Dr Mahendra Singh जीवन स्तर में सुधार के लिए योगी सरकार हर घर जल, बिजली, हर गांव में सड़क।

 किसान भाइयों की बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की तैयारी। 

प्रदेशवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए योगी सरकार हर घर जल, बिजली, हर गांव में सड़क। डॉ महेंद्र सिंह। 

6AM NEWS TIMES, सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 19: 08 :2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 


जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि जिन किसान भाइयों की फसल बाढ़ से बर्बाद हुई हैं, उसका सर्वेक्षण कराया जा रहा है और उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। अनुपूरक बजट से बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। यह बजट जनकल्याणकारी है प्रदेश का समग्र विकास होगा।

योगी सरकार लोगों की जीवन स्तर में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है। हर घर जल, हर घर बिजली, हर गांव में सड़क और हर गांव में बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अधिवक्ताओं के लिए भी स्पेशल बजट लाया गया है और गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया जाएगा। लॉकडाउन में सरकार की राजस्व प्राप्तियां प्रभावित रहीं, बावजूद इसके सरकार ने प्रभावी वित्तीय अनुशासन बनाएं रखा किया। कर्मचारियों के वेतन हो या पेंशन या कामगार मजदूर की जरूरतें सभी का एक समान ख्याल रखा तथा सार्थक कोशिशों से ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था फिर से गति पकड़ रही है।






"" "" "" "" "" "" "" "" "" "

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने