Yadav Mahasabha :नवनियुक्त प्रदेश महासचिव कमलेश यादव का हुआ भव्य स्वागत...


यादव महासभा के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव कमलेश यादव का हुआ भव्य स्वागत 

6AM NEWS TIMES, Published by : Ravindra yadav, Updated : Sat, 03, May , 2025, 03:52 PM IST

जौनपुर, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव कमलेश यादव का नईगंज, चाँदपुर, गुदरीगंज, लालाबाज़ार, हनुमान नगर, शिवग़ुलामगंज और लखौवाँ जैसे कई स्थानो पर भव्य स्वागत किया गया । 

प्रदेश महासचिव कमलेश यादव ने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जातिगत जनगणना करने के सम्बंध में लिए गये निर्णय की प्रशंसा किया । 

जातिगत जनगणना समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिलाने में मील के पत्थर का काम करेगी । साथ ही पाकिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा पहलगाम में मारे गये निर्दोष भारतीयों की हत्या पर निन्दा की और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ी से कार्यवाही करने की माँग प्रधानमंत्री जी से किया ।

यादव महासभा की स्थापना 1924 में किया गया था ये देश का बहुत पुराना संगठन है । 100 साल से लगातार समाज के उत्थान एवं विकास के लिए काम कर रहा है । 

संगठन को और भी मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर पर भी कमेटियों का गठन किया जायेगा ।लोगों को शिक्षा की ताक़त और तेरही जैसी कुप्रथा के प्रति लोगों को जागरुक किया जायेगा ।

इस अवसर पर राकेश यादव,धर्मेन्द्र यादव,संजय यादव,अखिलेंद्र यादव,अनिल दीप चौधरी,शैलेंद्र यादव,अखिलेश यादव,मकरध्वज,विजय यादव,शैलेंद्र यादव,पवन,कन्हैया,प्रेम प्रकाश नाथपुर,सुनील,प्रशान्त आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने