गुरुवार, 24 मार्च 2022

YOGI Goverment 2022 : लखनऊ आस-पास सफर हो सकता है जाम यातायात होगा प्रभावित।

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह : लखनऊ में इस रूट से बचकर निकले , फस सकते हैं जाम में। 

6am On the way : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 24/ Mar/ 2022 : Thu. 05:14 PM



लखनऊ आस-पास कल यातायात प्रभावित रहेगा । एयरपोर्ट जा रहे हैं तो अतिरिक्त समय लेकर निकलना होगा । अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर गहमा गहमी रहेगी । क्योंकि सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि आ रहे हैं इसलिए सामान्य यात्रियों को थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है । अयोध्या से बाराबंकी की ओर यातायात को चिनहट की ओर मोड़ दिया जाएगा । शहर से बरेली जाने वाले ट्रैफिक क को हजरतगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा जहां वे जेल रोड से बाहर निकल सकेंगे । सार्वजनिक परिवहन सहित सभी वाहन स्टेडियम के आसपास पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे । यातायात को नियंत्रण में रखने के लिए अधिकारियों द्वारा अलग रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थान आवंटित किए गए हैं । समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य कई राज्यों से राज्यपाल , मुख्यमंत्री आ रहे हैं । जैसे ही कोई वीआईपी फ्लीट निकलेगी तीन से चार मिनट के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा । इसके अलावा एयरपोर्ट के डोमेस्टिक यानी घरेलू टर्मिनल की पहली लेन वीआईपी वाहनों और उनके एस्कॉर्ट सुरक्षा के लिए आरक्षित कर दी गई है । इसके बाद दूसरी लेन में समर्थकों और वीआईपी के स्वागत में आने वाले प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी रहेंगे । इसलिए जो यात्री अपने निजी वाहनों या कैब से आएंगे उनको तीसरी लेन में या थोड़ी दूर पर उतरना पड़ सकता है । वैसे , लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिक्कत न होने पाए इसके लिए अलग से सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं । कानपुर रोड से मुड़ते समय ध्यान रहे कि एयरपोर्ट के लिए एक ही रास्ता खुला है । अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनल पर जाने वाला रास्ता निर्माण कार्यों के लिए बंद किया गया है । स्टेशन पास है तो मेट्रो का विकल्प बढ़िया जिनके घर से मेट्रो स्टेशन नजदीक है उनके लिए यह सबसे अच्छा माध्यम है । कार्यक्रम शहीद पथ से सटे इकाना अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में होना है । इसलिए शहीद पथ पर भी वाहनों की संख्या अधिक रहेगी । ऐसे में ट्रांसगोमती क्षेत्र में रहने वाले और जिनके घर या होटल मेट्रो रूट के पास हैं वह इसका उपयोग कर सकते हैं । एयरपोर्ट का मेट्रो स्टेशन ठीक घरेलू टर्मिनल के सामने चंद कदमों की दूरी पर है । ट्रैफिक जाम और अवरोधों से बचने के लिए यात्री मेट्रो से आ या जा सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Allahabad : बेली ब्लड बैंक में खून खत्म,गर्मी से बढ़ती बिमारी में बढ़ेगी खून की कालाबाजारी।

  गर्मी में बढ़ती बिमारी के साथ बढ़ती खून की कालाबाजारी। “बेली ब्लड बैंक” में खत्म हुआ खून, 300 यूनिट की है क्षमता, बचा सिर्फ 2 यूनिट ब्लड, ...