेहाथ किया गिरफ्तार ; दीपिका पादुकोण , सारा अली खान , रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर चुका है ।

 NCB ने मुंबई के वर्सेवा में एक टीवी एक्ट्रेस समेत पांच लोगों को  ,  ड्रग्स खरीदते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। 

6AM NEWS TIMES Lucknow 


                                                     प्रतीकात्मक चित्र



मुंबई। NCB ने मुंबई के वर्सेवा की दो जगहों रेड की थी । अधिकारियों ने सिविल ड्रेस में पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा । 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) ने एक ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है । 

NCB ने इस मामले में एक टीवी एक्ट्रेस समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है ।                                                                

हालांकि , पुलिस ने अभी किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है । इससे पहले NCB इस ड्रग्स मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है । 


                         फोटो सोशल मीडिया से साभार 

जानकारी के मुताबिक NCB ने मुंबई के वर्कोवा की दो जगहों रेड की थी । NCB के अधिकारियों ने सिविल ड्रेस में पहुंचकर यह कार्रवाई की । इस ऑपरेशन में एक टीवी एक्ट्रेस को रंगे हाथों पकड़ा गया । ये एक्ट्रेस एक ड्रग पेडलर से ड्रग्स खरीद रही थी । NCB अभी इस केस में कार्रवाई कर रही है । 

गिरफ्तार की गई टीवी एक्ट्रेस को रविवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है । कई सेलेब्रिटीज से पूछताछ हो चुकी बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण , सारा अली खान , रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर चुका है । टीम रिया चक्रवर्ती , उनके भाई शोविक , सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा , दीपेश सावंत , ड्रग पैडलर जैद , बासित परिहार , धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद समेत 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक महीने जेल में रहने के बाद रिया चक्रवर्ती को फिलहाल जमानत पर हैं ।




शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

#HARYANA_Narnaul_Bar_Association ; नारनौल : बार एसो. के चुनाव अफसर को 26 अक्टूबर को चंडीगढ़ तलब किया।

नारनौल : बार एसोसिएशन के चुनाव अफसर को 26 अक्टूबर को चंडीगढ़ तलब किया। 

सुनील खोवाल ब्यूरो प्रमुख नारनौल। 24:10 :2020 



नारनौल। बार कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव पारित करने का मामला जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों के लेकर रिटर्निंग अधिकारी एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बीच चली आ रही खींचतान में शुक्रवार नया मोड़ आ गया। 

बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा ने जिला बार एसोसिएशन नारनौल के चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश यादव मांदीवाला व निवर्तमान प्रधान अशोक यादव को रिकार्ड के साथ 26 अक्टूबर को चंडीगढ़ तलब कर लिया है ।  बार काउंसिल ने उनको प्रधान पद के प्रत्याशी यशवंत यादव के प्रतिवेदन पर तलब किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए यशवंत यादव ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन नारनौल के चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने गत 14 सितम्बर को ऑनलाइन चुनाव पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में गलत व मनमाने तरीके से निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव पारित कर दिया था । 

उस प्रस्ताव को आज तक अनेक बार लिखित व मौखिक अनुरोध के बाद भी सार्वजनिक नहीं किया। उन्होंने बताया कि आरओ के इस अनुचित निर्णय के विरोध में उन्होंने 15 सितंबर को बार काउंसिल में प्रतिवेदन प्रेषित किया था। उन्होंने बताया कि मार्च माह में बार एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी थी । तीन पदों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका था । 

ओमप्रकाश यादव ने जिन अशोक यादव का कार्यकाल बढ़ाने का कोई कथित प्रस्ताव पारित किया है , उन्होंने किसी भी पद के लिए आवेदन ही नहीं किया था । यशवंत यादव ने बताया कि एसोसिएशन के करीब 113 सदस्यों ने चुनाव अधिकारी को बदलने के लिए एक हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी चुनाव अधिकारी को सौंप दिया था । 

उनसे बार - बार 14 सितंबर की बैठक का प्रस्ताव की भी मांग की जा रही थी , किन्तु चुनाव अधिकारी किसी भी बात का जवाब नहीं दे रहे थे । यशवंत ने बताया कि गत दिवस उन्होंने बार काउंसिल को वह हस्ताक्षरयुक्त पत्र व स्मरण पत्र भेजा था , जिस पर संज्ञान लेते हुए बार काउंसिल ने आरओ व निवर्तमान प्रधान को चंडीगढ़ तलब किया है । उन्होंने आशा जताई है कि बार काउंसिल के हस्तक्षेप के बाद जिला बार एसो . के चुनाव निष्पक्ष व लोकतांत्रिक तरीके से हो सकेंगे ।


UP_HATHRS_Lucknow_Police ; हाथरस कांड की जांच कर रहे DIG चंद्र प्रकाश की पत्नी की मौत

हाथरस कांड की जांच कर रहे DIG चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश की शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई ।

6AM NEWS TIMES 24:10 : 2020 


                                     फाइल फोटो 

लखनऊ। आईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश की शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई । उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है । हालत बिगड़ने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई अधिकारी सिर्फ जांच जारी है बोल रहे हैं , 

उनके परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे को सुशांत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में DIG चंद्र प्रकाश की 36 साल की पत्नी पुष्पा ने आत्महत्या कर ली । आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है । 

 मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस बीच परिजन और DIG खुद अस्पताल पहुंच गए हैं । मामले में अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रहे हैं । उन्नाव में PTS में तैनात हैं डीआईजी चन्द्र प्रकाश उन्नाव जिले में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ( PTS ) में तैनात DIG चंद्र प्रकाश का आवास सुशांत गोल्फ सिटी में है । हाथरस घटना SIT जांच टीम में डीआईजी चन्द्र प्रकाश भी शामिल हैं । बताया जा रहा है कि आननफानन में उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया । स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जानकारी हॉस्पिटल से मिली है ।



Samajwadi Party, Mulayam Singh Yadav, नेताजी मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर आयी बड़ी खबर....

नेताजी मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर आयी बड़ी खबर..?

6AM NEWS TIMES Lucknow. 9415461079, 

24:10 :2020



लखनऊ,

 समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत अब ठीक है। 



गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मुलायम सिंह यादव आज शनिवार को डिस्चार्ज होंगे. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव मेदांता में एडमिट हुए थेे।

हालांकि डिस्चार्ज होने के बाद भी वह अभी लखनऊ नहीं लौटेंगे। जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह अपने दिल्ली स्थित आवास पर अभी 15 दिन तक आराम करेंगे। 

15 दिन तक दिल्ली में रहने से ही साफ हो गया है कि मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार नहीं कर पाएंगे. समाजवादी पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में रखा था. 



SUPERTITIOUS AND OBSCURANTISTIC, Lucknow दुआ पढ़ने के बहाने महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करता था।

 लखनऊ। बाबा की मजार पर अंसार हुसैन झाड़-फूंक और दुआ पढ़ने के बहाने महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करता था।

6AM NEWS TIMES Lucknow 24:10 :2020 



लखनऊ के ठाकुरगंज में बाबा महिलाओं को दुआ पढ़ने के बहाने अश्लील हरकत करता था. सोशली मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर उसकी इस हरकत के बारे में पता चला. पुलिस ने बाबा को अरेस्ट किया। 


लखनऊ में बाबा दुआ पढ़ने के बहाने अश्लील हरकत करता था.

लखनऊ. लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें बाबा महिलाओं को संतान प्राप्ति के लिए दुआ पढ़ने के बहाने उनके साथ अश्लील हरकत करता था. बाबा का वीडियो वायरल होने से ये मामला सामने आया. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने मजार के बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

ये मामला लखनऊ के ठाकुरगंज का है. यहां की अहमद शाह शहीद उर्फ पिन्नी वाले बाबा की मजार पर अंसार हुसैन झाड़-फूंक करता था. ये बाबा झाड़-फूंक और दुआ पढ़ने से संतान प्राप्ति का दावा करता था. संतान प्राप्ति के लिए महिलाएं उसके पास आती थीं. दुआ पढ़ने के बहाने वो महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करता था।

बुधवार को बाबा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें फूंक डालने के बहाने एक व्यक्ति महिला को निर्वस्त्र कर गलत हरकत करते हुए दिखाई पड़ रहा है। जानकारी के अनसुार बुधवार को सआदतगंजा निवासी महिला बाबा के पास आई थी। लगभग एक साल से अंसार हुसैन महिला के शरीर से दाग हटाने के बहाने लेप लगा रहा था। 

बुधवार को अंसार हुसैन की तबियत खराब थी। जिस वजह से उसने ये काम अपने शार्गिद असलम को सौंप दिया. इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद पुलिस को जांच-पड़ताल में पता चला कि वीडिया मजार की है। जिसके बाद ठाकुरगंज पुलिस ने अंसार हुसैन को अरेस्ट कर लिया।


पूछताछ में बाबा ने पुलिस को बताया कि उसके पास अधिकतर महिलाएं ही अपनी समस्या लेकर उसके पास आती हैं. ऐसे में वह महिलाओं के सिर पर मोर पंख के सहारे दुआ पढ़ने का ढोंग करता है. दुआ पढ़ते वक्त वह दरवाजा बंद कर राख लगाने के बहाने से महिलाओं के कपड़े उतारवा लेता था.



Mission Shakti ; जिला उद्योग केंद्र लखनऊ द्वारा आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम।

महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन निर्यात भवन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र लखनऊ में किया गया।

#6AM_NEWS_TIMES, 24:10 :2020, 07:12 am 

महिला लाभार्थियों को ऋण वितरण करते। डॉ नीरज बोरा

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के अंतर्गत 6 महिला लाभार्थियों को ऋण वितरण कराया गया । 

कार्यक्रम का आयोजन विधायक डॉ नीरज बोरा की अध्यक्षता में निर्यात भवन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सफल महिला उद्यमियों जिन्होंने उद्यम स्थापना के माध्यम से दूसरी अन्य महिलाओं के लिए सम्मान और स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त किया है को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं में महिलाओं को टूल किट एवं ऋण वितरण माननीय विधायक जी के कर कमलों द्वारा कराया गया।

 स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के अंतर्गत 6 महिला लाभार्थियों को ऋण वितरण कराया गया । इसी प्रकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 11 महिलाओं को उन्नत एवं आधुनिक टूल किट का वितरण तथा 20 महिला उद्यमियों को महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र माननीय विधायक जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया । 

इस अवसर पर विधायक डॉ नीरज बोरा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा स्वावलंबन एवं सम्मान पर विचार प्रकट करते हुए महिलाओं की विविध योगदान की सराहना करते हुए महिलाओं को उनकी शक्ति का एहसास कराते हुए सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का लाभ उठाने तथा राष्ट्र निर्माण में सम्यक भागीदारी का आवाहन किया गया इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग पवन अग्रवाल तथा श्रीमती रिशु भाटिया श्रीमती बिंदु जैन श्रीमती प्रीति कालरा आदि ने ने भी महिलाओं को सुरक्षा स्वावलंबन गरिमा पूर्ण जीवन तथा हर अन्याय का विरोध करने एवं योजनाओं का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया



शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

अंध-विश्वास एक मां ने बेटे की ही नहीं ममता और विश्वास की भी कर दी हत्या।

एक मां ने बेटे की ही नहीं ममता और विश्वास की भी कर दी हत्या। देवी को खुश करने मां ने अपने जवान बेटे की चढ़ा दी बलि, आरोपी महिला गिरफ्तार। 

#6AM_NEWS_TIMES_Lucknow 23:10 :2020 


सांकेतिक चित्र

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अंधविश्वास के कारण मां ने अपने जवान बेटे की ही बलि चढ़ा दी। वह देवी मां को खुश करने के लिए अपने 24 वर्षीय बेटे की सोये में कुल्हाड़ी से गले पर वार कर दिया। यह हैरतअंगेज वारदात पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहनी गांव में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


दो साल से बदली हुई थी महिला की मानसिक हालत। 

पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी अरुण सोनी ने बताया, ‘आज तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोहनी गांव में करीब 50 वर्षीय महिला सुनिया बाई लोधी ने अपने बेटे द्वारका लोधी के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है।’ उन्होंने कहा, ‘सुनिया बाई को लगभग पिछले दो साल से कुछ दैवीय प्रभाव होने का अहसास होता था और ऐसी घटना आज रात में भी हुई थी। इसी भाव के आने की दशा में कुल्हाड़ी से उसने अपने बेटे द्वारका लोधी के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।’ 

https://2020/10/samajwadi-party-mulayam-singh-yadav.html

https://www.6amnewstimes.com/2020/10/samajwadi-party-mulayam-singh-yadav.html

सोनी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। उन्होंंने कहा कि पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उसने देवी मां को बलि चढ़ाई है तो इस पर उन्होंने कहा, ‘शुरुआती तौर पर पता चला है कि उसको ये भाव आते रहते थे और उस भाव के आने के स्थिति में वह यह बात करती थी कि इसे मारना है, उसे मारना है। यह बात गांव वालों ने आज बताई है। बातचीत करके इसका आगे पूरा खुलासा किया जाएगा।’


सोए बेटे की काट दी गर्दन

सोनी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। इसी बीच, कोहनी गांव के राम भगत ने मीडिया को बताया, ‘सुनिया बाई ने अपने बच्चे को मार दिया। उसको देवी मां के भाव आते थे और कहती थी कि मैं बलि ले लूंगी। उसने रात में सोये में अपने बच्चे की हत्या कर दी।’ उन्होंने कहा, ‘घटना के समय उनके घर में सुनिया बाई, उसका पति एवं बेटा थे। उसका पति एवं बेटा सोये हुए थे। रात में सुनिया बाई ने कुल्हाड़ी ली और उसने अपने बेटे को काट दिया। उसने अपने बच्चे को काटकर अपने पति को भी बताया था कि देखो मैंने अपना काम कर दिया है। बलि ले ली है। बच्चे को मार दिया है और जाकर देखो।’


 

Irrigation Department ; सिंचाई विभाग द्वारा संचालित सिंचाई पाठशालाओं व जल उपभोक्तासमितियों के प्रयासो से बढ़ा है कृषि उत्पादन।

सिंचाई विभाग एवं उपभोक्तासमितियों के प्रयासो को मिली बड़ी सफलता कृषि उत्पादनों मे उल्लेखनीय बढोत्तरी। 

6AM NEWS TIMES Lucknow 23:10: 2020 


यूपी. डब्ल्यू. एस. आर. पी. द्वारा संचालित सिंचाई पाठशालाओं व जल उपभोक्तासमितियों के प्रयासो से बढ़ा है  कृषि उत्पादन। 

👉  गेंहू में , 37 धानमें 43 , एवं दलहनी फसलों में 7.35 व तिलहन फसलों 9 .50 कु0हे0 हुआ है उत्पादन।तथा 222 प्रतिशत फसल सघनता अर्जित कर बनाया है नया कीर्तिमान।


यूपी. डब्ल्यू. एस. आर. पी. सिंचाई विभाग की विश्वबैंक पोषित परियोजना  के तहत परियोजना जनपदों में घटक ‘डी’ कृषि विभाग एवं विश्व कृषि एवं खाद्य संगठन (एफ0ए0ओ0) के सहयोग से संचालित ,4000 किसान सिंचाई विद्यालयों एवं निर्वाचित 1585जल उपभोक्ता समितियों के योगदान से परियोजना जनपदों में कम जल से अधिक फसल उत्पादन करने की उन्नत तकनीकी पर आधारित फसल प्रदर्शनों के परिणामों ने यह सिद्ध कर दिखाया है कृषि उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

इन सफल परिणामों की जानकारी देते हुए पैक्ट के मुख्य अभियंता वारिस रफी ने बताया कि परियोजना की अनुश्रवण एवं मूल्यांकन परामर्शी ,वाप्कोस के टीम लीडर डॉ.वी.पी सिंह की प्रस्तुत प्रगति आख्या के अनुसार परियोजना के जनपदों मे पहले गेहूं, धान और दलहनी व तिलहनी फसलों का उत्पादन क्रमश 25, 29, 05, 07 कु0 प्रतिहेक्टेयर था। वर्ष2019-20 की क्राप कटिंग के अनुसार यह उत्पादन बढ़कर गेंहू, धान और दलहनी व तिलहनी फसलों का क्रमश: 37 ,43, 7.35 एवं 9 .50 कु0 प्रति हेक्टेयर होगया है जोअपनेआप में एक सराहनीय कीर्तमानहै।

मुख्य अभियन्ता, पैक्ट के अनुसार कुलाबा स्तर पर संचालित फार्मर वाटर स्कूल /सिंचाई जल विद्यालय (पाठ शाला) जिनके प्रबंधन में जल उपभोक्ता समितियों के पदाधिकारी पदेन नामित होते है। इनके संयुक्त प्रयासों से कृषि वैज्ञानिक तकनीकी प्रशिक्षण के साथ साथ किसानों के व्यवहारिक ज्ञान वर्धन हेतु खेतों में आदर्श फसल प्रदर्शनों का भी आयोजन कराते हैं। इन प्रदशर्नों के परिणामों को आंकने के लिए कृषि विभाग द्वारा जनपदों में अनुभवी विषय विशेषज्ञों की कमेटियों का गठन किया गया था।

जिसके अनुश्रवण हेतु पैक्ट विषेशज्ञों का एक दल अध्यक्ष, पैक्ट के द्वारा नामित कर क्षेत्रों मेंभेजा गया था। 

इन में राजेश शुक्ला अधिशासी अभियन्ता (पिम मामलों के विषेशज्ञ), पी.के. सत्संगी, अधिसाषीअभियन्ता प्रशासक / विषेशज्ञ, एम ,आई एस. सर्बेक्षण /  दुष्यंत कुमार विशेषज्ञ अनुश्रवण , एस.पी.शुक्ला, कृषि अर्थशास्त्र विषेशज्ञ, उदय प्रताप सिंह समाज शास्त्र विषेशज्ञ आदि अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अनुश्रवण किया गया।

वाप्कोस टीम लीडर डॉ सिंह ने यह भी बताया कि इसी प्रकार फसल सघनता (क्रॉप डेनसिटी)में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। आप ने बताया कि सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र उ.प्र.(आर.एस.ए.सी.) के आंकलन के अनुसार परियोजना क्षेत्र मे फसल सघनता 222% अर्जित की गयी है जो अभूतपूर्व है। डॉ.सिंह के अनुसार परियोजना से जहाँ कृषि उत्पादन मे लगभग दुगुनी प्रगति आंकी जा रही है वहीं नहरों का पुनर्निर्माण डैम्स का आधुनिकीकरण बाढ़ पूर्व अनुमान प्रणाली ,विकसित कर जलसंसाधनों का उन्नयन करते हुए जल उत्पादकता मे भी सराहनीय वृद्धि की है।इसके लिए पैक्ट प्रशासन के साथ साथ विश्व बैंक, भारत सरकार और उ.प्र.सरकार के प्रयास भी निस्संदेह प्रशंसनीय हैं।



Prayagraj Allahabad High Court; खुशखबरी। सहायक अध्यापकों भर्ती में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

 

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती में शिक्षकों को बड़ी राहत दी कला विषय के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। सहायक अध्यापकों भर्ती में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। 

करिश्मा गांगुली 6AM NEWS TIMES Prayagraj 23:10 :2020 / 06:49 am 


प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नवरात्रि में दी खुशख़बरी, सहायक अध्यापक भर्ती में शिक्षकों को बड़ी राहत मिली 

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट से एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती (2016) के कला विषय के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल करने का आदेश दिया है।

 कोर्ट के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने भी आश्वासन दिया है कि कला विषय के अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के लिए अलग से पैनल गठित कर उनका इंटरव्यू कराया जाएगा। 

गौरतलब है कि 23 सितम्बर से 22 अक्टूबर के बीच एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती 2016 के साक्षात्कार चल रहे हैं। हालांकि, कला विषय के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को न्यूनतम योग्यता न रखने के आधार पर चयन बोर्ड ने इन्टरव्यू से बाहर कर दिया गया था। बोर्ड का कहना था कि अभ्यर्थियों ने हाईस्कूल में प्राविधिक कला विषय नहीं लिया था जबकि उनके पास ड्राइंग एक विषय के तौर पर था। 

याचियों ने दिया था तर्क। 

याचियों ने कोर्ट को बताया कि वर्ष 1998 के बाद प्राविधिक कला को भी ड्राइंग विषय में ही शामिल कर लिया गया है. याचियों का कहना था कि उन्हें पाठ्यक्रम बदलने के कारण अयोग्य नहीं माना जा सकता. उन्होंने कक्षा नौ में प्राविधिक कला की शिक्षा ली है. साथ ही इसका ज्ञान होने के नाते वे न्यूनतम योग्यता रखते हैं.


24 नवंबर को होगी अगली सुनवाई। 

जस्टिस यशवन्त वर्मा की एकलपीठ ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद याचियों को इंटरव्यू में शामिल करने का निर्देश दे दिया है. हांलाकि याचियों का अंतिम रिजल्ट घोषित नहीं होगा, वह याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा. याचिकाकर्ता मुकेश तिवारी और 16 अन्य अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा उन्हें इंटरव्यू से बाहर किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. मामले की अगली सुनवाई 24 नवम्बर को होगी.

UP Samajwadi Akhilesh Yadav सचमुच, भाजपा है तो किसानों की दुर्दशा मुमकिन है।अखिलेश यादव

 अन्नदाता किसान भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण घोर संकट में है। किसान की फसल की खुलेआम लूट हो रही है।#अखिलेश_यादव 

6AM NEWS TIMES Lucknow 9415461079 : 23:10:2020 / 06:25 am. 


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अन्नदाता किसान भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण घोर संकट में है। किसान की फसल की खुलेआम लूट हो रही है। मुख्यमंत्री जी के सत्ता में चार वर्ष होने को हैं परन्तु अभी तक उनको यह एहसास नहीं है कि अधिकारी उन्हें गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। 

किसानों के लिए की गई तमाम घोषणाएं फाइलों में धूल खा रही हैं । सभी किसानों की कर्जमाफी का वायदा पूरा नहीं हुआ। फसल बीमा का लाभ बीमा कम्पनियों के हिस्से में गया है, आय दुगनी होने की सम्भावना दूर-दूर तक नहीं। सस्ते कर्ज और लागत से ड्योढ़े मूल्य की अदायगी का इंतजार करते-करते किसानों की आंखें पथरा गई हैं।

     जब कृषि अध्यादेशों को अधिनियम बनाया जा रहा था तभी यह आशंका थी कि इससे किसानों का ज्यादा अहित होगा। किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य से वंचित होना पड़ेगा। राज्य में धान खरीद की शुरूआत के साथ किसानों की तबाही के दिन शुरू हो गए हैं। सरकारी दावों के बावजूद कितने धान खरीद केन्द्र खुले हैं या खरीद कर रहे हैं इसकी तो अलग से जांच होनी चाहिए। जब राजधानी लखनऊ के एक क्षेत्र में ही एडीएम साहब और एकाधिक लेखपाल घंटों धान क्रय केन्द्र की तलाश में घूमते रहे तब कहीं एक केन्द्र ढूंढ पाएं वहां भी खरीद नहीं हो रही थी।

      एक तो किसान को आनलाइन पंजीकरण में ही मुश्किल होती है, दूसरे वहां भी वसूली का खेल शुरू हो गया है। आनलाइन बुकिंग के नाम पर किसान से 50 रूपये से लेकर 100 रूपए तक वसूले जा रहे हैं। धान क्रय केन्द्रों पर किसान अपनी फसल लिए तीन-चार दिन तक पड़ा रहता है। उसके लिए इन केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं तक की व्यवस्था नहीं है। कभी तौल के लिए मजदूर न होने का बहाना होता है तो कभी डस्टर की कमी का रोना होता है। इसके आगे धान क्रय केन्द्र पर किसानों को धान के मानक अनुकूल न होने का ज्ञान देकर लौटा दिया जाता है।

     धान क्रय केन्द्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 1888 रूपए प्रति कुंतल अदा करना होता है। यहां केन्द्र प्रभारियों और बिचैलियों की साठगांठ की साजिशें शुरू होती है। क्रय केन्द्रों पर खरीद न होने से परेशान किसान को अपनी फसल 1000 या 1100 रूपए प्रति कुंतल बेचने को मजबूर है। धान खरीद में अनियमितता और लापरवाही के ये मामले कोई इसी वर्ष के नहीं है, यही कहानी साढ़े तीन साल से दुहराई जा रही है। मुख्यमंत्री जी लाख कहें अधिकारी उसे अनुसुना कर देते हैं।

     किसान का दर्द भाजपा नेतृत्व और सरकार को इसलिए भी महसूस नहीं होता क्योंकि उसकी नीतियां ही किसान विरोधी और पूंजीघरानों की पोषक हैं। गन्ना किसानों का अभी भी पिछले सत्र का लगभग दस हजार करोड़ रूपए से ज्यादा बकाया है। नया सीजन शुरू हो चुका है। गन्ना की कीमत और चीनी मिलों तथा बिचैलियों से किसानों को राहत कैसे मिलेगी? बाढ़ पीड़ित किसानों को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिला है। अन्ना पशुओं द्वारा फसलों के नुकसान का मुआवजा भी आज तक नहीं दिया गया है।

     मुख्यमंत्री जी अपराधियों को जेल भेजने की बात न जाने कितनी बार दुहरा चुके हैं लेकिन हकीकत में मर्ज बढ़ता गया ज्यों-त्यों दवा की। जब किसान लुट चुका होगा तब भाजपा सरकार लुटेरों को चिह्नित करेगी, यह तो अजीब खेल है। भाजपा सरकार में ऊपर से नीचे तक घोटालों और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। किसान भी अच्छी तरह समझने लगे हैं कि उनकी लूट इस अंधेरराज में होगी ही। सचमुच, भाजपा है तो किसानों की दुर्दशा मुमकिन है।

गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

HARYANA ; प्रदेश में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्लस्टर प्रोजेक्ट को दी मंजूरी।

प्रदेश में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्लस्टर प्रोजेक्ट को  दी मंजूरी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल। 

 सुनील खोवाल 6AM NEWS TIMES HARYANA 


                               फाइल फोटो 

हरियाणा में अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में सीएम मनोहर लाल ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्लस्टर प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है । पहले चरण में राज्य में चार कलस्टरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट स्थापित किए जाएंगे । मुख्यमंत्री ने यह मंजूरी हरियाणा में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्लस्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर पर गठित कैबिनेट सब - कमेटी की बैठक में दी ।

 सीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कचरे के डोर - टू - डोर कलेक्शन की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए । बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन रॉय ने बताया कि एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्लस्टर प्रोजेक्ट के तहत शहरों में कचरा प्रबंधन के प्लांट लगाए जाएंगे , जहां पर कचरे की प्रोसेसिंग की जाएगी । इसके बाद 3-4 जिलों को मिलाकर एक रीजनल इंजीनियरिंग लैंड फिल स्थापित की जाएगी , जहां पर प्रोसेसिंग के बाद शेष कचरे का निपटान किया जाएगा । 

इस प्रोजेक्ट में कचरे के प्राथमिक स्त्रोत के साथ - साथ सडक़ किनारे पड़े कचरे का उठान सुनिश्चित करने का भी प्रावधान किया गया है । प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए डंपिंग ग्राउंड में इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन भी स्थापित की जाएगी तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे । 

एक्सग्रेसिया के तहत 50 पुलिस कर्मियों के परिवारों को मिलेगी सरकारी नौकरी सीएम ने राज्य के पुलिसकर्मियों के आश्रितों के कल्याण के लिए घोषणा की कि 50 पुलिस कर्मियों के परिवारों के एक - एक सदस्य को एक नवंबर 2020 तक राज्य सरकार की एक्स - ग्रेशिया योजना के तहत सरकारी नौकरी दी जाएगी । शहीद एसपीओ कप्तान सिंह के परिवार को भी शहीद कॉन्स्टेबल रविंदर सिंह के परिवार को दी जा रही एक्स - ग्रेशिया राशि के बराबर 30 लाख अनुदान राशि दी जाएगी । एसपीओ कप्तान सिंह और कांस्टेबल रविंदर सिंह दोनों ने रात्रि गश्त के दौरान असामाजिक तत्वों के हमले में जान गंवा दी थी ।

#Sex racket Lucknow ; हुसैनाबाद स्थित जामा मजार के पास सेक्स रैकेट चलाता था काले बाबा

 लखनऊ में सेक्स रैकेट का खुलासा :  हुसैनाबाद स्थित जामा मजार के पास सेक्स रैकेट चलाता था काले बाबा। 

6AM NEWS TIMES Lucknow 


राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित जामा मजार के पास लंबे समय से जिस्मफरोशी कारोबार का खुलासा पुलिस ने किया है । सफेद दाग व बच्चे न होने की बीमारियों का इलाज करता था आरोपी एक महिला और एक युवक को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा गया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित जामा मजार के पास लंबे समय से चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है ।

 सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मजार में सेक्स रैकेट में शामिल नासिर उर्फ काले बाबा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रही है । स्थानीय व्यक्ति ने नासिर काला को महिला के साथ गलत कृत्य करते हुए मजार के अंदर पकड़ा था जिसके बाद उसने यह सूचना पुलिस और अन्य लोगों को दी थी । डीसीपी वेस्ट डीके पांडे , एडीसीपी गोपाल चौधरी के दिशा निर्देश पर एसीपी चौक आईपी सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ठाकुरंगज राजकुमार की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी की है । 


गलत कार्य करते हुए बना लिया वीडियो , तब हुआ लोगों को विश्वास सूचना मिली की नासिर काला मजार के अंदर गलत कृत्य कर रहा है । इस सूचना पर स्थानीय लोग अचानक मजार के अंदर घुस गए । इस दौरान उन्होंने एक महिला और एक युवक को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा और पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। इसके बाद काले बाबा की पिटाई शुरू कर दी । बाद में पुलिस को बुलाकर बाबा को उन्हें सौंप दिया गया । एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि मजार संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है । 

सफेद दाग व बच्चे न होने की बीमारियों का करता था इलाज पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि , पकड़ा गया आरोपी महिलाओं का इलाज करता था । आरोपी बाबा सफ़ेद दाग या बच्चे न होने की समस्या का इलाज करते थे । इसी की आड़ में वह महिलाओं से धंधा भी करवाता था । मजार के अंदर इस गंदे काम को होता देखकर आस - पास के लोगों में रोष भी देखने को मिला ।

#Chinhat, #Lucknow नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र ने ठगे 5 लाख मामला दर्ज।

चिनहट लखनऊ ; नौकरी दिलाने के नाम पर BSP पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र ने ठगे 5 लाख रुपए, चिनहट कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.

 6AM NEWS TIMES 22/10/2020 10 : 35 AM


पीड़ित ने CM योगी से लगाई गुहार तब जाकर हो पाई है FIR, 

लखनऊ: बसपा के पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र और बसपा नेता चन्द्रदेव गौतम के खिलाफ चिनहट कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। केस में देहरादून के एक युवक से नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने कहा है कि चन्द्रदेव ने बीएचईएल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।  बता दें कि पीड़ित की यह एफआईआर सीएम को प्रार्थना पत्र भेजने के बाद दर्ज हुई है। 


जानकारी के मुताबिक देहरादून के चंद्रनगर के मनजीत कौर के पति गुरमीत सिंह उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम में लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले गुरुमीत लखनऊ में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम में तैनात थे। इस दौरान चंद्रदेव गौतम महाप्रबंधक थे। इसी बीच 2015 में चंद्रदेव गौतम ने गुरमीत को जगदीशपुर बीएचईएल में नौकरी के लिए जगह निकलने के बारे में जानकारी दी थी। 

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार। 

गुरमीत सिंह की पत्नी मनमीत कौर के मुताबिक बसपा नेता चंद्रदेव गौतम ने तीन महीने में नौकरी लगवाने का भरोसा दिया था। लेकिन जब तय समय के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो वह अपनी बात से मुकरने लगा। किसी तरह चन्द्रदेव ने उसे चेक दिया जो बाउन्स हो गया। बीते पांच साल से मनजीत कौर और गुरमीत सिंह मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रयास कर रहे थे। लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजने के बाद आरोपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकी। 



Gangster Vikas Dubey, Richa Dubey पत्नी और बेटों की सपत्तियों की होगी जांच।

कानपुर बिकरू कांड : गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दोनों बेटों के साथ पहुंची ED दफ्तर, संपत्तियों की होगी जांच। 

6AM NEWS TIMES Lucknow 22:10:2020 


गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं

लखनऊ। ईडी ने विकास दुबे द्वारा जुटाई गई संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। ऋचा दुबे अपने दो बेटों के साथ ईडी के लखनऊ स्थित दफ्तर पहुंची थी । 

प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है, जो दुबे और उनके 10 सहयोगियों के खिलाफ पिछले महीने उनके फाइनेंसर जयकांत बाजपेयी के खिलाफ दर्ज किया गया था।अधिकारियों के अनुसार, धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।



लखनऊ (उत्तर प्रदेश): अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा को आज पूछताछ के लिए लखनऊ कार्यालय में बुलाया है।

कथित तौर पर, आर्थिक अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में विकास दुबे और उनके सहयोगियों के खिलाफ लगभग 60 एफआईआर के आधार पर पंजीकरण किया था। अधिकारियों ने कहा था कि वे ऐसे उदाहरणों में सामने आए हैं, जहां प्राइमा फेसिलिटी ने सीमा पार कर ली थी।

अपने दोनों बेटों के साथ ईडी दफ्तर पहुंची। 

गौरतलब है कि बिकरू कांड के बाद विकास दुबे की अवैध संपत्तियों की जांच में जुटी ईडी को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिससे उसकी अवैध संपत्तियों का पता चलता है. ईडी ने ऋचा दुबे को भी संपत्तियों के दस्तावेज के साथ तलब किया है. ईडी संपत्तियों के दस्तावेज की जांच के साथ ही यह भी पूछताछ कर सकती है कि इन संपत्तियों कब और कैसे अर्जित किया गया। 

इन संपत्तियों का मांगा गया है ब्योरा। 

ईडी सूत्रों के मुताबिक उसके हाथ कानपुर नगर, चौबेपुर और स्वरूपनगर में विकास दुबे की संपत्तियों का पता चला है. इसके अलावा बिकरू गांव में भी खेती की जमीन की जानकारी है। अब इन संपत्तियों को कैसे अर्जित किया गया? क्या इसके पीछे अवैध कमाई का इस्तेमाल किया गया है? ईडी इसकी जांच कर रही है। 

बता दें बिकरू कांड के बाद से विकास दुबे और उसकी काली कमाई में सहयोगी रहे लोगों पर जांच एजेंसी का शिकंजा कसा है।

विकास दुबे के खास जय बाजपेयी पर पहले ही ईडी का शिकंजा कसा जा चुका है. 2- 3 जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी. जिसके बाद एक एनकाउंटर में विकास दुबे भी मारा गया था. विकास दुबे और उसके करीबियों की संपत्तियों की जांच में ईडी लग गई है. जिसके चलते संपत्तियों के दस्तावेज के साथ ईडी ने आज ऋचा को तलब किया था. शुरुआती जांच में विकास दुबे और जय बाजपेयी के संबंधों पर होगी पूछताछ।










श्रीराम मेडिकल एजेंसी का दवा का नमूना फेल। Medical Agency's drug sample failed.

श्रीराम मेडिकल एजेंसी का दवा का नमूना फेल। 

6AM NEWS TIMES Lucknow 21:10:2020 



बिजनौर। श्रीराम मेडिकल एजेंसी ग्राम शहबाजपुर से 30 जुलाई को संग्रहीत किया गया एल्बेंडाजोल ओरल सस्पेंसन (वेट) का नमूना राजकीय विश्लेषक उत्तर प्रदेश लखनऊ की जांच में अधोमानक निकला है।

जिला औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने मेडिकल एजेंसी के संचालक नोटिस जारी कर इस दवा के क्रय बिल और वर्तमान में शेष स्टॉक की जानकारी मांगी है। 

जिला औषधि निरीक्षक ने बताया कि 30 जुलाई को ग्राम शहबाजपुर स्थित श्रीराम मेडिकल एजेंसी के संचालक दिनेश कुमार के यहां से एल्बेंडाजोल ओरल सस्पेंशन (वेट), (आर-जोन सस्पेंशन), बैच नंबर-एमएसएल-198, उत्पादन तिथि-01/2020, समाप्ति तिथि-12/2021 निर्माता का नाम मैसर्स मास्कोन लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, खाता खेड़ी, भगवानपुर, रुड़की (हरिद्वार) द्वारा निर्मित है।


उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को राजकीय विश्लेषक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा इस नमूने को अधोमानक घोषित किया गया है। दिनेश कुमार से औषधि क्रय लाइसेंस की छाया प्रति, औषधि कहां से क्रय की गई। कहां-कहां पर बेची गई। इसके अलावा वर्तमान में इस औषधि का कितना स्टॉक शेष है। उन्होंने बताया कि इस दवा में संबंधित ड्रग्स की मात्रा बिल्कुल भी नहीं थी।



बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

शिक्षक भर्ती में कमी मिली तो रद होंगी नियुक्तियां ; इलाहाबाद हाई कोर्ट Allahabad High Court ; Shiksha Mitras in the recruitment of 69 thousand assistant teachers in primary schools


UP 69000 Shikshak Bharti : शिक्षक भर्ती में कमी मिली तो रद होंगी नियुक्तियां ; इलाहाबाद हाई कोर्ट

6AM NEWS TIMES Lucknow. 


इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में 37,339 पद शिक्षामित्रों के लिए आरक्षित किया गया है । इसके बाद 31,277 पदों पर चयन व नियुक्ति मामले में महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद याचियों के अधिकार व हित संरक्षण के आदेश देने की आवश्यकता अब नहीं रह गयी है । यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने संजय कुमार यादव की याचिका पर दिया है। महाधिवक्ता ने कोर्ट से कहा कि सहायक अध्यापक चयन व भर्ती कार्रवाई अनंतिम है। जिसका पुनॢवलोकन होगा। नियुक्ति में अधिक अंक पाने वालों को वरीयता दी जाएगी। कम अंक पाने वालों की नियुक्ति करने का प्रश्न ही नहीं है। यदि कम अंक पाने वाले की काउंसिलिंग कर ली गयी है तो भी अधिक अंक पाने वालों के साथ न्याय किया जाएगा।

इलाहाबाद हाई कोर्ट से महाधिवक्ता ने कहा कि अधिक अंक पाने वालों की काउंसिलिंग कराकर उनकी नियुक्ति की जाएगी। वहीं, कम अंक पाने के बावजूद की गयी नियुक्ति वापस ली जाएगी। लेकिन, यह सारी कार्रवाई अनियमितता की एनआइसी की जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरी की जाएगी। अगली सुनवाई की तारीख पर जांच रिपोर्ट सहित कार्रवाई और सरकार का रुख कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा।

महाधिवक्ता के इस कथन के बाद कोर्ट ने कोई आदेश जारी करने की जरूरत न समझते हुए अगली सुनवाई की तारीख 17 नवंबर तय की है। याचियों का कहना है कि कम अंक पाने वालों का नाम चयन सूची में है, जबकि लिखित परीक्षा में अधिक अंक पाने वालों का नाम चयन सूची में शामिल नहीं है।



इसके जवाब में महाधिवक्ता ने कहा कि चयन 24 सितंबर 2020 के शासनादेश से किया जा रहा है। प्रत्येक नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन एसएलपी के अंतिम निष्कर्ष पर निर्भर करेगी। सुप्रीम कोर्ट कटऑफ मार्क व शिक्षामित्रों के मामले को सुन रही है। शिक्षामित्रों के लिए 37,339 पद आरक्षित किये गये हैं। दूसरे शेष 31,277 पदों की चयन सूची कैसे जारी की गयी, उसकी जांच एनआइसी कर रही है।

अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, राम लोचन यादव को नहीं किन्तु विजय मिश्रा को हाईकोर्ट से मिल ही गई राहत। Cast & Criminals, Polytics : Allahabad High Court ;

यूपी बाहुबली, माफियाओं, ध्वस्तीकरण अभियान । अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, राम लोचन यादव को नहीं । ? विजय मिश्रा को हाईकोर्ट से मिल ही गई राहत। 

#6AM_NEWS_TIMES_Lucknow 


प्रयागराज: MLA विजय मिश्रा को हाईकोर्ट से फौरी राहत, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स गिराने पर लगी रोक। 

Prayagraj News: हाईकोर्ट ने तीन हफ्ते के लिए रोक लगाते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ हफ्ते भर में अपील दाखिल करने की छूट दी है। 

प्रयागराज। भदोही जनपद के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से फौरी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने प्रयागराज में विजय मिश्रा के परिवार के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिराने पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने तीन हफ्ते के लिए रोक लगाते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ हफ्ते भर में अपील दाखिल करने की छूट दी है। 

जस्टिस एसपी केसरवानी और जस्टिस योगेंद्र श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तीन हफ्ते तक न गिराने का आदेश दिया. साथ ही अपीलीय अधिकारी को दो हफ्ते में विजय मिश्रा के परिवार की अर्जी निस्तारित करने या फिर कोई अंतरिम आदेश जारी करने का निर्देश दिया. लिहाजा अब तीन हफ्ते तक विजय मिश्रा के परिवार की शॉपिंग काम्प्लेक्स पर सरकारी बुलडोज़र नहीं चलेगा। प्रयागराज में विजय मिश्रा की ज़्यादातर प्रापर्टी उनके ससुराल वालों के नाम पर है. अदालत ने तीन हफ्ते की रोक लगाने के अलावा अर्जी में की गई बाकी मांगों को खारिज कर दिया। 

हालांकि विजय मिश्रा के परिवार के आलीशान मकान को लेकर अभी सुनवाई नहीं हो सकी है। लेकिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के आधार पर मकान गिराने के आदेश पर भी फौरी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

आगरा सेंट्रल जेल में बंद है विधायक विजय मिश्रा। 

बता दें कि बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ मकान और कंपनी पर कब्जा करने समेत कई अन्य मामले भी दर्ज हैं. इस साल अगस्त के महीने में विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के मालवा से गिरफ्तारी किया गया था. फिलहाल विजय मिश्रा आगरा सेंट्रल जेल में बंद है। 



Lucknow to Prayagraj & Prayagraj to Lucknow. बदले मार्ग से तय हुआ सफर।

प्रयागराज से लखनऊ रूट पर आज से सभी वाहनों को अन्य मार्ग से तय करनी होगी मंजिल, रोडवेज बसों का मार्ग भी बदला। 

 6AM NEWS TIMES Lucknow 9415461079 


प्रयागराज और लखनऊ के बीच हर तरह के वाहन सुबह से बदले मार्ग पर चलेंगे। रायबरेली में सई नदी पर पुल की मरम्मत के लिए सभी तरह के वाहनों का मार्ग बदला गया है। रायबरेली होकर वाहनों का आवागमन बंद होने से सड़क परिवहन निगम की बसें भी बदले मार्ग से चलेंगी। 


पुल के मरम्मत को लेकर प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग बंद करने के लिए रायबरेली के जिलाधिकारी ने पत्र जारी किया है। जिलाधिकारी का पत्र मिलने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर चलने वाली बसों का रूट बदलने की घोषणा की। सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारी टीकेएस विसेन ने बताया कि प्रयागराज-लखनऊ रूट की बसें पांच नवंबर तक दो रूट से चलेंगी। 

 रायबरेली के लिए चलती रहेगी बसें। 

प्रयागराज। पुल की मरम्मत के कारण रायबरेली के लोगों की सुविधा के लिए सड़क परिवहन निगम रायबरेली, परसदेपुर, सलोन होकर बसें चलाएगा। प्रयागराज-लखनऊ रूट पर बसों से आवागमन करने वालों के लिए यह रूट लगभग 32 किमी लंबा होगा तो इसपर सामान्य से अधिक किराया देना होगा।  

रोडवेज की बसों और भारी वाहनों के लिए रूट इस प्रकार हैं :

1-प्रयागराज-लखनऊ-प्रयागराज : तेलियरगंज, फाफामऊ, मलाका, कौड़िहार, नवाबगंज, मंसूराबाद, लालगोपाल गंज, कुंडा, मानिकपुर, आलापुर, ऊंचाहार, सलवन, परसदेपुर, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावां, निगोहा, मोहनलालगंज, आलमबाग।  

2-प्रयागराज-लखनऊ-प्रयागराज :तेलियरगंज, फाफामऊ, मलाका, कौड़िहार, नवाबगंज, मंसूराबाद, लालगोपाल गंज, कुंडा, मानिकपुर, आलापुर, ऊंचाहार, गदागंज, मुराईबाग, लालगंज, औराघाट, बछरावां, निगोहा, मोहनलालगंज, आलमबाग। 

हल्के वाहन 

मुंशीगंज बाईपास, जौनपुर रोड, रायबरेली सिविल लाइंस से रिंग रोड होकर। 





लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...