Ticker

6/recent/ticker-posts

Hardoi: अखिलेश के काफिले में बड़ा हादसा, गंभीर रूप से.......,

अखिलेश के काफिले में बड़ा हादसा, गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त 

हरदोई में एक शादी समारोह में शामिल हो जा रहे थे, अखिलेश यादव 

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 03,Feb, 2023 : Fri , 04:42 PM, IST


हरदोई: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के काफिले में हादसे का मामला सामने आया है। हादसे में छह गाड़ियां टकरा गई। इसमें सवार ज्यादातर लोग घायल हुए हरदोई जिले के प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

______________________________👉  हरदोई के एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे इसी दौरान दुर्घटना हुई है।

👉  हादस में अखिलेश यादव की कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।______________________________



प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई में शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे अखिलेश यादव काफिले के साथ कस्बे में सपा कार्यालय से हरिपालपुर जा रहे थे। 

शुक्रवार दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले के वाहन कटरा बिल्हौर हाईवे पर फरहतनगर रेलवे क्रासिंग पर बने ब्रेकर के पास से गुजरने के दौरान अचानक ब्रेक लगने के कारण। तेज रफ्तार से जा रही गाड़ियों के चालकों ने अचानक ब्रेक लगा दिया. 


इससे एक साथ चल रही दो फॉर्च्यूनर समेत सात वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में करीब चार लोग घायल हो गए। आधा दर्जन घायलों को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल, अखिलेश का काफिला निकला

हादसे में घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।

 दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां अखिलेश यादव के काफिले में पीछे-पीछे चल रही थीं। दुर्घटना के बाद वाहनों को साइड में लगाकर यातायात को सामान्य करा दिया गया। इस दुर्घटना के बाद अखिलेश यादव का काफिला आगे निकल गया।




✔️🚩✔️🚩✔️✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...