YOGI Goverment 2022 : लखनऊ आस-पास सफर हो सकता है जाम यातायात होगा प्रभावित।

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह : लखनऊ में इस रूट से बचकर निकले , फस सकते हैं जाम में। 

6am On the way : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 24/ Mar/ 2022 : Thu. 05:14 PM



लखनऊ आस-पास कल यातायात प्रभावित रहेगा । एयरपोर्ट जा रहे हैं तो अतिरिक्त समय लेकर निकलना होगा । अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर गहमा गहमी रहेगी । क्योंकि सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि आ रहे हैं इसलिए सामान्य यात्रियों को थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है । अयोध्या से बाराबंकी की ओर यातायात को चिनहट की ओर मोड़ दिया जाएगा । शहर से बरेली जाने वाले ट्रैफिक क को हजरतगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा जहां वे जेल रोड से बाहर निकल सकेंगे । सार्वजनिक परिवहन सहित सभी वाहन स्टेडियम के आसपास पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे । यातायात को नियंत्रण में रखने के लिए अधिकारियों द्वारा अलग रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थान आवंटित किए गए हैं । समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य कई राज्यों से राज्यपाल , मुख्यमंत्री आ रहे हैं । जैसे ही कोई वीआईपी फ्लीट निकलेगी तीन से चार मिनट के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा । इसके अलावा एयरपोर्ट के डोमेस्टिक यानी घरेलू टर्मिनल की पहली लेन वीआईपी वाहनों और उनके एस्कॉर्ट सुरक्षा के लिए आरक्षित कर दी गई है । इसके बाद दूसरी लेन में समर्थकों और वीआईपी के स्वागत में आने वाले प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी रहेंगे । इसलिए जो यात्री अपने निजी वाहनों या कैब से आएंगे उनको तीसरी लेन में या थोड़ी दूर पर उतरना पड़ सकता है । वैसे , लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिक्कत न होने पाए इसके लिए अलग से सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं । कानपुर रोड से मुड़ते समय ध्यान रहे कि एयरपोर्ट के लिए एक ही रास्ता खुला है । अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनल पर जाने वाला रास्ता निर्माण कार्यों के लिए बंद किया गया है । स्टेशन पास है तो मेट्रो का विकल्प बढ़िया जिनके घर से मेट्रो स्टेशन नजदीक है उनके लिए यह सबसे अच्छा माध्यम है । कार्यक्रम शहीद पथ से सटे इकाना अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में होना है । इसलिए शहीद पथ पर भी वाहनों की संख्या अधिक रहेगी । ऐसे में ट्रांसगोमती क्षेत्र में रहने वाले और जिनके घर या होटल मेट्रो रूट के पास हैं वह इसका उपयोग कर सकते हैं । एयरपोर्ट का मेट्रो स्टेशन ठीक घरेलू टर्मिनल के सामने चंद कदमों की दूरी पर है । ट्रैफिक जाम और अवरोधों से बचने के लिए यात्री मेट्रो से आ या जा सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने