Lucknow : लखनऊ में 2 दिन में कोविड वार्ड की शुरुआत........

 लखनऊ में 2 दिन के अंदर शुरु होंगे कोविड वार्ड : कोरोना के मामलें बढ़ते देख हरकत में आया जिला प्रशासन 

www.6amnewstimes.com 6 एएम नेटवर्क, रविंद्र यादव, लखनऊ 05: 01: 2022 / 05:55 am

 डीएम की अगुवाई में हुई बैठक में जारी किए गए निर्देश 

लखनऊ  डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश कोरोना के बढ़ते संक्रमण से रोकथाम के लिए लखनऊ जिला प्रशासन अब एक्टिव मोड़ में दिख रहा है । मंगलवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट परिसर में शासकीय व निजी हॉस्पिटलों की बैठक बुलाई । इसमें कोरोना पर लगाम लगाने के लिए कई निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी हॉस्पिटलों में फ्लू क्लीनिक शुरू किए जाए । साथ ही 2 दिनों के अंदर सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड भी शुरु करने के निर्देश दिए है । बैठक में डीएम ने दिए दिशा निर्देश , ALS कोविड एम्बुलेंस की व्यवस्था करें अस्पतालडीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शासकीय अस्पतालों से आगामी 2-4 दिनों में अंदर कोविड वार्ड तैयार कर शुरू करने के निर्देश दिए । इसके अलावा सभी अस्पतालों को निर्देश दिया कि वह अपने - अपने हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम को ICCC यानी इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर से लिंक करना सुनिश्चित करें । इसके अलावा जहां कही भी अभी तक CCTV नहीं लगे हैं वह तत्काल CCTV लगवा कर उसको ICCC से लिंक करने के निर्देश जारी हुए । डीएम ने सभी अस्पतालों को कम से कम एक ALS एम्बुलेंस व्यवस्था करने के निर्देश दिए है । कोविड रोगियों से न हो ओवर चार्जिंग , नही तो होगा एक्शन डीएम अभिषेक प्रकाश ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में कोविड रोगियों से किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग न की जाएं अन्यथा शिकायत मिलने पर एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही तय है । साथ ही निर्देश दिया कि कोविड रोगियों के परिजनों को प्रतिदिन कॉल कराकर या वीडियो कॉल के माध्यम से दिन में एक बार बात कराना सुनिश्चित किया जाए । बैठक में यह रहे मौजूद बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी पांडेय, एडिशनल सीएमओ एमके सिंह , अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह , अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती , मेयो हास्पिटल , चन्दन हॉस्पिटल , सहारा हॉस्पिटल , अपोलो हॉस्पिटल , जगरानी हॉस्पिटल , एरा मेडिकल कालेज , इंटीग्रल मेडीकल कालेज , टीएसएम , एसजीपीजीआई , केजीएमयू , लोकबंधु , आरएमएल और मेदान्ता हॉस्पिटल के पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।









 ______________________:_:___________________

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने