गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

MP-MLA कोर्ट ने सपा विधायक विजमा यादव 22 साल पुराने केस में दोषी करार दिए


Prayagraj : सपा विधायक विजमा यादव को MP-MLA कोर्ट ने डेढ़ साल की सजा सुनाई है। बच गई सदस्यता। 

22 साल पुराने केस में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला ; पुलिस टीम पर हमला, भड़काने का था आरोप। 

6AM Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 23, Feb, 2023 : Thu , 01:18 PM, IST 

  विधायक विजमा यादव (बीच में) फाइल फोटो

Allahabad 22 साल पुराने केस में MP-MLA कोर्ट ने सपा विधायक विजमा यादव को MP-MLA कोर्ट ने डेढ़ साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने धारा 147, 341, 504, 353, 332 और 7 सीएलए एक्ट के तहत सजा तय की है। उनपर 7 CL Act के तहत एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने 22 साल पुराने आगजनी और हिंसा से जुड़े केस में उन्हें दोषी ठहराया था। इस मामले में पुलिस टीम पर हमला, आगजनी और हिंसा फैलाने का आरोप था। 

विजमा यादव, प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।


प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक विजमा यादव MP-MLA कोर्ट ने 22 साल पुराने मामले में दोषी माना है। वो पुलिस टीम पर हमला, आगजनी और हिंसा फैलाने के मामले में कोर्ट में पेश हुईं थीं। कोर्ट दोपहर 2 बजे के बाद सजा सुनाएगी।

सहसों में प्रदर्शन के दौरान हुई थी हिंसा। 

21 सितंबर 2000 की दोपहर 2 बजे सहसो पुलिस चौकी के सामने श्याम बाबू के 7 साल के बेटे आनंद उर्फ छोटू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने आनंद के शव को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया था। भीड़ में कई लोग असलहे से लैस थे। 

मौके पर पहुंचे तत्कालीन थाना प्रभारी सराय इनायत कृपाशंकर दीक्षित और पुलिस की टीम पर पथराव हुआ था।

इसके बाद बवाल हुआ। आसपास की गाड़ियों में भी आग लगा दी, तोड़फोड़ की गई। विजमा यादव पर भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है। घटना के बाद विजमा यादव समेत कई दर्जन लोगों के खिलाफ सराय इनायत थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

इंस्पेक्टर ने बयान दिया था कि विजमा यादव ने ही भीड़ को उकसाया था

11 अक्टूबर 2022 को MP-MLA विशेष कोर्ट के न्यायाधीश डॉ दिनेश शुक्ला के सामने सहायक जिला शासकीय वकील सुशील वैश्य ने 11 गवाहों का बयान दर्ज कराया था।

 तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ने भी गवाही दी थी। महेंद्र प्रताप सिंह का कहना था कि भीड़ को उकसाने में विधायक विजमा यादव का हाथ था। उन्होंने ही भीड़ को हिंसक होने के लिए भड़काया था।

इस मामले में विष्णु दत्त दुबे तत्कालीन इंस्पेक्टर थरवई, कमालुद्दीन हेड कॉन्स्टेबल, महेंद्र प्रकाश सिंह कॉन्स्टेबल, द्वारिका प्रसाद यादव कॉन्स्टेबल, कड़े दिन यादव पीएसी बल, लाल मनी सिंह पीएसी, मनीष कुमार सिंह कॉन्स्टेबल, सुशील कुमार तिवारी कॉन्स्टेबल, महेंद्र प्रताप सिंह कॉन्स्टेबल, प्रेम प्रकाश शुक्ला PAC का अदालत के समक्ष बयान दर्ज किया जा चुका है । 

विशेष अदालत ने विधायक विजमा यादव, शिव दास, विनोद, पवन, शिवप्रताप, अभय राज, चंद्रप्रकाश, अशोक पाल, दुर्गेश सिंह, राजू सिंह, जगन्नाथ, श्याम बाबू, हरिलाल वा जंग बहादुर पर इस मामले में आरोप तय किए गए हैं, जिस पर आज फैसला आएगा।





✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

Bageshwar Dham : “हिंदू राष्ट्र पर भारी जाति द्वेष” खामोश हैं सत्ता और विपक्ष ❓

 

“#हिंदू_राष्ट्र_पर_भारी_जाति_ द्वेष”     खामोश हैं सत्ता और विपक्ष ❓

ना कानून का डर ना इंसानियत का जज्बा। 

‘हिंदू राष्ट्र’’ बनाने का दावा करनेवाले धीरेंद्र शास्त्री के भाई को #हिंदू_दलितों की खुशियां नहीं होती बर्दाश्त।

6AM Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 22, Feb, 2023 : Wed, 04:15 PM, IST 




👉 पिस्टल लहराया, गालियां दी, कुर्सियां तोड़ी'❓ दलित परिवार के संग हथियार के साथ मारपीट फिर भी #सत्ता_और_विपक्ष सब खामोश❓क्युं❓क्युं 

👉 ‘‘हिंदू राष्ट्र’’ का वास्ता दे कर 'यज्ञ' का आयोजन के नाम पर करोड़ों की भीख / दान लेने वाले धीरेंद्र शास्त्री के #गर्ग_ब्राह्मण_परिवार के मन में #दलित_पिछड़ों के लिए पनपता जाति द्वेष,❓


#Bageshwar_Dham: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग के भाई के आतंक की कहानी।

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के छोटे भाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में वो #गाली_गलौज करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के गांव गढ़ा का बताया जा रहा है। जहां नशे में धुत्त #धीरेंद्र_शास्त्री_का_भाई_शालीग्राम_गर्ग जबरदस्ती #दलित_परिवार की शादी में पहुंचा था। बारात में गए बारातियों ने उस रात के आतंक की पूरी विडियो वायरल कर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के #गर्ग_परिवार_की_सच्चाई दुनिया को बताई है।

#Dhirendra_Krishana_Shastri बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालीग्राम गर्ग पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने दलित बारातियों के साथ मारपीट की है। 

#हाइलाइट्स

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गांव में दलित बारातियों के साथ हुई थी मारपीट दलित बारातियों ने बताया कि उस रात कैसे नशे में धुत्त और हाथ में पिस्टल लिए वीरेंद्र शास्त्री का भाई ने मचाया आतंक। ग्रामीणों ने कहा कि वह नशे में आकर गाली दे रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप



छतरपुर: हिंदू राष्ट्र की मांग कर चर्चा में आया, छतरपुर के गढ़ा गांव का धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की कामना को लेकर एक बड़ा महायज्ञ किया है। इसमें कई बड़े संत-महात्माओं के अलावा प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल हुए। साथ ही देश-विदेश से लोग भी आए। इसी सब के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालीग्राम गर्ग के कुकर्मों का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। 

👉  इसमें बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई हाथों में पिस्टल, मुंह में सिगरेट और लोगों से मारपीट करते दिख रहे हैं। यह सब कुछ हुआ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गांव में जहां दलित परिवार की शादी हो रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद धीरेंद्र पर भी सवाल उठ रहा हैं।

👉  जानकारी के अनुसार बीते दिनों को लवकुशनगर थाना क्षेत्र के अटकोंहा गांव से आकाश अहिरवार की बारात गढ़ा गांव में गई थी। आकाश की शादी गढ़ा की सीता अहिरवार से हुई है। सब कुछ ठीक चल रहा था, कुछ बाराती खाना खा रहे थे तो कुछ बाराती डीजे और राई (लोक नृत्य ) पर डांस कर रहे थे। 


👉 तभी हाथ में पिस्टल लिए चार-पांच लोगों के साथ एक युवक आता है। वह बार-बार जाती सूचक गालियाँ देते कह रहा था कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ? शादी में डीजे और राई बजाने की। अचानक से शादी में मौजूद लोगों से मारपीट और गली गलौच करने लगता है। इस बीच कई बार वह लोगों के माथे पर पिस्टल भी तान देता है। साथ ही जाती सूचक गालियां भी देता है। कुर्सियां तोड़ता है और सभी लोग डर जाते हैं।



#धीरेंद्र_कृष्ण_शास्त्री #Dhirendra_Krishana_Shastri ,


✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️

Deputy CM K. P. Maurya : के सराहनीय प्रयास ग्राम चौपालों में ग्रामीणों की मदद के लिए लिपिक होगें तैनात .


यूपी सरकार का सराहनीय प्रयास ग्राम चौपालों में ग्रामीणों की मदद के लिए लिपिक होगें तैनात . 

गांवों के पदक विजेताओं खिलाड़ियों के नाम पर होगें खेल मैदान /ओपन जिम, केशव प्रसाद मौर्य . 

6AM Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 22, Feb, 2023 : Wed, 12:16 AM, IST 

  Deputy CM Keshav Prasad Maurya

6 एएम न्यूज टाइम्स. 

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिलेगी सभी बुनियादी सुविधाएं।

लखनऊ: 22, फरवरी 2023, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गांव में बने व बन रहे खेल मैदान / ओपन जिम का नामकरण उन गांवों के राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम से करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। खेल मैदानों में जो पत्थर व बोर्ड लगाया जाए, उसमें पदक विजेता खिलाड़ियों का अंकन कराया जाए।

इससे खिलाड़ियों में खेलों के प्रति प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, और खेलों के प्रति स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी प्रबल होगी। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पदक विजेता खिलाड़ी नहीं होंगे, वहां पर भविष्य में भी यदि कोई पदक विजेता खिलाड़ी होगा तो उनके नाम से उन खेल मैदानों का नामकरण किया जाएगा। 

श्री मौर्य आज अपने कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

श्री मौर्य ने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखण्ड की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रही ग्राम चौपालों में ग्रामीणों के पत्र लिखने के लिए मदद के लिए एक लिपिक लगाया जाए , तथा समूह की महिलाएं भी सहयोग के लिए लगायी जांय। श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं व उपलब्धियों की लघु फिल्म बनाई जाए और ग्राम चौपालों में इसका प्रदर्शन किया गया। 

उपमुख्यमंत्री ने अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण में तेजी लाई जाए।अमृत सरोवरो के रखरखाव हेतु अमृत सरोवर सखी बनाने का प्लान बनाया जाए। 

उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने दिए निर्देश। 

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को देय सभी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। ग्राम चौपालो के दौरान इसका सत्यापन भी किया जाय कि आवास के लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाएं,

जैसे- शौचालय, 90 दिन का मनरेगा में काम, नि: शुल्क गैस कनेक्शन, नि: शुल्क विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड आदि की सुविधाएं दी गयी हैं कि नहीं। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की मार्केटिंग की प्रॉपर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम, प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार , ग्राम्य विकास आयुक्त, जी एस प्रियदर्शी , राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती सी० इंदुमती ,यूपीआरआरडीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के निदेशक विजेंद्र कुमार गुप्ता ,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता वीरपाल राजपूत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



@DyCMKPMaurya

#Deputy_CM_Keshav_Prasad_Maurya, #6am_News_Times, #UP_Government, #Bjp,


✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

Kaushambi : प्रधान की दबंगई दलित अधेड़ को घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा।

 

#Kaushambi ग्राम सभा की भूमि पर #अवैध_खनन की शिकायत पर #कौशांबी_प्रधान की दबंगई दलित अधेड़ को घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा। 

प्रधान के घर के बाहर बेटे को दिखीं पिता की चप्पल मचाया शोर तो प्रधान के घर अधमरी हालत में पड़े पिता की बची जान। 

6AM Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 20, Feb, 2023 : Mon, 06:18 PM, IST 


Uttar Pradesh, पुलिस के दशकों पुराने चिरपरिचित जांच-पड़ताल के नाम पर मामलें / पीड़ित को टरकाने का पुलिसिया रवैया से दबंगों के हौसले हो रहे बुलंद। 


 #Janta_Darbaar #जनता_दरबार #कौशांबी

✍️ फॉलो करें जमीनी पत्रकारिता के हौसले बढाएं हम हमारे गांव समाज की हकीकत से कराएंगे रुबरू। 

✍️ कृपया अपने सुझाव और विचार व्यक्त करते हुए, खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें। 


प्रधान के अवैध खनन के कारनामे की शिकायत करना महंगी पड़ीं अधेड़ को। साथियों सहित प्रधान ने घर के सामने से जा रहें अधेड़ को जबरन अपने घर के कमरे में बंद कर जमकर पीटा।

मामला : कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव के लल्लू खेतिहर मजदूर है। उसके घर में बेटे बहु, पत्नी सहित गांव में ही रहते है। गांव के #प्रधान समीर सिंह पिछले कई दिनों से ग्राम सभा की भूमि से मिट्टी का अवैध खनन कर 20 फिट से अधिक का गड्ढा कर दिया है। लल्लू ने अवैध खनन की शिकायत तहसील में दी थी। प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस शिकायत की जानकारी प्रधान समीर सिंह को हो गई। उसने लल्लू से शिकायत वापस लेने की बात कही जिस पर उसने मना कर दिया।



 #ग्रामसभा_की_भूमि_पर_अवैध_खनन। 

लल्लू की पत्नी रामजसी ने चरवा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रधान समीर सिंह ने रविवार की शाम घर से बाजार जाने को निकले उसके पति को जबरन खींच कर अपने घर के कमरे में बंद कर लिया।

रात भर उनकी पिटाई कर उन्हें अधमरा कर दिया। पीड़ित परिवार रात भर उन्हें खोजता रहा।

रात-भर खोजने के बाद सुबह बेटे ने गायब पिता की चप्पल प्रधान के घर के बाहर देखा तो हंगामा कर गांव वालों को इकट्ठा कर अधमरी हालत में जमीन पर पड़े पिता को किसी तरह प्रधान के घर से बाहर निकाला।


थाने में घर में बंधक बनाकर मारने के मामले की शिकायत पर पुलिस ने दशकों पुराने चिरपरिचित #जांच_पड़ताल के नाम पर मामलें / पीड़ित को टरकाने का #पुलिसिया रवैया अख्तियार कर लेने पर। #दबंगों_के_हौसले बुलंद हो रहे हैं,

दुसरी तरफ घायल हालत में पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

पीड़ित परिवार ने घायल लल्लू को इलाज के लिए #जिला_अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने प्रधान समीर सिंह व उसके भाइयों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित बंधक बनाकर मारपीट किए जाने की शिकायत थाना पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर चरवा आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला रामजसी की शिकायत मिली है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है। मामले में गुणदोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।




❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓

Prayagraj : “माता हुईं कुमाता” स्वार्थ के लिए 4 साल की बेटी को मां ने गहरे कुएं में फेंका,


“माता हुईं कुमाता” स्वार्थ के लिए 4 साल की बेटी को मां ने गहरे कुएं में फेंका, हादसे का कर रही थी दिखावा।     ममता को नहीं है कोई पछतावा, 

6AM Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 20, Feb, 2023 : Mon, 08:18 AM, IST 

  “माता हुईं कुमाता” स्वार्थ के लिए 4 साल की बेटी को मां ने गहरे कुएं में फेंका, हादसे का कर रही थी दिखावा। 

प्रयागराज में एक मां ने अपनी साढ़े 4 साल की बच्ची को 50 मीटर गहरे कुएं में फेंक कर उसकी हत्या कर दी।

 महिला के पति ने हत्या का कारण घर में होने वाले विवाद बताया है। पति का कहना है, उसकी पत्नी घर में जींस और सूट पहनकर घूमती थी। उसका रहन-सहन भी सही नहीं था। इन सब बातों को लेकर घर में लड़ाई हुआ करती थी। उसकी पत्नी उसको छोड़कर जाना चाहती थी लेकिन बेटी के कारण वो जा नहीं पा रही थी। जिसके बाद उसने से घिनौना काम किया है।

    सौम्या यादव की खुद मां ने कर दी हत्या। 

बेरहम मां हत्या को हादसा दिखाने का प्रयास कर रही थी। 

बेटी की हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसकी पत्नी ने पहले सोते समय बच्ची को कुएं में फेंका था। उसके बाद वो अपने बिस्तर पर आकर सो गई। फिर अचानक चिल्लाने लगी थी कि उसकी बच्ची लापता हो गई है। कोई उसकी बच्ची को उठा ले गया है। रात भर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली। सुबह जब पुलिस आई तो बच्ची का शव घर से 10 मीटर दूर बने कुएं में पड़ा मिला।

       10 फरवरी को की थी बेटी की हत्या। 

ये घटना प्रयागराज के करछना की है। बच्ची को 10 फरवरी को कुएं में फेंका गया था। 11 फरवरी को उसका शव मिला था। पुलिस ने 19 फरवरी को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 11 फरवरी को हत्या का केस दर्ज कर लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

   2017 में हुई थी ममता और संजय की शादी।

मेरी बेटी की मौत का कोई गम नहीं पत्नी को। 

इसी बीच बच्ची के पिता को अपनी पत्नी पर हत्या किए जाने का शक हो गया। पिता का कहना है, बेटी के जाने पर मेरी पत्नी एक बार भी नहीं रोई। वो बस किसी भी तरह से घर से जाना चाहती थी। शक के आधार पर मैंने ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने 18 फरवरी को मेरी पत्नी को हिरासत में लिया था। शाम को वो घर आ गई थी लेकिन 19 फरवरी को पुलिस उसको फिर से घर से ले गई और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया, तुम्हारी पत्नी ने ही तुम्हारी बेटी को मारा है।

2018 में जन्म हुआ था सौम्या का। 

बच्ची का नाम सौम्या यादव था। उसकी उम्र साढ़े 4 साल थी। सौम्या के पिता का नाम संजय यादव है। मां का नाम ममता यादव है। संजय बिजली विभाग में काम करता है। उसकी शादी 2017 में हुई थी। 2018 में सौम्या का जन्म हुआ था। पूरे परिवार में सौम्या एकलौती बेटी थी।

पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

घर परिवार में किसी की इज्जत नहीं करती थी

सौम्या के पिता संजय ने बताया, शादी के बाद ममता घर पर किसी की इज्जत नहीं करती थी। वो सब कुछ अपने हिसाब से करना चाहती थी। वो उल्टे सीधे कपड़े पहनती थी। घर में बड़े भाई-छोटे भाई सब हैं। सब लोग इस बात का विरोध करते थे। मैं उसको बहुत समझाता था लेकिन वो मेरी बात नहीं सुनती थी। शादी के बाद से घर में इस बात को लेकर बहुत लड़ाई होती थी।

आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है ममता

इसे पहले ममता ने खुद सिंदूर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेकिन वो बच गई थी। लड़ाई के कारण वो मुझसे अलग होकर सोती थी। बेटी को भी अपने साथ सुलाती थी। मैं उससे बात करने की कोशिश करता तो मुझे भगा देती थी। मुझे नहीं पता था उसके मन में ये सब चल रहा है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो अपनी ही बेटी को मार देगी।

मां को अपने काम पर कोई पछतावा नहीं था। 

इस मामले में थाना प्रभारी संजीव चौबे ने बताया, आरोपी मां ने बिना किसी झिझक के ये घटना कबूल कर ली। उसे अपने काम पर कोई पछतावा नहीं था। हमें ममता के पति ने ही उसका नाम बताया था। जिसके बाद पूछताछ में आरोपी महिला ने पूरा सच उगल दिया। आरोपी मां पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










❗✔️❓❗✔️❓❗✔️

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

Lucknow Road Accident: लखनऊ फ्लाइओवर से गिरी एसयूवी, तीन की मौत, दरवाजे काटकर निकाले गए।

Lucknow Road Accident: लखनऊ फ्लाइओवर से गिरी एसयूवी, तीन की मौत, दरवाजे काटकर निकाले गए। 

6AM Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 19,Feb, 2023 : Sun, 01:18 PM, IST 


लखनऊ के पालीटेक्निक चौराहे पे फ्लाईओवर पर हुआ दर्दनाक हादसा हो गया है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पॉलीटेक्निक चौराहे से मुंशी पुलिया जा रही एसयूवी शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। 

हादसे में एसयूवी सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


पालीटेक्निक से मुंशीपुलिया की ओर फ्लाईओवर पे तेजी से जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।


डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया कि रात करीब 12.30 बजे एसयूवी (बोलेरो, यूपी 32 एनएफ 9617) से चार लोग अयोध्या हाईवे से मुंशी पुलिया की तरफ फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे।


बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा के नीचे गिर गई।


गाड़ी में सवार चार लोग उसी में दब गए। राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा किया। इसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर सभी को बाहर निकाला गया। पुलिस ने चारों घायलों को लोहिया संस्थान भेजा, जहां से दो को केजीएमयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी का नंबर यूपी 32 एमएफ 9617 है। पुलिस मृतकों व घायल के परिवारजन से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है। इसमें गाड़ी का चालक बुरी तरह से फंस गया था।


चौकी इंचार्ज पॉलीटेक्निक भरत पाठक ने बताया कि एसयूवी ओलंपिया जिम के ट्रेनर अमित के नाम पर पंजीकृत है। हादसे के वक्त वह भी गाड़ी में था। हादसे के चलते कुछ देर के लिए वाहनों को फ्लाईओवर से जाने नहीं दिया गया।

@Uppolice @UPGovt @LucknowRoadAccident ,

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

MSME : मंत्री श्री राकेश सचान ने कहा लक्ष्य से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त करना ऐतिहासिक सफलता.......,

 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमएसएमई तथा वस्त्रोद्योग क्षेत्र में लक्ष्य से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त करना ऐतिहासिक सफलता, राकेश सचान

6AM Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 17, Feb, 2023 : Fri , 12:18 AM, IST


        एमएसएमई मंत्री श्री राकेश सचान


🔸 मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्धारित छः माह का लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करना, राकेश सचान

🔹 ओडीओपी योजना के अंतर्गत टूलकिट वितरण में शिथिलिता पर मंत्री जी ने जताई नाराजगी, 

🔸 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में ढिलाई कतई बर्दाश्त नही की जायेगी, राकेश सचान


उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में एमएसएमई सेक्टर में एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये तथा वस्त्रोद्योग क्षेत्र में 58578 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए दोनों विभाग बधाई के पात्र है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए छः माह का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करना होगा।

श्री सचान आज खादी भवन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावा/एमओयू की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीआईएस के अंतर्गत एमएसएमई विभाग को एक लाख 25 हजार करोड़ निवेश का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष निवेशकों द्वारा एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये के 8829 एमओयू हस्ताक्षर किये गये। इससे लगभग 18 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है। इसमें आगरा जनपद ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। आगरा जनपद में 13543 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जबकि जनपद का लक्ष्य 1875 करोड़ रुपये था। इसी प्रकार अमेठी में लक्ष्य से तीन गुना निवेश प्राप्त करने में उपलब्धि हासिल की गई है। कई अन्य जनपद भी अपने लक्ष्य से दो गुना निवेश लाने में सफल रहे हैं।

श्री सचान ने बैठक के दौरान तीनों विभागों के बजट आवंटन एवं खर्च की भी समीक्षा की। उन्होंने पाया कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के अंतर्गत टूलकिट वितरण के लिए आवंटित धनराशि में से अभी तक मात्र 42 प्रतिशत ही उपयोग हुआ है। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ओडीओपी योजना सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना में शिथिलिता कतई बर्दाश्त नही की जायेगी।

 उन्होंने निर्देश दिये कि लाभार्थियों का प्रशिक्षण पूर्ण होते ही उन्हें हर हाल में टूलकिट उपलब्ध करा दी जाये और मार्च तक शत प्रतिशत धन का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के बजट की गहन समीक्षा की और बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग के सख्त निर्देश भी दिये।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, अमित मोहन प्रसाद, विशेष सचिव प्रांजल यादव सहित तीनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।







.......................

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

Sultanpur : ट्रेनों में आमने सामने से हुई जबरदस्त टक्कर, 6 डिब्बे पटरी से उतरे , कई ट्रेनें प्रभावित

 

सुल्तानपुर ट्रेनों में आमने सामने से हुई जबरदस्त टक्कर मालगाड़ियों के 6 डिब्बे पटरी से उतरे ,

दुर्घटना के बाद रूट की कई ट्रेनें हुईं प्रभावित। 

6AM Sultanpur : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 16, Feb, 2023 : Thu, 11:18 AM, IST


Subscribe to Notifications

उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायलट घायल हुए हैं. इस हादसे में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके बाद पूरा रेल ट्रैक बाधित हो गया. इस घटना से लखनऊ-वाराणसी रूट पूरी तरह ठप है. रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हैं. रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है तो वहीं, कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है।

             निम्नलिखित ट्रेनों का बदला रुट।

घटना के अनुसार, सुल्तामपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के आने से यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

                   पटरी से उतरे 6 डिब्बे

अगर यह मालगाड़ी की जगह यात्री ट्रेन के साथ हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक को क्लियर कराने का काम जारी है. ये घटना सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई है. इस घटना से रेल महकमे में अफरा-तफरी का माहौल है. रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को डायवर्ट एवं कैंसिल किया है। 







।।।। ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

UPPCL ; योगी सरकार के प्रदेश में निवेश की मंशा पर ग्रहण लगाता दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम लि0....... ।


“योगी सरकार के प्रदेश में निवेश” की मंशा पर ग्रहण लगाता दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम लि0

ज्यादा बिल वसूल करने के बाद भी प्रदेश के “उद्योगपति को आंखें दिखाते  और लगवाते चक्कर” 

6AM Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 13,Feb, 2023 : Mon, 11:18 AM, IST 


पी एस कोल्डस्टोरेज के अशोक यादव 2015 से मुख्यालय के काट रहे है चक्कर। 


अविजित आनन्द संपादक “समय का उपभोक्त” राष्ट्रीय हिन्दी  लखनऊ से साभार। 


लखनऊ/ आगरा 13 फरवरी एक तरफ उत्तर प्रदेश सकार प्रदेश मे उद्योगपतियो को उत्तर प्रदेश मे निवेश करने के लिए करोडो रूपये के विज्ञापन मे प्रदेश की लुभावनी तस्वीर पेश कर रही है 

जिससे कि प्रदेश मे रोजगार बढे और उन्नति के रास्ते खुले दूसरी तरफ उद्योगपतियो ने भी उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगरा को सबसे ज्यादा पसन्दीदा स्थल माना परन्तु दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम सरकार की छवि को पूरी तरह से बरबाद करने पर लगा हुआ है तो खबर इस तरह से है कि दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम के आगरा के ग्रामीण क्षेत्र मे एक गाँव है जमाल नगर भैस जो कि बरहन के ग्रामीण उपकेन्द्र के खण्ड ऐत्मादपुर के अन्तर्गत आता है 

वहाँ के एक शीतग्रह है पी एस कोल्डस्टोरेज जिसके मालिक अशोक कुमार यादव है इनका शीतग्रह ग्रामीण फीडर से पोषित है लेकिन उनका बिजली का बिल बनता है शहरी टैरिफ के अनुसार और बिल की बसूली एक दो महीने से नही बल्कि सालो से हो रही थी। 

जिसका बिल ठीक करने के अशोक यादव सालो से दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय के चक्कर काट रहे है। 

जबकि इस बिल के सम्बंध मे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग का आदेश है कि अगर किसी का ऐसा मामला हो तो उसे ठीक कर दिया जाए इस पर उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष रहे आलोक कुमार जो कि वर्तमान समय मे ऊर्जा सचिव भारत सरकार है ने भी विभागीय आदेश जारी किया था इतना होने पर भी खुले आम कुल बिल का 25% की मांग घूस के रूप होती है और माग पूरी ना होने पर भी आज तक बिल नही ठीक किया जाता रहा है। 

यह मामल राज्य विद्युत नियामक आयोग, उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष प्रबन्ध निदेशक पावर कार्पोरेशन और प्रबंध निदेशक दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम लि0 तक के संज्ञान मे है परन्तु कोई भी सुनवाई नही होती है। 

वैसे कुछ समय पूर्व एक अभियन्ता ने अपनी शक्तियो का प्रयोग करते हुए सन् 2020 से इसे ठीक तो कर दिया था परन्तु शेष बिल ठीक करने मे असमर्थता जताई और अब यह मामल साल भर से उच्च अधिकारियो के आगे कार्यवाही के लिए भेज दिया फिर उस अधिशाषी अभियन्ता का स्थानांतरण हो जाता है तो उपभोक्ता की दौड फिर शुरू हो जाती है, 

कोई सुनवाई ना होने पर अंततः उपभोक्ता दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक महोदय के कार्यालय पर अनशन करने के लिए बैठ जाता है। 60 घंटे की भूख हड़ताल के बाद प्रबंध निदेशक के आश्वासन पर भूख हड़ताल खत्म होती है, लेकिन बिल फिर भी ठीक नही किया जब कि क्षेत्रीय विधायक से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक इस मामले मे पत्राचार कर चुके है लेकिन दक्षिणाचल के भ्रष्टाचारियो के कानो पर जू तक नही रेगती।

प्रबंधनिदेशक अमित किशोर से इस सम्बंध मे बात करने पर वह बोलते है कि इससे कार्पोरेशन को करोडो का घाटा होगा* यानि कि आप टैरिफ से ज्यादा वसूली कर लो और अपने रूपये वापिस मागने पर विभाग को घाटा होगा यह तर्क दिया जा रहा है, 

यानि कि खुलेआम भ्रष्टाचारियो का संरक्षण खुद प्रबंध निदेशक कर रहे हैं । उद्योगपति फिर से भूख हड़ताल/अनशन पर लखनऊ में बैठने को मजबूर है। 

जब प्रदेश के छोटे उद्योगपतियो का यह हाल है तब तो प्रदेश मे निवेश करने आए बाहरी उद्योगपतियो का क्या हाल होगा यानि राम भरोसे पाठक खुद ही समझ सकते है यानि बिना चढावे के अपका कोई भी काम नही होने वाला इस प्रदेश मे । खैर,................. 

           युद्ध अभी शेष है

*अविजित आनन्द संपादक समय का उपभोक्त राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र लखनऊ*

नोट खबर साक्ष्यो के अधार पर सभी सक्ष्य समय का उपभोक्त के पास है

Rahul gandhi, अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता खोने की चेतावनी ।


अडानी मुद्दे पर “राहुल को नोटिस” चर्चा की मांग पर राज्यसभा फिर स्थगित।

अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता खोने की चेतावनी

6AM New Delhi : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 13, Feb, 2023 : Mon, 01:18 PM, IST 



नई दिल्ली, संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन भी अदाणी मुद्दे पर दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा व लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा किया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है।


निशिकांत दुबे का राहुल पर हमला। उन्होंने कहा बिना स्पीकर को नोटिस दिए आप हमारे पीएम पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते। राहुल को संसद में माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा वह अपनी लोकसभा सदस्यता खो सकते हैं।


राहुल को भेजे नोटिस पर होगी कार्यवाही- प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को अनाप-शनाप बेबुनियाद आरोप लगाने पर नोटिस दिया है। जो बोल रहे हैं उसे प्रमाणित तो करना पड़ेगा, लेकिन ये प्रमाणित भी नहीं करते हैं। हम सब इस देश के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं। इस बार इस नोटिस पर कार्यवाही होगी।,

अदानी मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती - खरगे

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चूंकि आज संसद में बजट सत्र के पहले भाग का आखिरी दिन है, हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि हम इस अदाणी मुद्दे को कैसे सुलझा सकते हैं और हमारे अध्यक्ष क्या करेंगे। अन्य दलों के नेताओं की भी इस पर राय लेंगे।

चीन द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के मुद्दे कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया नोटिस

बता दें कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को लोकसभा में चीन के अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस पेश किया। नोटिस में उन्होंने कहा अप्रैल 2020 से चीन लगातार हमारी जमीन हड़पने में लगा हुआ है। 16 जनवरी 2023 तक भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की 17 दौर की वार्ता हो चुकी है, इसमें थोड़ी सफलता मिली है, जबकि चीन अपने सैनिकों के लिए पुलों, सड़कों और आवास सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करना जारी रखे है।

चीन एकतरफा यथास्थिति को बदलने का प्रयास कर रहा है।,

'संसद सदस्यों के अधिकारों का हो रहा उल्लंघन'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया। विपक्ष सदन न चलने देने का फैसला कर के ही सदन में आते हैं। दुख होता है जब सदस्य बहुत ही गंभीर विषय उठाना चाहें, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिले। ये सदस्यों के अधिकारों का भी उल्लंघन है।


13 मार्च तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

अदाणी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा।

विपक्षी सांसदों की नारेबाजी पर जगदीप धनखड़ ने जताई नाराजगी

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जानबूझकर अड़ंगा लगाया जा रहा है और यह सदन चलाने का तरीका नहीं है। हम पहले ही काफी समय बर्बाद कर चुके हैं। यदि सदन को इस तरह के व्यवधान के अधीन किया जाता है, तो मैं लोगों की अपेक्षा के अनुसार कार्य करने के लिए विवश हो जाऊंगा।,,,,

कई सांसदों को वेल में प्रवेश करने पर दी चेतावनी। 

राज्यसभा के सभापति ने सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, शक्ति सिंह गोहिल, संदीप पाठक और कुमार केतकर सहित अन्य नेताओं को वेल में प्रवेश करने को लेकर चेतावनी दी।

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित। 

सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के अंश निकाले जाने के बाद विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11:50 तक के लिए स्थगित कर दी गई है।,,

राज्यसभा सभापति धनखड़ बोले। 

सांसदों के नारेबाजी के बीच राज्यसभा सभापति ने विपक्ष के नेता खरगे से कहा कि विपक्ष के नेता आपने इतने शब्दों में संकेत दिया है कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं। इन शब्दों को हटा दिया गया है। आप सदन के पटल पर बने रहने के अपने अधिकार का हनन कर रहे हैं। हर बार आप कह रहे हैं कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं।


राहुल को नोटिस दिए जाने पर खरगे ने जताया एतराज। 

राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा था वह पहले से पब्लिक डोमेन में है, जो सभी लोग बोलते-लिखते हैं। वही बात उन्होंने कही है। इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है। इसलिए वह उसी हिसाब से नोटिस का जवाब देंगे।









,,,,,,

रविवार, 12 फ़रवरी 2023

MSME : मंत्री राकेश सचान सत्र में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मंत्री राकेश सचान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

ओडीओपी कार्यक्रम में श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी रही मुख्य अतिथि। 

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 12, Feb, 2023 : Sun , 01:18 AM,



लखनऊः 12, फरवरी, 2023

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के तत्वाधान में 11 फरवरी 2023 को दोपहर 2 बजे से “ओडीओपी- पारंपरिक उद्योगों को सशक्तिकरण (ODOP& Empowering Traditional Industries )“ सत्र का आयोजन किया गया। सत्र की अध्यक्षता माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार, श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने की। माननीय मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश, राकेश सचान सत्र में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

सत्र में मयूर माहेश्वरी, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उत्तर प्रदेश: थम्पी कोशी,  CEO&ONDC : धीरज कपूर, उपाध्यक्ष गवर्नमेंट रिलेशंस, फ्लिप्कार्ट ग्रुप ए. वी. अनंत राम, निदेशक, लुलु ग्रुप तथा शोभित माथुर, पार्टनर, अर्न्स्ट एंड यंग भी हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार, के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे “एक जनपद एक उत्पाद“ कार्यक्रम के माध्यम उद्यमियों के विकास और उत्पादों की सराहना की। 

उद्यमियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। आगे उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की नई MSME  पालिसी की प्रशंसा की एवं प्रदेश सरकार को 32 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलने पर बधाई दी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि राकेश सचान, माननीय मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश सरकार की उद्योगों को बढावा देने व रोजगार प्रोत्साहन के सम्बन्ध विस्तृत रूप से उद्यमियों को जानकारी दी। उन्होने यह भी बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में, ओडीओपी कार्यक्रम के माध्यम से पिछले सालो से ओडीओपी उत्पादों के उत्पादन और निर्यात में काफी वृद्धि देखी गई है तथा अब उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में प्रमुख योगदान देना है।

सत्र की शुरुआत मयूर माहेश्वरी, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उत्तर प्रदेश के संबोधन के साथ हुई। उन्होंने विस्तार से ओडीओपी उत्पादों एवं प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की अधिकतर ओडीओपी उत्पाद प्राचीन एवं पारंपरिक है जिन्हें बचाना एवं विकास के मार्ग पर अग्रसर करना अति आवश्यक है। 

ओडीओपी प्रोग्राम के अंतर्गत लिए जा रहे कार्य बिंदु के विषय में उन्होंने सभी को अवगत कराया।

 तत्पश्चात ONDC के CEO थम्पी कोशी ने बताया कि एमएसएमई इकाईयां ई-कामर्स के माध्यम से अपने उत्पाद को देश-विदेश में विक्रय कर व्यापार बढा सकती हैं, इस विषय पर उन्होंने विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के इनोवेटिव उपक्रम, व्छक्ब् से जुड़ने वाला पहला प्रदेश है ।

प्रदेश के ओडीओपी उत्पाद  ODOP.com   के ONDC  नेटवर्क से जुड़ने से अधिकाधिक क्रेताओं को उपलब्ध हुए है ।

कार्यक्रम के दौरान फ्लिप्कार्ट ग्रुप के उपाध्यक्ष, धीरज कपूर ने बताया कि फ्लिप्कार्ट पर दस हजार से ज्यादा ओडीओपी उत्पाद क्रय के लिए उपलब्ध है, जिनकी संख्या बढ़ाने पर फ्लिकार्ट कार्य कर रही है। उन्होंने MSMEs  के लिए उत्तर प्रदेश में फ्लिप्कार्ट समर्थ कार्यक्रम को विस्तार देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लिप्कार्ट यूपी में नये पूर्ति केन्दों को स्थापित करने जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि फ्लिप्कार्ट ग्रीन डिलीवरी इनिशिएटिव के अंतर्गत ई-वाहनों के माध्यम से उत्पादों की डिलीवरी की व्यवस्था करेगा।

ए.वी. अनंत राम, निदेशक, लुलु ग्रुप ने बताया कि लुलु ग्रुप अपने भारतीय मॉलस के मध्यम से पहले ही ओडीओपी उत्पादों का विक्रय कर रहा है। उन्होंने घोषणा की, कि अब लुलु ग्रुप विश्व भर में फैले अपने लगभग 230 मॉलस के मध्यम से ओडीओपी उत्पादों का विक्रय करेगा।

सत्र के अन्त में एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के सचिव प्रांजल यादव द्वारा अतिथियों, विभागों के अधिकारियों, मिडीया बन्धुओ, के साथ साथ उद्यमियों का आभार व्यक्त किया गया।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

Ghazipur : फीस के लिए टीचर ने फोड़ दी छात्र की आंख।


Ghazipur : फीस के लिए टीचर ने फोड़ दी छात्र की आंख। 

टीचर की बेरहमी से फूटी छात्र की आंख, डीएम ने कहा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

6AM Ghazipur : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 12,Feb, 2023 : Sun, 01:18 AM, IST 


6AM Uttar Pradesh: में फीस नहीं जमा करने पर स्कूल टीचर ने की पिटाई, छात्र का चश्मा टूटकर आंख में घुसा


यूपी के गाजीपुर के निजी स्कूल में फीस नहीं जमा करने पर टीचर ने छात्र की पिटाई कर दी। मामला दुल्लहपुर क्षेत्र के शारदा चिल्ड्रन पब्लिक इंटर कालेज का है। इससे उसकी आंख में चोट आई है। छात्र के घरवाले उसको लेकर वाराणसी इलाज के लिए गए।


उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के स्कूल में फीस नहीं देने पर टीचर ने छात्र की पिटाई कर दी। छात्र की आंख में गंभीर चोट आई है। पीड़ित छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में फीस न जमा कर पाने पर शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी, शिक्षक ने छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा की छात्र लहूलुहान हो गया,


शिक्षक की इस पिटाई में छात्र की आंख फूट गई. पीड़ित छात्र का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मामला गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना इलाके के मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज का है.


शिक्षक की पिटाई में फूटी छात्र की आंख। 

जानकारी के मुताबिक मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा दस का छात्र रोहित प्रजापति रोज की तरह पढ़ाई करने के लिए स्कूल गया हुआ था. वो किसी कारण अपनी फीस नहीं जमा कर पाया था. छात्र से फीस वसूलने को लेकर शिक्षक संतोष छात्र को पीटने लगे. पिटाई के दौरान छात्र का चश्मा टूट कर उसकी आंख में घुस गया. इससे उसकी आंख फूट गई. पिटाई से छात्र लहूलुहान हो गया. 

इसके बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया. वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. डॉक्टरों की सलाह और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए परिजन उसको वाराणसी लेकर चले गए हैं. 

वीडियो हुआ वायरल। 

इसी बीच शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र का किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश कुशवाहा ने घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि ये सब गलती से हो गया है. वहीं इस संबंध में पीड़ित छात्र रोहित ने बताया कि उसकी कक्षा में कला का विषय पढ़ाया जा रहा था. इसी बीच शिक्षक ने उसे ऐसा मारा कि उसकी आंख फूट गई और वो लहूलुहान हो गया. वहीं वायरल वीडियो की जानकारी जब गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी को मिली तो उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया. साथ ही डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि अभी ये मामला मेरे संज्ञान में आया है. अगर ऐसा हुआ है, तो ये बहुत निंदनीय है. इस मामले में जांच की जाएगी. और प्रबंधन से बात करके उस टीचर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।






✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उद्ममियों ने योगी राज में 'अमृतकाल' सा अनुभव किया।


अब यूपी के जिला में अब नहीं होता भेद-भाव, सभी जिले एक समान 

फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उद्ममियों ने योगी राज में 'अमृतकाल' सा अनुभव किया। केशव प्रसाद मौर्य 


6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 12,Feb, 2023 : Sun, 12:18 AM, IST 

           उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रथम दिन उत्तर प्रदेश: अपॉर्च्युनिटी फूड प्रोसेसिंग: लिवर्जिंग फूड बॉक्सेट ऑफ इंडिया विषयक सत्र आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे।

फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उद्ममियों ने योगी राज में 'अमृतकाल' सा अनुभव किया। बदलते उत्तर प्रदेश में यह क्षेत्र भी समृद्धि के पथ पर काफी अग्रसर रहा। इस उन्नति के कारण उत्तर प्रदेश की ओर से निवेशक आशा भरी निगाहें से देख रहे हैं। 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण कृषि और उद्योग के बीच की कड़ी है, प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में आई. टी. सेक्टर के बाद सबसे ज्यादा रोजगार सृजन की सम्भावनायें विद्यमान हैं।उत्तर प्रदेश विभिन्न कृषि आधारित वस्तुओं के उत्पादन और प्रसंस्करण में गेहूं, गन्ना, आम, आलू, दुग्ध एवं मटर उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है।

धान उत्पादन में द्वितीय स्थान पर तथा मछली उत्पादन में 6 वें स्थान पर उत्तर प्रदेश आता है। हमारे प्रदेश में प्रसंस्करण क्षेत्र में पूंजी निवेश की अपार सम्भावना है। कृषि उपज के प्रसंस्करण को बढ़ाना एवं अन्य राज्यों और देशों में प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात को प्रोत्साहित करना मुख्यतः है। 

👉  उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति -2023 में निवेशकों के हित के प्राविधान है।

उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति- 2023 में अन्य राज्यों की तुलना में बहुत ही बेहतर प्रबंध किए गए है। उन्होंने निवेशकों को विश्वास दिलाया कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा कवच मजबूत है। 2047भारत दुनिया के सामने विकसित देश के रूप में मिसाल पेश करेगा। 

उत्तर प्रदेश का विकास का मतलब सभी जिलों का विकास है। पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी निवेश करें , हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। 

फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में कोल्ड चैन मजबूत होना बहुत जरूरी है और कोल्ड चैन मजबूत हो जाने से किसानों की आमदनी तो होगी ही, व्यापारियों और उद्यमियों की भी आमदनी बढ़ेगी ।

उत्तर प्रदेश में ‌उपभोक्ताओं के साथ प्रसंस्कृत सामग्री की डिमांड भी बहुत है। गंगा के किनारे 5 किलोमीटर की परिधि में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का सरकार ने बड़ा कदम बढ़ाया है।

केंद्र सरकार के बजट में “श्री अन्न योजना” शुरू करके मोटे अनाजों के महत्व को दर्शाया गया है । निवेशक ऐसे अवसरों का लाभ उठाये। 

 बताया गया कि प्रदेश में पूंजी निवेश करने वाले इच्छुक उद्यमियों के साथ विभिन्न प्रदेशों एवं विदेशों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर में 1090 एम0ओ0यू0 जिनका प्रस्तावित पूंजी निवेश रू0 46575.00 करोड़ (लगभग रु. छियालीस हजार पांच सौ पछत्तर करोड़ मात्र ) धनराशि के प्राप्त हुये हैं। 

प्रदेश में दो लाख से अधिक रोजगार सृजन होने की संभावना रहेगी।

 उप मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार मे पूरी गति से काम हो रहे। हर तरह से माहौल अच्छा है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है । बिना किसी भय, डर के निवेश करें सरकार हर तरह की सुविधा हर संभव तरीके से उपलब्ध कराएगी


👉 कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने राज्य में नई खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना से सम्बन्ध संयंत्र, मशीनीकरण, एवं तकनीकी सिविल कार्यों पर किये गये व्यय का 35 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी अधिकतम 05 करोड़ तक प्रदान की जायेगी। 

👉 खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के विस्तार, आधुनिकीकरण / उन्नयन के लिए यह धनराशि 01 करोड़ तक प्रदान की जायेगी। 12.5 एकड़ से अधिक भूमि खरीदने हेतु राजस्व विभाग की वर्तमान प्रक्रिया में खरीदे जाने वाले प्लाट नम्बरों का उल्लेख करने के लिए कहा जाता है। 

खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिए इस प्रक्रिया में ग्राम के नाम का उल्लेख पर्याप्त होगा, प्लाट का नम्बर उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं होगी।


👉  परियोजना स्थल में आने वाले सरकारी भूमि की विनियम के लिए सर्किल रेट के 25 प्रतिशत धनराशि देने की की आवश्यकता खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी को नही होगी।

👉  भूमि उपयोग का रूपान्तरण आवास विकास के अभिमत के अनुसार खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। 

👉  बाहरी विकास शुल्क में आवास विकास विभाग की सहमति के अनुसार खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिए 75 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। 

👉  उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति- 23 में निवेशकों के लिए किये गये महत्वपूर्ण प्राविधानो की जानकारी दी। जिससे उद्यमियों में उत्साह देखने को मिला।

( Uttar Pradesh : Opportunity Food Processing: Leveraginig Food Basket of India) 

अमित वात्स्यायन, पार्टनर और सेक्टर लीडर अन्सर्ड एण्ड यंग एल एल पी इण्डिया, गरिमा सिंह सी ई ओ पेप्सीको इण्डिया, प्रकाश लोहिया, प्रबंध निदेशक मेरीनो इण्डिया, रंजनीकान्त राय, मंडल मुख्य कार्यकारी एग्री बिजनेस आई. टी. सी. लिमिटेड, रुद्र डालमिया मैनेजिंग पार्टनर, ग्रीन फ्रन्टियर केपिटल, द्वारा इन्ड्रस्टी डेवलपमेन्ट के सम्बन्ध में उदबोधन दिये। 

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार से सनोज कुमार झा अपर सचिव द्वारा भारत सरकार योजनाओं पर प्रकाश डाला। देवेश चर्तुवेदी, अपर मुख्य सचिव, कृषि उoप्रo शासन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर देश व दुनिया के प्रमुख उद्यमी, निवेशक, व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े प्रमुख लोग, विशेष सचिव खाद्य प्रसंस्करण श्री योगेश कुमार , निदेशक ,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री आर के तोमर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।




🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

Keshav Prasad Maurya :प्रत्येक पात्र व्यक्तियो को योजनाओ का लाभ दिये जाने निर्देश दिया।


सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाया जाय।

गरीब कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं केशव प्रसाद मौर्य

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 09,Feb, 2023 : Thu , 01:18 AM, IS


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को विकास कार्याे की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में सम्पन्न हुइ। बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद मे हो रहे विकास कार्याे की विस्तृत जानकारी उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

  बैठक में उप मुख्यमंत्री जी ने भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासपरक योजनाओ की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्तियो को योजनाओ का लाभ दिये जाने निर्देश दिया। कहा कि विकास व निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाय। 

सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाया जाय।गरीब कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

 


निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त‌ रहे। किसी भी मामले में शिथिलता न बरती जाये, अपराधियों, गुण्डा, माफियाओ पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि राजस्व ग्रामो में चक मार्गो को चिन्हित कर अतिक्रमण को हटाया जाये ,यदि फसले लगी है तो फसलो के कटने का समय देकर उसे कटने के उपरान्त चक मार्गों को खाली कराया जाये। उन्होने जनपद मे अमृत सरोवर की जानकारी लेने पर बताया गया कि जनपद में 285 अमृत सरोवर चिन्हित किये गये है,जिसमें 277 पूर्ण हैं।

उन्होेने अमृत सरोवर के अन्दर एवं बाहर की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटवाकर वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त गॉवो मे अभियान चलाकर सरकारी भूमि ,चारागाहो की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाये। उन्होने निराश्रित पशुओ के सम्बन्ध मे कहा कि कोई भी व्यक्ति पशुओ को रात के अन्धेरे मे रास्ते/सड़को पर न छोड़े बल्कि उसे अपने निकटतम गो-आश्रय स्थलो मे सुपुर्द कर दे। गो-आश्रय स्थलो पर पशुओ के लिए चारा, पानी, ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। पशु स्वस्थ्य रहें,यही सरकार की मंशा है। 

जल जीवन मिशन (हर घर नल) के तहत कराये जा रहे कार्याे की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी को 01 मीटर नीचे तक पाईप लाईन डालने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सड़को पर खोदे गये गढ्ढे को सही कराते हुए आवागमन हेतु चलने योग्य बनाया जाये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली तथा फर्जी बिलो पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया। ।

 कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एंव मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रो को ही आवास योजना से आच्छादित कर लाभ दिया जाये इसके किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त न हो। उन्होने जनपद में धान क्रय केन्द्रो की जानकारी ली ,जिसमें बताया कि 90 प्रतिशत क्रय किया जा चुका है तथा किसानो को क्रय केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या नही है, जिस पर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की। 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अन्योदय एव पात्र गृहस्थी कार्ड धारको कों राशन वितरण मे किसी प्रकार की धाधली संज्ञान में नही आना चाहिए। किसी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही किया जाये। राशन उठान, वितरण में पारदर्शिता बरती जाये तथा अतिरिक्त यूनिट की जानकारी मा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाये। जनपद में प्रत्येक पात्रो का आयुष्मान कार्ड बने तथा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से होने वाले ईलाज मे किसी प्रकार की शिकायत न प्राप्त हो इसका विशेष ध्यान दिया जाये। 

प्राइमरी एंव माध्यमिक विद्यालयो में आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत में हुए कार्याे की जानकारी ली तथा बच्चो के युनिफार्म हेतु अभिभावको के खातो मे हस्तांतरित किये गये पैसो का सत्यापन कराने का निर्देश दिया।

 बैठक में उन्होने पी एम स्वनिधि योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा अभ्युदय योजना, अवैध खनन एवं ओवर लोड वाहनो के आवागमन, एंव अन्य विकास एवं निर्माण कार्याे की समीक्षा कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये । उन्होने स्पष्ट शब्दो मे कहा कि ब्लाक, थाना, तहसीलो एवं जिला मुख्यालयो पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी शिकायतो का गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जाये। इसमे शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि कोई कार्यकर्ता की शिकायत लेकर आता है तो उसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का निस्तारण किया जाये।


 बैठक में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘ , अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, भानुप्रताप सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राजेश यादव, डी एफ ओ, एवं समस्त जनप दस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

हिंदू किशोरी को अगवा कर निकाह करने वाले मुस्लिम युवक के रिश्तेदार के घर चला बुलडोजर....... ।

हिंदू किशोरी को अगवा कर निकाह करने वाले मुस्लिम युवक के रिश्तेदार के घर चला बुलडोजर, शरण देने का आरोप

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 4, Feb, 2023 : Sat, 10:18 AM, IST

लखनऊ : हिंदू किशोरी को प्रेमजाल में फंसा कर अगवा करने और धर्मांतरण करा निकाह करने के आरोपित को शरण देने वाले नामजद चाचा के घर पर सोमवार को पुलिस ने बुलडोजर चला अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने लगातार दूसरे दिन मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं के प्रति अपराधों में संलिप्त आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की।

एसपी ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया शब्बीर को आरोपित को शरण देने और धर्मांतरण का दबाव बनाने का दोषी पाया गया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर के बाहर अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसे ध्वस्त करा दिया गया है।

नरैनी में युवती से छेड़खानी के आरोपित के अवैध निर्माण को पुलिस बुलडोजर से ढहा दिया था। तिंदवारी के एक गांव निवासी किशोरी को एक सप्ताह पहले मरका के औगासी निवासी मुस्लिम युवक अजमेर उर्फ गोलू प्रेमजाल में फंसाकर ले गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पाक्सो, अगवा करने और धर्मांतरण कर निकाह का दबाव बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर में बताया गया था कि गोलू गांव में रहने वाले अपने चाचा शब्बीर के यहां आता-जाता था।

जांच में किशोरी को ट्रेन से मुंबई ले जाने और रास्ते में मोबाइल फोन से पीड़िता के जरिये बहनों को भी अगवा करने की धमकी देने की बात सामने आई थी। पुलिस तभी से आरोपित की तलाश में लगी थी। गोलू के चाचा शब्बीर को भी मामले में आरोपित किया गया है। एसपी अभिनंदन के निर्देश पर सोमवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची और आरोपित को शरण देने वाले शब्बीर के अवैध निर्माण को गिरवा दिया।

एसपी ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया शब्बीर को आरोपित को शरण देने और धर्मांतरण का दबाव बनाने का दोषी पाया गया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर के बाहर अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे ध्वस्त करा दिया गया है।






✔️✔️

MSME : उत्तर प्रदेश में औद्योगिक भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु......


निजी औद्योगिक पार्कों के विकास संबंधित अधिसूचना जारी 

निवेशकों को भूमि सर्किल रेट का 90 प्रतिशत धनराशि एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराई जायेगी। राकेश सचान

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 04, Feb, 2023 : Sat, 02:53 AM, IST


 🔸विकासकर्ता को भूमि की खरीद पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क पर मिलेगी 100 प्रतिशत छूट,

जानकारी विस्तार से :

6 एएम लखनऊ : उत्तर प्रदेश में औद्योगिक भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु‘ ‘निजी औद्योगिक पार्कों के विकास की (प्रमोटिंग लीडरशिप एण्ड इण्टरप्राइज फाॅर डेवलेपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजेन्स) प्लेज योजना लागू की गई है। इसके तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए 10 से 50 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क स्थापित करने पर निवेशकों को एक प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। शासन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान के अनुसार प्लेज योजना के अंतर्गत इच्छुक निजी प्रवर्तकों द्वारा औद्योगिक पार्क विकसित करने का प्रस्ताव जिला उद्योग कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। क्लस्टर पर आधारित औद्योगिक पार्कों के विकास से संबंधित प्रस्तावों को वरीयता दी जायेगी। विकसित किये गये औद्योगिक पार्कों में प्रति एकड़ क्षेत्र में कम से कम एक इकाई को भूखण्ड आवंटित किया जाना अनिवार्य होगा। औद्योगिक पार्क में 75 प्रतिशत भूखण्ड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के लिए आरक्षित रखना होगा। निजी प्रवर्तक द्वारा औद्योगिक पार्क हेतु प्रस्तावित की जा रही भूमि को राज्य सरकार के पक्ष में बंधक रखा जायेगा।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। 

🔸10 से 50 एकड़ भूमि पर औद्योगिक एमएसएमई पार्क स्थापित करने पर निवेशकों को एक प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर मिलेगा ऋण। 

🔹क्लस्टर पर आधारित औद्योगिक पार्कों के विकास से संबंधित प्रस्तावों को मिलेगी वरीयता। 

🔸औद्योगिक पार्क में 75 प्रतिशत भूखण्ड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के लिए रखना होगा आरक्षित।

🔹प्रति एकड़ क्षेत्र में कम से कम एक इकाई को भूखण्ड आवंटित किया जाना अनिवार्य होगा। 

🔸विकासकर्ता को भूमि की खरीद पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क पर मिलेगी 100 प्रतिशत छूट। 

श्री सचान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत विकसित किये जा रहे निजी औद्योगिक पार्कों के भूखण्डों का आवंटन, संचालन तथा मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के रख-रखाव का सम्पूर्ण दायित्व विकासकर्ता होगा। 

इस योजना के लिए 2500 करोड़ रुपये के रिवाॅल्विंग फंड का कारपस बनाया जायेगा। एमएसएमई पार्क विकसित करने वाले निवेशकों को डीएम सर्किल रेट पर भूमि के मूल्य का 90 प्रतिशत धनराशि एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराई जायेगी। शेष पूॅंजी की व्यवस्था निवेशकों को स्वयं करनी होगी। औद्योगिक पार्क के आंतरिक विकास के लागत की गणना अधिकत्म  50 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से की जायेगी।

श्री सचान ने बताया कि प्रथम तीन वर्षों तक निवेशक को दी गई धनराशि पर एक प्रतिशत का साधारण ब्याज लिया जायेगा। चैथे वर्ष से छः प्रतिशत की दर से साधारण वार्षिक ब्याज लिया जायेगा और पूंजी वापस करने की अधिकत्म अवधि छः वर्ष होगी। निर्धारित अवधि के पश्चात ऋण राशि पर 07 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से चक्रवृद्धि ब्याज लिया जायेगा। विकासकर्ता चाहे तो समय से पूर्व भी ऋण वापस कर सकता है। इस पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि औद्योगिक पार्क में विकसित भूखण्डों की बिक्री से प्राप्त होने वाली धनराशि एस्क्रो खाते में रखी जायेगी एवं स्टेक होल्डर को उनके निवेश के अनुरूप वापस की जायेगी।

श्री सचान ने बताया कि यह एक स्टैण्ड एलोन योजना होगी। विकासकर्ता को भूमि की खरीद पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क पर 100 प्रतिशत छूट एमएसएमई नीति-2022 के तहत दी जायेगी। औद्योगिक पार्क में निवेशकों द्वारा भवन निर्माण करके इकाइयों को किराये पर देने अथवा बिक्रय किये जाने पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट नहीं दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि परियोजना का परिक्षण एवं क्रियान्वयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति और अपर मुख्य सचिव एमएसएमई की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा किया जायेगा। इस योजना के किसी भी बिंदु पर संशोधन व परिवर्धन मुख्यमंत्री जी के अनुमोदन से ही किया जायेगा।




🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️


शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

Hardoi: अखिलेश के काफिले में बड़ा हादसा, गंभीर रूप से.......,

अखिलेश के काफिले में बड़ा हादसा, गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त 

हरदोई में एक शादी समारोह में शामिल हो जा रहे थे, अखिलेश यादव 

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 03,Feb, 2023 : Fri , 04:42 PM, IST


हरदोई: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के काफिले में हादसे का मामला सामने आया है। हादसे में छह गाड़ियां टकरा गई। इसमें सवार ज्यादातर लोग घायल हुए हरदोई जिले के प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

______________________________👉  हरदोई के एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे इसी दौरान दुर्घटना हुई है।

👉  हादस में अखिलेश यादव की कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।______________________________



प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई में शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे अखिलेश यादव काफिले के साथ कस्बे में सपा कार्यालय से हरिपालपुर जा रहे थे। 

शुक्रवार दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले के वाहन कटरा बिल्हौर हाईवे पर फरहतनगर रेलवे क्रासिंग पर बने ब्रेकर के पास से गुजरने के दौरान अचानक ब्रेक लगने के कारण। तेज रफ्तार से जा रही गाड़ियों के चालकों ने अचानक ब्रेक लगा दिया. 


इससे एक साथ चल रही दो फॉर्च्यूनर समेत सात वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में करीब चार लोग घायल हो गए। आधा दर्जन घायलों को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल, अखिलेश का काफिला निकला

हादसे में घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।

 दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां अखिलेश यादव के काफिले में पीछे-पीछे चल रही थीं। दुर्घटना के बाद वाहनों को साइड में लगाकर यातायात को सामान्य करा दिया गया। इस दुर्घटना के बाद अखिलेश यादव का काफिला आगे निकल गया।




✔️🚩✔️🚩✔️✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

Deputy CM: “प्रेरणा कैंटीन” महिला स्वावलंबन व सशक्तिकरण के महत्वपूर्ण कड़ी, केशव प्रसाद मौर्य ।

 .  “प्रेरणा कैंटीन” महिला स्वावलंबन व सशक्तिकरण के महत्वपूर्ण कड़ी, .

आत्मनिर्भर महिला से परिवार का होता है आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक विकास, श्री मौर्य 

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 03,Feb, 2023 : Fri, 12:18 AM, IST


🔸 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा संचालित हो रही प्रेरणा कैंटीन।

🔹 मरीजों / तीमारदारो को भी मिलेगा इन दीदी कैफे से ताजा भोजन और नास्ता। 

लखनऊ: 3, फरवरी 2023, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके निर्देश पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों, संकुल स्तरीय संगठनों व ग्राम स्तरीय संगठनों से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर निर्भर बनाने लिये प्रभावी व ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रेरणा कैंटीन खोली जा रही हैं, 

श्री मौर्य ने कहा है कि इससे स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ साथ, आमदनी बढ़ने से अपने घर -परिवार का आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक विकास और अधिक बेहतर ढंग से कर सकेंगी। मरीजों सहित तीमारदारो को भी इन दीदी कैफे से ताजा भोजन और नास्ता मिलेगा। 

कहा है कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को संवारने वाला महत्वपूर्ण कदम है। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने मन्शा जाहिर की है कि इन प्रेरणा कैंटीनों में मोटे अनाज के व्यंजन भी बनाए जांय तो और अधिक बेहतर होगा।  

ग्राम्य विकास आयुक्त जी.एस. प्रियदर्शी ने कहा है कि समूहों की महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के विभाग द्वारा हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती सी. इन्दुमती ने समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 873 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निष्क्रिय प्रेरणा कँटीन को क्रियाशील कराते हुए एवं जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रेरणा कैंटीन का संचालन नहीं हो रहा है, उन केन्द्रों पर समूह एवं समूह सदस्यों को प्रेरित कराते हुये प्रेरणा कैंटीन क्रियाशील कराकर मिशन को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

मिशन निदेशक श्रीमती सी. इन्दुमती द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि प्रेरणा कँटीन संचालन हेतु सामुदायिक निवेश निधि ग्राम संगठन आजीविका निधि अथवा सी सी एल का उपयोग करवाते हुए कैंटीन हेतु ऐसे स्थान का चुनाव  किया जाए जहां पर आवागमन ज्यादा हो , जिससे स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा आम जनमानस द्वारा भी कैंटीन का उपयोग किया जा सके तथा समूहों को भी नियमित व निश्चित लाभ प्राप्त हो, और जारी दिशा निर्देशो का यह असर देखने को मिल रहा है कि 167 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रेरणा कैंटीन समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित हो रही हैं, 

मिशन निदेशक ने बताया कि पूर्व में सरकारी कार्यालयों एवं विकास खण्डों के परिसर में प्रेरणा कैंटीन हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्थान आवंटित करने में प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में जनपदों के विभिन्न स्थानों पर लगभग 705 प्रेरणा कैंटीन का संचालन समूह सदस्यों द्वारा किया जा रहा है,

किन्तु कुछ स्थानों पर कैंटीन बन्द होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके लिए  मुख्य विकास अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि उक्त कँटीन के बन्द होने के कारणों की परीक्षण कर बन्द होने के कारणों से मिशन को अवगत करायें एवं समूह सदस्यों को प्रोत्साहित कर उन कैंटीन को पुनः खोलने हेतु उचित कार्यवाही करें।

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

Noida: नवीन दुबे ने ब्राह्मणवाद के समर्थन में जातिवाद का इल्ज़ाम लगा, दिया सपा से इस्तीफा,

 जातिवाद की पराकाष्ठा जाति प्रेम से वशीभूत नवीन दुबे ने सपा पर लगाया जातिवाद और पक्षपात का इल्ज़ाम, दिया इस्तीफा,

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 02,Feb, 2023 : Thu , 12:18 PM, IST

                         सांकेतिक तस्वीर

Noida: नवीन दुबे ने ब्राह्मणवाद के समर्थन में जातिवाद का इल्ज़ाम लगा, दिया सपा से इस्तीफा,🤫

नोयडा में रहने वाले जाति प्रेम से वशीभूत तथाकथित नेता नवीन दुबे ने ब्राह्मणवाद के समर्थन में सपा पर जातिवाद और पक्षपात का इल्ज़ाम लगा, दिया पार्टी से इस्तीफा, 


बताया जाता है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित तथाकथित सपा नेता नवीन दुबे ने सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा की समाजवादी पार्टी में जातिवाद एवं पक्षपात के चलते मैं ब्राह्मणवाद के समर्थन में जातिवाद के विरोध में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ 

इस मुद्दे को पब्लिक सिटी के लिए सोशल मीडिया पर खूब उछाला जा रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर मौन-साध कर तथाकथित नेता नवीन दुबे की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। 

नोएडा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए बयान से भले ही पिछड़ा वर्ग व दलित समाज स्वामी प्रसाद मौर्या के पूर्व समर्थन में आ गया हो परंतु जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट के नेताओं के बीच में बेचैनी बढ़ती जा रही है। इसी दौरान नेता नवीन दुबे ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अखिलेश यादव को भेजे इस्तीफे में कहा कि पार्टी में समाजवाद नहीं है। साथ ही उन्होंने जातिवाद का आरोप लगाया है।

नवीन दुबे ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें सपा में शामिल कराया था। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अपने समाज के साथ बीते विधानसभा चुनाव सहित हर मोर्चे पर ईमानदारी से काम किया।

उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों पर समाजवाद की आवाज को मुखर होकर रखा, लेकिन रामचरितमानस व भगवान श्रीराम पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी के बाद भी पार्टी द्वारा उन्हें निष्कासित करने की जगह महासचिव बनाए जाने से अनुभव हुआ कि जिस पार्टी को वह समाजवाद समझ रहे थे, वह ऐसी नहीं है। पार्टी में जातिवादी व्यवस्था है। इसलिए प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र स्वीकार करें।

पार्टी ने पहले ही 'वाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया था'

सपा ग्रामीण के निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्टी नीतियों के खिलाफ बयानबाजी करने पर नवीन दुबे को वाट्सएप ग्रुप से हटा दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गई है। पार्टी नीतियों के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

मा उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय सीबीएसई एथलेटिक मीट का उद्घाटन किया।


बच्चे भारत के भविष्य हैं, उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य 

केंद्रीय बजट स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे शानदार बजट केशव प्रसाद मौर्य 

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 02,Feb, 2023 : Thu , 07:12 AM, IST

   6 एएम न्यूज टाइम्स, लखनऊ ।

🔸 अब प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का प्लेटफॉर्म मिल रहा है। 

🔹 पूर्व सांसद आनंद रत्न मौर्य के पैतृक आवास चिरईगांव जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

लखनऊ, 02, फरवरी , 2023, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, लालपुर, वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय सीबीएसई एथलेटिक मीट का उद्घाटन किया। लालपुर स्टेडियम में अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं। यह कहने में हमें गर्व है कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस अवसर की कमी थी। जबसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सरकार और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार बनी है, अब प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का प्लेटफॉर्म मिल रहा है।

ऐसे आयोजनों के आधार पर मुझे पूरा विश्वास है कि बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिसके बाद वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साथ अपने प्रदेश, परिवार और कॉलेज का मान बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभाग करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने आकर्षक प्रस्तुति की।

        इस दौरान बजट पर भी उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे शानदार बजट बताया। कहा कि बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है।                              

            उन्होंने कहा कि यह गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आकर बजट के बारे में बात करना मेरे लिए गर्व की बात है। बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है। 

          आम जनता हो, किसान हो, युवा और महिला हर वर्ग के लिए ये बजट कल्याणकारी है। ये बजट भारत को विश्व में अग्रसर बनाने की ओर है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे शानदार बजट है। ऐसा बजट "न भूतो न भविष्यति" वाला रहता है। 

       तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिवंगत पूर्व भाजपा सांसद आनंद रत्न मौर्य के पैतृक आवास चिरईगांव जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच से एक सरल, सहज समाजसेवी, राजनेता चला गया। उनके आदर्शों का अनुकरण ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

      इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

Budget 23: भाजपा सरकार देश को आत्मनिर्भर नहीं, आयात निर्भर बना रही है।

भाजपा सरकार देश को आत्मनिर्भर नहीं, आयात निर्भर बना रही है।

सरकार के अंतिम बजट में गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए कुछ नहीं है।

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 02,Feb, 2023 : Thu , 06:13 AM, IST


🔸पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का बजट है।

 🔹मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए कोई घोषणा नहीं की, स्किल डेवलपमेंट कैसे होगा ? 

🔸 स्मार्ट सिटी का कोई जिक्र नहीं है।

🔹 किसानों के लिए नई मंडी बनाने, एमएसपी आदि के लिए घोषणा नहीं की गयी।

🔸बेलगाम हुईं बेरोजगारी और गरीबों को अपमानित किया जा रहा है।

लखनऊ : 02,जनवरी 2023, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चुनावी बजट है, इसमें कोई जनकल्याण की योजना नहीं। ये सिर्फ इम्पोर्ट को बढ़ावा देकर पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का बजट है।

    मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए सरकार ने कोई घोषणा नहीं की, स्किल डेवलपमेंट कैसे होगा? जब उत्पादन ही नहीं बढ़ेगा तो रोजगार कहां से देंगे? स्मार्ट सिटी का कोई जिक्र नहीं है। उत्तर प्रदेश में नए एक्सप्रेस-वे के लिए कोई बजट नहीं दिया। नए पाॅवर प्लांट लगाने की कोई घोषणा नहीं हुई।

    ओडीओपी की बात सरकार ने फिर इस बजट में की लेकिन पहले ही ये योजना कितना जमीन पर उतरी इसका जवाब सरकार के पास नहीं है। किसानों के लिए कोई नई मंडी बनाने, एमएसपी आदि के लिए घोषणा नहीं की गयी। पूरे बजट में वित्त मंत्री ने जीएसटी पर कोई चर्चा नहीं की, जिससे व्यापारी वर्ग सबसे अधिक परेशान है।

मेडिकल क्षेत्र में विकास की बात कर रहे हैं लेकिन मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था ही बर्बाद है। यूपी में गोरखपुर जैसे जिलों में बने एम्स बंद पड़े हैं।

    सरकार नई एम्बुलेंस की बात कर रही लेकिन अस्पतालों में डाॅक्टर, इलाज ही नहीं तो एम्बुलेंस का क्या करेंगे? ऊपर से इन लोगों ने समाजवादी एम्बुलेंस सेवा को भी बर्बाद किया।

    यदि अर्थव्यवस्था और प्रति व्यक्ति आय इतनी ही बेहतर हुई तो किसानों की आत्महत्या क्यूं बढ़ रही है? कर्ज लेने वाले मध्यम वर्ग को आय कर में कोई बड़ी राहत का एलान नहीं।

    नमामि गंगे योजना पर कोई घोषणा नहीं, काली नदी, वरूणा नदी, हिंडन नदी, यमुना नदी आज भी गंदी है।

दस वर्ष की सरकार के अंतिम बजट में गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए कुछ नहीं है। गेंहू सस्ता है, आटा मंहगा है। मंहगाई चरम पर है। 23 करोड़ लोग बेकार हैं। बेरोजगारी बेलगाम है। गरीबों को अपमानित किया जा रहा है।

    केन्द्रीय बजट से किसान को कुछ नहीं मिला। प्रधानमंत्री जी ने किसान की आय दुगनी करने और 2 करोड़ नौकरियां देने की झूठी दिलासा दिलाई थी। एक लाख करोड़ रूपए पिछले बजट में कृषि मंडियों के लिए रखे गए थे लेकिन एक भी नई मण्डी नहीं बन सकी। खेती में कोई सुधार नहीं हुआ। एक भी नया सैनिक स्कूल नहीं बना।

युवाओं को उम्मीद थी कि इस बजट में रोजगार पर बात होगी। परन्तु उन्हें निराशा मिली। 47 लाख कुशल युवाओं की कहीं मांग नहीं रह गई है।

    एक ओर चीन सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है परन्तु भाजपा सरकार में चीन से आयात बढ़ता जा रहा है। चीन की झालरों की चमक में भाजपा सरकार प्रदेश में ग्लोबल समिट करा रही है। चीनी झालरों से हर गली-नुक्कड़ को रंगीन करने वाली भाजपा ने आयात पर छूट दे रखी है।

    सच तो यह है कि भाजपा सरकार देश को आत्मनिर्भर नहीं, आयात निर्भर बना रही है। देश पर कर्ज बढ़ रहा है। आयात पर निर्भरता का बढ़ना चिंताजनक है। भाजपा सरकार में सन् 2024 के पहले आखिरी बजट भी मृग मरीचिका ही है।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...