रीता यादव के बढ़ते प्रभाव से क्षेत्रीय नेताओं में बेचैनी
सपा छोड़ प्रियंका गांधी का हाथ थामने वाली रीता यादव को मारी गोली
www.6amnewstimes.com 6एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 04: 01: 2022 / 05:55 am
रीता यादव संघर्ष और बहादुरी को इसी रूप से देख सकते हैं कि उन्होंने पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे कूरेभार के अरवल कीरी करवत में उद्घाटन समारोह में आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाने मे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी । लंभुआ कस्बे के लखनऊ वाराणसी बाईपास पर हुआ गोली कांड । बाइक सवार बदमाश गोली मारकर हुए फरार। पैर में गोली लगने के बाद लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रीता यादव का चल रहा इलाज। सपा में रही रीता यादव को हाल ही में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस में दिलाई थी सदस्यता। सीओ सतीश चंद्र बोले की जा रही मामले की जांच पड़ताल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें