गुरुवार, 31 मार्च 2022

DyCM, Keshav Maurya : ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में सम्मिलित ग्राम्य विकास की योजनाओ को तत्काल पूरी पारदर्शिता.......... ।


 [ 100 दिनों में विभागीय रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के प्राविधानों का कड़ाई से पालन हो ]

 ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में सम्मिलित ग्राम्य विकास की योजनाओ को तत्काल पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करें : केशव प्रसाद मौर्य 

[ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लाभार्थियों की पात्रता की सघन जॉंच की जाय ]


6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 31 Mar 2022 : Thu, 09:46 AM 



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन उनके कैम्प कार्यालय 7-कालीदास मार्ग पर किया गया। 

उप मुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लाभार्थियों की पात्रता की सघन जॉंच की जाये। छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार की जाये। मनरेगा योजनान्तर्गत डुप्लीकेट जॉब कार्ड को हटाये जाने एवं सभी नवीन जॉब कार्ड के सापेक्ष आधार सीडिंग वेब साइड पर अनिवार्य रूप से अंकित करने के निर्देश।




उन्होंने कहा कि शहरी निकायों की भॉंति मनरेगा के अन्तर्गत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों का मास्टर प्लान भी तैयार किया जाए। ग्राम पंचायतों में आवश्यकता के अनुसार सी०सी० रोड एवं जल निकासी नालियों की भी परियोजनायें बनायी जाये एवं श्रम सामग्री के अनुपात एवं अन्य अनुपातों (प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन व कृषि कार्य) को दृष्टिगत रखते हुए कार्य भी कराया जाए। 



श्री मौर्य ने कहा कि उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूहों का अधिकाधिक गठन किया जाये, साथ ही एस०ई०सी०सी० सूची से अभी भी जो परिवार समूहों में सम्मिलित नहीं हैं, उनके समूह बनाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाये। उन्होंने समूहों की क्रियाशीलता पर विशेष बल दिया जाये। निष्क्रिय समूहों को सक्रिय किया जाये। उन्होंने बी०सी०-सखी, महिला सामर्थ्य योजना एवं समूह की महिलाओं के द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे क्रियाकलापों पर विशेष बल दिये जाने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि यू०पी०एस०आर०एल०एम० में कार्य कर रहे एन०जी०ओ० का विवरण उपलब्ध कराने तथा विभाग द्वारा उनके प्रस्तुतीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये तथा आदर्श ग्राम बनाने हेतु देश के किसी राज्य में विकसित किए गये सर्वश्रेष्ठ मॉडल का अध्ययन कर सुझाव प्रस्तुत किया जाये। 


[ श्री मौर्य ने विशेष जोर देते हुए कहा कि आगामी 100 दिनों में विभाग में वर्तमान में सभी रिक्तियों का अधियाचन भेजते हुए नियमानुसार भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण कराने तथा भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के प्राविधानों का सही ढंग से पालन कराया जाय। ]


 विकास खण्डों के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट प्राविधानों के साथ प्रस्ताव बनाया जाये। विभाग की सभी योजनाओं के लिए एक 24×7 टोल-फ्री नम्बर तथा शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण 48 घण्टों के भीतर कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विभाग द्वारा संचालित प्रत्येक योजना हेतु भारत सरकार से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाये। 


 ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभाग द्वारा अभिनव योजनाओं को प्रारम्भ किये जाने का हर संभव प्रयास किया जाय। उन्होंने समस्त प्रदेशों के ग्राम्य विकास विभाग के मंत्रियों के साथ सम्मेलन का आयोजन कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी का निर्धारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में सम्मिलित बिन्दुओं पर विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार कर उसे निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग वीरेन्द्र कुमार सिंह, मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अधिशासी निदेशक, राज्य ग्रामीण सड़क अभिकरण भानुचन्द्र गोस्वामी, अपर आयुक्त (मनरेगा) योगेश कुमार, संयुक्त आयुक्त राजेश कुमार, स्टेट नोडल आफिसर, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 





#6AM_NEWS_TIMES_9415461079 

,,,,,,,,       9415461079      ,,,,,,,,,,,,,,, 

Yogi Sarkar 2.0 : लखनऊ-आगरा की “आवास योजनाओं में फर्जीवाड़े” पर आवास विकास परिषद के 7 अधिकारी सस्‍पेंड........... ।

 

दस रिटायर अधिकारियों,कर्मचारियों की पेंशन से होगी रिकवरी।

एक्‍शन में योगी सरकार, लखनऊ-आगरा की योजनाओं में फर्जीवाड़े पर आवास विकास परिषद के 7 अधिकारी सस्‍पेंड 

6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 31 Mar 2022 : Thu, 08:34 AM 




योगी सरकार 2.0 लगातार एक्‍शन में है। आवास विकास परिषद की लखनऊ और आगरा योजना में फर्जीवाड़े के दोषी पाए गए सात और अधिकारियों, कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

आरोपियों की संलिप्तता की जानकारी के बाद आवास आयुक्त अजय चौहान ने तत्काल प्रभाव से ये कार्रवाई की है। निलंबन आदेश के साथ मामले की विस्तृत जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की अवध विहार, वृंदावन योजना और आम्रपाली योजना के कई भूखंडों में फर्जीवाड़ा मिला था। इसको लेकर आवास आयुक्त अजय चौहान ने पिछले माह परिषद के करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। 

इन्हीं तीनों योजनाओं में अब कुछ और मामले सामने आए हैं। आवास आयुक्त अजय चौहान ने इनकी भी जांच कराई थी। छानबीन में अवध विहार, वृंदावन और आम्रपाली योजना का काम देखने वाले पांच और अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाए गए हैं। आवास आयुक्त अजय चौहान ने कनिष्ठ लेखाधिकारी सुनील सरीन, वरिष्ठ सहायक इंद्रपाल वर्मा, कनिष्ठ सहायक शिव स्वरूप निगम, कनिष्ठ सहायक वशिष्ठ मणि त्रिपाठी, लेखाकार दीवेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपियों ने हरदोई रोड आम्रपाली, रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना, हिमालय और एवरेस्ट एनक्लेव में बिना पंजीकरण धनराशि जमा किए भू माफिया को प्लॉट और फ्लैट आवंटित किए। फिर उसे 5.87 करोड़ लौटाने में मदद की। इस मामले में पहले ही डेढ़ दर्जन लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है।


आगरा मामले में संपत्ति प्रबंधक-लेखाकार भी नपे। 

आगरा में आवास विकास परिषद के संपत्ति प्रबंधक गंगाराम और लेखाकार दीपक राज सिरोही पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। इन्होंने बिल्डर को लाभ देने के लिए परिषद को भारी क्षति पहुंचाई।


इन लोगों को पहले ही निलम्बित किया जा चुका है। 


आवास आयुक्त उप आवास आयुक्त डॉक्टर अनिल कुमार, सहायक आवास आयुक्त हेतम पाल, संपत्ति प्रबंधक केडी शर्मा, एक दूसरे संपत्ति प्रबंधक हरिमोहन को निलंबित कर चुके हैं। लिपिक केएन शुक्ला, रामनरेश भी सस्पेंड हैं। दस रिटायर अधिकारियों,कर्मचारियों की पेंशन से रिकवरी होगी। रिटायर संपत्ति प्रबंधक दिलीप शुक्ला, जावेद कदर, अशोक कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, संजीव रायजादा, प्रदीप अग्रवाल, आरके गौड़, ध्रुव शंकर अवस्थी, पीसी जोशी, लेखाधिकारी शैलेंद्र सक्सेना की पेंशन रोकने, घोटाले की रकम की रिकवरी के आदेश हुए हैं। पूर्व में निलंबित हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को चार्जशीट दे दी गई है।


फर्जीवाड़े, घोटाले में शामिल कोई भी अफसर-कर्मचारी बच नहीं पाएगा। सात नए अधिकारी, कर्मचारी दोषी पाए गए हैं। सभी पर कार्रवाई कर दी गई है।





#6AM_NEWS_TIMES_9415461079


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, 

Yogi Sarkar 2.0 :काली कमाई और अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई....... ।

 

योगी सरकार में काली कमाई और अवैध प्लाटिंग करने वालो पर बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी रहेगा। 

6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 31/ Mar/ 2022 : Thu, 07:14 AM 




 लखनऊ और बाराबंकी में पिछले 24 घंटे के अंदर बुलडोजर चला है. लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील स्थित ग्राम बिजनौर में हलीम व महेश के द्वारा 12 बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के ग्राम बिजनौर में गाटा संख्या 114, 116, 117, 212, 214 व 220 पर हलीम व महेश द्वारा 12 बीघा भूमि पर प्लाटिंग करते हुए अवैध कब्ज़ा किया गया था। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 7 करोड़ 84 लाख रुपये है। राजस्व टीम द्वारा उक्त 12 बीघा जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कब्जामुक्त कराया गया।



बाराबंकी में प्रॉपर्टी डीलरों पर एक्शन

इसी तरह बाराबंकी में प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण और प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है बिना नक्शा पास कराए अवैध प्लाटिंग कर रहे प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए पहले नोटिस दी, फिर प्रशासन ने बुलडोज़र चलवा कर अवैध निर्माण को तोड़ दिया प्रशासन की कार्रवाई जारी है। 


जालौन में मंदिर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर


योगी सरकार की वापसी के साथ ही हर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चल रहा है. जालौन में मंदिर पर बुलडोजर चला. इसकी भनक जैसी ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौराहे को जाम किया, लेकिन मंदिर की आड़ में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्यवाही जारी रखी। 


पूरा मामला जालौन तहसील के नगर कस्बे का है, जहां जिला पंचायत की भूमि पर मंदिर बनाकर वहां एक परिवार के द्वारा जमीन कब्जा किया जा रहा था. यहां से जिला प्रशासन ने 6 महीने पहले भी कब्जा हटाए जाने को लेकर कार्यवाही की थी, लेकिन वहां रहने वाले परिवार ने फिर से वहां पर बाउंड्री बना ली। 


प्रशासन ने जाकर बाउंड्री सहित मंदिर पर कार्यवाही शुरू की तो विश्व हिंदू परिषद ने हंगामा काटना शुरू कर दिया और कब्जा हटाने गए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की विवाद को बढ़ता देख वहां भारी पुलिस बल की तैनाती करते हुए प्रशासन ने अवैध कब्जे को बुलडोजर से हटा दिया है। 








#6AM_NEWS_TIMES_9415461079 

सोमवार, 28 मार्च 2022

Lucknow : लखनऊ में शपथ ग्रहण के लिए 28, 29 मार्च रूट डायवर्जन आज और कल

 

विधायकों के शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ में सख्ती से लागू होगा रूट डायवर्जन आज और कल 

6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 28/ Mar/ 2022 : Mon, 09:14 AM 


विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण विधान भवन में होगा। इस दौरान आज और कल हजरतगंज क्षेत्र में वाहनों का डायवर्जन होगा।

- बंदरियाबाग चौराहे से यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, ये वाहन लालबत्ती चौराहा, कैंट, 1090 चौराहा होकर जाएंगे।

- डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात पर रोक, ये पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेगा।

- रॉयल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहे की ओर सामान्य यातायात पर रोक। ये वाहन कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, कैंट ओवरब्रिज होकर जाएंगे।

- संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से बड़े वाहन/सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा नहीं आ सकेंगे। ये बैकुंठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते जाएंगे।

- केकेसी तिराहे से चारबाग आने वाले सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा नहीं आ सकेंगे। ये यातायात लोको, कैण्ट या बर्लिग्टन चैराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगे।

- गोमतीनगर से बड़े वाहन सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन नहीं जा सकेंगे, ये बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील होकर कैसरबाग जाएंगे।


- सिकन्दर बाग से विधानसभा जाने वाला यातायात हजरतगंज नहीं जा सकेगा। ये यातायात सिकन्दर बाग चौराहा से बालू अड्डा, गांधी सेतु चौराहा, चिरैयाझील होते जा सकेगा।

- परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से विधानसभा नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग होकर 1090 चौराहा होते गोल्फ क्लब चौराहे से जाएंगे।


- डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रॉयल चौराहे की तरफ यातायात नहीं आ जा सकेगा। ये हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेगा।






#6AM_NEWS_TIMES_9415461079 

Yogi Sarkar 2.0 :आज है ; अठारहवीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम.......

 [ अठारहवीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से ] 

आज सबसे पहले योगी आदित्यनाथ फिर अखिलेश यादव को दिलाई जाएगी शपथ।

6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 28/ Mar/ 2022 : Mon, 07:44 AM 





लखनऊ : यूपी के नवनिर्वाचित विधायकों को राज्यपाल की ओर से नामित पांच वरिष्ठ सदस्य दिलाएंगे शपथ।

सबसे पहले नेता सदन के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अखिलेश यादव शपथ लेंगे



यूपी के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा के पांच वरिष्ठ सदस्यों को नामित किया है। इन पांच सदस्यों में भाजपा के सुरेश कुमार खन्ना रामपाल वर्मा जय प्रताप सिंह व फतेह बहादुर सिंह और सपा के माता प्रसाद पांडेय शामिल हैं।

 उत्तर प्रदेश की अठारहवीं विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण समारोह सोमवार को शुरू होगा। सदस्यों को सोमवार और मंगलवार को विधानसभा मंडप में सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेता सदन के रूप में सबसे पहले शपथ लेंगे।

फतेह बहादुर सिंह को छोड़ शेष नामित सदस्यों को राज्यपाल 26 मार्च को राजभवन में शपथ दिला चुकी हैं।

निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वहीं शपथ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे विधान सभा में मीडिया को भी संबोधित करेंगे।

परंपरा के अनुसार सोमवार को विधान सभा मंडप में सबसे पहले नेता सदन के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अखिलेश यादव शपथ लेंगे। फिर शपथ लेने से छूटे नामित सदस्य फतेह बहादुर सिंह शपथ लेंगे।


तत्पश्चात मंत्रिपरिषद के वे सदस्य शपथग्रहण करेंगे जो विधान सभा के सदस्य चुने गए हैं। इसके बाद सदन की महिला सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। फिर निर्वाचन क्षेत्रवार सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। विधान परिषद सचिवालय ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथग्रहण समारोह और उसमें शामिल होने की सूचना उनके निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित जिलाधिकारियों के माध्यम से भेज दी है।

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को होगा। इसको लेकर सोमवार दोपहर दो बजे से पहले तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 29 मार्च को दोपहर तीन बजे विधान सभा मंडप में चुनाव होगा।


गौरतलब है कि अठारहवीं विधान सभा में सत्ताधारी भाजपा के 255, सपा के 111, अपना दल (एस) के 12, राष्ट्रीय लोक दल के आठ, निषाद पार्टी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह-छह, कांग्रेस के दो, बसपा के एक, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो सदस्य निर्वाचित हुए हैं।






#6AM_NEWS_TIMES #Lucknow_9415461079 

Yogi Sarkar 2.0 :जाने क्या है, सीएम योगी का सौ दिन का “सॉलिड एजेंडा”


 [ उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का रोडमैप तैयार ] 

सीएम योगी का सौ दिन का “सॉलिड एजेंडा” संकल्प पत्र के वादों को प्राथमिकता

6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 28/ Mar/ 2022 : Mon, 07:14 AM 



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का 100 दिन का एजेंडा तैयार हो गया है। इस एजेंडे के तहत जिम्मेदारों को ऐसे-ऐसे टास्क दिए गए हैं, जिसका न सिर्फ जनता से सीधा वास्ता है बल्कि नौकरी से लेकर सुरक्षा और समाधान से लेकर कानून व्यवस्था तक का पुख्ता इंतजामात करने का पूरा मसौदा तैयार कर लिया है।

योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगले 100 दिन का एजेंडा तैयार कर उस पर तुरंत काम शुरू किया जाए।



योगी सरकार की प्राथमिकताओं में बेरोजगार और युवा वर्ग सबसे पहले

पार्टी के संकल्प पत्र का असर दिखना शुरू हो रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली बैठक के बाद इस पर अमल करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले चरण में योगी सरकार बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए सिलसिलेवार व्यवस्था शुरू करने जा रही है। योगी ने सभी महकमों को निर्देश दिया है कि वह अपने विभाग में खाली पदों का पूरा ब्यौरा तैयार कर उनके समक्ष रखें। ताकि लोगों को नौकरियां दी जा सके। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने 100 दिन के भीतर पूरा मसौदा तैयार कर उस पर अमल करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।


 एक ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए यह है योगी का रोडमैप


[ उत्तर प्रदेश को अर्थव्यवस्था की राह पर आगे बढ़ाते हुए योगी सरकार ने तय किया है कि दस अलग-अलग प्राथमिक सेक्टर बनाए जाएंगे। उनके टारगेट को पूरा करने के लिए चरणबद्ध तरीके से समीक्षाएं शुरू होंगी। ] 




दरअसल, उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन इकोनामी के लिए तैयार करना सरकार का लक्ष्य है। योजना के तहत इस लक्ष्य को पाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार नजर बनाए रखेंगे। इसके लिए। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर 15 दिन पर इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट देखेंगे। जबकि तय किया गया है कि विभागों के मुख्य सचिव हर सप्ताह एक ट्रिलियन इकोनॉमी के रोड मैप पर प्रोग्रेस रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।

30 दिनों की कामकाज की कड़ी समीक्षा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा कार्यकाल कितना असरदार होने वाला है इसके लिए तय किया गया है हर 30 दिन पर यानी कि एक महीने के भीतर पिछले 30 दिनों की समीक्षा की जाएगी। उसके परिणाम देखे जाएंगे। उत्तर प्रदेश शासन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि एक महीने के भीतर हर विभाग की प्रगति रिपोर्ट तो तैयार की जाएगी। योजना अनुरूप सरकार ने 30 दिन, 100 दिन और 6 महीने के साथ फिर एक साल का पूरा लक्ष्य बड़ी बड़ी योजनाओं के अनुरूप तैयार करने का निर्देश दिया है। 

सभी कसौटी पर खरा उतरना योगी सरकार की प्राथमिकता। 

जिस तरीके से इस बार योगी सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ जनता ने दोबारा सरकार में चुना है, इसलिए सरकार उनकी सभी कसौटी पर खरा उतरना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना कहते हैं कि उनकी सरकार जनता के लिए ही है। इसलिए जनता के प्रति लिए गए उनकी सरकार के संकल्पों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता में है। वो कहते हैं कि बीते 5 सालों में उनकी सरकार लगातार जनता के लिए ही समर्पित रही है। अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश की जनता के हितों के लिए न कहीं अनदेखी होनी चाहिए और ना ही कोई फाइल रुकनी चाहिए। वक्त पर सभी काम हो और निरंतर एजेंडे और कार्य की समीक्षा होगी।

लोक कल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं। 

योगी सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों और प्रमुख सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि कानून व्यवस्था और जन जन तक पहुंचाई जाने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके लिए बाकायदा ग्रामीण स्तर पर जिला प्रशासन और अन्य जिम्मेदार महकमे के लोगों की पूरी कमेटियां बनाई गई है। जिनकी जिम्मेदारी गांव के छोटे-छोटे इलाकों तक में कानून व्यवस्था और लोक कल्याणकारी योजनाओं की बारे में न सिर्फ फीडबैक लेकर उसको पूरा करना है, बल्कि उनकी समस्याओं का निदान की ग्रामीण स्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं।







#6AM_NEWS_TIMES #Lucknow 9415461079 

Lucknow Crime News; 10 करोड़ के फर्जीवाड़ा में बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक गिरफ्तार,


 देखें कैसे आया पकड़ में ; 10 करोड़ के फर्जीवाड़ा में शामिल बैंक आफ बड़ौदा का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार,

6AM न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 28 / Mar/ 2022 : Mon, 06:13 AM 




लखनऊ: स्मारक संस्थाएं उपवन व पार्क के साढ़े पांच हजार कर्मचारियों का सेंट्रल प्रोविडेंट फंड के 10 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में गोमतीनगर पुलिस ने बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद पाल को गिरफ्तार किया है। आरोपित की भूमिका फर्जीवाड़े में सामने आई है। एसीपी गोमतीनगर स्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक बैंक मैनेजर ने 25 लाख रुपये राइट-पे सर्विसेज के खाते से परिचित की महाकाल नाम की कंपनी में ट्रांसफर करवाए थे। बाद में रकम खाते से निकलवाकर ले लिए थे।



गोमतीनगर पुलिस इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

मामले में विवेचना कर रहे धनंजय सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज थी। छानबीन में पता चला कि आरोपित ने शुरू से लापरवाही बरती थी। कागजों की पड़ताल भी ठीक से नहीं की। यही नहीं, बिना तस्दीक किए ही राइट-पे कंपनी को रुपये ट्रांसफर कर दिए। 

आरोपित की भूमिका उजागर होने के बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि स्मारक संग्रहालयों संस्थाओं पार्कों व उपवनों आदि की प्रबंध समिति लखनऊ विकास प्राधिकरण की विनियोजित के लिए 48 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था।

 समिति के मुख्य प्रबंधक पवन कुमार गंगवार की ओर से इस मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। फर्जीवाड़े में समिति के लेखाधिकारी संजय सिंह की भूमिका उजागर हुई थी, जिसके बाद उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।





#6AM_NEWS_TIMES_9415461079 

रविवार, 27 मार्च 2022

Lucknow Vrindavan 6 : खेल भावना से स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा विकसित होती है

 खेल भावना से स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा विकसित होती है-कर्नल डी.पी.सिंह


6am On the way : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 27/ Mar/ 2022 : Sun . 08:24 PM 



लखनऊ, वृन्दावन योजना सैक्टर 6 ए। स्थिति आकाश एंकलेव सोसायटी मे आज प्रथम खेलप्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।इसमें विभिन्न आयुवर्ग के प्रतियोगिओं ने भाग लिया।



     प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करते हुए सोसायटी अध्यक्ष कर्नल डी.पी.सिंह ने कहा कि खेलप्रतियोगिता भावनाओं से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। आपने कहा कि वर्तमान परिदृश्य मे स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा का व्यक्तित्व विकास मे महत्वपूर्ण योगदान है।

  कार्यक्रम का आयोजन / संयोजन के.एन.यादव महाप्रवंधक एवं संचालन विवेक चौधरी व संदीप गुप्ता ने किया।


यह आयोजन सोसायटी के सचिव श्रवण कनोजिया एवं के.एन. यादव,प्रबंधक के दिशा निर्देशन में किया गया।इन प्रतियोगिताओं में सोसायटी के अधिकांश बच्चों,बच्चियों,वयस्क महिलाओं एवं पुरुषों,बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों ने 100 मीटर,75 मीटर,50 मीटर की विभिन्न आयु वर्गों की श्रेणी जैसे 5 साल से छोटे बच्चों,0 से 10 वर्ष,10 से 20 वर्ष,20 से 30 वर्ष,30 से 40 वर्ष,40 से 50 वर्ष,50 से 60 वर्ष एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्गों में बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया।



 प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सोसायटी के उपाध्यक्ष ओम नारायण दीक्षित एवम सहायक सचिव योगिता भाटिया ने पुरूस्कार देकर उनकी हौसलाअफजाई की।प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से आयोजित करवाने में सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी व वरिष्ठ निवासी राम सिंह, संदीप गुप्ता, निरंजन सिंह, मनोज पटेल, सुनील कुशवाहा, योगेश मंगल, संजीव मल्होत्रा, दुर्गा बली सिंह , मनीष सिंह, विवेक चौधरी इत्यादि ने अपना सहयोग प्रदान किया। आभार प्रदर्शन सोसायटी सचिव श्रवण कनोजिया ने किया।

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

Yogi 2.0 Encounter : योगी पुलिस ने कुख्यात सोनू सिंह के बाद अब राहुल सिंह को किया ढेर


Yogi 2.0 में सबसे पहले मारा गया सोनू सिंह और अब राहुल सिंह। 

लखनऊ शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले योगी पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश राहुल सिंह को किया ढेर। 

6am On the way : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ, 9415461079, 25/ Mar/ 2022 : Fri. 11: 40 AM


लखनऊ : पुलिस ने उसे हसनगंज इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद मार गिराया है। राहुल सिंह पर अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड का आरोप था उसने इस लूट के दौरान एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक लाख रुपये के इनामी राहुल सिंह को शुक्रवार तड़के 4 बजे लखनऊ पुलिस ने हसनगंज इलाके में घेर लिया। इसके बाद दोनों से तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. अलीगंज थाना क्षेत्र के बंधा रोड पर हुई मुठभेड़ में राहुल सिंह घायल हो गया उसे ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी मौत हो गई है। 


बीते साल अलीगंज में ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट का मुख्य आरोपी राहुल सिंह था। राहुल के पास से ज्वेलरी शोरूम से लूट के जेवरात भी बरामद हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस को उसके पास से पिस्टल और कई जिंदा कारतूस मिले हैं. फिलहाल राहुल सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Yogi 2.0 में सबसे पहले मारा गया सोनू सिंह। 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू हो गई है. राहुल सिंह दूसरा बदमाश है, जो दूसरी बार योगी सरकार 2.0 में ढेर हुआ है. इससे पहले वाराणसी में 2 लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह को पुलिस ने ढेर कर दिया था. उस पर कई दर्जन मुकदमें दर्ज थे। 


21 मार्च को वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के रिंगरोड के पास यूपी एसटीएफ ने दो लाख रुपये के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया. सोनू सिंह लोगों के लिए पिछले 10 साल से परेशानी का सबब बना हुआ था। कई हत्या और लूट के मामलों में सोनू सिंह वांछित था और उसके ऊपर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। 

लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके सोनू सिंह के एनकाउंटर के बाद लोगों ने जश्न मनाया था। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। योगी सरकार की वापसी के बाद अब तक दो एनकाउंटर में बदमाश ढेर हुए, जबकि कई एनकाउंटर में बदमाशों को गोली लगे है. साथ ही कई बदमाश खुद ही सरेंडर कर रहे हैं। 

गुरुवार, 24 मार्च 2022

Yogi Oath Ceremony 2022, हम निकल पड़े हैं प्रण करके अपना तन-मन अर्पण करके.......... ।


हम निकल पड़े हैं प्रण करके अपना तन-मन अर्पण करके जिद है एक सूर्य उगाना है अम्बर से ऊँचा जाना है एक भारत नया बनाना है। 

 योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से भेंट कर सरकार बनाने का दावा किया पेश 

6am On the way : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079,  24/ Mar/ 2022, Thu, 09 :05 PM 


योगी आदित्यनाथ को बृहस्पतिवार को एक बार फिर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

 योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शुक्रवार की शाम को करीब चार बजे शपथ लेंगे। 

पर्यवेक्षक के तौर पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया। बीजेपी विधायक दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी विधायकों ने रजामंदी दे दी। 


इसके बाद योगी ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया, उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को 255 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 तथा निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई। 

योगी मंत्रिमंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनेक केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं तथा विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आयोजित होना है। 


सूत्रों का कहना है कि बीजेपी केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनाए रख सकती है। सूत्रों ने बताया कि तक़रीबन 46 मंत्री शपथ ले सकते हैं। पार्टी में कई लोगों का मानना है कि बीजेपी श्रीकांत शर्मा को दोबारा मंत्री बनाएगी। सूत्रों ने कहा कि दो पूर्व अधिकारी असीम अरूण और राजेश्वर सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है। 

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘आज पार्टी ने मुझे फिर से जिम्मेदारी दी है. मैं फिर से वचन देता हूं कि हम बिना डिगे, बिना थके, बिना रुके प्रधानमंत्री के विजन (दृष्टिकोण) के अनुरूप उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को जनार्दन (भगवान) मानकर उनकी सेवा के लिए पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ समर्पित भाव से काम करेंगे. हमारा पूरा विधायक दल इस अभियान का साक्षी बने और एक टीम के साथ तौर पर काम करता दिखे.


योगी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री पांच साल तक काम करे और फिर वह पार्टी दोबारा सत्ता में आ जाए. यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व से तमाम दुष्प्रचार के बावजूद भाजपा और सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत की सरकार के रूप में आज हमने सबके सामने प्रस्तुत किया है। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पार्टी ने 2017 में मुझ पर विश्वास किया था. तब मैं विधायक भी नहीं था. एक सामान्य सांसद था. मेरे पास कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं था. हम तो अनगढ़ लोग थे। हमें कोई जानकारी नहीं थी। एक सांसद अपनी बात संसद में रख सकता है लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था कैसे संभालना है, बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक कैसे पहुंचाया जाए यह एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और इस दिशा में मुझे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का एक अभिभावक के तौर पर मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता रहा। 







🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐

YOGI Goverment 2022 : लखनऊ आस-पास सफर हो सकता है जाम यातायात होगा प्रभावित।

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह : लखनऊ में इस रूट से बचकर निकले , फस सकते हैं जाम में। 

6am On the way : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 24/ Mar/ 2022 : Thu. 05:14 PM



लखनऊ आस-पास कल यातायात प्रभावित रहेगा । एयरपोर्ट जा रहे हैं तो अतिरिक्त समय लेकर निकलना होगा । अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर गहमा गहमी रहेगी । क्योंकि सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि आ रहे हैं इसलिए सामान्य यात्रियों को थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है । अयोध्या से बाराबंकी की ओर यातायात को चिनहट की ओर मोड़ दिया जाएगा । शहर से बरेली जाने वाले ट्रैफिक क को हजरतगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा जहां वे जेल रोड से बाहर निकल सकेंगे । सार्वजनिक परिवहन सहित सभी वाहन स्टेडियम के आसपास पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे । यातायात को नियंत्रण में रखने के लिए अधिकारियों द्वारा अलग रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थान आवंटित किए गए हैं । समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य कई राज्यों से राज्यपाल , मुख्यमंत्री आ रहे हैं । जैसे ही कोई वीआईपी फ्लीट निकलेगी तीन से चार मिनट के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा । इसके अलावा एयरपोर्ट के डोमेस्टिक यानी घरेलू टर्मिनल की पहली लेन वीआईपी वाहनों और उनके एस्कॉर्ट सुरक्षा के लिए आरक्षित कर दी गई है । इसके बाद दूसरी लेन में समर्थकों और वीआईपी के स्वागत में आने वाले प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी रहेंगे । इसलिए जो यात्री अपने निजी वाहनों या कैब से आएंगे उनको तीसरी लेन में या थोड़ी दूर पर उतरना पड़ सकता है । वैसे , लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिक्कत न होने पाए इसके लिए अलग से सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं । कानपुर रोड से मुड़ते समय ध्यान रहे कि एयरपोर्ट के लिए एक ही रास्ता खुला है । अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनल पर जाने वाला रास्ता निर्माण कार्यों के लिए बंद किया गया है । स्टेशन पास है तो मेट्रो का विकल्प बढ़िया जिनके घर से मेट्रो स्टेशन नजदीक है उनके लिए यह सबसे अच्छा माध्यम है । कार्यक्रम शहीद पथ से सटे इकाना अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में होना है । इसलिए शहीद पथ पर भी वाहनों की संख्या अधिक रहेगी । ऐसे में ट्रांसगोमती क्षेत्र में रहने वाले और जिनके घर या होटल मेट्रो रूट के पास हैं वह इसका उपयोग कर सकते हैं । एयरपोर्ट का मेट्रो स्टेशन ठीक घरेलू टर्मिनल के सामने चंद कदमों की दूरी पर है । ट्रैफिक जाम और अवरोधों से बचने के लिए यात्री मेट्रो से आ या जा सकते हैं ।

शनिवार, 12 मार्च 2022

Up Election 2022 ; अखिलेश की करहल सीट पर चुनाव फिर से हो सकते हैं................?

     

करहल से इस्तीफा दे सकते हैं अखिलेश

अखिलेश को पहली बार विधायक बनाने  करहल सीट पर फिर से हो सकते हैं चुनाव

6am On way : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 12/Mar/2022 : Sat. 05:14 AM


लखनऊ :  11/ मार्च / 2022 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में यहां उपचुनाव कराए जाने की संभावना है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि आजमगढ़ में सर्वाधिक 10 सीटें मिलने से यहां से वह जुड़े रहेंगे। 

वहीं आजम खां भी अपनी सीट छोड़ सकते हैं। 

संसद में सपा के पांच सांसद हैं। इसमें मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, आजमगढ़ से अखिलेश यादव, रामपुर से आजम खां, मुरादाबाद से एसटी हसन, संभल से शफीकुर रहमान बर्क सांसद हैं।

अखंड, अखण्ड प्रदेश, उत्तर प्रदेश,...........................







....

Up Goverment official : मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा अब मुख्यमंत्री होगें............... ।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें सौंपा इस्तीफा। 

राजभवन के समस्त अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी

6am On way : Edited by  स्नेहा द्विवेदी, लखनऊ 9415461079, 12/Mar/2022 : Sat. 05:14 AM

      राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते योगी, फोटो : राजभवन 

लखनऊः 11 मार्च, 2022

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन, लखनऊ में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा।


इसी के साथ प्रदेश में दोबारा सरकार गठन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, अब होगें कार्यवाहक मुख्यमंत्री ।

इस अवसर पर राज्यपाल महोदया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे को स्वीकार करते हुये, उन्हें अन्य व्यवस्था होने तक मंत्रिमंडल के साथ कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में यथावत शासन का कार्य देखते रहने का अनुरोध किया।

इससे पहले राजभवन के समस्त अधिकारियों द्वारा उन्हें विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में भारी बहुमत से पार्टी की विजय पर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।

यूपी चुनाव में भाजपा गठबंधन को 273 तो सपा गठबंधन को 125 सीटें प्राप्त हुई हैं। चुनाव नतीजे के बाद सीएम योगी के नेतृत्व में गठित होने वाली भाजपा की नई सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों पर दिल्ली में मोहर लगेगी। इसके लिए सीएम योगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेता आज दिल्ली जा सकते है।










अखंड, अखण्ड प्रदेश, उत्तर प्रदेश,................................ 

गुरुवार, 10 मार्च 2022

UP Election 2022 : योगी को मिले मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बंपर वोट........।


मुस्लिम बहुल सीटों पर भाजपा को पड़े बंपर वोट ने जीत की सुनिश्चित। 

लोकसभा की तैयारी मैं लगे विपक्षी दलो की भाजपाई मुस्लिम वोटर उड़ाऐंगे नींद । 

6am On way : Edited by लखनऊ रविंद्र यादव 9415461079, 10 /Mar/ 2022 : Thu. 07:39 PM


लोकसभा के बाद इस बार भी मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा को खुलकर वोट दिया। जीत के आंकड़े बता रहे हैं। मुस्लिम बहुल सीटों पर भाजपा की जीत ने चौकाने वाले नतीजे दिए हैं। बिथरी, मीरगंज, आंवला, शहर और कैंट के अलावा नवाबगंज जैसी सीटों पर भाजपा मुस्लिम महिलाओं का वोट हासिल करने में कामयाब रही है। हालांकि इन सीटों पर महिलाओं ने भाजपा को वोट देना स्वीकार तो किया लेकिन पहचान जाहिर करने के सवाल पर पीछे हट गईं।

जीत के नतीजे जैसे ही सामने आए मुस्लिम महिलाओं ने अपनी जुबां खोली। उनका कहना है कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी पर अंकुश लगा है। सुकून और अमन के लिए भाजपा को वोट दिया था। महिलाओं ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि पहले के नेताओं ने उनके क्षेत्र में कोई काम नहीं किया न सुना। इसीलिए उन्होंने भाजपा को चुना। इससे महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी। महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर उन्हें भाजपा पर पूरा भरोसा है। इसीलिए न सिर्फ खुद भाजपा को वोट दिया बल्कि दूसरी महिलाओं के वोट भी दिलाए हैं। 

भाजपा की जीत पर खुलकर मनाया जश्न 


शहर, कैंट समेत यूपी में भाजपा की जीत का जश्न केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन एवं मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी के गढै़या स्थित निवास पर मनाया गया। इसमें कई मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुईं जो भाजपा के रंग में रंगी नजर आईं। फरहत नकवी ने भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा ने महिलाओं की सुरक्षा का ख्वाल रखा है। संस्था की सभी महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया। बोलीं, भाजपा के तीन तलाक पर कानून बना तो महिलाओं का उत्पीड़न कम हुआ है। भाजपा की जीत जश्न में शाबी, रेशमा, इशरत, सायरा, सरला रस्तोगी, मनतशा, गुलफाम, कैसर फातिमा, रेशमा, मनतशा, फरहाना, ईशा खान, नीलू रस्तोगी, कामिनी, तारा आदि शामिल रहीं।  

UP Election Result 2022 : विकास और सुशासन को जनता ने दिया आशीर्वाद, योगी

 

UP Vidhan Sabha :  यूपी में बड़ी जीत के बाद भाजपा दफ्तर पहुंचे सीएम योगी, विकास और सुशासन को जनता ने दिया आशीर्वाद। 

योगी के बेहद करीबी डॉ महेंद्र सिंह ने दी जीत की हार्दिक शुभकामनाएं
 
6am On way : Edited by लखनऊ रविंद्र यादव 9415461079, 10/Mar/2022 : Thu. 06:13 PM



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट पर एक लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत गए हैं । 



लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद विकासवाद की राजनीति के प्रतीक बनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जरूर उभरे हैं। विधानसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरे सीएम योगी ने गोरखपुर शहर सीट से न सिर्फ बड़ी जीत दर्ज की बल्कि 37 वर्ष बाद यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार की लगातार वापसी का इतिहास रच डाला। राज्य में फिर से भगवा लहराने के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे सीएम योगी सभी कार्यकर्ताओं को इस बड़ी जीत की बधाई दी। इस दौरा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर शहर सीट पर बड़ी जीत के बाद शाम प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। गुलाल लगाकर इस बड़ी जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चार राज्यों में प्रचंड जीत के बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। विकास और सुशासन को एक बार फिर से जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है। 

लोकसभा की तैयारी मैं लगे विपक्षी दलो की भाजपाई मुस्लिम वोटर उड़ाऐंगे नींद । 

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के परिणामों पर पूरे देश की निगाहें थीं। आज भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। इसके लिए जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि धन्यवाद। पहली बार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हुए। मतगणना को लेकर पिछले दो-तीन दिनों चलाए जा रहे भ्रामक प्रचार को जनता ने दरकिनार करते हुए भाजपा और सहयोगी दलों को जीत दिलाई है। 











%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%

बुधवार, 9 मार्च 2022

Exit Poll ❓दावे गर्म करते हजारों करोड़ों के सट्टा बाजारों को.......... ❓

 [ “एग्जिट पोल ने जिन्हें जिताया जनता ने अक्सर उन को हराया”

पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा व महाराष्ट्र सहित अधिकतर राज्यों में गलत साबित हुए एग्जिट पोल के दावे

[ एग्जिट पोल दावे गर्म करते हजारों करोड़ों के सट्टा बाजारों को

6am On way : Edited by लखनऊ रविंद्र यादव 9415461079, 09/Mar/2022 : Wed. 06:13 AM


Exit Poll ❓ अक्सर हमने आपने देखा है कि कई बार एग्जिट पोल के अनुमान 95 % गलत ही साबित होते हैं और कई बार भ्रामक न्यूज़ जैसे साबित होते हैं, चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार सोमवार शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल जारी हो गए हैं। उत्तर प्रदेश सहित सभी पांचों राज्य पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित पांच राज्यों में हुए मतदान के बाद सभी की निगाहें अब 10 मार्च को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।

[ ❓ विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के मनोबल तोड़ने के लिए क्या एक्जिट पोल का किया जा रहा है इस्तेमाल टीवी हो या न्यूज़पेपर सभी जगह पर माहौल के विपरीत दिख रहे हैं एग्जिट पोल के नतीजे। ❓ ] 

पश्चिम बंगाल एग्जिट पोल के नतीजों की बात की जाए तो बीते कई विधानसभा चुनावों में ये गलत साबित हो गए थे। उदाहरण के तौर पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया गया था। लेकिन जब रिजल्ट आए तो बीजेपी 77 सीटों पर सिमट गई। वहीं, ममता बनर्जी की टीएमसी ने 211 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई।



बिहार विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल पूरी तरह गलत साबित हो गए थे। यहां ज्यादातर न्यूज चैनल और एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को भारी जीत दे दी थी। हालांकि जब रिजल्ट आया तो सब कुछ उलट गया। बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन ने राज्य में तीसरी बार सरकार बनाई।


हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित हो गए थे। ज्यादातर एग्जिट पोल में राज्य में बीजेपी को 70 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया गया था। लेकिन बीजेपी महज 40 सीटों पर सिमट कर रह गई और पूर्ण बहुमत के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी। हालांकि बाद में बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।

एग्जिट पोल की शुरुआत

दूरदर्शन ने सबसे पहले 1996 में एग्जिट पोल शुरू किया था। जब मतदाता अपना वोट डालकर निकल रहे थे। तब उनसे पूछा गया कि उन्होंने किसे वोट दिया। इस आधार पर किए गए सर्वे से जो व्यापक नतीजे निकाल के सामने आए उन्हें ही एग्जिट पोल का नाम दिया गया। साल 1998 में चुनाव आयोग ने ओपिनियन और एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बाद में चुनाव आयोग के फैसलो को रद्द कर दिया। 2009 में फिर एग्जिट पोल पर प्रतिबंध करने की मांग उठी। फिर कानून में संशोधन किया गया, जिसके अनुसार चुनावी प्रक्रिया के दौरान जब तक अंतिम वोट नहीं पड़ जाता, एग्जिट पोल नहीं दिखा सकते।

क्या कभी किसी सर्वे वालों से मिले आप ❓

एग्जिट पोल को मतदाताओं के जवाब के आधार पर तैयार किया जाता है। मतदाता जब अपना वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो उससे न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसियां वोटिंग को लेकर सवाल करती हैं। मतदाताओं से पूछा जाता है कि उन्होंने किस पार्टी को अपना वोट दिया है। मतदाताओं के जवाबों को सर्वे एजेंसियां इकट्ठा करती हैं और उसके बाद एग्जिट पोल का प्रसारण किया जाता है। हजारों मतदाताओं से सवाल पूछकर आंकड़े जुटाए जाते हैं और एनालिसिस करके वोट प्रतिशत और सीटों का अनुमान लगाया जाता है।







%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%

सोमवार, 7 मार्च 2022

UP Election 2022: युवाओं को रोजगार, छात्रों को लैपटॉप, समाजवादी पेंशन के 18 हजार......

 भाजपा ने तीन काले कृषि कानून से 700 किसानों जान ले ली, और नौजवान-किसान-मजदूरों सभी के परिवार को धोखा दिया  

युवाओं को रोजगार, छात्रों को लैपटॉप, आवास के लिए 4 लाख के साथ ही समाजवादी पेंशन 18 हजार प्रति वर्ष देंगे अखिलेश यादव


6am On way : Edited by लखनऊ रविंद्र यादव 9415461079, 07/Mar/2022 : Mon. 07:03 AM

पूर्वांचल : सातवें चरण के मतदान के अंतिम प्रचार दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़, मिर्जापुर, और जौनपुर में 8 धुआंधार चुनावी सभाएं की और जनता से भाजपा सरकार को सात समुद्र पार भेजने और बहुमत की समाजवादी सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी सरकार में पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास किया जाएगा।

   अखिलेश यादव ने कहा कि किसान-नौजवानों के साथ भाजपा ने बहुत धोखा किया है। किसानों को न तो एमएसपी दर पर फसल का मूल्य मिला और नहीं उनकी आय दुगनी हुई। किसान के धान की लूट हुई। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सब महंगे हो गए। भाजपा ने गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भरने का काम किया है। अन्ना पशुओं की वजह से किसान खेत का रखवाला बनकर रह गया है।

भाजपा ने तीन काले कृषि कानून बनाकर किसानों के खेत लेने की कोशिश की। किसानों ने एकजुट होकर 700 से अधिक अपनी जानें गवा कर भाजपा की चाल को विफल कर दिया। भाजपा गरीब, किसान विरोधी है।

  श्री यादव ने कहा कि आज हर घर में एक बेरोजगार बैठा हुआ है। ना नौकरी मिली, ना रोजगार। जहां नौकरी-रोजगार मिलता वह सब भाजपा ने बेच दिया। पांच साल तक भाजपा सरकार में युवाओं को इंतजार करना पड़ा। भाजपा सरकार ने नौजवानों पर लाठियां बरसा कर अपमानित करने का काम किया। बीएड, बीपीएड, टीईटी, शिक्षामित्र, अनुदेशक सभी अपनी मांगो को लेकर भटकते रहे लेकिन इस सरकार में सुनवाई नहीं हुई। 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की लूट हुई।

   [ समाजवादी सरकार में सरकारी विभागों में खाली ग्यारह लाख पदो पर भर्ती निकाल कर नौजवानों को नौकरी दी जाएगी। भाजपा ने दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक हर वर्ग का हक छीना है। समाजवादी सरकार सभी को अवसर और सम्मान देगी। उन्होंने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी दूर करने का काम होगा। ] 

   श्री यादव ने कहा कि सरकार में आते ही भाजपा ने गरीबों पर महंगाई बेरोजगारी का हमला बोल दिया। सभी सरकारी संस्थाओं को एक-एक करके बेच दिया। हवाई जहाज, हवाई अड्डे, पानी के जहाज, बंदरगाह, रेल और रेलवे की जमीन सब कुछ बेच दी। जब सब कुछ बिक जाएगा तो हमारे नौजवानों को संविधान के अनुसार नौकरी रोजगार कैसे मिलेगा?

    श्री यादव ने कहा कि किसान और नौजवान भाजपा के अपमान को भूल नहीं सकता। श्री यादव ने कहा कि हमने आजमगढ़ और पूर्वांचल को जोड़ने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाया है। किसानों की मदद के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंडी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ चुनाव तक गरीबों को राशन दे रही है। बजट में राशन के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में जब तक सरकार रहेगी तब तक गरीबों को राशन दिया जाएगा। साथ में तेल और घी भी देंगे। नौजवानों के लिए नौकरी में आयु सीमा को बढ़ाएंगे। भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं। बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं और सबसे बड़े नेता नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं।

   श्री यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री के लैपटॉप वाले बयान को लेकर कहा कि जब से उनके नेता के लैपटॉप का बयान जनता ने सुना है तब से लोग लोटपोट हो रहे हैं। भाजपा के लोग 12वीं पास होने के बाद इंटर में एडमिशन लेने के बाद लैपटॉप देने की बात कर रहे हैं। क्या ऐसा कहीं होता है।

   अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनने पर पहले की तरह छात्रों को लैपटॉप देंगे। 300 यूनिट बिजली मुफ्त होगी। किसानों को सिंचाई मुफ्त रहेगी। माताओं बहनों को इस बार समाजवादी पेंशन 18 हजार प्रति वर्ष देंगे। महिलाओं को नौकरियों में 33 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा। पुलिस विभाग में अलग से महिला विंग बनाएंगे। किसानों को यूरिया और डीएपी दी जाएगी। आईटी के क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। कानून व्यवस्था को मजबूत करेंगे। डायल 100 जिसे भाजपा ने 112 कर दिया है, गाड़ियों की संख्या बढ़ाएंगे। कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेंगे और एम्बूलेंस की संख्या बढ़ाएंगे।


    अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश और देश के बीच का चुनाव है। लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न किया है। कोरोना काल में जनता को अनाथ छोड़ दिया। उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के हर अन्याय और अत्याचार का हिसाब ले रही है।


    श्री यादव ने कहा कि आजमगढ़ में दूध की बड़ी डेरी बनाएंगे। गरीबों को लोहिया आवास के लिए 4 लाख रुपये की मदद की जाएगी। छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना कराकर सभी जातियों को आबादी के अनुपात में हक और सम्मान देने का काम करेगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। गरीबों को न्याय दिया जाएगा।







%%%%%%%%%%%%%%%%

शनिवार, 5 मार्च 2022

Prayagraj News : ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में छात्रों के आंदोलन के कारण.........?

इविवि एवं संघटक कॉलेजों के छात्रों से 10 मार्च तक मांगे गए आवेदन
बवाल के बाद अब बहुमत से होगा परीक्षाओं पर निर्णय विश्वविद्यालय में दिन तनाव, तैनात रही फोर्स

6am On way : Edited by स्नेहा द्विवेदी, प्रयागराज 9415461079 05/Mar/2022 : Thu. 08:12 AM


प्रयागराज ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में जारी छात्रों के आंदोलन के कारण विश्वविद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही और परिसर में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही।


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आंदोलन के दौरान कई बार पुलिस एवं छात्र आमने-सामने आए और पुलिस को लाठियां पटककर छात्रों को खदेड़ना पड़ा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर हुए बवाल के बाद अब बहुमत के आधार पर परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए इविवि के रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ला की ओर से सूचना जारी की गई है कि जो छात्र ऑनलाइन मोड में परीक्षा चाहते हैं, वे अपना आवेदन 10 मार्च तक कुलानुशासक कार्यालय में जमा करने को कहा गया है।


ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए हुए बवाल के बाद इविवि के रजिस्ट्रार की ओर से सूचना जारी की गई कि विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों के जो छात्र-छात्राएं ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं देना चाहते हैं वे आवेदन जमा करें। आवेदन में अपना विषय लिखने के साथ ऑनलाइन परीक्षा के कारणों को स्पष्ट करते हुए आईकार्ड की छायाप्रति भी संलग्न करें। हालांकि कुछ दिनों पहले ही इस मसले पर


उच्च स्तरीय समिति ने छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता की थी और कुलपति को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है। वहीं, रजिस्ट्रार की ओर से सूचना जारी किए जाने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय, श्याम प्रसाद मुखर्जी महाविद्यासलय समेत कई संघटक कॉलेजों के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए अपने आवेदन सौंप दिए हैं। 




निलंबन के साथ मांगा स्पष्टीकरणः प्रयागराज इविवि प्रशासन ने जिन चार छात्र नेताओं को निलंबित किया है, उनसे स्पष्टीकरण भी तलब किया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. हर्ष कुमार की ओर से जारी निलंबन नोटिस में कहा गया है कि छात्र नेता अभिनव द्विवेदी और हरिओम त्रिपाठी ने तीन मार्च को डेढ़ सौ छात्रों के साथ विश्वविद्यालय मेन गेट बंद कर दिया, कक्षाओं में घुसकर अभद्रता और गाली गलौज की बंधक बनाने की कोशिश की और तोड़फोड़ की। साथ ही विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में चल रहे शिक्षक भर्ती के इंटरव्यू में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। वहीं, छात्र नेता आदर्श भदौरिया और अजय यादव सम्राट को नोटिस में कहा गया है कि दोनों ने ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए चल रहे आंदोलन की आड़ में विश्वविद्यालय में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।
















%%%%%%%%%%%%%%%%%%%


गुरुवार, 3 मार्च 2022

RTI, Mnrega Scam 2 दिन की छुट्टी और DDO Tiwari मिले जेल में क्युं और कैसे जानें विस्तार से

 

2 दिन की छुट्टी और मनरेगा घोटाले के आरोपी, DDO Tiwari, मिले जेल में क्युं और कैसे जानें विस्तार से 

6am On way : Edited by लखनऊ रविंद्र यादव 9415461079 03/Mar/2022 : Thu. 08:12 AM


6AM On way लखनऊ : जिला मेरठ दिग्विजय नाथ तिवारी जिला विकास अधिकारी (DDO) 18 फरवरी को 2 दिन की छुट्टी लेकर गए, लेकिन फिर नहीं लौटे।

 

जानकारी के मुताबिक, दिग्विजय को मनरेगा घोटाले में CBI ने 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया। दरअसल, 18 फरवरी को उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को चिट्ठी लिखकर 2 दिन की छुट्टी स्वीकृत कराई थी। छुट्टी बीत जाने के बाद भी दिग्विजय नौकरी पर नहीं लौटे। बुधवार को अधिकारियों को पता चला कि वो लखनऊ जेल में बंद हैं। बता दें कि संत कबीर नगर में बीडीओ पद पर तैनात रहे तिवारी के खिलाफ मनरेगा मामले में आरोप लगे थे जिसकी जांच चल रही है।

18 फरवरी से थे लापता अब नया पता जेल का। 

करीब 8 दिन बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो अधिकारियों ने जांच कराई जिसमें बताया गया कि DDO लखनऊ जेल में बंद है। दिग्विजय 10 फरवरी को मेरठ में हुए विधानसभा चुनाव के समय वह कर्मचारियों के प्रशिक्षण का कार्य संभाल रहे थे। चुनाव निपटने के बाद वह 18 फरवरी को 2 दिन का अवकाश लेकर चले गए। 21 फरवरी को उन्हें छुट्टी से वापस मेरठ से लौटना था लेकिन वह नहीं आए। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। वहीं उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी।

मनरेगा में 250 करोड़ का हुआ था घपला घोटाला 

संत कबीरनगर जिले में तैनाती के समय उन पर मनरेगा घोटाले के आरोप लगे थे। DDO दिग्विजय नाथ तिवारी के जेल में होने की तस्दीक तब हुई जब उनकी ओर से HC में जमानत के लिए याचिका दायर की गई। मामला 2007 से 2010 के दौरान संतकबीरनगर में हुए मनरेगा घोटाले से जुड़ा हुआ है। यहां BDO के पद पर तैनात रहे डीएन तिवारी ने आर्थिक गड़बड़ी की थी। मनरेगा में करीब 250 करोड़ रुपये का घपला हुआ था। इस मामले में CBI जांच चल रही थी। दिग्विजय नाथ तिवारी ने इस मामले में एन्टीस्पेटरी बेल के लिए भी पहले आवेदन किया था।













%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%

बुधवार, 2 मार्च 2022

Ayodhya बदलता अयोध्या बदलते निजाम की पहचान तो नहीं। ?


बदलता अयोध्या बदलते निजाम की पहचान तो नहीं। ?

भगवा से हरा हुआ, उत्तर प्रदेश में नौकरशाहों के बदलते रंगढंग अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार के सरकारी आवास की पहचान का रंग बदल दिया है नौकरशाही में विशेष रूप से यह चर्चा का विषय बन गया है। 

6 एएम न्यूज, रविंद्र यादव 9415461079 लखनऊ, दिन बुधवार 02 / मार्च / 2022 ( 06: 10 PM) 


अयोध्या में डीएम आवास के बोर्ड का रंग अचानक भगवा से हरा हुआ, कहीं कोई बड़ा संकेत तो नहीं ?

Ayodhya / UP Government / (UP Chunav)  Up_assembly_election_2022

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच अयोध्या में जिलाधिकारी नीतीश कुमार  के आवास के बोर्ड का रंग बदल दिया गया है।


जिलाधिकारी का यह बोर्ड जहां पहले भगवा हुआ करता था और आज अचानक बोर्ड को हरा कर दिया गया। दरअसल, डीएम आवास इस समय अस्थाई रूप से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो गया है, क्योंकि डीएम आवास जर्जर हो जाने कारण उसकी मरम्मत हो रही है। लेकिन यहां जानने वाली बात होगी कि जिस समय डीएम आवास पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में शिफ्ट हुआ, उस समय बोर्ड का रंग भगवा रखा गया था लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि बोर्ड का रंग बदल कर हरा कर दिया गया. इसे लेकर कई तरह की अटकलबाजियां हो रही हैं। 

बोर्ड के रंग बदलने को लेकर डीएम नीतीश कुमार ने न्यूज़ को फोन पर बताया कि हमारा आवास इस समय पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में अस्थाई रूप से है, जिसका बोर्ड अचानक पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने हरा रंग कर दिया। डीएम ने आगे सफाई देते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि उनके बोर्ड का रंग पहले से हरा होता था, इसलिए फिर से हरा कर दिया गया। 

भले ही इस मसले पर डीएम ने सफाई दे दी, मगर अब सवाल यह उठता है कि ऐसे नाजुक वक्त में जब प्रदेश में चुनाव चल रहे हों, अभी दो चरण मतदान के बाकी हैं, ऐसे में डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलना कितना जायज था, या फिर इसके मायने यह निकाले जाएं कि क्या जिला प्रशासन को अंदेशा है कि योगी सरकार जा रही है और अखिलेश सरकार आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि योगी सरकार का रंग भगवा और अखिलेश सरकार का रंग हरा माना जाता है। 










#################################

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...