Innocent Karishma Yadav : भाजपा विधायक की एसयूवी से कुचलकर मासूम करिश्मा यादव की हुई दर्दनाक मौत,

 

भाजपा विधायक के काफिले की एसयूवी से कुचलकर मासूम करिश्मा यादव की हुई दर्दनाक मौत,

6AM News Network, Published by : Ravindra yadav, Updated by: Mon , 03, Mar , 2025, 07:21 AM IST


Gonda: भाजपा विधायक बावन सिंह के काफिले की गाड़ी से कुचलकर 04 वर्षीय करिश्मा यादव की हुई दर्दनाक मौत। घटना गोंडा के कटरा बाजार में एक चार साल की मासूम बच्ची की एसयूवी से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि विधायक के काफिले की गाड़ियाँ विधायक के परिजन गांव में एक शादी समारोह में लेकर आए थे।

Gonda : Innocent Karishma Yadav died a painful death after being crushed by the SUV of the BJP MLA's convoy,

गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के दयारामपुरवा में रविवार को भाजपा विधायक की एसयूवी से कुचलकर चार वर्षीय करिश्मा यादव की मौत हो गई। इसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला। विधायक के काफिले की गाड़ी उसके परिजन गांव में एक शादी समारोह में लेकर आए थे। वहीं पानी लेकर वापस लौट रही मासूम बेटी एसयूवी की चपेट में आ गई। पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।

मृतक करिश्मा (04) के पिता राजेश कुमार यादव पत्नी मनीषा, बेटी अंशिका (06) और करिश्मा के साथ रहते हैं। पीड़ित राजेश ने बताया कि रविवार को उनके गांव के रहने वाले पवन कुमार श्रीवास्तव के बेटी की शादी थी।

इस दौरान विधायक का भतीजा गोलू साथियों संग दो एसयूवी से उनके गांव पहुंचा था। इसी बीच शाम करीब चार बजे उनकी बेटी करिश्मा हैंडपंप से पानी लेने गई थी। इसी दौरान विधायक के काफिले की एसयूवी जोकि उनका भतीजा द्वारा तेज रफ्तार में चलाई जा रही एसयूवी की चपेट में आ गई। और इसी एसयूवी ने उनकी बेटी करिश्मा को कुचलती चली गई। इससे उसकी मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना के बाद वहां आसपास के लोग पहुंचे तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। साथ ही एसयूवी को कब्जे में लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसयूवी मोड़ते समय हादसा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसयूवी बीजेपी विधायक बावन सिंह के नाम पंजीकृत है। घटना के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था, कैसे हादसा हुआ? इसकी जांच की जा रही है। पीड़ित से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मासूम का शव की हालत देखकर दहल गया गाँव वालों का दिल लोगों ने बताया कि लापरवाही से तेज रफ्तार में चलाई जा रही एसयूवी ने मासूम करिश्मा यादव की ले ली जान।

जानकारी होने पर बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे लोगों ने मासूम करिश्मा यादव के क्षत-विक्षत शव को देखकर उनका कलेजा कांप उठा। बताया कि गाड़ी विधायक की है। उसमें एक आदमी बैठा हुआ था।

 प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसयूवी बीजेपी विधायक बावन सिंह के काफिले कि गाड़ी बैक करते समय एसयूवी की चपेट में आने से हादसा हुआ है।

पूर्व विधायक ने पहुंचकर ली जानकारी

सपा से कटरा बाजार के विधायक रहे बैजनाथ दूबे ने घटना के बाद पहाड़ापुर चौकी पहुंचकर जानकारी ली है साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने