गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

Lucknow : सिंचाई विभाग प्रदेश का पहला विभाग बना हैं।


मुख्यमंत्री योगी जी के संकल्पों को साकार करने के अभियान मे जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह जी की सराहनीय भूमिका। इंदल सिंह भदौरिया 

डाॅ महेंद्र सिंह के अथक प्रयासों व पारदर्शी कार्य संस्कृति के परिणामस्वरूप आज सिंचाई विभाग प्रदेश का पहला विभाग बना हैं। 

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 30 : 12 : 2021 / 07:55 pm




 लखनऊ । सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत संचालित वाल्मी संस्थान मे सहायक अभियंता (यांत्रिक) के तीन महीने के आधार भूत प्रशिक्षण सत्र के इस प्रशिक्षण श्रंखला के अन्तर्गत इंदल सिंह भदौरिया जनसंचार एवं मीडिया परामर्शी (पैक्ट ) सिंचाई विभाग ने सहायक अभियंताओं के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया तंत्र शासन की नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की दिशा मे संवाद सेतु का प्रशंसनीय कार्य करता है।आपने प्रशिक्षणार्थियों को सरकार के प्रचार नोडल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अहम भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि सूचना विभाग का सहयोग विभागीय प्रगति ,सफलता की कहानी एवं जनोन्मुखी कार्यक्रमों को जनता तक पहंचाने की दिशा मे वरदानवत सिद्ध होता है।

श्री भदौरिया ने मा.मुख्यमंत्री के संकल्पों को साकार करने के अभियान मे जलशक्ति मंत्री की सराहनीय भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों व पारदर्शी कार्य संस्कृति के परिणामस्वरूप आज सिंचाई विभाग प्रदेश का पहला विभाग बना हैं जहाँ अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति/तैनाती उनकी दक्षता व उनकी अभिरुचि के अनुसार की जा रही है फलतःजहां किसानों के हर खेत तक समय से पानी पहुंचा हैवहीं दूसरी तरफ़ सिल्ट सफाई एवं बाढ सुरक्षा का अपूर्व ,ऐतिहासिक कार्य हुआ है जिसकी प्रसंशा जनप्रतिनिधियों ने की है।यह विभाग की सबसे बडी उपलब्धि है।

आपने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, व सोशल मीडिया की उपयोगिता को समझाते हुये मीडिया के साथ सुमधुर सम्पर्क स्थापित कर इसके बेहतर उपयोग की अपेक्षा की।

आपने, वाल्मी ( वाटर एण्ड लेण्ड मेनेजमेंट इंस्टीट्यूट,/भूमि एवं जल प्रबंध संस्थान ) के निदेशक श्री कृष्ण कुमार के इन अभिनव प्रयासों की भी सराहना की जिसके परिणामस्वरूप आज इस संस्थान मेसिंचाई विभाग के अलावा प्रथम बार लोकनिर्माण विभाग के अभियंता यहाँ कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

वाल्मी के पाठ्यक्रम निदेशक श्री राजेश शुक्ला ने मीडिया प्रबंधन की जानकारी देने के लिए श्री भदौरिया का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान के निदेशक श्री कृष्ण कुमार एवं प्रमुख प्रशिक्षक/अधिक्षण अभियंता श्री ए.के झा के सफल प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन सबके प्रयासों से वाल्मी ने अपनी अनुपम पहचान बनाई है।

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

Gang Rape पंचायत ने मां से कहा दो दिन में लड़की भेज देंगे..........

Bihar Girl Murder After Gang Rape, अपहरण के बाद पंचायत बोली थी 2 दिन बाद भेज दी जाएगी तुम्हारी लड़की 

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 27:12: 2021 / 05:55 pm


वैशाली में 20 दिसंबर को तीसीऔता थाना क्षेत्र में एक गांव से लड़की को जबरन उठा लिया गया। चीखने की आवाज सुन कई लोग पहुंचे तो आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया। 5 दिन बाद गांव से ही लड़की की लाश मिली। मृतक की मां को पंचायत ने केस करने से रोक दिया था। पंचायत ने कहा था कि दो दिन बाद लड़की आ जाएगी। लेकिन, लाश मिलने पर गैंगरेप के बाद हत्या का आवेदन थाने में दिया गया है


गांव के ही लोगों ने किया था अपहरण


रविवार की शाम शव बरामद होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर कुशहर जंदाहा मार्ग को भी जाम कर दिया था। जाम के कारण इस मार्ग पर आवागमन कई घंटों तक ठप रहा। 20 दिसंबर की देर शाम घर से लड़की शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान गांव के ही राकेश चौधरी के पुत्र अनुराग कुमार, मैथुर चौधरी के पुत्र राकेश कुमार, कपल चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी,अधीन ठाकुर के पुत्र अंशु कुमार ने लड़की का अपहरण कर लिया था।


परिजनों में कोहराम

रविवार को गांव की कुछ महिला बकरी चराने के लिए चंवर में गई थी। इसी दौरान एक लड़की का शव पानी मे उपलाते हुए दिखा। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव मिलने की सूचना पर मृतक की मां पहुंची और अपनी बेटी का शव देख कर पहचान गई और बिलखने लगी। शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगो ने इसकी जानकारी तीसीऔता पुलिस को दी गई।


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया


पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बरामद किया। शव के बाहर निकलते ही ग्रामीणों ने लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर कुशहर जंदाहा मार्ग के सौतनिया इंडा के पास सड़क पर रख कर तथा बांस बल्ला लगाकर एवं आगजनी कर जाम कर दिया।


मृतका की मां ने बेटी के सामूहिक बलात्कार कर हत्या कर देने के संबंध में गांव के ही चार नामजद और 5/6 अन्य के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन दिया है। उधर, पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत कराकर सड़क जाम खाली कराया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

Aligarh Shoot-out योगी पे पड़ रही है भारी, उत्तर प्रदेश की पुलिस .......

कई दिनों गोली मारने का कर रहा था एलान, पुलिस के अलावा पूरे क्षेत्र को था पता। 

आरोपी ने मां - पिता और बेटी को मारी गोली , तीनों की हालत नाजुक परिवार ने छेड़छाड़ का केस नहीं लिया वापस,

 www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 25/ 12/ 2021 11:25 AM

अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के अपराधी शाहिल भारद्वाज उर्फ कान्हा एडीए कालोनी में शुक्रवार देर रात छेड़छाड़ के मुकदमे में वादी परिवार द्वारा फैसला न करने पर पड़ोसी आरोपी ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। मां-पिता सहित बेटी को गोली लगी है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डाक्टरों ने तीनों को जेएन मेडिकल कालेज के लिए देर रात को ही रेफर कर दिया। फिलहाल तीनों की हालत नाजुक है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी के परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

इधर, घायल नाबालिग की तहरीर के आधार पर आरोपी शाहिल और उसकी बहन मिनाक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एडीए कालोनी में बने ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में एक नाबालिग अपने परिवार संग रहती है। वाकया 2019 का है। नाबालिग के पड़ोसी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी। 

शाहिल भारद्वाज उर्फ कान्हा पर पीड़िता के पिता की ओर से थाना सासनी गेट में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेकर समझौते के लिए दवाब बना रहा था। शुक्रवार की शाम को नाबालिग कोचिंग से लौट रही थी। तभी शाहिल ने उसे रास्ते में रोक लिया और समझौता करने क लिए कहा। 

नाबालिग द्वारा मना करने पर उसके साथ अभद्रता कर दी। वह जैसे-तैसे मौके से निकल घर पहुंची और परिवार को पूरा वाकया बताया। बेटी की बात सुन उसके माता और पिता सासनी गेट थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसकी भनक आरोपी की लग गई। उसने थाने से लौटते ही पीड़ित परिवार के घर में धावा बोल दिया। 

हाथ में तमंचा लेकर घर के भीतर घुसा और गाली-गलौज करने लगा। पीड़ित परिवार ने विरोध किया। इसी दौरान उसने एक के बाद एक कई फायर झोंके, जो कि मां-बेटी और पिता को लग गए। तीनों मौके पर लहुलुहान हो गए। गोलियों की आवाज सुन पड़ोसी सन्नाटे में आ गए। इधर, आरोपी मौके से भाग निकला। 

पड़ोसियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों घायलों को पहले जिला अस्पताल और फिर वहां से रेफर किए जाने पर जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। पुलिस ने देर रात को ही घायल नाबालिग से आरोपी के खिलाफ तहरीर लेकर आरोपी शाहिल और उसकी बहन मिनाक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

क्षेत्र में रंगबाजी करता है आरोपी, पिछले दिनों ही किया था गोली मारने का एलान

आरोपी शाहिल क्षेत्र में रंगबाजी कर अपना खौफ कायम करने की कोशिश करता है। कई बार इसको लेकर उसका इलाके से लोगों से विवाद भी हुआ है। तमंचे के बल पर वह लोगों को थाने तक नहीं पहुंचने देता। इलाके के लोगों ने बताया कि शाहिल की रंगबाजी से पूरा मोहल्ला परेशान है। 

इधर, जब से छेड़छाड़ के आरोप में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, वह पीड़ित परिवार को कई प्रकार से डरा धमाकर मामले को खत्म कराने की कोशिश में लगा हुआ था। पिछले दिनों ही उसने सरेआम पीड़ित परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी। उस वक्त वह नशे में था, तो लोगों ने उसकी बात को अनसुना कर दिया।


छेड़छाड़ की घटना के बाद सहमी बेटी ने छोड़ दिया था स्कूल तक जाना

2019 में छेड़छाड़ की घटना होने के बाद नाबालिग बेटी इतनी सहम गई थी कि उसने आरोपी के डर से स्कूल तक जाना छोड़ दिया था। पिछले कुछ समय से ही वह कोचिंग जाने लगी थी। अकसर परिवार का कोई सदस्य उसके साथ जाता-आता था। 


सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने कहा, 'छेड़छाड़ के पुराने मुकदमे में शाहिल पीड़ित परिवार पर समझौते का दवाब बना रहा था। समझौता न किए जाने की सूरत में उसने मां-बेटी, पिता को गोली मारकर घायल कर दिया। इस मामले में आरोपी और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरारों की तलाश की जा रही है।'






#####  #####   ######   #######  #######

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

CHINHAT THANA चिनहट थाने से अलग किया जाएगा.....

चिनहट थाने से अलग होकर बनेगा बाबू बनारसी दास थाना, मड़ियांव से काटकर बनेगा सैरपुर

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 24 : 12:2021 / 06:55 pm




अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस बाबत लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द इन थानों को अस्तित्व में लाने की प्रक्रिया पूरी करें।



शासन ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में दो नए पुलिस थानों को मंजूरी दे दी है। इसमें चिनहट थाने को काटकर बाबू बनारसी दास और मड़ियांव को काटकर सैरपुर थाना बनाए जाने का आदेश शासन ने दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस बाबत लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द इन थानों को अस्तित्व में लाने की प्रक्रिया पूरी करें। माना जा रहा है कि अगले एक दो दिनों में नए थाने पर प्रभारी निरीक्षक और बाकी स्टाफ पोस्ट किया जाएगा।


कुछ ही दिन पहले सरोजनीनगर का काटकर बिजनौर नाम से नए थाने को स्वीकृति मिली थी, जिसपर तत्काल प्रभारी निरीक्षक तैनात भी किए जा चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनाव से पहले कम से कम दो और थानों की स्वीकृति मिलेगी। इसमें हसनगंज क्षेत्र की मदेयगंज चौकी और काकोरी की दुबग्गा चौकी को उच्चीकृत करते हुए थाना बनाया जाएगा। पुलिस आयुक्त लखनऊ की ओर से इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।






@@@  @@@  @@@  @@@  @@@  @@@

Night Curfew in UP “नाइट कर्फ्यू” ओमिक्रॉन को लेकर यूपी ने नई गाइडलाइन जारी

 "मास्क नहीं, तो सामान नहीं"

यूपी में भी नाइट कर्फ्यू, ओमिक्रॉन को लेकर यूपी ने नई गाइडलाइन जारी

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 24 : 12: 2021 / 11:20 am


देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. हर दिन रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. 


ओमिक्रॉन को लेकर यूपी ने नई गाइडलाइन जारी

रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान

शादी समारोह में सिर्फ 200 लोगों की इजाजत

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सीएम योगी ने 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. वहीं, शादी- बारात के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 200 लोगों की अनुमति होगी. इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम-09 को दिशा-निर्देश दे दिए हैं. 


देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. हर दिन रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. 

"मास्क नहीं, तो सामान नहीं"

बाजारों में "मास्क नहीं, तो सामान नहीं" के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. सड़कों, बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य है. देश के किसी भी राज्य या विदेश से यूपी की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी


प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच हुई, जिसमें 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. शुक्रवार को 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं मिला

तीसरी लहर की आहट है 


ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद विशेषज्ञ इसे कोरोना की तीसरी लहर की आहट के तौर पर देख रहे हैं. आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने भी नई स्टडी का हवाला देते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक दिखने लगेगा. उन्होंने कहा था कि जनवरी अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमिक्रोन का पीक होगा.

 

कोरोना बचाव के लिए भीड़-भाड़ में न जाने, मास्क पहनने और वैक्सीन लेने की सलाह दी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने और मामले की सकारात्मकता, दोहरीकरण दर और नए मामलों के समूह की निगरानी करने और क्रिसमस और नए साल से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने की सलाह दी है








. ##################

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

SAMAJWADI PARTY समाजवादी इत्र लांच करने वाले जैन के घर IT छापा

 इसकी महक 2022 में नफरत को खत्म करेगी समाजवादी इत्र लांच करने वाले जैन के घर IT छापा : पीयूष जैन एवं सुपारी कारोबारी के घर भी कार्रवाई 

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 23:12:2021 / 03:55  pm

कानपुर  इत्र वालों पर छापा गुरुवार को कानपुर में आयकर विभाग ने सपा का इत्र लांच करने जैन परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की है । सबसे पहले पीयूष जैन के घर टीम पहुंची है । यहां इनकम टैक्स टीम ने नोट गिनने के लिए 4 मशीनें बुलवाई हैं। पीयूष जैन का इत्र का बड़ा कारोबार है ।

उनके भाई पम्मी जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं। महीने भर पहले उन्होंने अखिलेश के साथ समाजवादी इत्र लांच किया था। इसके अलावा कानपुर में ही सुपारी कारोबारी के घर पर भी इनकम टैक्स टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि दोनों ठिकानों पर छापेमारी में टीम नगदी मिली है। कन्नौज में है बड़ा कारोबार जूही थाना स्थित आनंदपुरी में इत्र कारोबारी पीयूष जैन का घर है । पास में ही सुपारी कारोबारी के के अग्रवाल का भी मकान है । दोनों मकानों में विभाग ने एक साथ ने छापेमारी शुरू की । ऐसे में दोनों कारोबारियों का कनेक्शन भी सामने आ सकता है । इ कारोबारी के घर से बड़ी मात्रा में कैश मिलने के आशंका है ।


पम्मी जैन ने कहा था- इसकी महक 2022 में नफरत को खत्म करेगी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महीने भर पहले लखनऊ में समाजवादी इत्र लॉन्च किया था । बताया गया था कि 2022 के चुनावों को देखते हुए यह इत्र 22 फूलों से बनाया गया है । तब MLC पम्मी जैन ने कहा था कि जब लोग इसे इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें इसमें समाजवाद की खुशबू आएगी , जो 2022 में नफरत को खत्म करेगी ।

Rape Case हैवानियत 17 वर्षीय साली की हत्या के बाद फिर से किया दुष्कर्म


हैवानियत दुष्कर्म के बाद 17 वर्ष की साली की हत्या, मौत के बाद भी किया था रेप

साली थप्पड़ के जवाब में, जीजा ने दुष्कर्म कर मार डाला :  मुजफ्फरपुर नृशंसता ऐसी कि मरने के बाद शव से भी दरिंदगी

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 23 : 12: 2021 / 12:55 pm



मुजफ्फरपुर में इंसानियत को शर्मसार कर दी घटना हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। कटरा थाना क्षेत्र में घर में अकेली साली के साथ सगे बहनोई ने दुष्कर्म करने के बाद लोढ़ा से सिर कूचकर मौत के घाट उतार दिया।मुजफ्फरपुर में एक वहशी जीजा ने पहले साली को अपनी हवस का शिकार बनाया उसके बाद हत्या कर दी। जिले के कटरा थाने के एक गांव में मंगलवार देर रात घर में अकेली 17 वर्षीया किशोरी का मुंह हाथ बांधकर बहनोई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने मरने के बाद भी उसे नहीं बख्शा और उसकी लाश के साथ दोबारा दुष्कर्म किया। युवती की खता इतनी थी कि उसने भरी पंचायत में बहनोई को थप्पड़ जड़ दिया था। आरोपी ने मामले को डायवर्ट करने के लिए घर के सामान को तितर-बितर कर डकैती का रूप देने का प्रयास किया। कुछ आभूषण भी लूट लिए।


कटरा पुलिस ने समस्तीपुर के ताजपुर पुलिस के सहयोग से बुधवार देर रात आरोपी बहनोई शौकत को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से ही मृतका का मोबाइल और लोढ़ा बरामद हुआ। शौकत ने दुष्कर्म और हत्या करने की बात कबूल कर ली है। मंगलवार को यह वारदात तब हुई जब युवती के परिजन उसकी भाभी की डिलीवरी के कारण दरभंगा हॉस्पिटल में थे। बुधवार को घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की तो खुला राज 


दुष्कर्म के बाद लूटपाट के बावजूद पुलिस को वारदात में किसी करीबी की भूमिका पर संदेह था। छानबीन के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि कुछ माह पहले मृतका के बहनोई ने सबक सिखाने की धमकी दी थी। दरअसल, मृतका की बड़ी बहन और बहनोई के बीच अनबन चल रहा था। इस मामले को लेकर पंचायत हुई थी। भरी पंचायत में मृतका ने अपने बहनोई को थप्पड़ जड़ा था।


शौकत बोला- हां, मरने के बाद भी मैंने रेप किया


गिरफ्तारी के बाद शौकत ने बताया, 'बीवी से अनबन चलने के बाद गांव में पंचायत हुई थी। भरी पंचायत में मेरी साली ने मुझे थप्पड़ लगाया और जलील किया। उसी समय हमने उसको सबक सिखाने की बात ठान ली। मंगलवार को ससुराल के सभी लोग दरभंगा हॉस्पिटल चले गए। रात 9:30 बजे हम ससुराल पहुंचे तो साली अकेली थी। उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर लोढ़ा से मार कर उसका दांत तोड़ दिया। दुष्कर्म के बाद पहचान छिपाने के लिए लोढ़ा से सिर कूचकर हत्या कर दी

चांदी का पायल व कुछ और आभूषण लेकर सुबह 4 बजे ससुराल से निकल गए। ताकि लोग यह समझें कि अकेली पाकर घर में अपराधियों ने डकैती कर इस घटना को अंजाम दिया।' पुलिस का कहना है कि अब तक पूछताछ में वह अकेले इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर रहा है, लेकिन अभी पूछताछ जारी है।







&&&&&&&_&&&&_&&&&_&&&&&&&

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

Barabanki UP Police की बेरहमी दिलीप यादव गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती


 मुख्यमंत्री योगी की छवी को एक फिर धूमिल करती दिखीं यूपी पुलिस 

दिव्यांग दिलीप कुमार यादव की दो दिन तक की बेरहमी से पिटाई गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 14 :12:2021 / 06:55 pm

 बाराबंकी. यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है ताजा मामला बाराबंकी जिले मसौली थाने से सामने आया है, आरोप है कि चोरी के इल्जाम में युवक को पीटा जबरन उठाकर थाने ले गई पुलिस, इल्जाम नहीं कबूला तो पीट-पीटकर अधमरा किया दो दिन तक पिटाई के कारण पीड़ित की हालत बिगड़ गई तो पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ दिया पीड़ित युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरा मामला जनपद बाराबंकी के मसौली थाने से जुड़ा है।

घायल युवक को उसके परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बाराबंकी में आज एक युवक पर पुलिसवालों का कहर जमकर बरपा। घर में चोरी के आरोप में पीटा

पीड़ित युवक के परिजन ने बताया कि उसे जबरन पुलिस वाले लेकर थाने गये और चोरी का झूठा इलजाम उससे कुबूल करवा रहे थे। जब उसने कुबूल नहीं किया तो उसे पुलिस वालों ने बहुत बेरहमी से मारा है। जिससे पह काफी गंभीर हालत में है। परिजनों ने बताया कि युवक मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालता है, पुलिस वाले उसपर झूठा आरोप लगा रहे हैं। वहीं पीड़ित से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे कांग्रेस नेता तनुज पुनिया ने दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

पुलिस ने थाने में प्रताड़ित किया

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पाण्डेय ने कहा कि जनपद बाराबंकी में मसौली थाना क्षेत्र के बांसा गांव के दिलीप कुमार यादव ने आरोप लगाया है पुलिस थाने में उसे ले जाकर प्रताड़ित किया है और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। जांच के लिये एसपी ने जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











==================================

रविवार, 12 दिसंबर 2021

Jaunpur वर्दी के नशे में चूर दरोगा ने मासूम छात्राओं के साथ की......

जौनपुर वर्दी के नशे में चूर दरोगा ने मासूम छात्राओं को खुलेआम देता रहा भद्दी-भद्दी गालियां,

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 12 : 12:2021 / 01:55 pm


जौनपुर में वर्दी के नशे में चूर दरोगा ने मासूम छात्राओं के साथ की बेशर्मी, दरोगा द्वारा खुलेआम गाली देने का वीडियो सामने आया है। शनिवार को कुछ छात्राएं एसपी आवास के सामने एक महिला की हत्या का खुलासा न होने पर प्रदर्शन कर रही थीं। मामले की जानकारी पर लाइन बाजार थाने के दरोगा अखिलेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। वह छात्राओं को खुलेआम गालियां देने लगा।


दरोगा अखिलेश मिश्रा ने कहा- मीडिया और टीवी देखकर नेता बनने का शौक चढ़ा है। कौन हो, कहां से आए, भागो यहां से। एक बार फिर भद्दी गालियां, देकर भगा दिया। दरोगा की अभद्रता और बेशर्मी के आगे बेबस छात्राओं ने मान-सम्मान को बचाने के लिए चुपचाप वहां से चले जाने मे ही अपनी भलाई समझी। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।



इसलिए, प्रदर्शन कर रही थीं छात्राएं

दरअसल, शुक्रवार की सुबह पुलिस ने महिला की लाश बरामद की थी। परिजनों ने महिला के साथ रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया था। आक्रोशित परिजनों ने लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर 2 घंटे तक जाम लगाया। मौके पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी समेत सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों ने 24 घंटे में हत्या के खुलासे का आश्वासन दिया था।

24 घंटे बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मृतक महिला की ग्रेजुशन में पढ़ने वाली बेटी अपने साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ एसपी आवास का घेराव करने पहुंच गई। सूचना पर दरोगा वहां पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और गाली गलौच कर छात्राओं को भगा दिया।


एसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि ट्विटर के माध्यम से उन्हें इस वीडियो के मिलने की सूचना मिली है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


हंगामे के बाद पुलिस का खुलासा 

मृतका की बेटी और छात्राओं के हंगाम के बाद पुलिस ने हत्या का जल्दबाजी में खुलासा कर दिया। एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वॉयड की मदद से घटना का खुलासा हुआ है। डॉग स्क्वॉयड मृतक महिला के घर के प्रथम तल पर जाकर बार-बार रुक जा रहा था।

 पता चला कि यह कमरा अजय का है। अजय मृतक महिला का भतीजा है। पुलिस के अनुसार उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। उसकाे गिरफ्तार कर लिया है। साथी की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस ने हत्या करने की वजह नहीं बताई है।


गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

CRIMINAL_POLITICS मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां और करीबी गैंगेस्टर शाहजमां की एक साथ....

मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां और करीबी गैंगेस्टर शाहजमां की एक साथ करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क 

 गाजीपुर / आजमगढ़ में मुख्तार के खिलाफ एक साथ बड़ी कार्रवाई

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 09:12:2021 / 08:55 am


गाजीपुर / आजमगढ़। बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी पत्‍नी अफशा अंसारी की लालदरवाजा स्थित बेनामी संपत्ति को आज प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि प्रदेश स्‍तर पर माफियाओं पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गयी है। उन्‍होने बताया कि बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी अफशा अंसारी के नाम से यह जमीन, संपत्ति है



जिसका बाजार मूल्‍य 9.44 करोड़ है उसे कुर्क कर दिया गया है। उन्‍होने बताया कि अभी तक जिले में मुख्‍तार अंसारी व सहयोगियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनकी 43 करोड़ 67 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है।



आजमगढ़ जेल में बंद है जिले के हिस्ट्रीशीटर अपराधी शाहजमां उर्फ नैय्यर मुख्तार अंसारी के करीबी है का दो मकान जिले की पुलिस ने कुर्क किया है। हिस्ट्रीशीटर की 3 प्रापर्टी सामने आई। जिले के SP अनुराग आर्य ने पुष्टि करते हुए बताया कि गैंगेस्टर शाहजमां की संपत्ति जिसकी मार्केट वैल्यू 3 करोड़ रूपए है को 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है। जिले के थाना बरदह के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हिस्ट्रीशीट शाहजमाँ उर्फ नैय्यर मुख्तार अंसारी गैंग का निकट सहयोगी है। 

जिले के SP अनुराग आर्य ने बताया कि अभियुक्त शाहजमाँ उर्फ नैय्यर वर्ष 1990 से अपराध जगत में सक्रिय है। कुख्यात अपराधी है जिसका जनपद स्तर पर पंजीकृत सक्रिय गैंग डी-72 है। अपने गैंग के सदस्यो के साथ गठजोड़ कर जनपद आजमगढ व आस-पास के जनपदो में भी अपराध कारित करता रहता है। जिले के विभिन्न थानो में हत्या,हत्या का प्रयास,बलवा,मारपीट जैसे गम्भीर अपराध करने के सम्बन्ध में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की विवेचाना में पता चला कि अभियुक्त द्वारा समाज में भय पैदा कर कीमती संपत्तियां अर्जित की है।

मार्टिनगंज व मोहमदपुर में बना था मकान

पुलिस की विवेचना में पता चला कि अपराध में संलिप्तता के कारण संपत्ति बनाई है। इसके साथ ही अपराधी द्वारा ग्राम बेलउ तहसील मार्टीनगंज में एक भूखण्ड खतौनी खाता संख्या- 62 में अंकित गाटा सं.-952/0.471 हेक्टेयर के साथ ग्राम मोहमदपुर फेटी तहसील मार्टीनगंज में एक भूखण्ड खतौनी खाता संख्या-132 के गाटा सं.- 372/0.239 हेक्टेयर इसके साथ ही मोहमदपुर फेटी में आबादी की जमीन में स्थित दो मंजिला मकान सब मिलाकर वर्तमान कीमत 3 करोड़ से अधिक है, जिसे 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क कराया गया है। इन घरों को आपराधिक गतिविधियों के संचालन व अपराधियों को शरण देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।





"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" 

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

Lucknow Section 5 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी धारा 144,

 लखनऊ में 30 दिन के लिए धारा 144 लागू, जानें कैसे और क्या होगे नियम

 किसान संगठनों व अन्य संभावित धरना प्रदर्शनों, क्रिसमस, न्यू ईयर, त्यौहार व प्रवेश परीक्षाओं के चलते प्रशासन ने लिया फैसला, 

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 07:12:2021 / 06:45 pm



Lucknow 6AM News: 5 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी धारा 144 लखनऊ मे, राजधानी में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन पर रहेगी पूरी तरह से पाबंदी, विधानसभा लोक भवन के आसपास भी नहीं किया जा सकेगा कोई, 

राजधानी में मंगलवार से धारा 144 लागू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार क्रिसमस, नए साल का जश्न, प्रवेश परीक्षाओं और त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है जानकारी के अनुसार धारा 144 लखनऊ में 30 दिनों के लिए लगाई गई है, जो 7 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी प्रशासन ने यह फैसला किसान संगठनों व अन्य संभावित धरना प्रदर्शनों के चलते लिया है.आदेशानुसार विधानसभा, लोकभवन के आसपास धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा वहीं विधानसभा के आस पास ट्रैक्टर ट्राली, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेंडर और हथियार आदि लेकर आवागमन पर भी प्रतिबंध रहेगा। 

प्रशासन के अनुसार विधानसभा के आसपास धरना प्रदर्शन या वाहन के साथ प्रदर्शन को धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा कंटेनमेंट जोन को छोड़कर धर्म स्थलों पर 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे बंद स्‍थानों पर एक समय में 100 से ज्‍यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक रहेगी


धारा 144 के दौरान जरूरी सेवाओं में छूट रहेगी. चिकित्सा सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेगी  इसके अलावा किसी तरह की ​इमरजेंसी होने पर पूर्व परमिशन पर आवाजाही में छूट मिलेगी साथ ही इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतेजाम किए गए हैं ताकि किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो एक समय में ​निश्चित संख्या से ज्यादा लोग मौजूद होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी प्रशासन ने इस दौरान आमजन से सहयोग की अपील की है


शहर में धारा 144 के दौरान तीस दिन तक किसी भी प्रकार के सामुहिक आयोजन पर प्रतिबंद होगा इन दिनों में शहर में किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा और ना ही शाम पांच बजे के बाद एक जगह पर ज्यादा लोग एकत्रित हो सकेंगे इसके अलावा रात्रि दस से सुबह छह बजे तक किसी तरह की तेज आवाज पर भी पाबंदी रहेगी। यूं धारा के अचानक लागू होने के कारण शहर में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए जो पूर्व कार्यक्रम सुनिश्चित थे, उन्हें लेकर लोग परेशान हो गए हैं. होटल्स और अन्य समारोह की बुकिंग भी हो चुकी है. होटल व अन्य व्यवसायी इससे परेशान नजर आ रहे हैं। 






##################################

Jaunpur बुद्धि-शुद्धि यज्ञ में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र की भी दी आहुति

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का किया आयोजन।

बुद्धि-शुद्धि यज्ञ में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र की भी दे दी आहुति

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 07:12:2021 / 03:16 pm



जौनपुर कचहरी में आज मंगवालर को बड़ी संख्या में पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।

उन्होंने कहा कि सरकार मानदेय बढ़ाने की घोषणा तो करती है। मगर जब जियो जारी होता है। तो वह प्रोत्साहन राशि में बदल जाता है। कई बार मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की गई है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मानदेय में वृद्धि हो जाएगी। 2017 में 12 सदस्य कमेटी का गठन मानदेय वृद्धि के लिए किया गया था। कमेटी द्वारा जो रिपोर्ट दी गई थी उसमें 8 हजार की राशि तय की गई थी। आंगनबाड़ी संगठनों द्वारा इसका विरोध किया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि फरवरी 2018 के बाद 8-10 हजार रुपयों की मानदेय वृद्धि की जाएगी।


बुद्धि-शुद्धि यज्ञ में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र की भी दे दी आहुति


जिले के कचहरी परिसर में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को यज्ञ में आहुति दी गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने यज्ञ में भाजपा का घोषणा पत्र भी स्वाहा कर दिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को जुमलेबाज बताते हुए यज्ञ की शुरुआत की गई। प्रदेश की योगी सरकार और उसके मंत्रिमंडल के खिलाफ भी यज्ञ में आहुति दी गई। इंटेलिजेंस और अन्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे।


सरकार को चेतावनी प्रत्याशी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव


आंगनवाड़ी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व जौनपुर की जिला अध्यक्ष सरिता सिंह ने बताया कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ छलावा कर रही है। सरकार मानदेय बढ़ाने की घोषणा तो करती है मगर जब जियो आता है तो वह प्रोत्साहन राशि में बदल जाता है। इसको लेकर कई बार सरकार का ध्यान भी आकर्षित किया गया है लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में जिस तरह से इन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बैठाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सहयोग किया था उसी तरह से इस बार इनका विरोध किया जाएगा। अगर मांग नहीं मानी गई तो प्रदेश भर की पौने चार लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरकार के खिलाफ बिगुल फूकेंगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर संभव हुआ तो इन के प्रत्याशियों के खिलाफ पूरी मजबूती से चुनाव भी लड़ा जाएगा।

पैदल मार्च 15 दिसंबर को लखनऊ में 

 2 दिसंबर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलम बंद हड़ताल पर है। सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है। 14 दिसम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का यह हुजूम लखनऊ जाएगा। उन्होंने बताया की 15 दिसम्बर को लखनऊ के ईको गार्डन से विधानसभा सदन के लिए पैदल मार्च भी करेंगी।





#विधानसभा_चुनाव_2022 #up_Assembly_Election_2022 #6एएम_न्यूज_टाइम्स_9415461079 

##################################

Congress up , “खाद दो वरना यूपी छोड़ दो” कांग्रेस

“खाद दो वरना यूपी छोड़ दो” डीएपी खाद ना मिलने और कालाबाजारी खुलेआम होने पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ 07:12:2021 / 09 : 18 am


आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रतापपुर ब्लॉक स्थित सोरों सहकारी समिति पहुंचे और वहां पर पता किया की डीएपी खाद मिल रही है कि नहीं वहां के सचिव ने बताया कि डीएपी खाद है ही नहीं मिलना तो दूर जिस पर आकर्षित होकर कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाए तथा खास दो वरना गद्दी छोड़ दो योगी मोदी होश में आओ किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी !

योगी सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है प्रियंका गांधी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री संजय तिवारी ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में किसान इस समय बुवाई कर रहा है और डीएपी खाद के बिना आज किसान दर-दर भटक रहा है लेकिन डीएपी खाद सरकार सरकार ने सरकारी समितियों में अनुपलब्ध रखकर आ रखा है लेकिन बाजार में खुलेआम 1450 से 16 सो रुपए में मिल रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर है श्री तिवारी ने कहा कि प्रतापपुर विधानसभा में भी कालाबाजारी डीएपी खाद की जोरों पर है इसको तत्काल दूर नहीं किया गया तो जल्दी कांग्रेस के कार्यकर्ता सहकारी समितियों पर तालाबंदी करेंगे उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पांडे,  सोनू दुबे, राजेश भारतीय, आदर्श प्रजापति, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, प्रदीप यादव, हरिश्चंद्र यादव, विनोद, अनिल, संदीप, सोनू मुंशी बनवासी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे!





******* **** ***** ******

Samajwadi भाजपा का न तो लोकतंत्र में विश्वास है ना हीं संविधान में आस्था


[ बाबा साहेब ने वंचित समाज को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी तथा शिक्षित बनाने पर बल दिया ] 

भाजपा का न तो लोकतंत्र में विश्वास है ना हीं संविधान में आस्था हक की बात करने पर जीप-चढ़ा दी जाती है।

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ  07:12:2021 / 09 :05 am



पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने जिस संविधान की रचना की थी और लोकतंत्र को प्रतिष्ठा दी थी, आज उस पर खतरा मंडरा रहा है। भाजपा का न तो लोकतंत्र में विश्वास है और नहीं संविधान में आस्था है। भाजपा संविधान और उसमें उल्लिखित संस्थाओं को भी कमजोर करना चाहती है। डॉ अम्बेडकर और डॉ लोहिया मिलकर समाज को नई दिशा देना चाहते थे। उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए अम्बेडकरवादियों और समाजवादियों को मिलकर सत्ता परिवर्तन कर नया भारत बनाना है। सन् 2022 में जो विधानसभा चुनाव होंगे वे इस दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण और निर्णायक होंगे।




श्री यादव ने उक्त उद्गार आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ के डॉ लोहिया सभागार में डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर व्यक्त किए। उन्होंने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे विधि विशेषज्ञ के साथ अर्थशास्त्री और समाजशास्त्री भी थे। दुनिया भर में बाबा साहेब का सम्मान है। उन्होंने अस्पृश्यता को अमानवीय करार देते हुए वंचित दलित समाज का स्वाभिमान जगाने और उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी तथा शिक्षित बनाने पर बल दिया।


    

    श्री यादव ने कहा कि भाजपा की नीतियां जनविरोधी हैं। 

भाजपा की इन नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है। समाज में नफरत बढ़ी और महंगाई तथा भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है। भाजपा की भाषा खराब है और उसका आचरण षडयंत्रकारी है। आर.एस.एस. की विचारधारा से भारत खतरे में है। भाजपा-आरएसएस दोनों आरक्षण समाप्त करने और मौलिक अधिकारों पर हमला करते हैं।

    अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में सार्वजनिक सम्पत्तियाँ बेची जा रही हैं। चंद पूंजीपतियों के हाथों में राष्ट्रीय सम्पत्तियाँ गिरवी रखी जा रही है। भाजपा अन्याय की प्रतीक है। किसानों के हितों के काम के बजाय खेती-किसानी को पूंजीघरानों की बंधक बनाने की साजिषें हो रही हैं। अपनी आवाज उठाने पर किसान पर जीप-चढ़ा दी जाती है। किसान के उपयोग में आने वाली खाद-बीज, कीट नाशक, डीजल और बिजली के दाम बढ़े हुए हैं।

    श्री यादव ने कहा कि किसान भी वैज्ञानिक है। वह मौसम की जानकारी रखता है और जानता है कब फसल को खाद-पानी चाहिए। भाजपा को यह सब पता नहीं इसलिए वह किसान की ओर ध्यान नहीं देता है।

    इस अवसर पर रामजी सुमन एवं मिठाई लाल भारती सहित कई वक्ताओं ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर और डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों में काफी समानता है। समाजवादी विचार से ही समानता और सम्पन्नता आएगी। समाजवादी सन् 2022 में भाजपा को हटाने को संकल्पित है। बाबा साहेब के मिशन को श अखिलेश यादव ही पूरा करेंगे।





***********

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

Lucknow CBI : रोहतास बिल्डर के निदेशकों के ठिकानों पर सीबीआई छापे

 

लखनऊ में रोहतास बिल्डर के निदेशकों के ठिकानों पर सीबीआई छापे

 6AM NEWS TIMES Lucknow 06 :12: 2021 




लखनऊ। 6एएम मुख्य संवाददाता

सीबीआई की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने शुक्रवार को रोहतास प्रोजेक्ट प्रा. लि. के निदेशकों की तलाश में गोमतीनगर व हजरतगंज समेत कई ठिकानों पर छापे मारे। यह कार्रवाई कैनरा बैंक से 24 करोड़ 82 लाख रुपये का ऋण धोखाधड़ी कर लेने के मामले में की गई है। लखनऊ के अलावा गाजीपुर व अयोध्या में इन डायरेक्टरों के ठिकानों व कार्यालयों पर दबिश दी गई। बताया जाता है कि निदेशकों के घर से सीबीआई ने कई दस्तावेज कब्जे में लिये हैं। निदेशक के घर पर मौजूद लोगों से काफी देर तक पूछताछ भी की।

30 नवम्बर को सीबीआई ने लिखा मुकदमा

सीबीआई की लखनऊ ब्रांच में 30 नवम्बर को केनरा बैंक के चीफ मैनेजर अजीत कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर रोहतास प्रोजेक्ट (क्लेरियान टाउन शिप की सिस्टर कनर्सन) के डायरेक्टर पकंज रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी, परेश रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, जमुना प्रसाद रावत, जमानतदार अखिलेश कुमार व कई अन्य कर्मचारियों के खिलाफ साजिश रचने, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। ऋण धोखाधड़ी में कई और कर्मचारियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। इन पर इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस से भी 21 करोड़ 26 लाख रुपये का ऋण ऐसे ही लेने का आरोप है। इस मामले में अभी जांच चल रही है।

कोर्ट का सर्च वारन्ट जारी होते ही छापा

सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज अजय विक्रम सिंह ने इस मामले में रोहतास बिल्डर के निदेशकों के घर तलाशी लेने का वारन्ट जारी किया था। इसके बाद ही सीबीआई की लखनऊ ब्रांच ने तीन टीमें बनायी। ये टीमें दोपहर में गोमतीनगर के विवेक खंड और हजरतगंज में जापलिंग रोड स्थित निदेशकों के फ्लैट व कार्यालय में पहुंची। इसी समय में गाजीपुर और अयोध्या जिले में भी दूसरी टीमों ने तलाशी ली। तीनों जगह से कई दस्तावेज, कम्प्यूटर, लैपटॉप व पेन ड्राइव सीबीआई ने कब्जे में लिये हैं।






"" "" "" "" "" "" "

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

6AM PRAYAGRAJ , शिव नरेश यादव के बेटे, बेटियों एवं पत्नी की सामूहिक हत्या या आत्महत्या।



 [ प्रयागराज शिव नरेश यादव के बेटे, बेटियों एवं पत्नी की सामूहिक हत्या या आत्महत्या ]

शिव नरेश यादव के बेटे, बेटियों एवं पत्नी की लाश तालाब में। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर कर रही है जांच। 

6AM NEWS TIMES, सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 24 :08 :2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 



प्रयागराज । रक्षाबंधन के दिन रविवार को सामूहिक हत्या या आत्महत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला एवं तीन बच्चों का शव खदान के तालाब में उतराते मिले हैं। शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। मायके पक्ष के लोगों ने सास-ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।



सुबह 10 बजे लोगों ने शव उतारते देखा

मामला यमुनापार के लालापुर थाना क्षेत्र के गोल्हैया माइंस की खदान का है। यहां एक तालाब है। इस तालाब में रविवार की सुबह 10 बजे के आसपास बसहाई गांव की रहने वाली शिव नरेश यादव की पत्नी रेनू देवी (30 साल), बेटी कल्पना (15 साल), सरोज उर्फ कल्लू (10) और गोलू (9 साल) की लाश तालाब में उतराती मिली। यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकालवाया।


शिव नरेश यादव के बेटे गोलू का शव तालाब से काफी मशक्कत के बाद दो घंटे बाद निकाला जा सका। इस दौरान तालाब के चारों तरफ बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शिव नरेश नैनी स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता है।


बताया जाता है कि शनिवार रात रेनू का अपने पति शिवनरेश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे आहत रेनू अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से बाहर चली गई थी। सुबह परिजनों को जब रेनू और बच्चे नहीं मिले तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह करीब 10 बजे रेनू और बच्चों के मौत की खबर मिली।

लालापुर थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी कहना है कि घटना के पीछे प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह समझ में आ रहा है। अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या तो नहीं है। बाद में उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। फिलहाल शवों को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही क्लीयर होगा।

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

Prayagraj's health department ❓ जांच का खेल ❓ CMO की भूमिका पे,


पूर्व सरकारों में स्थापित स्वास्थ्य माफिया फिर उठा रहे है फन। 

जांच का खेल ❓ CMO की भूमिका पे उठेंगे सवाल। घटना के संदिग्ध कर्मचारी / अधिकारी बेखौफ कर रहे ड्यूटी।

6AM NEWS TIMES,  सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com  20: 08 :2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 


प्रयागराज : भरपूर सरकारी सप्लाई के बावजूद वैश्विक महामारी का दौर हो या डेंगू मलेरिया का प्रकोप जरूरतमंदों को एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी नहीं मिलती है पूरी दवाएं।

लाखों रुपये की सरकारी दवा बर्बादी के मामले में लगता है आला अधिकारी ही दोषियों को बचाने के सभी हथकंडे अपनाने लगे हैं। तेलियरगंज स्थित सीएमएसडी में जहां गड्ढा खोद कर दवाएं पाटी गईं उसे अंजाम देने वाले कर्मचारी अब भी बेखौफ से वहीं ड्यूटी कर रहे हैं।

दवाएं दफनाने का मामला जग जाहिर होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं । नियमानुसार किसी मामले की जांच शुरू होने पर वहां के संदिग्ध कर्मचारियों और अधिकारियों पर प्राथमिक कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित स्थान से हटा देना चाहिए, ताकि वे साक्ष्यों से छेड़छाड़ न कर सके लेकिन, दवा बर्बादी के मामले में ऐसा अब तक नहीं हुआ। जबकि सहायक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ मोहन जी श्रीवास्तव ने प्रारंभिक जांच कराई तो जांच अधिकारियों को वहां आठ बाई आठ फीट का गड्ढा खोदे जाने के साक्ष्य मिले थे। यही रिपोर्ट उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक को भेज दी है। स्थानीय स्तर पर सीएमओ को ठोस जांच व कार्रवाई के लिए कहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नानक सरन ने कहा कि सहायक निदेशक ने मौखिक रूप से कहा है। लिखित में कुछ नहीं आया। फिर भी जांच करा रहे हैं।


[ योगी के माफिया मुक्त यूपी के प्रयासों को विफल करता स्वास्थ्य विभाग। 

उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार और माफिया राज को जड़ से उखाड़ फेंकने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को विफल करने मे लगा है प्रयागराज का स्वास्थ्य विभाग। संदिग्ध कर्मचारी / अधिकारी बेखौफ कर रहे ड्यूटी। ] 

आला अफसर कब लेगे मामला संज्ञान में ।

दवाएं कोविड काल में जरूरतमंदों को नहीं बांटी गईं और बाद में उसे स्टोर में ओवरलोड मानते हुए गड्ढा खोदकर उसमें पाट दिया गया। इस बर्बादी की स्वास्थ्य विभाग में तो लीपापोती चल रही है लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी शासन को जवाब देने के लिए अपने स्तर से प्रशासनिक जांच करा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि आला अफसरान जल्द ही मामला संज्ञान में लेने की तैयारी कर रहे हैं।

[ स्वास्थ्य माफियाओं के सामने सीएमओ लाचार क्युं। ] ❓

सीएमओ ने मान कर कि कर्मचारी वहां से नहीं हटाए गए हैं। खूद को खड़ा कर दिया कठघरे में।

सप्ताह भर बीतने के बाद भी कार्रवाई का एक भी कदम आगे न बढ़ पाने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर उठने लगे हैं सवाल

हालांकि दवा बर्बादी से जुड़े अधिकारी ने पूरा जोर लगा रखा है कि बिना जांच के ही मामले का पटाक्षेप हो जाए लेकिन, स्वास्थ्य विभाग में ही हर जुबां पर आए इस भ्रष्टाचार का मामला दबाना अब आसान भी नहीं है।





"" "" "" *"" "" "" "" "" "" "" "" "

20:08:2021, 6AM NEWS TIMES

 


गुरुवार, 19 अगस्त 2021

19:08 :2021 6AM NEWS TIMES


UP Budget 2021 - 22 : योगी सरकार ने पेश किया पहला अनुपूरक बजट,

 UP Budget 2021/22 योगी सरकार ने पेश किया पहला अनुपूरक बजट, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा। 

योगी का चुनावी बजट : अधिवक्ताओं, किसानों आशा वर्करों, चौकीदारों, ग्राम प्रहरी, आंगनबाड़ी, सहित कई विभिन्न संभागों में काम कर रहे कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 19: 08 : 2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी योगी सरकार ने बुधवार को विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। विधानसभा में पेश किया गया अनुपूरक बजट आम बजट का 1.33 प्रतिशत है। रोजगार के मोर्चे पर विपक्ष के हमले झेल रही सरकार ने आलोचकों का मुंह बंद करने और युवाओं को साधने के लिए उन्हें डिजिटल तकनीक में सक्षम बनाने का इरादा जताया है। इसके लिए अनुपूरक बजट में 3000 करोड़ रुपये का कोष स्थापित करने का ऐलान किया गया है।

👉 वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा कि इस बजट से तीन हजार करोड़ रुपये युवाओं के रोजगार पर खर्च होंगे। वहीं, आशा वर्करों, चौकीदारों, ग्राम प्रहरी, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, प्रांतीय रक्षक दल, रसोइया समेत विभिन्न संभागों में काम कर रहे कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें अधिवक्ताओं के लिए भी स्पेशल बजट लाया गया है और गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया जाएगा।

➡️ [ संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि देश में सबसे सस्ता डीजल पेट्रोल यूपी में है। सरकार मुफ्त खाद्यान्न बांट रही है। ] 


➡️  कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है। महंगाई के कारण प्रदेश के क्या हालात हैं ये किसी से छिपा हुआ नहीं है। कांग्रेस ने कल भी प्रदर्शन किया और आज भी किया। हमने इस पर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की मांग की थी लेकिन इसे कार्य सूची में 78वें नंबर पर रखा गया है। सरकार चर्चा से भाग रही है।

 ➡️  बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि वह कृषि बिल व महंगाई पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन सपा व कांग्रेस ने हंगामा कर दिया जिससे सदन स्थगित हो गया। उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस भाजपा की मदद कर रहे हैं।

➡️  जानें, बजट में किस विभाग को कितनी रकम मिली। 

👉  उद्योग -- 30001

👉  ऊर्जा -- 150000

👉  कृषि -- 66.50

👉  पंचायती राज विभाग -- 26308

👉   गन्ना -- 20000

👉    गृह -- 4788

👉   चिकित्सा -- 12978

👉    शिक्षा (बेसिक) -- 8410

👉    सूचना -- 50000

👉    संस्कृति -- 5000 ( सभी आंकड़े लाख रुपये में हैं। )


➡️  बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस वे सहित मानदेय में बढोतरी का एलान

➡️ - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए बजट की व्यवस्था।

➡️ - अयोध्या व वाराणसी में धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण।

➡️ - आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी।

➡️ - पीआरडी जवानों के मानदेय में बढ़ोतरी।

➡️ - सामाजिक सुरक्षा निधि योजना के अंतर्गत अधिवक्ताओं, ग्राम प्रहरी व रोजगार सेवकों का मानदेय बढ़ेगा।

➡️ - गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान होगा।

➡️ - छुट्टा गोवंश के रखरखाव को लेकर बजट की व्यवस्था।

 ➡️  एजेंडा और सवाल-जवाब भी होंगे पेपरलेस।

 विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पहली बार कागज रहित बजट की प्रस्तुति की गवाह बनने जा रही उत्तर प्रदेश विधानसभा में एजेंडा, सवाल-जवाब और अन्य दस्तावेज भी 'पेपरलेस' होंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार को बताया था, 'देश की सभी विधानसभाओं मे ई-विधान लागू करने की योजना है। इसे उत्तर प्रदेश में भी क्रियान्वित किया जाएगा। इस पर जो भी खर्च आएगा वह हम वहन करेंगे। इस परियोजना के लिए संसदीय कार्य मंत्रालय को नोडल संस्था बनाया गया है।'


👉 मायावती , अगर पेट्रोल की कीमतों में कमी होती हो अच्छा होता।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार द्वारा यूपी विधानसभा में पेश किए गए अनुपूरक बजट को प्रदेश की गरीब जनता के लिए दिल दुखाने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार तमिलनाडु की तरह पेट्रोल की कीमत 3 रुपए कम कर देती तो जनता को जरूर राहत मिलती।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस तरह से अंधाधुंध वादे व घोषणाएं की हैं। उसके अनुसार प्रबंधन न होने से ये घोषणाएं सिर्फ कागज पर ही रह जाएंगी जबकि बसपा की सरकार में घोषणाओं से पहले वित्तीय प्रबंधन करना जरूरी था। उन्होंने कहा कि बसपा की व दूसरी सरकारों में यही एक फर्क है।

Oxygen plants : अप्रशिक्षित संविदा कर्मियों के हाथ में लोहिया जैसे हॉस्पिटल के मरीजों की जान।

 

कोरोना काल के पूर्व से अप्रशिक्षित कर्मियों के हवाले अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट। 

अलीगढ़ दीन दयाल अस्पताल जैसे हादसे का इंतज़ार, अप्रशिक्षित संविदा कर्मियों के हाथ में लोहिया जैसे हॉस्पिटल के मरीजों की जान।

6AM NEWS TIMES, सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 19: 08: 2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 



लखनऊ : लोहिया मातृ शिशु रेफरल के मरीजों की जिंदगी की डोर अनट्रेंड संविदा कर्मियों के हाथों में, ऑक्सीजन प्लांट को अनट्रेंड लोग सालों से कर रहे हैं ऑपरेट कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा 

कोरोना महामारी के दौर में जहां सरकार ऑक्सीजन के इंतजाम एवं मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की महत्वता एवं हर बूंद की कीमत को समझते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य जद्दोजहद कर रही थी। वहीं दूसरी ओर मरीजों की जिंदगी के लिए ऑक्सीजन की जरूरत समझने के बावजूद प्लांट संचालित एजेंसी एवं अस्पताल प्रशासन चंद पैसों की लालच में अप्रशिक्षित कर्मियों के हवाले कर दिया है कई अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट ।

अनुबंधित संस्थाएं एवं अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन प्लांट के रख-रखाव और सप्लाई सिस्टम में भारी लापरवाही बरत रहे हैं प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर सुरक्षित ढंग से नहीं रखे गए हैं। ना ही उनकी सेफ्टी की जांच नियमित हो रही है। प्लांट को अनट्रेंड लोग ऑपरेट कर रहे हैं। 

                                 

अनट्रेंड लोग के हाथ में मरीजों की जान। 

ऑक्सीजन प्लांट में लापरवाही पडती भारी मई में अलीगढ़ के दीन दयाल कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में धमाका हो या अप्रैल में नासिक जैसे हादसे, ऑक्सीजन प्लांट और सप्लाई सिस्टम में भारी लापरवाही का नतीजा आया सामने। 

उत्तर प्रदेश मई में अलीगढ़ के दीन दयाल कोविड अस्पताल में रात डेढ़ बजे ऑक्सीजन प्लांट में धमाका हो गया था । प्लांट में मौजूद कर्मचारियों की लापरवाही से एक तीमारदार ऑक्सीजन प्लांट में पहुंच कर चार सिलेंडर एक साथ खोल दिया था लेकिन ऑक्सीजन लाइन चार सिलेंडर का प्रेसर नही झेल पाई, जिससे बड़ा धमाका हो गया था ।

धमाके में एक कर्मचारी का हाथ और आंख घायल हुआ हो गई थी ।





"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "

Dr Mahendra Singh जीवन स्तर में सुधार के लिए योगी सरकार हर घर जल, बिजली, हर गांव में सड़क।

 किसान भाइयों की बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की तैयारी। 

प्रदेशवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए योगी सरकार हर घर जल, बिजली, हर गांव में सड़क। डॉ महेंद्र सिंह। 

6AM NEWS TIMES, सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 19: 08 :2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 


जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि जिन किसान भाइयों की फसल बाढ़ से बर्बाद हुई हैं, उसका सर्वेक्षण कराया जा रहा है और उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। अनुपूरक बजट से बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। यह बजट जनकल्याणकारी है प्रदेश का समग्र विकास होगा।

योगी सरकार लोगों की जीवन स्तर में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है। हर घर जल, हर घर बिजली, हर गांव में सड़क और हर गांव में बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अधिवक्ताओं के लिए भी स्पेशल बजट लाया गया है और गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया जाएगा। लॉकडाउन में सरकार की राजस्व प्राप्तियां प्रभावित रहीं, बावजूद इसके सरकार ने प्रभावी वित्तीय अनुशासन बनाएं रखा किया। कर्मचारियों के वेतन हो या पेंशन या कामगार मजदूर की जरूरतें सभी का एक समान ख्याल रखा तथा सार्थक कोशिशों से ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था फिर से गति पकड़ रही है।






"" "" "" "" "" "" "" "" "" "

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

Anti Terrorist Squad (ATS) इस्लामिक शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र देवबंद में बनेगा एटीएस कमांडो सेंटर।

 अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद सीएम योगी का बड़ा फैसला इस्लामिक शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र देवबंद में बनेगा एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (ATS) कमांडो सेंटर।  

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 17: 08:2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 

यूपी के सहारनपुर स्थित देवबंद कस्बे में सरकार जल्द ही एटीएस का कमांडो सेंटर खोलने जा रही है। सांकेतिक छायाचित्र

उत्तर प्रदेश :  अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई। तालिबानी समर्थकों पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने सहारनपुर के देवबंद में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (ATS) कमांडो सेंटर बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए 2 हजार वर्ग मीटर जमीन भी अलॉट हो गई है। तेजी से काम भी शुरू हो गया है।

इस सेंटर में 15 से ज्यादा ATS अफसरों की तैनाती की जाएगी। यहां बड़ी संख्या में ATS कमांडो तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ये जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘तालीबान की बर्बरता के बची यूपी की खबर भी सुनिए। योगीजी ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। युद्धस्तर पर काम शुरू भी हो गया है। प्रदेशभर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी’।

मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट करके देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर का काम तेजी से चलने की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट करके देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर का काम तेजी से चलने की जानकारी दी है।

लखनऊ-नोएडा में भी सेंटर का काम जारी। 

देवबंद से पहले लखनऊ और नोएडा में एटीएस का कमांडो ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। लखनऊ में अमौसी और नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यह सेंटर बनेंगे। दोनों स्थानों पर जमीन फाइनल हो चुकी है। आर्मी व एसपीजी के अफसरों की निगरानी में स्पेशल कमांडो तैयार किए जाएंगे। इन्हें हर वह चीज सिखाई जाएंगी तो आतंकी हमलों के दौरान बचाव-राहत में इस्तेमाल की जाती है।


एटीएस सेंटर के लिए देवबंद ही क्यों?

22 फरवरी-2019 में यूपी एटीएस ने देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों शाहनवाज तेली और आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार किया था। खुलासा हुआ कि दोनों आतंकियों को पुलवामा हमले की पहले से खबर थी। यहां से अनेक बार बांग्लादेशी, आईएसआई एजेंट पकड़े जा चुके हैं। देवबंद से 30 किलोमीटर दूर ही सहारनपुर है।


सहारनपुर में करीब 8 से ज्यादा बार आतंकी और आईएसआई एजेंटों की गिरफ्तारी हो चुकी है। देवबंद में 300 से ज्यादा मदरसे हैं। दारूल उलूम होने की वजह से देश-दुनिया के स्टूडेंट्स शिक्षा लेने यहां आते हैं। इल्म की नगरी कहा जाने वाला देवबंद दूर-दूर तक जाना जाता है। पिछले कुछ समय से इसका नाम आतंकी गतिविधियां से जुड़ रहा है। इस वजह से उप्र सरकार ने देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का फैसला लिया है।

पश्चिम में होंगे दो कमांडो सेंटर

देवबंद के इस कमांडो सेंटर से देवबंद, सहारनपुर, मेरठ तक का एरिया कवर हो सकेगा। मेरठ में भी एटीएस की स्वात टीम पहले से तैनात है। हालांकि, टीम में संख्या काफी कम है। इसके अलावा एटीएस की एक टीम नोएडा में हर वक्त रहती है। नोएडा और देवबंद में एटीएस के दो कमांडो सेंटर बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पूरा एरिया कवर हो जाएगा।

देवबंद का आतंकी कनेक्शन

👉  21 फरवरी 2019 को देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी आकिब और शाहनवाज को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था।

👉  14 मई 2019 को गाजियाबाद-शामली समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसमें मेरठ के दो भाई गिरफ्तार हुए। खुलासा हुआ कि दोनों भाई देवबंद में अक्सर ठहरते थे।

👉  17 नवंबर 2020 को दिल्ली पुलिस ने जैश के दो आतंकी गिरफ्तार किए। पता चला कि दोनों देवबंद और सहारनपुर में भी रुके थे।

👉  2019 में अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के हाथों मारे गए मौलाना असीम उमर ने 1993 में देवबंद में पढ़ाई की थी।

👉  अक्तूबर 2017 में मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार आतंकी संगटन अंसारुल्ला बांग्ला टीम का सदस्य अब्दुलला देवबंद में रहा और वहीं उसने फर्जी दस्तावेज बनाए।



"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "***

UP Criminals : ये मौत दुर्घटना नहीं हत्या है। नवजात बच्चे को सीने से पेट तक खाल जल गई,

 ये मौत दुर्घटना नहीं हत्या है ❓मामले की जांच कराई जाएगी ❓जो भी दोषी होगा,❓ उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ❓ इन्हीं जुमलो से अपराधियों के बढ़ते हैं हौसले। 

अस्पताल कर्मचारी की लापरवाही से जिंदा जलकर नवजात की मौत बच्चे के सीने से पेट तक कि खाल जल गई, शरीर से निकलने लगा धुआं वॉर्मर मशीन पर रखकर मोबाइल पर बिजी हो गया स्टाफ, 

Kaushambi सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com  17: 08: 2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 


परिजनों की गोद में नवजात का शव। मशीन के हीटिंग पैड पर झुलसा बच्चा। 

उत्तर प्रदेश में कौशांबी के जिला अस्पताल में SNCU (सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट) में एक नवजात शिशु वॉर्मर मशीन के हीटिंग पैड पर जिंदा जल गया। बच्चे का शरीर नीला पड़ गया था। वॉर्मर के हीट से बच्चे के सीने से पेट तक की खाल बुरी तरह झुलस गई। उसके शरीर से धुआं निकलने लगा था।

वार्मर पर रखने के बाद स्टाफ ने बच्चे को नहीं देखा। 

अस्पताल के स्टाफ ने जब यह देखा तो उसके हाथ-पांव फूल गए। फौरन डॉक्टर्स को सूचना दी। सीएमएस डॉक्टर दीपक सेठ और डॉक्टर SNCU वार्ड में पहुंचे। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। परिवार का आरोप है कि एसएनसीयू वार्ड का स्टाफ मोबाइल पर बिजी था। बच्चे की देखभाल तक नहीं की गई। परिवार ने स्टॉफ पर बच्चे को मार डालने का आरोप लगाया है।

नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना पर मंझनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह परिजनों को शांत किया। इंस्पेक्टर मंझनपुर मनीष पांडेय ने बताया कि नवजात के पिता जुनैद अहमद से तहरीर मिली है। कार्रवाई जारी है।

घटना से गुस्साए परिजनों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह शांत कराया। 

14 अगस्त को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी महिला

फतेहपुर के हरिश्चंद्रपुर गांव के रहने वाले जुनैद अहमद ने पत्नी मेहिलिका को शुक्रवार शाम यानी 14 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शाम 6.15 बजे मेहिलिका ने बेटे को जन्म दिया। परिवार वाले काफी खुश थे। वह निश्चिंत थे कि डिस्चार्ज कराकर घर चले जाएंगे, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ न होने की बात कही और उसे SNCU वार्ड में शिफ्ट कर दिया।


पूरी रात परिवार के लोगों को नवजात के पास नहीं जाने दिया। रविवार सुबह बच्चे की नानी शबाना उसे देखने गई तो बच्चे का शरीर नीला था और उसके शरीर से धुआं निकल रहा था।

इस तरह हुई घटना। 

जिला अस्पताल के SNCU वार्ड के वॉर्मर में कई घंटे तक नवजात बच्चा हीटिंग पैड पर रखा रहा। ज्यादा तापमान हो जाने के चलते जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। पिता जुनैद ने बताया कि बच्चे का शरीर पूरी तरह से जला था। सीना और पेट का हिस्सा फट रहा था। स्टाफ अपने में व्यस्त था। बच्चे की किसी ने देखरेख नहीं की।

पिता जुनैद का कहना है कि बच्चे के शरीर से धुआं निकल रहा था। उसकी पूरी खाल झुलस गई थी। 

डॉक्टर बोले-गलती हो गई माफ कर दीजिए। 

अस्पताल एसएनसीयू वार्ड में नवजात की मौत की घटना जिसने भी सुनी वह सिहर गया। पिता जुनैद ने बताया कि उन्होंने बच्चे की हालत दिखाते हुए डॉक्टर से सवाल पूछा तो डॉक्टर ने कहा- माफ कर दीजिए गलती हो गई। इतना कह कर वह वहां से चले गए। इसके बाद वह अस्पताल में दिखाई नहीं पड़े। वह उन्हें पहचान सकता है पर नाम नहीं जानता।ध

जन्म के बाद दूध नहीं पी पा रहा था नवजात। 

शनिवार रात डॉक्टर्स ने परिजनों को बताया था कि नवजात दूध नहीं पी पा रहा है। उसे SNCU वार्ड में भर्ती करना पड़ेगा। जुनैद के बड़े भाई जावेद ने बताया कि सुबह जब वह शिशु वार्ड में गए तो स्टाफ मोबाइल में लगा हुआ था कोई बात नहीं सुन रहा था। बच्चे को दूर से देख पाए तो कुछ समझ नहीं आया।


बिना कार्रवाई के परिजन जाने को तैयार नहीं थे। फिलहाल, पुलिस तहरीर ले ली है। मामले की जांच की बात कही है। - 

बिना कार्रवाई के परिजन जाने को तैयार नहीं थे। फिलहाल, पुलिस तहरीर ले ली है। मामले की जांच की बात कही है।

परिजनों ने अस्पताल के सीएमएस व सदर कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली है। वहीं, सीएमएस डॉ. दीपक सेठ का कहना है कि जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में बच्चे की मौत की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

( समाचार एवं चित्र दैनिक भास्कर से साभार ) 





"" "" "" ",,,,,,,,,,,,,,," "" "" "" "" "",, ",,,,,,,,,,,,,,,,,," ""

17/08/2021 6AM NEWS TIMES

 


शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

Prayagraj ; पूर्वांचल तक बाढ़ से मुश्किलों में लाखों परिवार।

 प्रयागराज से पूर्वांचल तक बाढ़ से मुश्किलों में लाखों परिवार। “पीने के पानी को तरसते पानी से घिरे लोग”। 

"न खाने को राशन न पीने को पानी”, प्रशासनिक मदद सिर्फ हवाई सर्वेक्षण जैसा जमीनी मदद कागजों तक सीमित, “राहत सामग्री, शेल्टर होम का है हाल बुरा” 

6AM NEWS TIMES, सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 13:08:2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 


पूर्वांचल प्रयागराज नदियों में आई बाढ़ की विभीषिका झेल रहे क्षेत्रों में हालात भयावह हैं। बाढ़ के पानी में डूबे घरों में लोग चोरों के भय से रहने को मजबूर हैं, छोटा बघाड़ा के लगभग सैकड़ों घरों में बत्तर हालातों से दो-चार हो रहे हैं क्षेत्रवासी घरों में यही हालात हैं। न बिजली है और न ही पीने को पानी। प्रशासनिक मदद के नाम पर बाढ़ के पानी से घिरे लोगों को काफी परेशानी उठाने के बाद नाव मिली है वो भी हजारों घरों के बीच केवल 5 नावें।


घरों से झांक रही मदद उम्मीदें हो रही निराश। 

 ऐसे में बाढ़ में फंसे लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। शेल्टर होम में भी न पंखा है और न ही मूलभूत सुविधाएं।चारो ओर गंगा ही गंगा नजर आ रही हैं। गंगा की विशाल जलराशि ही दिख रही है। ऐसे में पानी से घिरे लोगों के लिए पानी सबसे कीमती हो चुका है। लोग नाव से मदद को आने जाने वाले लोगों से पानी सबसे पहले मांगते हैं। 

 कई घरों के एक फ्लोर तक पानी में डूबा। 

अनियोजित सस्ती जमीनों के चक्कर में लोगों ने नदियों के क्षेत्र में बना लिया घर। न प्रशासन ने रोका और न ही वे खुद ही मानें। 

छोटा बघाड़ा में बाढ़ पीडि़तों के आधे मकान डूब गए हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहत सामग्री के बारे में पूछने पर छोटा बघाड़ा में रहने वाले कहते हैं भाई यह यहां राहत सामग्री डूबते को तिनके का सहारा जैसा है।

पाने से घिरे लोगों के लिए पानी ही सबसे कीमती। 


बाढ़ में घिरे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गंगा के बढ़ने जलस्तर से कई मकानों के नीचे का फ्लोर पूरी तरह से डूब चुका है। इसके बावजूद लोग चोरी के डर से अपने घरों के ऊपरी मंजिल पर डटे हुए हैं। न बिजली है और न ही पानी।


पुराने मकानों के धंसने का डर ऊपर से हमेशा सताता रहता है। राम बाबू कहते हैं दिन तो किसी तरह से कट जाता है पर रात नहीं कटती है। हमेशा डर लगा रहता है। बस गंगा मइया का ही भरोसा है।


संगम नगरी में जो लोग बाढ़ में फंसे हैं उनके लिए बाहर निकलने के लिए सिर्फ नावों का ही सहारा है। कई ऐसे लोग भी हैं, जो चोरी से बचने या किसी दूसरी मजबूरी में घर में रह रहे हैं। ऐसे लोग को दूध- दवा और सब्ज़ी जैसे ज़रूरी सामान लेने के लिए नावों से ही आते-जाते हैं। नावें कम होने से लोगों को घंटों इंजतार करना पड़ता है। 



दूध, दवा और सब्जी सबसे बड़ी समस्या, सरकारी मदद नदारद। 

सरकारी मदद या राहत के नाम पर ज़्यादातर लोगों को एक बोतल पानी भी नहीं मिला है। बिजली न आने से लोग मोटर नहीं चला पा रहे हैं जिससे पीने का पानी न मिलना सबसे बड़ी समस्या है।


बाढ़ में फंसे लोग सरकारी कर्मचारियों को देखकर उम्मीद से अपने बारजे पर आ जाते हैं। सभी अपनी अपनी ओर बुलाने लगते हैं। बाल्टियों में रस्सी बांधकर बारजे से लोग लटकाकर सामान ऊपर उठा लेते हैं। बाढ़ में फंसे लोग इस समय छोटी-छोटी चीजों के लिए तरस गए हैं।

तीर्थराज प्रयाग में गंगा और यमुना के उफान से मची तबाही ने वर्ष 2019 का रिकार्ड 85.79 मीटर भी तोड़ दिया है। गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने का वेग थोड़ा कम हुआ है पर बढ़ना अभी भी जारी है। खतरे के निशान को पांच दिन पहले ही पार कर चुकीं गंगा फाफामऊ में खतरे के निशान से लगभग दो मीटर ऊपर बह रही हैं। गंगा तीन साल पुराने जलस्तर 85.79 मीटर के रिकार्ड को तोड़कर 86.09 मीटर पर बह रही हैं। इसी के साथ यमुना का जलस्तर भी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर है। यमुना 85.84 मीटर तक पहुंच गई हैं। दोनों नदियों के उफान से जहां पीड़ितों की जिंदगी बेहाल है।

खतरे के निशान से लगभग दो मीटर ऊपर बह रहीं गंगा 

गंगा में लगातार बढ़ते जलस्तर से शात्री ब्रिज का भी आधा हिस्सा डूब गया है।

गंगा सुबह 8 बजे तक

फाफामऊ -86.09 मीटर

छतनाग-85.36 मीटर


यमुना

नैनी -85.84 मीटर

खबरे का निशान-84.73

पिछले 8 घंटे जलस्तर

फाफामऊ (+3cm)

छतनाग (+3cm)

नैनी (+4cm)


( फोटो एवं समाचार के कुछ अंश सोशल मीडिया एवं दैनिक भास्कर से साभार।) 




"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" 

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...