Ticker

6/recent/ticker-posts

Keshav Prasad Maurya :प्रत्येक पात्र व्यक्तियो को योजनाओ का लाभ दिये जाने निर्देश दिया।


सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाया जाय।

गरीब कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं केशव प्रसाद मौर्य

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 09,Feb, 2023 : Thu , 01:18 AM, IS


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को विकास कार्याे की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में सम्पन्न हुइ। बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद मे हो रहे विकास कार्याे की विस्तृत जानकारी उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

  बैठक में उप मुख्यमंत्री जी ने भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासपरक योजनाओ की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्तियो को योजनाओ का लाभ दिये जाने निर्देश दिया। कहा कि विकास व निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाय। 

सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाया जाय।गरीब कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

 


निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त‌ रहे। किसी भी मामले में शिथिलता न बरती जाये, अपराधियों, गुण्डा, माफियाओ पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि राजस्व ग्रामो में चक मार्गो को चिन्हित कर अतिक्रमण को हटाया जाये ,यदि फसले लगी है तो फसलो के कटने का समय देकर उसे कटने के उपरान्त चक मार्गों को खाली कराया जाये। उन्होने जनपद मे अमृत सरोवर की जानकारी लेने पर बताया गया कि जनपद में 285 अमृत सरोवर चिन्हित किये गये है,जिसमें 277 पूर्ण हैं।

उन्होेने अमृत सरोवर के अन्दर एवं बाहर की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटवाकर वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त गॉवो मे अभियान चलाकर सरकारी भूमि ,चारागाहो की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाये। उन्होने निराश्रित पशुओ के सम्बन्ध मे कहा कि कोई भी व्यक्ति पशुओ को रात के अन्धेरे मे रास्ते/सड़को पर न छोड़े बल्कि उसे अपने निकटतम गो-आश्रय स्थलो मे सुपुर्द कर दे। गो-आश्रय स्थलो पर पशुओ के लिए चारा, पानी, ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। पशु स्वस्थ्य रहें,यही सरकार की मंशा है। 

जल जीवन मिशन (हर घर नल) के तहत कराये जा रहे कार्याे की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी को 01 मीटर नीचे तक पाईप लाईन डालने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सड़को पर खोदे गये गढ्ढे को सही कराते हुए आवागमन हेतु चलने योग्य बनाया जाये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली तथा फर्जी बिलो पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया। ।

 कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एंव मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रो को ही आवास योजना से आच्छादित कर लाभ दिया जाये इसके किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त न हो। उन्होने जनपद में धान क्रय केन्द्रो की जानकारी ली ,जिसमें बताया कि 90 प्रतिशत क्रय किया जा चुका है तथा किसानो को क्रय केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या नही है, जिस पर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की। 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अन्योदय एव पात्र गृहस्थी कार्ड धारको कों राशन वितरण मे किसी प्रकार की धाधली संज्ञान में नही आना चाहिए। किसी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही किया जाये। राशन उठान, वितरण में पारदर्शिता बरती जाये तथा अतिरिक्त यूनिट की जानकारी मा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाये। जनपद में प्रत्येक पात्रो का आयुष्मान कार्ड बने तथा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से होने वाले ईलाज मे किसी प्रकार की शिकायत न प्राप्त हो इसका विशेष ध्यान दिया जाये। 

प्राइमरी एंव माध्यमिक विद्यालयो में आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत में हुए कार्याे की जानकारी ली तथा बच्चो के युनिफार्म हेतु अभिभावको के खातो मे हस्तांतरित किये गये पैसो का सत्यापन कराने का निर्देश दिया।

 बैठक में उन्होने पी एम स्वनिधि योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा अभ्युदय योजना, अवैध खनन एवं ओवर लोड वाहनो के आवागमन, एंव अन्य विकास एवं निर्माण कार्याे की समीक्षा कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये । उन्होने स्पष्ट शब्दो मे कहा कि ब्लाक, थाना, तहसीलो एवं जिला मुख्यालयो पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी शिकायतो का गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जाये। इसमे शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि कोई कार्यकर्ता की शिकायत लेकर आता है तो उसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का निस्तारण किया जाये।


 बैठक में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘ , अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, भानुप्रताप सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राजेश यादव, डी एफ ओ, एवं समस्त जनप दस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...