शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

Lucknow आकाश एंक्लेव बृन्दावन योजना मे गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया।

आकाश एंक्लेव सोसाइटी बृन्दावन योजना मे गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया।

6एएम न्यूज नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 28 : 01: 2022 / 3:45 pm


       आकाश एंक्लेव सोसाइटी बृन्दावन योजना सैक्टर 


लखनऊ, आकाश एंक्लेव सोसाइटी बृन्दावन योजना सैक्टर 6 ए निकट तेलीबाग मे गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया।

प्रत्येक वर्ष की भांति आकाश एंक्लेव सोसाइटी वृंदावन में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर सोसाइटी के सभी सदस्यों बच्चे बूढ़े और जवान ने पूरे उत्साह के साथ शामिल हो कर एक दूसरे को शुभकामनाएँ देते नजर आए।

 समारोह का संचालन महाप्रबंधक श्री के.एन.यादव ने किया।

अध्यक्ष कर्नल श्री डी पी सिह ने ध्वजारोहण कर भारतीय गणतंत्र के इतिहास पर प्रकाश डाला।इस सुअवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस की महिमा पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूत बनाने की बात कही।


  इसी अवसर पर सोसाइटी के नन्हें मुन्हे कलाकारों ने रोचक व मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिन्हें सोसायटी अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया।समारोह मे कर्मठता व निष्ठा सू काम करने बाले कर्मचारियों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। 

समारोह का सफल संचालन महाप्रबंधक श्री के.एन.यादव ने किया।







##########

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

Dr Mahendra Singh, हापुड़ एवं मेरठ कि विधानसभाओं की चुनावी संचालन समितियों क सम्बोधित

 हापुड़ मे जलशक्ति मंत्री की हुंकार,मोदी जी व योगी जी की लोकप्रियता से बनेगी फिर भाजपा सरकार।

6एएम न्यूज नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 20 : 01: 2022 / 09 :45 am


मेरठ कैंट विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक कर मंडल एवं बूथ पर डिजिटल तरीके से प्रचार प्रसार करने, डोर टू डोर सम्पर्क एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तृत योजना रचना तैयार की।


मेरठ की कैन्ट मे भी चुनाव संचालन समिति की बैठक को भी सम्बोधित किया।

हापुड़, आज प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह ने हापुड़ जिले की विधानसभा चुनाव संचालन समितियों के मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की लोकप्रियता व मुख्यमंत्री योगी जी की जनोन्मुखी पारदर्शिता के परिणामस्वरूप उ.प्र मे फिर प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी।



डॉ.सिंह ने कार्यकर्ताओं के मनोबल को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी के अथक परिश्रम व पार्टी के प्रति समर्पण निष्ठा भाव ही हमारी विजय का आधार है।

आपने कार्यकर्ताओं को डिजिटलीकरण के मध्य चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुऐ इसके माध्यम से जनता जनार्दन से जनसंपर्क के तरीकों पर भी प्रकाश डाला।

बैठक मे भाजपा पदाधिकारियों, व प्रत्याशियों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुऐ अपने विचार व्यक्त किए।






#########

बुधवार, 19 जनवरी 2022

Dr Mahendra Singh बुलंदशहर एवं अनूपशहर कि विधानसभाओं की चुनावी संचालन समितियों को किया सम्बोधित


प्रधानमंत्री मोदी जी एवं योगी जी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा कर बीजेपी को भारी मतों से विजयी बनाएं -डॉ.महेन्द्र सिंह 

6एएम न्यूज नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 19 : 01: 2022 / 04:45 pm


चुनाव संचालन समिति की अध्यक्षता करते, डॉ महेन्द्र सिंह
 

चुनाव संचालन समितियों की अध्यक्षता करते हुए मंडल व वूथ कार्यकर्ताओं को कोविड-19 की गाइडलाइन एवं आचार संहिता के निर्देशों का पालन करते हुए प्रभावी चुनाव रणनीति का खाका तैयार कर उस पर अमल करने की अपील की। 

बुलंदशहर जनपद के भ्रमण पर पधारे जलशक्ति मंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह ने आज भ्रमण के दौरान सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर एवं डिबाई विधानसभाओं की चुनाव संचालन समितियों के मंडल व बूथ स्तर की बनाई कारगर रणनीति।


सिकंदराबाद विधानसभा भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राज सिंह को भारी मतों से जिताने के लिए जनता जनार्दन से अपील की इसके पश्चात स्याना विधानसभा क्षेत्र की चुनाव संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कारगर चुनावी रणनीति के सूत्र बताते हुए मोदी और योगी सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धिओं को जनता जनार्दन तक पहुंचाने की बात कही।






########

Dy CM Keshav केशव प्रसाद मौर्य का मास्टरस्ट्रोक मुलायम परिवार हुआ ........

 केशव मौर्य के मास्टरस्ट्रोक ने मुलायम परिवार को ही बना डाला भाजपाई, 

भगवा दल में शामिल हुईं मुलायम की पुत्रवधु अपर्णा यादव

6एएम न्यूज नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 19 : 01: 2022 / 10 : 45 am

 उपमुख्यमंत्री मौर्य ने अपर्णा यादव को बनाया भाजपाई।

नयी दिल्ली, 19 जनवरी समाजवादी पार्टी के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने भगवा दल का दामन थामा।

मुलायम की बहू भाजपा में शामिल : लखनऊ कैंट से टिकट नहीं मिलने से अखिलेश से नाराज थीं लखनऊ विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा । मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं । उन्हें दिल्ली के मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह देव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई । बताया जा रहा है कि वे लखनऊ कैंट से टिकट नहीं मिलने से अखिलेश से नाराज थीं । 

मुलायम परिवार में टूट की यह खबर सपा के लिए बड़ा झटका है । वहीं , बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने से परेशान भाजपा के लिए राहत दो दिन से ही अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी । लखनऊ कैंट सीट से टिकट चाहती हैं अपर्णा बताया जा रहा है कि अपर्णा सपा से लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांग रहीं थीं । हालांकि , अखिलेश इसके लिए तैयार नहीं हुए । अपर्णा ने इंतजार किया । लेकिन , जब पार्टी प्रमुख की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली तो उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया । मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव 

लखनऊ कैंट विधानसभा से सपा पार्टी के टिकट पर 2017 में चुनाव हार चुकी हैं । चुनाव हारने के बाद भी अपर्णा यादव लखनऊ कैंट क्षेत्र में सक्रिय रही हैं । उनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता की भी है । 

यहां ये याद दिलाना जरूरी है कि प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव की पहली शादी से हुए बेटे हैं । 

मुलायम ने उन्हें अपनाया है और अपना नाम दिया है ।









##################################

रविवार, 16 जनवरी 2022

Allahabad High-Court संदिग्धावस्था गायब पूर्व वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष, / एसपी गुप्ता का निधन,

 22 दिन से लापता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष : रहस्य बनी गुमशुदगी, 

उत्तर प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता एसपी गुप्ता का निधन। 

6 एएम न्यूज नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 16 : 01: 2022 / 03:55 pm



इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष संदिग्धावस्था गायब, जौनपुर के मूल निवासी हैं। 

जौनपुर जिले के बक्शा थानांतर्गत अगरौरा के रहने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट बार के पूर्व वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी कर्नलगंज के छोटा बघाड़ा में किराए के मकान में अकेले रहते हैं। तीन जनवरी को उनका पुत्र मनोज उनसे मिलने आया तो दरवाजा में ताला लगा था।बेड पर बंद पड़ा मिला मोबाइल । 

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी लापता हैं  इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी ( 60 ) छोटा बघाड़ा से संदिग्ध परिस्थितियों में अभी तक लापता हैं । परिज ने उनकी तलाश आस - पास सहित रिश्तेदारों के यहां की । मगर उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका । आखिरकार थक - हारकर परिजनों ने कर्नलगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है । पड़ोसियों ने बताया आखिरी बार 25 दिसंबर को दिखे थे मंगला प्रसाद छोटा बघाड़ा के जिस किराए के घर में मंगला प्रसाद तिवारी रह रहे थे । उसके आस - पास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाल डाला है । 

मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है । पड़ोसी ने बताया कि आखिरी बार उन्हें 25 दिसंबर को देखा गया था । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस पर उन्हें खोजने का दबाव बनाया । मगर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है । उनकी गुमशुदगी एक रहस्य बन गई है । एसओ जार्जटाउन विश्वजीत सिंह ने बताया कि मंगला प्रसाद तिवारी के बेटे ने पांच जनवरी 2022 को अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी । 

बेटे ने पुलिस को बताया था कि उसने पिता की काफी खोजबीन की , लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है । आस - पास के सीसीटीवी फुटेज में भी वो कहीं नहीं दिखाई दिए । उन्हें आखिरी बार 25 दिसंबर को देखा गया था ।

यूपी के पूर्व महाधिवक्ता एसपी गुप्ता का निधन

उत्तर प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता व सीनियर एडवोकेट एसपी गुप्ता का शनिवार को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 92 वर्ष के एडवोकेट एसपी गुप्ता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वह मुलायम सिंह यादव के काफी नजदीक रहे और समाजवादी सरकार में महाधिवक्ता नियुक्त हुए थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वह सिविल मामलों के अच्छे जानकार थे। सुप्रीम कोर्ट में भी वह बहस के लिए जाते रहते थे।




#########################

बुधवार, 12 जनवरी 2022

UP2022, सत्ता और न्यायपालिका का अजब संयोग या प्रयोग..........

 UP योगी सरकार से इस्तीफा देते ही स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी। 

2014, 7 सालों बाद धार्मिक भावनाएं भड़काने पर कोर्ट का आदेश, 

 6एएम न्यूज नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 12 : 01: 2022 / 03:55 pm


24 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य को पेश करने के आदेश. सात साल से चल रहा धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा. बसपा में रहते मौर्य ने दिया था पूजा न करने का बयान, 

2014 में देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का है मामला

बीजेपी छोड़ने के बाद से चर्चा में हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. सुल्तानपुर के कोर्ट ने उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है.  


साल 2014 में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अदालत में हाजिर नहीं हुए तो अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी-एमएलए ने आरोपित पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पूर्ववत जारी गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दिया है. अब इस मामले में 24 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय हुई है.


साफ कर दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ यह नया गिरफ्तारी वारंट नहीं है. वारंट पहले से जारी था, लेकिन इन्होंने हाईकोर्ट से 2016 से इस पर स्टे ले रखा था. इसी 6 जनवरी को MP-MLA कोर्ट ने मौर्य को 12 जनवरी को हाजिर होने को कहा था, जब वह हाजिर नहीं हुए तो वारंट पूर्ववत जारी कर दिया गया.








@#@#@#@#@#@#@#@#@#@#@#@#@#@

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

UP22, मीडिया माफिया या दलाल मास्टरस्ट्रोक और दल-बदलू में भी जातिवाद ?..............

मीडिया माफिया या दलाल मास्टरस्ट्रोक, और दल-बदलू में भी जातिवाद ?.............. 

जमानत जब्त ब्राह्मण नेता जितिन प्रसाद भाजपा ज्वाइन करें तो मास्टरस्ट्रोक, स्वामी प्रसाद मौर्य इस्तीफा दें तो दल-बदलू  क्युं ?

 6एएम न्यूज नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 11: 01: 2022 / 05:55 am





भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य प्रदेश की योगी सरकार से इस्तीफ़ा देकर समाजवादी हो गए हैं। यानी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि उनके इस्तीफ़े का ‘असर 2022 विधानसभा चुनाव के बाद दिखाई देगा।’


स्वामी प्रसाद मौर्य के इस कदम से भाजपा में खलबली मची हुई है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश में भाजपा के प्रमुख ओबीसी चेहरा केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने की कोशिश की है। केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है, ”आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ, उनसे अपील है कि बैठकर बात करें। जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं”




स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से कई और भाजपा नेता पार्टी छोड़ते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा के साथ-साथ भाजपा के लिए प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से काम करने वाले न्यूज़ संस्थानों में भी खलबली मची हुई है। ऐसे संस्थानों द्वारा लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य को दल-बदलू, मौसम वैज्ञानिक आदि कहकर बदनाम किया जा रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य को कभी ‘अचानक हुआ हृदय परिवर्तन’ तो कभी भाजपा से टिकट कटने का ताना दिया जा रहा है। जबकि भाजपा द्वारा लगातार स्वामी को मनाने की कोशिश चल रही है।


भाजपा से नाता तोड़ने वाले को दलबदलू कहने वाला ये मीडिया अभी कुछ माह पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद को बेड़ा पार करने वाला बता रहा था। यूपी में भाजपा का प्रमुख ब्राह्मण चेहरा बता रहा था। जितिन प्रसाद के सहारे ब्राह्मण शंख बजा रहा था।








,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, Code,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, Code,,,,,,,,,,,,,, 

शनिवार, 8 जनवरी 2022

Lucknow_Corona हॉटस्पॉट 972 कंटेनमेंट जोन के बाद जागा प्रशासन, कई सोसाइटी हुईं सील

लखनऊ में 972 कंटेनमेंट जोन की जानकारी के बाद जागा प्रशासन, हॉटस्पॉट इलाकों के साथ कई सोसाइटी की गईं सील, 

अभी भी सैनिटाइजेशन शुरू नहीं हुआ

6 एएम न्यूज़ नेटवर्क,  रविंद्र यादव, लखनऊ, उत्तर प्रदेश             08 : 01: 2022 / 02:55 pm

लखनऊ कोरोना मरीज मिलने के बाद कई अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं । शनिवार को यूपी में कोरोना के 6 हजार 411 नए मामले सामने आए हैं । 171 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं । एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18 हजार 551 हो गई है । शुक्रवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है । पजिटिविटी दर 2.91 प्रतिशत है । 2 लाख 20 हजार 496 सैंपल की जांच की गई ।

कोविड मरीज मिलने के बाद हॉटस्पॉट इलाकों को भी सील करना शुरू कर दिया गया है। गोमती नगर में पारसनाथ प्लेनेट समेत कई अपार्टमेंट को सील कर दिया गया था । पिछले एक सप्ताह से लगातार केस बढ़ने की वजह से ऐसा किया जा रहा है। लखनऊ में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 1500 तक पहुंच गई है। शहर के अपार्टमेंट में भी कोरोना मरीज मिलने लगे हैं। गोमती नगर विस्तार स्थित बेतवा अपार्टमेंट अभी तक 6 मरीज मिल चुके हैं।

सबसे ज्यादा मरीज अलीगंज इलाके में है। यहां अब तक करीब 300 से ज्यादा केस हैं। इसके बाद आलमबाग में एक्टिव मरीजों की संख्या ज्यादा है। हालांकि अभी तक कहीं भी गंभीर मरीज नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में आवागमन पर कोई रोक नहीं है। शुक्रवार को लखनऊ में 577 एक्टिव मरीज मिले थे।

एक मरीज मिलने पर भी कंटेनमेंट जोन बनेगा। 

मौजूदा समय एक मरीज निकलने पर भी कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि अभी 972 कंटेनमेंट जोन है। नगर निगम को यहां हॉटस्पॉट और नोटिस बनाने का निर्देश दे दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इसकी पूरी सूची नगर निगम को दी जा रही है। उनके आधार पर कार्रवाई हो रही है। इसके अलावा जिस अपार्टमैंट ज्यादा केस निकल रहे हैं। वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाकर टेपिंग की जा रही है। इस दौरान वहां आने - जाने वाले लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एपीसेन रोड स्थित एनएचएम विभाग में करीब 30 मरीज निकले हैं। हालांकि अभी अधिकारी इसको लेकर पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन वहां के कुछ कर्मचारी घर वापस आ गए हैं।

जहां कोविड पेसेंट निकले वहीं हो रहा सैनिटाइजेशन

जहां पर कोविड के पेसेंट निकल रहे है वहीं पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। अभी भी बाजार और शहर के प्रमुख विभागों में सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो पाया है। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बाजारों में अभी भी सैनिटाइजेशन नहीं हो रहा है। जबकि सबसे ज्यादा लोग बाजार में आते हैं।







##################£######£#£

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

UP Corona Update : लखनऊ सहित कई जिलों में सख्ती निकलने...............

 यूपी सात माह बाद फिर पुराने रंग में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, लखनऊ सहित कई जिलों में नई गाइडलाइंस जारी

 लखनऊ सहित कई जिलों में सख्ती नई बाहर निकलने से पहले गाइडलाइंस जारी रात के कर्फ्यू का समय आज से दो घंटे बढ़ा दिया गया है. अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

6AM NEWS Network, Updated: 06 Jan 2022 05:19 PM 


(Corona Cases) यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में इतने मामले आए हैं कि लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं.जानिए

👉 लखनऊ, प्रदेश में कोरोना की रफ्तार काफी तेज है। प्रदेश में पहले तीन दिनों में कोरोना  के मामले दोगुने हो रहे थे, लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार दोगुनी से अधिक हो गई है। यह प्रदेश के लिए चिंता की बात है। कोरोना की रफ्तार  ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। सीएम के स्तर पर हुई टीम 9 की बैठक में एक हजार से एक्टिव मरीज वाले शहरों में कोरोना प्रतिबंध बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसको देखते हुए नोएडा में मिनी लॉकडाउन जैसे प्रावधान लागू कर दिए गए हैं। नोएडा के बाद लखनऊ और मेरठ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 पार कर गया है। वहीं, गाजियाबाद में 382 नए कोरोना केस सामने आए हैं।


👉  नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में रात के कर्फ्यू का समय आज से दो घंटे बढ़ा दिया गया है. अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, 

👉  नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में अब स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क बंद रहेंगे, 

👉  रेस्टोरेंट, फूड प्वाइंट्स, सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ चलेंगे, 

👉  16 जनवरी तक 10वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे, 

👉  आईटी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम लागू करेंगी, 

👉  शादियों में बंद स्थानों पर 100 लोग और खुले स्थान पर 50% लोग शामिल हो सकेंगे, 

👉  15 से 18 उम्र के छात्रों को वैक्सीन के बाद दो दिन की छुट्टी, 

👉  धार्मिक स्थलों, चिड़ियाघर, क्लबों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना, 

👉  बाजारों में मास्क बिना सामान नहीं देने का फैसला, 

👉  मेडिकल कॉलेजों में क्लासेज बंद, 

  नोएडा के बाद लखनऊ और मेरठ भी 400 पार, गाजियाबाद में 382 केस



बुधवार, 5 जनवरी 2022

Caste:300 बच्चे बोले दलित इसलिए गीता मिश्रा मारती है खाना भी नहीं देती Caste discrimination: ............. ।

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल गीता मिश्रा के खिलाफ सत्याग्रह 

 300 बच्चे बोले हम लोग दलित हैं इसलिए प्रिंसिपल मारती है खाना भी नहीं देती 

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 05: 01: 2022 / 08:55 am


बलरामपुर अनशन पर बैठे छात्र में जवाहर नवोदय विद्यालय के 300 छात्रों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। बच्चों का आरोप है कि नई प्रिंसिपल उनके साथ बुरा व्यवहार करती हैं। हम लोग दलित समाज के हैं, इसलिए वो हम लोगों से बात नहीं करती हैं। हम लोगों को मारती भी हैं। पुरानी वाली प्रिंसिपल हम लोगों से प्यार से बात करती थीं। ये वाली प्रिंसिपल हम लोगों को अच्छा खाना भी नहीं देती है और हमें हमारे घरवालों से भी नहीं मिलने देती। बच्चों ने प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हलांकि कुछ देर बाद बच्चे कमरे के बाहर आ गए। उनको समझाने की कोशिश की जा रही है।


मामला बलरामपुर के ग्राम घूघुलपुर नवोदय विद्यालय का है। यहां करीब 300 छात्रों ने मौजूदा स्कूल प्रिंसिपल गीता मिश्रा के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सारे बच्चों ने करीब एक दिन से खाना नहीं खाया है।

छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल गीता मिश्रा छात्रों और उनके परिजनों से दुर्व्यवहार करती हैं। प्रिंसिपल द्वारा जातिवादिता की भी बात सामने आ रही है। छात्रों का आरोप है कि उनको मिलने वाला भोजन भी गुणवत्ता विहीन है। इस कारण छात्रों ने 1 दिन से भोजन ग्रहण नहीं किया है।

छात्रों से मान मनौव्वल कर रहे अधिकारी

छात्रों के अनशन करने की बात सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर डीआईओएस, एसडीएम, सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल नवोदय विद्यालय पहुंच गया है। छात्रों से मान मनौवल का प्रयास कर रहा है।






।।।। ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

Dy_CM_Keshav_Prasad_Maurya कम लागत पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से परियोजनाओं.......

कम लागत पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से परियोजनाओं को उतारा गया धरातल पर केशव प्रसाद मौर्य

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 05: 01: 2022 / 08:25 am 



लखनऊः उत्तर प्रदेश में, राज्यों/ जनपदों /विकास खण्डो/ तहसीलों/ ग्राम पंचाचतों/ राजस्व ग्रामों व मजरों से अच्छी रोड कनेक्टिविटी के साथ जनसामान्य को सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करने हेतु उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में वर्चुअल रूप से प्रदेश के जिलों की रू 10,725 करोड़ की कुल 8413 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के तहत रू0 5036 करोड़ की लागत से 353 विधानसभा क्षेत्रों की 4703 मार्गों, जिनकी लम्बाई 8737 किमी0 है का तथा रू0 1698 करोड़ की लागत के 79 विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत 132 सेतुओं का शिलान्यास किया गया है, जिसमें 100 लघु सेतु व 32 दीर्घ सेतु हैं। इस दौरान 74 सेतुओं व 3503 मार्गों के कार्यों का लोकार्पण भी उपमुख्यमंत्री द्वारा किया गया।



इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी लोकार्पित व शिलान्यास की गयी परियोजनाओं के शिलापट्ट 03 दिन के अन्दर सम्बन्धित साइट पर समारोह आयोजित करते हुये स्थापित किये जांय तथा वहां पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व क्षेत्रीय जनता की भागीदारी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय। 

श्री मौर्य ने कहा कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, मुख्य जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग और जहां पर 7 मी0 तक चैड़ी सड़कें बनी हैं उनसे 5 किमी दूरी तक के गांवों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने का कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि 2017 से पूर्व प्रदेश में 6000 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई थी, जो अब बढ़कर 12000 किमी हो गयी है। निर्माण कार्यों में सभी बाधाओं को दूर करते हुये, निर्माण कार्यों को कराया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नयी व आधुनिक तकनीक का उपयोग करके अच्छी व गुणवत्तापूर्ण सड़कें तो बनायी ही गयीं हैं, साथ ही साथ बहुत बड़ी धनराशि की बचत भी की गयी है, जिससे गांवों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने में सफलता प्राप्त की गयी है।

उपमुख्यमंत्री द्वारा अवध क्षेत्र के 13 जिलों की 1081 परियोजनाओं, गोरखपुर क्षेत्र के 09 जिलों की 445 परियोजनाओं, काशी क्षेत्र के 10 जिलों के 365 परियोजनाओं, कानपुर एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 14 जिलों की 699 परियोजनओं, ब्रज क्षेत्र के 11 जिलों की 737 परियोजनाओं, पश्चिम क्षेत्र के 11 जिलों की 154 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया तथा पश्चिम क्षेत्र की 620 परियोजनाओं, ब्रज क्षेत्र की 630 परियोजनाओं, कानपुर एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र की 696 परियोजनाओं, अवध क्षेत्र की 1045 परियोजनाओं, गोरखपुर क्षेत्र की 851 परियोजनाओं तथा काशी क्षेत्र की 805 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुये श्री मौर्य ने कहा कि 2001 की जनगणना के आधार पर 250 से अधिक आबादी की कुल लक्षित 1557 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 1550 राजस्व ग्रामों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ा गया है। 2011 की जनगणना के आधार पर 250 से अधिक आबादी के लक्षित 297 राजस्व ग्रामों में से 173 राजस्व ग्रामों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ा गया है। 7 मी0 से अधिक चैड़े मार्गों के 5 किमी0 की परिधि में आने वाले 250 से अधिक आबादी की 1729 ग्रामों/बसावटों को रोड कनेक्टिविटी दी गयी है। 25 तहसील मुख्यालयों व 108 विकासखण्ड मुख्यालयों को 02 लेन मार्ग से जोड़ा गया है। केन्द्रीय मार्ग निधि के तहत 114 कार्य किये गये हैं। अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्जीय सीमा वाले कुल निर्माणाधीन 86 मार्गों में से 62 मार्गों के निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है। प्रदेश के महत्वपूर्ण मार्गों की श्रेणी परिवर्तित करते हुये 70 नये राजमार्ग व 57 नये प्रमुख जिला मार्ग घोषित किये गये हैं। लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम द्वारा 145 दीर्घ सेतु, 379 लघु सेतु और 60 आर0ओ0बी0, बनवाये गये हैं। रू0 50 करोड़ से अधिक के लागत के विभिन्न विभागों के 94 कार्यों में से 46 कार्य स्वीकृत हैं, जो, ई0पी0सी0 मोड पर कराये जा रहे हैं।


श्री मौर्य ने कहा कि चैधरी चरण सिंह कांवड़ पथ 100 किमी0, अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा मार्ग 250 किमी0 एवं राम वन गमन मार्ग 122 किमी0 के कार्य प्रक्रियाधीन हैं। उन्होने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय व अन्तर्राज्जीय सीमाओं पर भव्य व आकर्षण द्वार बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है। चाणक्य, विश्वकर्मा व प्रहरी साॅफ्टवेयर का प्रयोग करके विभाग की कार्य प्रणाली को बहुत ही पारदर्शी बनाया गया है। दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु रोड सेफ्टी के बहुत ही अच्छे कार्य किये गये हैं। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सारगर्भित, ओजस्वी व अर्थपूर्ण सम्बोधन में सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, घरौनी स्वामित्व प्रमाण पत्र, गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि जैसी ग्रामोन्नमुखी व बहुमुखी विकास की योजनाओं की भी चर्चा की।

इस अवसर पर राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के कार्यों में ऐतिहासिक प्रगति हुयी है, अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण से जनता को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने में आसानी तो हो ही रही है, साथ ही समय की बचत भी हो रही है।


Lucknow : लखनऊ में 2 दिन में कोविड वार्ड की शुरुआत........

 लखनऊ में 2 दिन के अंदर शुरु होंगे कोविड वार्ड : कोरोना के मामलें बढ़ते देख हरकत में आया जिला प्रशासन 

www.6amnewstimes.com 6 एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 05: 01: 2022 / 05:55 am

 डीएम की अगुवाई में हुई बैठक में जारी किए गए निर्देश 

लखनऊ  डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश कोरोना के बढ़ते संक्रमण से रोकथाम के लिए लखनऊ जिला प्रशासन अब एक्टिव मोड़ में दिख रहा है । मंगलवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट परिसर में शासकीय व निजी हॉस्पिटलों की बैठक बुलाई । इसमें कोरोना पर लगाम लगाने के लिए कई निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी हॉस्पिटलों में फ्लू क्लीनिक शुरू किए जाए । साथ ही 2 दिनों के अंदर सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड भी शुरु करने के निर्देश दिए है । बैठक में डीएम ने दिए दिशा निर्देश , ALS कोविड एम्बुलेंस की व्यवस्था करें अस्पतालडीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शासकीय अस्पतालों से आगामी 2-4 दिनों में अंदर कोविड वार्ड तैयार कर शुरू करने के निर्देश दिए । इसके अलावा सभी अस्पतालों को निर्देश दिया कि वह अपने - अपने हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम को ICCC यानी इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर से लिंक करना सुनिश्चित करें । इसके अलावा जहां कही भी अभी तक CCTV नहीं लगे हैं वह तत्काल CCTV लगवा कर उसको ICCC से लिंक करने के निर्देश जारी हुए । डीएम ने सभी अस्पतालों को कम से कम एक ALS एम्बुलेंस व्यवस्था करने के निर्देश दिए है । कोविड रोगियों से न हो ओवर चार्जिंग , नही तो होगा एक्शन डीएम अभिषेक प्रकाश ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में कोविड रोगियों से किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग न की जाएं अन्यथा शिकायत मिलने पर एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही तय है । साथ ही निर्देश दिया कि कोविड रोगियों के परिजनों को प्रतिदिन कॉल कराकर या वीडियो कॉल के माध्यम से दिन में एक बार बात कराना सुनिश्चित किया जाए । बैठक में यह रहे मौजूद बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी पांडेय, एडिशनल सीएमओ एमके सिंह , अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह , अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती , मेयो हास्पिटल , चन्दन हॉस्पिटल , सहारा हॉस्पिटल , अपोलो हॉस्पिटल , जगरानी हॉस्पिटल , एरा मेडिकल कालेज , इंटीग्रल मेडीकल कालेज , टीएसएम , एसजीपीजीआई , केजीएमयू , लोकबंधु , आरएमएल और मेदान्ता हॉस्पिटल के पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।









 ______________________:_:___________________

Prayagraj_SSP : अजय कुमार खुद टॉपर रहे, 45 स्कूलों की सूरत बदल दी...

प्रयागराज SSP का पदभार अजय कुमार पांडेय के कन्धों पे खुद प्राथमिक विद्यालय से की पढ़ाई। और 45 स्कूलों की बदल दी सूरत 

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 05: 01: 2022 / 05:55 am


प्रयागराज बस्ती के रहने वाले हैं अजय कुमार ने मंगलवार को प्रयागराज में एसएसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है । अजय कुमार को प्रयागराज का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बनाया गया है । अभी तक वे हरदोई के एसएसपी थे । मंगलवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया । पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शहर में क्राइम कंट्रोल करना व माघ मेला सकुशल संपन्न करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है । उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढ़ाई की है । वह मूलत  बस्ती के रहने वाले हैं । उन्होंने दुबई में 45 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी छोड़कर आईपीएस की नौकरी चुनी थी । उन्हें अच्छे बेहतर काम के लिए डीजीपी का डीजीपी प्रशंसा चिन्ह भी प्रदान किया जा चुका है । अभी तक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी प्रयागराज के एसएसपी पद का कार्य देख रहे थे ।


खाड़ी देश में थे इंजीनियर , नौकरी छोड़कर बने IPS अफसर अजय कुमार ने कानुपर आईआईटी से बीटेक करने के बाद खाड़ी देश में एक मल्टीनेशनल कंपनी में 45 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नोकरी कर ली थी । कुछ साल नौकरी करने के बाद जब मन नहीं लगा तो नोकरी छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी । प्रशासनिक सेवा में उनका यह पहला और आखिरी प्रयास था। सिविल सर्विसेज की तैयारी कर उन्होंने पहले और आखिरी प्रयास में 108 वीं रैंक हासिल कर अपनी मेहनत का लोहा मनवा दिया। अजय कुमार ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया हिंदी , अंग्रेजी , उर्दू और संस्कृत विषय में है समान पकड़ खास बात यह है कि अजय कुमार केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं रखते । उन्होंने हिंदी , उर्दू , अंग्रेजी और संस्कृत भाषा पर समान रूप से कमांड हासिल किया है । अजय कुमार बस्ती जिले के देऊरा पुरा गांव के रहने वाले हैं । 

पिता वंश बहादुर पांडेय ने कहा कि कि अजय कुमार पांडेय ने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई की है । स्कूल गोद लिया और बदल दी सूरत अजय कुमार जब फिरोजाबाद के एसएसपी थे तो उन्होंने तत्कालीन डीएम रहीं नेहा शर्मा के आग्रह पर एक माध्यमिक विद्यालय को गोद लिया था गोद लेने से पहले स्कूल की छत भी नहीं थी । आज इस विद्यालय को शहर के आदर्श विद्यालयों में गिना जाता है । इसके बाद अजय अबतक विभिन्न जिलों में रहते हुए 45 स्कूलों की सूरत बदलने का काम किया है । उनकी गिनती तेज तर्रार और इनोवेटिव आईपीएस अधिकारी के रूप में की जाती है । दैनिक भास्कर से साभार। 





।।।। ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

Allahabad_High_Court : जिला कोर्ट के कोरोना गाइडलाइन जारी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई का फैसला लिया वापस 

जिला कोर्ट के लिए भी जारी हुए कोरोना गाइडलाइन के नियम

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 04: 01: 2022 / 05:55 am



इलाहाबाद हाईकोर्ट में वर्चुअल हियरिंग के आदेश को वापस ले लिया है । 4 जनवरी से वर्चुअल के साथ ही साथ मुकदमों की फिजिकल हियरिंग भी होगी । वर्चुअल हियरिंग का आदेश रविवार को रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया था । इस आदेश का अधिवक्ताओं और बार एसोसिएशन ने विरोध किया था । साथ ही चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को ज्ञापन भी दिया था । इसके बाद सोमवार को यह आदेश बदल दिया गया । आदेश बदलने के बाद हजारों अधिवक्ताओं ने राहत की सांस ली है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी अधीनस्थ कोर्ट के लिए भी आदेश जारी किया है । हाईकोर्ट ने कहा है कि सभी पीठासीन अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा - निर्देशों को सख्ती से लागू करें । कोर्ट रूम में एक बार में वकीलों की संख्या 10 से ज्यादा न हो । कोर्ट रूम उचित दूरी के साथ 6 कुर्सियों की व्यवस्था ही की जाएगी । इसके अलावा पीठासीन अधिकारी को कोर्ट में व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की शक्ति होगी । साथ ही कहा गया है कि कोर्ट कैंपस का सैनिटाइजेशन चिकित्सा दिशा - निर्देशों के अनुसार किया जाना चाहिए । जिला न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और सीएमओ / सीएमएस की मदद से पूरे कोर्ट परिसर की सफाई सुनिश्चित किया जाए। 

अधिवक्ताओं ने कि थी महापंचायत की घोषणा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव और अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला ने इस आदेश का विरोध किया था। उन्होंने इसके विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नं 3 के पास महापंचायत की घोषणा की थी। एडवोकेट अभिषेक शुक्ला का कहना है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने 2 जनवरी को आदेश दिया था। जिसमें कहा गया था कि 3 जनवरी से हाईकोर्ट में न्यायिक व्यवस्था सिर्फ वर्चुअल हियरिंग से ही चलेगी। अभिषेक का कहना है कि ऐसी व्यवस्था न्याय के लिए ठीक नहीं है । इसीलिए इसके विरोध का निर्णय लिया गया था । इससे आम अधिवक्ताओं और आम वादकारी तक सुचारु और शुलभ न्याय पहुंचाना असंभव है ।

पिछले साल भी कोरोना की दूसरी लहर में केवल ऑनलाइन हियरिंग की व्यवस्था से ज्यादातर अधिवक्ता साथी वकालत छोड़कर अपने गांव लौटने को मजबूर हो गए थे। यह लोकतंत्र में न्यायिक व्यवस्था के ऊपर बड़ा सवाल है। रजिस्ट्रार जनरल के आदेश से वकालत कर अजीविका चलाने वाले हजारों अधिवक्ताओं को फिर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा। यह संवैधानिक, अन्यायपूर्ण और अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ है। इसीलिए महापंचायत की घोषणा की गई थी।

चीफ जस्टिस का फैसला स्वागत योग्य

अब जबकि चीफ जस्टिस ने ऑनलाइन के साथ फिजिकल हियरिंग की भी व्यवस्था दे दी है, तो यह स्वागत योग्य है। ऐसे अधिवक्ता जो सुविधा संपन्न नहीं हैं या ग्रामीण क्षेत्रों से आकर वकालत करते हैं, उन्हें फिजिकल हियरिंग होने से कोई आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।


Sultanpur_Rita_yadav : रीता यादव के बढ़ते प्रभाव से क्षेत्रीय नेताओं में बेचैनी

 रीता यादव के बढ़ते प्रभाव से क्षेत्रीय नेताओं में बेचैनी 

सपा छोड़ प्रियंका गांधी का हाथ थामने वाली रीता यादव को‌ मारी गोली 

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 04: 01: 2022 / 05:55 am


सुल्तानपुर : रीता यादव जिन्हें प्रियंका गांधी ने स्वयं दिलाई थी कांग्रेस की सदस्यता क्षेत्र में रीता यादव के बढ़ते प्रभाव से समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं में बेचैनी और बौखलाहट का महौल 



रीता यादव संघर्ष और बहादुरी को इसी रूप से देख सकते हैं कि उन्होंने पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे कूरेभार के अरवल कीरी करवत में उद्घाटन समारोह में आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाने मे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी । लंभुआ कस्बे के लखनऊ वाराणसी बाईपास पर हुआ गोली कांड । बाइक सवार बदमाश गोली मारकर हुए फरार। पैर में गोली लगने के बाद लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रीता यादव का चल रहा इलाज। सपा में रही रीता यादव को‌ हाल ही में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस में दिलाई थी सदस्यता। सीओ सतीश चंद्र बोले की जा रही मामले की जांच पड़ताल।


Keshav prasad Maurya : विकास की बहार वर्तमान सरकार के कार्यकाल में आयी है।

बलिया में 96 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास  

ग्रामीण सड़कों के साथ राष्ट्रीय राजमार्गों का भी बड़ी संख्या में हुआ निर्माण। केशव प्रसाद मौर्य 

www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 04: 01: 2022 / 05:55 am

बलिया : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को जनपद बलिया के चेतन किशोर मैदान सिकन्दरपुर मे सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास हेतु कुल 96 परियोजनाओं (लागत ₹ 125.74 करोड़) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 

 उप मख्यमंत्री द्वारा रू 53.63 करोड़ की धनराशि 48 मार्गों का लोकार्पण तथा रू 64.41 करोड़ की लागत के 42 मार्गों का शिलान्यास किया गया इसके अलावा उन्होंने रू 7.70 करोड़ की लागत के के 6 सेतुओं का शिलान्यास किया गया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से स्थानीय निवासियों को रोजगार एवं विकास के नए अवसर प्राप्त होंगे।अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की बहार वर्तमान सरकार के कार्यकाल में आयी है। 

श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। बहुत बड़ी संख्या में जहां प्रदेश में ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है ,वहीं राष्ट्रीय राजमार्गों का भी निर्माण किया जा रहा है । लोगों के अपने गंतव्य स्थल पर आसानी से पहुंचने तथा विपणन सेवाओं के दृष्टिगत सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरे प्रदेश में किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का भी पूरा प्रयास सरकार द्वारा किया गया है और इसी कड़ी में डॉक्टर एपीजे कलाम गौरव पथ, मेजर ध्यानचंद विजयपथ और जय हिंद वीर पथ जैसी योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया है।


 उन्होंने कहा कि एपीजे और कलाम गौरव पथ का निर्माण कर प्रतिभाओं को सम्मानित करने और उन्हें प्रेरित करने का काम किया गया है यही नहीं, प्रदेश में हर्बल सड़कों के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने का काम भी किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोशल सेक्टर की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समान रूप से दिया जा रहा है और किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी गतिशीलता के साथ किया जा रहा है।


इस अवसर पर सांसद रविंद्र कुशवाहा, राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ,विधायक संजय यादव, विधायक धनंजय कनौजिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में गणमान्य नागरिक व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...