Yadav family's life is in danger. यादव परिवार के लिए दूध और जलेबी बन गई जहर, सत्यपाल यादव की मौत...

यादव परिवार के लिए दूध और जलेबी बन गई जहर, सत्यपाल यादव की मौत...

मृतक के परिजनों की हालत गंभीर,

6AM NEWS TIMES, Published by : Ravindra yadav, Updated : Fri, 06, Jun, 2025, 01:54 PM IST


फिरोजाबाद के टूंडला में दशहरा पर्व पर उमस भरी भीषण गर्मी में दूध-जलेबी खाकर सोया पूरा परिवार बीमार होकर बेहोशी हालत में पहुंच गया।

दूध और जलेबी का सेवन करना पूरे परिवार को पड़ा भारी सभी की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में उपचार के दौरान परिवार के मुखिया की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

फिरोजाबाद के टूंडला में दशहरा पर्व पर दूध-जलेबी खाकर सोया पूरा परिवार बीमार होकर बेहोशी हालत में पहुंच गया। सुबह बिगड़ी हालत के बीच युवक ने चाचा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चाचा ने सभी को आगरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां परिवार के मुखिया की मौत हो गई, अन्य परिजनों का उपचार चल रहा है। 

 मामला थाना टूंडला के हाईवे के निकट बन्ना रोड, जैन एन्ड संस कोल्डस्टोरेज के निकट का है। गांव मोहम्मदाबाद निवासी सत्यपाल यादव 47 ने अपने खेत पर ही मकान बना लिया है। बृस्पतिवार रात्रि को परिवार के सभी ने गों ने खाना खाने के बाद दूध जलेबी खाई थी तथा सो गए थे।

शुक्रवार सुबह सात बजे करीब पुत्र बंटी ने अपनी व परिवार की हालत देखी तो वह घबरा गया।

बंटी ने तुरन्त गांव में रह रहे अपने चाचा विश्वनाथ यादव को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चाचा विश्वनाथ परिवार की हालत बेहद ख़राब देख आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए आगरा ले गए।

परिवार के सभी बीमारों को प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया। उपचार के दौरान सत्यपाल यादव की मौत हो गई। वहीं अस्पताल में पिता साहब सिंह यादव 75, पत्नी उर्मिला 45, बेटी सिमरन 23 और बेटा  बंटी 25 का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मृतक  सत्यपाल के शव को  पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आगरा जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि घटना कि उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने