Ticker

6/recent/ticker-posts

अंध-विश्वास एक मां ने बेटे की ही नहीं ममता और विश्वास की भी कर दी हत्या।

एक मां ने बेटे की ही नहीं ममता और विश्वास की भी कर दी हत्या। देवी को खुश करने मां ने अपने जवान बेटे की चढ़ा दी बलि, आरोपी महिला गिरफ्तार। 

#6AM_NEWS_TIMES_Lucknow 23:10 :2020 


सांकेतिक चित्र

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अंधविश्वास के कारण मां ने अपने जवान बेटे की ही बलि चढ़ा दी। वह देवी मां को खुश करने के लिए अपने 24 वर्षीय बेटे की सोये में कुल्हाड़ी से गले पर वार कर दिया। यह हैरतअंगेज वारदात पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहनी गांव में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


दो साल से बदली हुई थी महिला की मानसिक हालत। 

पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी अरुण सोनी ने बताया, ‘आज तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोहनी गांव में करीब 50 वर्षीय महिला सुनिया बाई लोधी ने अपने बेटे द्वारका लोधी के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है।’ उन्होंने कहा, ‘सुनिया बाई को लगभग पिछले दो साल से कुछ दैवीय प्रभाव होने का अहसास होता था और ऐसी घटना आज रात में भी हुई थी। इसी भाव के आने की दशा में कुल्हाड़ी से उसने अपने बेटे द्वारका लोधी के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।’ 

https://2020/10/samajwadi-party-mulayam-singh-yadav.html

https://www.6amnewstimes.com/2020/10/samajwadi-party-mulayam-singh-yadav.html

सोनी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। उन्होंंने कहा कि पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उसने देवी मां को बलि चढ़ाई है तो इस पर उन्होंने कहा, ‘शुरुआती तौर पर पता चला है कि उसको ये भाव आते रहते थे और उस भाव के आने के स्थिति में वह यह बात करती थी कि इसे मारना है, उसे मारना है। यह बात गांव वालों ने आज बताई है। बातचीत करके इसका आगे पूरा खुलासा किया जाएगा।’


सोए बेटे की काट दी गर्दन

सोनी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। इसी बीच, कोहनी गांव के राम भगत ने मीडिया को बताया, ‘सुनिया बाई ने अपने बच्चे को मार दिया। उसको देवी मां के भाव आते थे और कहती थी कि मैं बलि ले लूंगी। उसने रात में सोये में अपने बच्चे की हत्या कर दी।’ उन्होंने कहा, ‘घटना के समय उनके घर में सुनिया बाई, उसका पति एवं बेटा थे। उसका पति एवं बेटा सोये हुए थे। रात में सुनिया बाई ने कुल्हाड़ी ली और उसने अपने बेटे को काट दिया। उसने अपने बच्चे को काटकर अपने पति को भी बताया था कि देखो मैंने अपना काम कर दिया है। बलि ले ली है। बच्चे को मार दिया है और जाकर देखो।’


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...