Mission Shakti ; जिला उद्योग केंद्र लखनऊ द्वारा आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम।

महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन निर्यात भवन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र लखनऊ में किया गया।

#6AM_NEWS_TIMES, 24:10 :2020, 07:12 am 

महिला लाभार्थियों को ऋण वितरण करते। डॉ नीरज बोरा

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के अंतर्गत 6 महिला लाभार्थियों को ऋण वितरण कराया गया । 

कार्यक्रम का आयोजन विधायक डॉ नीरज बोरा की अध्यक्षता में निर्यात भवन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सफल महिला उद्यमियों जिन्होंने उद्यम स्थापना के माध्यम से दूसरी अन्य महिलाओं के लिए सम्मान और स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त किया है को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं में महिलाओं को टूल किट एवं ऋण वितरण माननीय विधायक जी के कर कमलों द्वारा कराया गया।

 स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के अंतर्गत 6 महिला लाभार्थियों को ऋण वितरण कराया गया । इसी प्रकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 11 महिलाओं को उन्नत एवं आधुनिक टूल किट का वितरण तथा 20 महिला उद्यमियों को महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र माननीय विधायक जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया । 

इस अवसर पर विधायक डॉ नीरज बोरा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा स्वावलंबन एवं सम्मान पर विचार प्रकट करते हुए महिलाओं की विविध योगदान की सराहना करते हुए महिलाओं को उनकी शक्ति का एहसास कराते हुए सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का लाभ उठाने तथा राष्ट्र निर्माण में सम्यक भागीदारी का आवाहन किया गया इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग पवन अग्रवाल तथा श्रीमती रिशु भाटिया श्रीमती बिंदु जैन श्रीमती प्रीति कालरा आदि ने ने भी महिलाओं को सुरक्षा स्वावलंबन गरिमा पूर्ण जीवन तथा हर अन्याय का विरोध करने एवं योजनाओं का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने