शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

#UP #Lucknow ; लखनऊ में युवती का शोषण करने वाला अजय गौड उर्फ बद्री प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार।

लखनऊ में युवती का शोषण करने वाला विकास खण्ड निवासी अजय गौड उर्फ बद्री प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार। 

#Subscribe to #6am_news_times_lucknow डेली न्यूज़ पेपर #UP_लखनऊ_ से_प्रकाशित।


राजधानी लखनऊ में रियल एस्टेट कम्पनी संचालक ने वेतन देने की जगह महिला कर्मचारी को शादी का भरोसा दिया।युवती को बातों में फंसा कर आरोपी उसका यौन शोषण करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


विकास खण्ड निवासी अजय गौड उर्फ बद्री ने प्रापर्टी डीलर का ऑफिस खोला था।इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पाण्डेय के मुताबिक अजय ने युवती को कुछ महीनों तक तनख्वाह दी थी।इस बीच वह युवती से मेलजाेल बढ़ाने लगा। फिर तनख्वाह देना बंद कर दिया। पूछने पर बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता है।



युवती के अनुसार आर्थिक मुसीबत में फंसे होने का हवाला देते हुए अजय ने कई बार रुपये ऐंठे थे।इस बीच वह युवती का शारीरिक शोषण भी कर रहा था। शादी के लिए कहने पर वह टाल मटोल करता था। अजय की हरकतों से परेशान होकर युवती नेे 27 अक्टूबर को गोमतीनगर विस्तार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर अजय गौड को पकड़ा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...