सुल्तानपुर ट्रेनों में आमने सामने से हुई जबरदस्त टक्कर मालगाड़ियों के 6 डिब्बे पटरी से उतरे ,
दुर्घटना के बाद रूट की कई ट्रेनें हुईं प्रभावित।
Subscribe to Notifications
उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायलट घायल हुए हैं. इस हादसे में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके बाद पूरा रेल ट्रैक बाधित हो गया. इस घटना से लखनऊ-वाराणसी रूट पूरी तरह ठप है. रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हैं. रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है तो वहीं, कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है।
निम्नलिखित ट्रेनों का बदला रुट।
घटना के अनुसार, सुल्तामपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के आने से यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
पटरी से उतरे 6 डिब्बे
अगर यह मालगाड़ी की जगह यात्री ट्रेन के साथ हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक को क्लियर कराने का काम जारी है. ये घटना सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई है. इस घटना से रेल महकमे में अफरा-तफरी का माहौल है. रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को डायवर्ट एवं कैंसिल किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें