“खाद दो वरना यूपी छोड़ दो” डीएपी खाद ना मिलने और कालाबाजारी खुलेआम होने पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रतापपुर ब्लॉक स्थित सोरों सहकारी समिति पहुंचे और वहां पर पता किया की डीएपी खाद मिल रही है कि नहीं वहां के सचिव ने बताया कि डीएपी खाद है ही नहीं मिलना तो दूर जिस पर आकर्षित होकर कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाए तथा खास दो वरना गद्दी छोड़ दो योगी मोदी होश में आओ किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी !
योगी सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है प्रियंका गांधी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री संजय तिवारी ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में किसान इस समय बुवाई कर रहा है और डीएपी खाद के बिना आज किसान दर-दर भटक रहा है लेकिन डीएपी खाद सरकार सरकार ने सरकारी समितियों में अनुपलब्ध रखकर आ रखा है लेकिन बाजार में खुलेआम 1450 से 16 सो रुपए में मिल रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर है श्री तिवारी ने कहा कि प्रतापपुर विधानसभा में भी कालाबाजारी डीएपी खाद की जोरों पर है इसको तत्काल दूर नहीं किया गया तो जल्दी कांग्रेस के कार्यकर्ता सहकारी समितियों पर तालाबंदी करेंगे उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पांडे, सोनू दुबे, राजेश भारतीय, आदर्श प्रजापति, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, प्रदीप यादव, हरिश्चंद्र यादव, विनोद, अनिल, संदीप, सोनू मुंशी बनवासी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे!
******* **** ***** ******