बुधवार, 28 दिसंबर 2022

Deputy CM Keshav Maurya :श्री मौर्य ने दिए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश।

 

उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने दिए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश।

"गांव की समस्या- गांव में समाधान" ग्रामवासियों की भागीदारी से सुनिश्चित होगा गांव का विकास, केशव  प्रसाद मौर्य 

6AM_NEWS_TIMES : Published by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 28, Dec, 2022 : Wed, 06:35 AM, IST


"गांव की समस्या- गांव में समाधान" 
प्रत्येक शुक्रवार 2500 ग्राम पंचायतों में लगेगी जनता चौपाल।

लखनऊ: 28, दिसंबर 2022, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों में हो रही ग्राम चौपालों को और अधिक प्रभावी ,क्रियाशील व परिणामपरक बनाने के लिए ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखंड की 3 ग्राम पंचायतों में जनता चौपाल आयोजित करने की शुरुआत की गई है। इस तरह से प्रत्येक शुक्रवार को प्रदेश में 25 सौ ग्राम पंचायतों में जनता चौपाल लगेगी। 

इस जनता चौपाल का नाम "गांव की समस्या -गांव में समाधान "रखा गया है। केशव प्रसाद मौर्य आज ग्राम चौपालों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अपने कैंप कार्यालय सात- कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कहा कि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली चौपालों को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के हर संभव प्रयास किए जाएं तथा जनता को लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने कहा गांव स्तर के सभी कर्मचारी इन चौपालों में भाग लेंगे , इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि , सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख , के अलावा पूर्व जनप्रतिनिधि भी इन चौपालों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाए। 

श्री मौर्य ने कहा कि ग्राम चौपालों में जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्राम विकास विभाग के उच्चाधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। उपमुख्यमंत्री स्वयं भी चौपालों में जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गांव स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए तथा उनकी हौसला अफजाई की जाए। उन्होंने कहा एक निर्धारित प्रोफार्मा पर गांव के अन्य विवरण के अलावा वहां पर चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत का विवरण दर्ज किया जाएगा और योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर देखा भी जाएगा। 

केवल ग्राम विकास विभाग ही नहीं, गांव स्तर पर चलाई जा रही सभी विभागों की योजनाओं के बारे में उस प्रोफार्मा के ऊपर विवरण दर्ज किया जाए उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर ग्राम चौपालों को हर हाल में क्रांतिकारी अभियान के रूप में सफल बनाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि चौपाल से पूर्व गांव में अधिकारी, कर्मचारी मिलकर सभी विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और निर्धारित प्रोफार्मा पर उसका विवरण भी दर्ज करेंगे, 

उदाहरण के तौर पर पीएम व सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सभी अनुमन्य सुविधाएं मिली है कि नहीं , सोलर लाइट लगी है कि नहीं ,पंचायत भवन का उपयोग हो रहा है कि नहीं, रोजगार सेवक, स्वयं सहायता समूहो की भूमिका, विद्युत सखी, बी सी सखी आदि के कार्य ,समूहों को कार्यों को ओडीओपी से कैसे जोड़ा जाए, लखपति योजना की स्थिति, मनरेगा के कार्यों का बीसी सखी के माध्यम से भुगतान, गांव के बाहर जो लोग रहते हैं उनका डिटेल, आदि सब प्रोफार्मा पर दर्ज होगा। 

श्री मौर्य ने सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाओं सबको जोड़ कर गांव में विकास कार्यों के क्रियान्वयन का एक माहौल बनाना है। कहा कि गौ आश्रय स्थलों को देखा जाए। खाद, बीज, बिजली, पानी किसानों की समस्या को समझा जाए व निदान किया जाए खेलों में रुचि रखने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया जाए। सामुदायिक शौचालयों को उपयोगी बनाया जाए। जो समस्यायें गांव में हल नहीं हो सकती, उन्हें ऊपर सन्दर्भित किया जाए। उन्होंने कहा इस तरह से हमको हर गांव का को आदर्श गांव बनाना है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक चौपाल की शाम को सूचना मुख्यालय पर भेजी जाए। चौपालों की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप की बनाई जाए । 

उन्होंने कहा कि गांव में विकास के लिए ऐसा माहौल बनाना है कि विकास के यज्ञ में हर व्यक्ति अपनी आहुति डालें। बैठक में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार , ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी , मिशन निदेशक , राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती सी इंदुमती , उपायुक्त अखिलेश सिंह , ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता वीरपाल राजपूत अधिशासी अभियंता ईशम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।








======================================


शनिवार, 24 दिसंबर 2022

Keshav Prasad Maurya: महिलाओं की प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है सरकार ,


महिला सम्मान, सुरक्षा व स्वाभिमान को प्रोत्साहन दे रही है सरकार।

महिलाओं की प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है सरकार , महिलाएं समझे ,प्रयास करें और आगे आए केशव प्रसाद मौर्य 

6AM_NEWS_TIMES : Published by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 24, Dec, 2022 : Sat, 07:35 AM, IST



लखनऊ : 24 दिसंबर 2022 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महिला सम्मान, सुरक्षा व स्वाभिमान को सरकार प्रोत्साहन दे रही है। सरकार ने महिलाओं की खुशहाली के लिए नए द्वार खोले हैं। 

महिला स्वावलंबन व सशक्तिकरण के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध व संकल्पबद्ध है। हर क्षेत्र में महिलाएं देश का परचम लहरा रही हैं। कहा कि मातृशक्ति के सहयोग से सरकार को लिंगानुपात बराबर करने में मिल रही है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है । 

हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं की प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है,महिलाएं समझे, प्रयास करें और आगे आए। बेटी- बेटा एक समान उनमे कोई फर्क न करें। समूहो की हर महिला को नियमानुसार आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। समाज में महिलाओं के प्रति विश्वास बढ़ा है।


श्री मौर्य शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर प्रदेश मे 25 नवंबर से 23 दिसंबर 22 तक आयोजित "नई चेतना पहल बदलाव की" कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समापन समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया ।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लैंगिक समानता पर आधारित जेंडर चैंपियन समारोह एवं कार्यशाला को उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा राज्य मंत्री ग्राम्य विकास श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती सी० इन्दुमती ने भी संबोधित किया ।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न गतिविधियां संचालित कर महिला स्वावलंबन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जेंडर चैंपियन के रूप में प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन तथा लैंगिक समानता पर आधारित केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा की बेटी -बचाओ, बेटी- पढ़ाओ, उज्जवला योजना में महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर, सौभाग्य योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ,सुरक्षित मातृत्व योजना, मुद्रा योजना सिलाई मशीन योजना आदि योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने महिला हिंसा के विरुद्ध चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं वुमेन पावर हेल्पलाइन, पुलिस सहायता, साइबर सेल आदि के बारे में भी प्रकाश डाला ।


देश में नरेंद्र मोदी जी की और उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जबसे देश में नरेंद्र मोदी जी की और उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है ,तब से हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।उन्होंने कहा कि देश में 50 करोड़ खाते खोलने का कार्य किया गया, जिसमें 55 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना में महिलाओं के नाम से आवास दिए जाते हैं। महिलाएं यदि घर का काम करती हैं तो देश की सीमा पर भी बेटियां देश की रक्षा भी कर रही है। समाज रूपी रथ का पहिया महिला और पुरुष दोनों के कारण ही चल पाता है। कहा कि महिलाओं को अपना हक व सम्मान दिलाने में समाज के नजरिए को बदलने की जरूरत है।

उपमुख्यमंत्री ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि जहां स्त्रियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। सम्मान, प्रतिष्ठा और प्यार महिला सशक्तिकरण के आधार हैं ।महिलाएं वह आधारशिला हैं, जिसके बिना किसी भी मजबूत परिवार ,समाज व देश की पर परिकल्पना नहीं की जा सकती ।

इतिहास गवाह है कि महिलाओं ने लगभग सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है। राष्ट्र तभी सशक्त बन सकता है ,जब उसका हर नागरिक सशक्त हो ,जब उसका हर नागरिक सशक्त हो इसमें भी महिलाओं की भूमिका ही सबसे आगे है । परिवार में एक मां के रूप में वह अपनी भूमिका अदा करती है। भारतीय समाज में छोटी बच्चियों के खिलाफ भेदभाव और लैंगिक असमानता की ओर ध्यान दिलाने के लिए बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के नाम से मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सामाजिक योजना की शुरुआत की गई। आज देश में महिलाएं सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक जीवन में बराबर की भागीदार है। महिलाओं के प्रति किसी भी तरह के भेदभाव दूर करने के लिए कानूनी प्रणाली एवं सामान सामुदायिक प्रक्रिया विकसित की गई है।

कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 70 लाख से अधिक परिवारों को रिवाल्विंग फंड सामुदायिक निवेश निधि,आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु बैंक ऋण, बी सी, विद्युत सखी द्वारा लाभांश अर्जन,कर लाभांश अपने जीविकोपार्जन ,आर्थिक उन्नयन एवं जीवन स्तर में निरंतर सुधार किया जा रहा है ,साथ ही टेक होम राशन, आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से महिला समूह आर्थिक रूप मे पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।

राज्यमंत्री ग्राम्य विकास श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने "नई चेतना पहल बदलाव की "कार्यक्रम की सराहना की और कहा इससे महिलाएं और अधिक सशक्त होंगी। उन्होंने कहा महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो देश और राष्ट्र भी सशक्त होगा। कार्यक्रम की आयोजक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती सी इन्दुमती ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा प्रदेश के सभी विकास खंडों में और अन्य स्थलों पर पोस्टर, कैंडल मार्च ,शपथग्रहण, बैनर , नुक्कड़ नाटक, रंगोली समूह की बैठकों में लैंगिक समानता पर चर्चा सोशल मीडिया सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

उन्होंने कहा की आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं का आर्थिक उन्नयन कर उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। समूह की ग्रामीण महिलाओं में होने वाले किसी भी लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध समूह की महिलाएं आवाज बुलंद कर रही हैं।महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए 1 माह तक 55 लाख 34 हजार परिवारों का जेण्डर जागरूकता अंतर्गत उन्मुखीकरण किया गया ।

उपमुख्यमंत्री ने लिंग आधारित भेदभाव या उत्पीड़न को समाप्त करने विषयक शपथ भी दिलाई।








✔️🚩✔️🚩✔️✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

UP Bhoo Mafiya: डॉ. अभिषेक यादव के बाद अब जवाहिर यादव की 4 अरब की संपत्ति होगी जब्त,


राज नर्सिंग होम के मालिक डॉ. अभिषेक यादव के बाद अब जवाहिर यादव की 4 अरब की संपत्ति होगी जब्त, पूर्व ब्लाक प्रमुख का पिता है। 

6AM_NEWS_TIMES : Published by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 23, Dec, 2022 : Fri, 10:32 AM, IST



गैंगस्टर जवाहिर यादव की कई शहरों में संपत्ति है। अब तक पुलिस उसकी 150 करोड़ की संपति जब्त कर चुकी है। वहीं गैंगस्टर की चार अरब की संपत्ति चिन्हित कर उसे कुर्क करने के लिए डीएम से संस्तुति मांगी गई है।


UP पुलिस का जबरदस्त एक्शन, गैंगस्टर जवाहिर की 4 अरब की संपत्ति होगी जब्त, पूर्व ब्लाक प्रमुख का पिता है माफिया

UP पुलिस का जबरदस्त एक्शन, गैंगस्टर जवाहिर की 4 अरब की संपत्ति होगी जब्त, पूर्व ब्लाक प्रमुख का पिता है माफिया


गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपित पर अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। राज नर्सिंग होम के मालिक डॉ. अभिषेक यादव के बाद अब खोराबार ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहिर यादव की 150 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने उसकी चार अरब की और संपत्ति चिन्हित की है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद उसे भी जब्त किया जाएगा। पुलिस के अनुसार यह यूपी में किसी माफिया के विरुद्ध हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होगी।



डीएम के आदेश पर चल रही संपत्ति कुर्की की कार्रवाई

डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट का आरोपित जवाहिर यादव की संपत्ति के कुर्की की कार्रवाई चल रही है। चार दिन बाद बुधवार तक जवाहिर की 150 करोड़ से अधिक की संपति को तहसील प्रशासन ने चिन्हित कर पुलिस की मौजूदगी में जब्त कर लिया है। इसमें खोराबार कस्बे और मदरहवा गांव में स्थित उसका मकान और भूमि शामिल है। इन शहरों में चिन्हित की गई माफिया की संपत्ति

जब्ती की कार्रवाई के दौरान भू- माफिया की गोरखपुर के अलावा लखनऊ और झारखंड सहित अन्य राज्यों में अब तक तीन अरब की संपत्ति और चिन्हित की जा चुकी है। पुलिस का दावा है कि यह बढ़कर चार अरब यानी कि 500 करोड़ तक पहुंच सकती है। डीएम के आदेश मिलने के बाद उन संपतियों के जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

यहां की संपत्ति हुई जब्त

ज्वाहिर यादव की रानीडिहा स्थित कार्यालय, जगंल सिकरी स्थित आवास, कार्यालय, सिक्टौर में आवासीय जमीन, खोराबार में आवासीय भूमि, सिक्टौर में अराजी संख्या 460 आवासीय भूमि, खोराबार टोला मदरहवा स्थित आवासीय भूमि और होंडा सिटी कार को प्रशासन ने सीज कर दिया है। इसके अलावा सहजनवां में स्थित संपतियों को भी जब्त किया गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट का अरोपित भू माफिया जवाहिर यादव की 300 से 400 करोड़ के बीच की संपति और चिन्हित कर ली गई है। डीएम की संस्तुति मिल चुकी है। जल्द ही चिन्हित और संपतियों के जब्तिकरण की कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी। अब तक 150 करोड़ से अधिक की संपति जब्त की जा चुकी है।

बुधवार, 21 दिसंबर 2022

Keshav Maurya : निवेशक हितैषी नीतिगत दिशा और सुशासन की पहल, निश्चित रूप से प्रदेश को सुरक्षित निवेश गंतव्य स्थल बनाती है


इन्वेस्टर फ्रेंडली वातावरण ने उत्तर प्रदेश को पसंदीदा निवेश गंतव्य स्थल बनाया। श्री केशव प्रसाद मौर्य 

निवेशक हितैषी नीतिगत दिशा और सुशासन की पहल, निश्चित रूप से प्रदेश को सुरक्षित निवेश गंतव्य स्थल बनाती है।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ।

6AM_NEWS_TIMES : Published by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 21, Dec, 2022 : Wed, 05:322 AM, IST


फ्रांस के पेरिस में विभिन्न मीटिगो का आयोजन, उत्तर प्रदेश में फरवरी 2023 में आयोजित “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” में अधिक से अधिक निवेश करने के बारे में हुई चर्चा।

लखनऊ: 21 दिसम्बर 2022, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सहयोगी कैबिनेट मंत्री व प्रतिनिधिमंडल के साथ आज फ्रांस के पेरिस में विभिन्न मीटिगो का आयोजन किया गया , जिसमें में फरवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेश करने के बारे में चर्चा की गई । पेरिस में प्रतिनिधिमंडल ने Innoterra AG के सीईओ पासकल फोहन से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश में किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ काम करने वाले किसान कनेक्ट प्लेटफॉर्म इनोटेरा प्लेटफॉर्म की स्थापना के लिए MoUs को साइन कर सहमति व्यक्त की।


🔸"भारत के विकास का इंजन और देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है उत्तर प्रदेश” श्री मौर्य


पेरिस, फ्रांस में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में उत्तर प्रदेश में विमान रखरखाव मरम्मत और overhaul space के क्षेत्र में निवेश हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के वाइस प्रेसिडेंट मिशेल पास्कोफ से वार्ता कर एक दूसरे को सहयोग करने की सहमति व्यक्त की।


🔸उत्तर प्रदेश में मौजूद इन्वेस्टर फ्रेंडली वातावरण।


 श्री मौर्य ने कहा कि भारत और फ्रांस के मध्य हर दृष्टिकोण से संबंध बहुत अच्छे है। उन्होंने कंपनियों को उत्तर प्रदेश में मौजूद इन्वेस्टर फ्रेंडली वातावरण के बारे में बताया और विश्वास दिलाया की उत्तर प्रदेश सरकार इन्वेस्टर्स के साथ पूर्ण रूप से सहयोगी के रूप में खड़ी है। उन्होंने फार्म ऑटोमोबाइल रक्षा क्षेत्र, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल , आर्गेनिक, टैक्सटाइल , फूडप्रोसेसिंग इत्यादि के क्षेत्र में कंपनियों के साथ एक एक कर लंबी वार्ता की और उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करने का आमंत्रण दिया।

उप-मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का विकास इंजन है, और देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जो तेजी से बढ़ रही है। गंगा के उपजाऊ मैदानों के किनारे स्थित राज्य को असीमित अवसरों का आशीर्वाद प्राप्त है।

🔸प्रदेश सरकार की निवेशक हितैषी दिशा और सुशासन पहल।

सरकार की निवेशक हितैषी नीतिगत दिशा और सुशासन पहल, राज्य की अंतर्निहित शक्तियों के पूरक हैं, निश्चित रूप से राज्य एक पसंदीदा निवेश गंतव्य स्थल है। कहा कि इस निवेशक शिखर सम्मेलन के माध्यम से, हम इस प्रयास में हमारे साथ सहयोग करने के लिए दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ दिमाग और विशेषज्ञता के लिए एक मंच प्रदान करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2023 में आपका स्वागत है।

कहा कि 10-12 फरवरी 2023 को लखनऊ में निर्धारित, उत्तर प्रदेश सरकार का प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है। 3-दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने और साझेदारी बनाने के लिए दुनिया भर के नीति निर्माताओं, कॉर्पोरेट नेताओं, व्यापार प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों, थिंक-टैंकों और राजनीतिक और सरकारी नेतृत्व को एक साथ ला रहा है।


🔸भारत के मा प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से जुड़ी एक पहल।

हमारे देश को 5 ट्रिलियन यू एस डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के भारत के मा प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से जुड़ी एक पहल है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य को 1 ट्रिलियन यू एस डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का एक आकांक्षा लक्ष्य निर्धारित किया है। उच्च शिक्षा एवं आईटी मिनिस्टर योगेंद्र उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश की जलवायु , शैक्षिक और औद्योगिक वातावरण, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, एक्सप्रेसवेज आदि की जानकारी देते हुए बताया कि यहा पर उपभोक्ताओं की कोई कमी नहीं है।







🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸

Samajwadi Party : अखिलेश यादल विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।

अखिलेश विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। 

शिवपाल बोले : पद मेरे लिए मायने नहीं रखता, कहा - आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करूंगा। 

6एएम नेटवर्क, प्रयागराज Published by: रविन्द्र यादव Updated Tue, 20 Dec 2022 12:48 AM 


प्रयागराज में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादल विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। हम आजीवन सपा में रहेंगे। चाहे पद मिले या नहीं मिले। मुझे पद की लालसा नहीं है। जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे।

प्रयागराज में शिवपाल सिंह यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने प्रयागराज में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता है। पद मिले या ना मिले आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करूंगा। यह मेरा अंतिम फैसला है। हालांकि उन्होंने यह भी गिनाया कि मैं प्रदेश अध्यक्ष रह चुका हूं। महासचिव रह चुका हूं। नेता विपक्षी दल रह चुका हूं और साथ ही मैंने चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाई है। लेकिन इसके बावजूद किसी पद को पाने की कोई लालसा नहीं है। 

शिलपाल यादव ने कहा कि पार्टी में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वह ठीक से निभाएंगे, अगर कोई पद या जिम्मेदारी नहीं भी मिली तब भी वह संगठन के लिए काम करेंगे। कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे और पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब वह पद को छोड़कर पार्टी को मजबूत करने के काम में लगे हुए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि अब तक उन्हें जो भी पद या जिम्मेदारी मिली है उसे उन्होंने ठीक तरीके से निभाया है।

उन्होंने बार-बार दोहराया की कोई पद मिले या ना मिले कोई जिम्मेदारी मिले या ना मिले, लेकिन वह आजीवन समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगे। मैं समाजवादी परंपरा से हूं, जहां मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता। शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि जयप्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के पास कोई पद नहीं था, लेकिन वह दोनों जब बाहर निकले तो उन्होंने राजनीति में हलचल मचा दी।


अखिलेश विपक्ष की भूमिका को अच्छे से निभा रहे हैं: शिवपाल

इसी तरह वह भी पद की कोई लालसा नहीं रखेंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करते रहेंगे। शिवपाल ने कहा कि सपा हमारी पार्टी है। नेताजी की बनाई हुई पार्टी है, इसलिए पद मिले या ना मिले मैं आजीवन इसी में रहूंगा। शिवपाल यादव से जब यह पूछा गया कि उन्हें नेता विपक्षी दल बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन दो हफ्ते बाद भी अखिलेश यादव ने इसका एलान नहीं किया तो शिवपाल ने कहा कि वह पहले भी नेता विरोधी दल रह चुके हैं, इस वक्त अखिलेश इस भूमिका को निभा रहे हैं और अच्छे से एवं बेहतर तरीके से निभा रहे हैं।खिलेश यादव ने इसका एलान नहीं किया तो शिवपाल ने कहा कि वह पहले भी नेता विरोधी दल रह चुके हैं, इस वक्त अखिलेश इस भूमिका को निभा रहे हैं और अच्छे से एवं बेहतर तरीके से निभा रहे हैं।लेश यादव ने इसका एलान नहीं किया तो शिवपाल ने कहा कि वह पहले भी नेता विरोधी दल रह चुके हैं, इस वक्त अखिलेश इस भूमिका को निभा रहे हैं और अच्छे से एवं बेहतर तरीके से निभा रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि पद पाना ही सब कुछ नहीं होता, वह निकल पड़े हैं तो पार्टी को इसका फायदा जरूर मिलेगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव के लखनऊ छोड़कर जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है। इससे पार्टी मजबूत होगी और बदलाव साफ तौर पर नजर भी आने लगा है अखिलेश इसी तरह बाहर निकलते रहे तो पार्टी को और फायदा होगा।


बीजेपी की सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही: शिवपाल

उन्होंने कहा कि हम भी बाहर निकले हैं। अखिलेश भी निकल रहे हैं और दोनों की इस मेहनत से संगठन मजबूत होगा। शिवपाल यादव ने प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। विपक्ष का ऐसा उत्पीड़न इससे पहले कभी नहीं हुआ। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। बीजेपी की सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है। मौजूदा सरकार के राज में महंगाई और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। 


निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी पार्टी: शिवपाल

शिवपाल यादव ने दावा किया कि पार्टी निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। प्रसपा से आए जो नेता मजबूती से दावेदारी पेश करेंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा। उन्होंने मौजूदा सरकार के बुलडोजर कल्चर पर सवाल उठाए। कहा कि सरकार ने जो परंपरा शुरू की है उसके नतीजे आने वाले दिनों में और खतरनाक हो सकते हैं। शिवपाल यादव ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुई फायरिंग और मारपीट की घटना को दुखद बताया। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।






🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸

 

बुधवार, 14 दिसंबर 2022

Dy CM Keshav Maurya: ग्राम विकास विभाग में क्रांतिकारी परिवर्तन।

गांवों की व्यवहारिक कठिनाइयों को समझ समस्याओं के निराकरण के साथ उनके सुझाव भी लिए जाएंगे, श्री मौर्य 

ग्राम विकास विभाग में क्रांतिकारी परिवर्तन। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  

6AM_NEWS_TIMES : Published by. Edited by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 14, Dec, 2022 : Wed, 07:12 AM, IST


लखनऊ: 14 दिसंबर 2022, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कहा है कि प्रत्येक जिले में प्रत्येक शनिवार को 3 ग्राम सभाओं में जनता चौपाल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए आवंटित 8 लाख 63 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवासों को दिसंबर 2023 से पहले अनिवार्य रूप से पूरा करा दिया जाए। 

सांसद, विधायक निधि के कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित की जाए । श्री मौर्य आज आवास विकास परिषद मुख्यालय लखनऊ के सभागार में आयोजित प्रदेश के सभी परियोजना निदेशक डीआरडीए बैठक को संबोधित कर रहे थे।साथ ही जिलों में प्रत्येक शनिवार को 3 ग्राम सभाओं में जनता चौपाल आयोजित की जाए। कहा कि जनता चौपाल से पूर्व गांव में चल रहे या हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा तथा ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ उनके सुझाव भी लिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि गांवों की व्यवहारिक कठिनाइयों को समझा जाएगा और उनका निराकरण भी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को अनुमन्य सुविधाएं जैसे शौचालय, 90 दिन का मनरेगा में रोजगार, निशुल्क गैस कनेक्शन, निशुल्क विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और हर घर नल योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी की जाए और आवास योजना के सभी लाभार्थियों को इन सभी सुविधाओं से लैस कराया जाए।

 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कि प्रदेश में पहली बार दिव्यांग जनों को आवास देने के लिए इन्हें प्राथमिकता श्रेणी में लाया गया है , गरीबों के जीवन में खुशहाली आई है ।कच्चे मकानों और फूस की झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान देखकर उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। 

उन्होंने जिलों से आए अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प लेकर के जाना है। गुजरात मॉडल की तरह विकास का ऐसा मॉडल तैयार करें ,जिसमें गांव और शहर के बीच कोई अंतर नजर ना आए। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो लोग वंचित रह गए थे उन्हें भी भारत सरकार ने लक्ष्य दिया है और इसे दिसंबर 2023 तक हर हाल में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना है। जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के चयन में बहुत ही सावधानी बरती जाए। अगर अपात्रों का चयन किया गया ,तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा जिसका एक बार चयन हो जाए, उसे दूसरी व तीसरी किस्त समय से उपलब्ध कराई जाए, कहा कि दिव्यांग जनों को भी आवास संकट था, इसको देखते हुए आवास योजना में दिव्यांगों को भी आवास में प्राथमिकता देने की व्यवस्था की गई है। कहा कि सरकारी योजनाओं में लीकेज बंद करना है। गरीब कल्याण के यज्ञ में सभी लोग मिलकर के आहुति डालें। कहा कि जहां पर स्थाई रूप से परियोजना निदेशक नहीं है, उनकी तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संत कबीर नगर के परियोजना निदेशक डीआरडीए की गम्भीर शिकायत पाये जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित करने के आदेश मीटिंग के दौरान दिये।

राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास, श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा की सरकार गरीबों के आर्थिक शैक्षिक व सामाजिक उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। समाज के कमजोर लोगों को योजनाओं का लाभ देकर के मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास हिमांशु कुमार ने ग्राम विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उपमुख्यमंत्री के निर्देशन में लगातार फील्ड के अधिकारियों से संवाद जारी रहेगा।






✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

UP_Government :एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने दिव्यांग बच्चों की कला प्रदर्शनी का किया शुभारंभ,

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने दिव्यांग बच्चों की कला प्रदर्शनी का किया शुभारंभ,

ओडीओपी योजना के तहत दिव्यांगजनों का प्रोत्साहन के साथ आमदनी भी बढ़ेगी, राकेश सचान 

6AM_NEWS_TIMES : Published by. Edited by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 06, Dec, 2022 : Tue, 07:12 AM, IST


लखनऊ: 6, दिसंबर, 2022, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने आज उ0प्र0 पैरेन्ट्स एसोसिएशन फार दे वेलफेयर ऑफ मेन्टली हैण्डीकैप्पड सिटीजन्स द्वारा संचालित आशा ज्योति व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय कला पद्रर्शनी का शुभारंभ किया। 

प्रदर्शनी में अलग-अगल राज्यों के कलाकारों के साथ-साथ विद्यालय के मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की चित्रकला, हथकरघा उत्पाद, रेजिन कलाकृतियों आदि का प्रदर्शन किया गया है। इस अवसर पर श्री सचान ने मंच से ही घोषणा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए वहां स्थापित पुराने लूम के स्थान पर खादी एवं ग्रामोद्योग योजना के तहत आधुनिक सोलर लूम दिये जायेंगे। साथ ही प्रशिक्षण केन्द्र में उत्पादित होने वाले उत्पादों को एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत बाजार भी मुहैया कराया जायेगा। इससे दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी आमदनी भी बढ़ेगी।



श्री सचान ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की कर रही है। इस संस्था को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से जुड़कर दिव्यांग बच्चों का आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। इससे लिए उन्होंने अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से स्पेशल बच्चों को अपने हुनर को समाज के सामने प्रस्तुत करने का अवसर मिला है। प्रदर्शनी के माध्यम से अर्जित हुई धनराशि से यहां के बच्चों के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस संस्था द्वारा जिस प्रकार से दिव्यांग बच्चों के हुनर को निखारा जा रहा है। यह कार्य अत्यंत ही सराहनीय है।

कार्यक्रम की आयोजक आर्टिस्ट शिवाली वर्मा ने बताया कि आशा ज्योति की स्थापना मानसिक मंदित व्यक्तियों को समाज में स्थापित करने के लिए तथा आत्म-निर्भर जीवन व्यतीत करने के उद्देश्य से स्थापित हुई थी। अभिभावकों की लगन, मेहनत एवं प्रोत्साहन, सरकार तथा निजी क्षेत्रों द्वारा दिये गये अनुदान तथा इन बच्चों की कुछ कर दिखाने की दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर आज यह संस्था इस मुकाम पर पहुंची है। आज इस संस्था का स्वयं का भवन है, जिसमें 100 से अधिक मानसिक मंदित जिनकी उम्र 07 वर्ष से लेकर 63 वर्ष तक है, वह यहां शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों सहित उनके अभिभावक मौजूद थे।





✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

शनिवार, 19 नवंबर 2022

Pro Vinay Pathak : कोर्ट फैसले बावजूद कुलाधिपति की चुप्पी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है... ❓

शिक्षक कर रहे सवाल - कोर्ट से बड़ा कौन ❓

आखिर कुलाधिपति कैसे मनेगी कि प्रो. विनय पाठक प्रथम दृष्टया दोषी है ❓

प्रो. विनय पाठक के मामले में राजभवन की खामोशी ❓,


6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 19, Nov, 2022 : Sat, 10:12 AM,



👉 हाईकोर्ट ने बीते 15 नवंबर को कुलपति प्रो. पाठक याचिका खारिज कर चुका है। इसके फैसले के बाद उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध बनता है।❓


👉 कोर्ट फैसले बावजूद कुलाधिपति की चुप्पी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। ❓


👉 प्रो. विनय पाठक जवाब का इंतजार में हाथ बांधे चुपचाप खड़ी है एसटीएफ।❓


👉 एसटीएफ अब तक पाठक के करीबी अजय मिश्र और अजय जैन को गिरफ्तार कर चुकी है।❓


लखनऊ। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (Chhatrapati Shahuji Maharaj University Kanpur) के कुलपति प्रोफेसर विनय ​कुमार पाठक की हाईकोर्ट बीते 15 नवंबर को याचिका खारिज कर चुका है। इसके फैसले के बाद उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध बनता है। कोर्ट के इस फैसले के बाद भी कुलाधिपति की चुप्पी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।


कई शिक्षकों के संगठन भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर कुलाधिपति कुलपति प्रो. पाठक पर कार्रवाई करने से परहेज क्यूं कर रही हैं ? आखिर कुलाधिपति कैसे मनेगी कि प्रो. विनय पाठक प्रथम दृष्टया दोषी है ? कुलपति प्रो. विनय पाठक के खिलाफ लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही उन पर कार्रवाई की आवाज उठने लगी थी, लेकिन कुलाधिपति कार्यालय उस समय भी चुप था, कोर्ट का फैसला आने के बाद आज भी चुप है।


कुलपति के खिलाफ कोर्ट ने भी मान लिया है कि उनके ऊपर प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध बनता है। लिहाजा उनकी एफआईआर निरस्त नहीं की जा सकती है।


शिक्षकों को कोर्ट के फैसले के बाद कुलाधिपति से उम्मीद थी कि वह तत्काल कुलपति प्रो. विनय पाठक को निलम्बित कर देंगी, लेकिन अब तक इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में शिक्षकों का कहना है कि कुलाधिपति प्रो. पाठक पर कार्रवाई करने से क्यों हिचक रही हैं ? उन्हें किसका इंतजार है ?


 क्या कोर्ट से भी ऊपर कोई है ?


उनका मानना है कि कुलपति प्रो. विनय पाठक पर कार्रवाई नहीं होने से अन्य भ्रष्ट कुलपतियों के हौंसले बुलंद होंगे ? लोगों में गलत संदेश जाएगा।


लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों का मानना है कि प्रो. पाठक को निलम्बित कर जांच की जाए, तो काफी राज खुलेंगे। सही से जांच कराई जाए तो कई विश्वविद्यालय के कुलपति बच नहीं पाएंगे। क्योंकि वह भी प्रो. विनय पाठक के नक्शे कदम पर चल रहे हैं,अजय मिश्रा की एजेंसी उनके यहां परीक्षा के सारे काम कर रही है?


प्रो. विनय पाठक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए चली नई चाल, बीमारी का हवाला देकर एसटीएफ से मांगा समय


इसी बीच कुलपति प्रो. विनय पाठक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नई चाल चलते हुए एसटीएफ मुख्यालय में एक ईमेल भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा कि मैं बीमार हूं। मेरा इलाज चल रहा है। ऐसे में मुझे 25 नवंबर तक समय दिया जाए। बता दें कि एसटीएफ ने बीते मंगलवार रात में कानपुर स्थित कुलपति के आवास पर जाकर नोटिस देकर 18 नवंबर को मुख्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कह चुका है।


एसटीएफ ने पूछा आपको क्या हुआ , कहां और किस अस्पताल में करवा रहे हैं इलाज ?


एसटीएफ (STF) के सख्त रवैये को देखते हुए पाठक ने नोटिस का जवाब ईमेल से देकर अपना बचाव करने की कोशिश की है। एसटीएफ ने फौरन ईमेल का जवाब दिया है। एसटीएफ की ओर से पूछा गया कि आपको क्या हुआ है? आप कहां और किस अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। आप कौन सा फोन नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। आपकी देखरेख के लिए कौन मौजूद है। आप इन बिंदुओं पर जवाब दें ताकि आपसे संपर्क कर जानकारी की जा सके।


सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल करने का दे रहे हैं मौका,


उधर, कानपुर में एसटीएफ की एक टीम सक्रिय भूमिका में कुलपति के करीबियों पर नजर बनाए हुए हैं। विश्वविद्यालय में भी इंटेलीजेंस के अफसरों ने पड़ताल की है। एसटीएफ पता लगा रही है कि विनय पाठक किन लोगों के संपर्क में हैं। सूत्रों का कहना है कि पाठक की ओर से एसटीएफ से इसलिए समय मांगा गया है, ताकि वह सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल कर सकें।


प्रो. विनय पाठक जवाब का इंतजार में हाथ बांधे चुपचाप खड़ी है एसटीएफ। 


हालांकि एसटीएफ प्रो. कुलपति को यह मौका नहीं देना चाहती है। यही वजह है कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद एसटीएफ के छापे से बेचैन होकर पाठक ने ईमेल भेजकर वक्त मांगा है। एसटीएफ अब पाठक के दोबारा से ईमेल भेजने का इंतजार कर रही है। पाठक का जवाब आने के बाद पुलिस टीम आगे की रणनीति तय करेगी।


माना जा रहा है कि कुलपति अगर एसटीएफ को विवेचना में सहयोग नहीं करते हैं तो पुलिस कोर्ट के माध्यम से आगे की कार्रवाई करेगी। विनय पाठक पर डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में कुलपति रहते कमीशन लेने का आरोप है। इंदिरानगर थाने में इसकी एफआइआर दर्ज की गई थी, जिसकी विवेचना एसटीएफ कर रही है।


Pro #Vinay_Pathak #Indira_Nagar_police_station_of_Lucknow #University_of_Lucknow #कुलपति_विनय_पाठक #छत्रपति_शाहूजी_महाराज_विश्वविद्यालय_कानपुर #Chhatrapati_Shahuji_Maharaj_University_Kanpur #कुलपति_प्रोफेसर_विनय_कुमार_पाठक #Vice_Chancellor_Professor_Vinay_Kumar_Pathak)





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩 

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

एडवोकेट महेंद्र कुमार मंडल; काश ये मुलाकातें पिछड़ों, किसानों और नौजवानों के हक हकूक के लिए होती.......

काश ये मुलाकातें पिछड़ों, किसानों और नौजवानों के हक हकूक के लिए होती 

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 18, Nov, 2022 : Fri , 06:12 PM,



काश यह तस्वीरें, यह मुलाकातें, यह टेलीफोनिक वार्ता समाज की एकता, पिछड़ों, किसानों और नौजवानों के हक हकूक की लड़ाई और बहुजनों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए होती तो बेहतर होता है, लेकिन यह महज़ चुनाव जीतने के लिए हैं।

एड० महेंद्र कुमार मंडल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ

बेशक तस्वीर राहत और सुकून देने वाली है, लेकिन मेरे कुछ यज्ञ प्रश्न हैं और मुझे पता है कि इन प्रश्नों पर जो भक्तगण हैं चाहे वह मोदी जी के हों, योगी जी के हों या अखिलेश जी के हों कुतर्क जरूर करेंगे, क्योंकि भक्तों का काम ही है हमेशा अपने नेता का यशोगान करना और उनकी भांडगिरी करना लेकिन इस सबके परे मैं प्रश्न जरूर करूंगा।


प्रश्न 1- क्या ऐसी तस्वीरें जो एकता दिखाने के लिए शेयर की जाती हैं वह सिर्फ़ चुनाव जीतने के लिए होती हैं जाती हैं ??


प्रश्न 2- पिछले 2017 से कई चुनाव और उपचुनाव बीते और ऐसी तस्वीरें सिर्फ चुनाव के टाइम पर ही पड़ती हैं 

उसके बाद फिर एक दूसरे में बगावत शुरू होती है और समर्थक तथा समाज को दो हिस्सों में बांटा जाता है, क्या दोनों हिस्सों में बंटा समाज और समर्थक यह मानता है कि दोनों एक ही हैं ? अगर दोनों एक ही हैं तो फिर यह मुहब्बत चुनाव के टाइम पर ही क्यों परमानेंट क्यों नहीं ? और साथ रहकर समाज की लड़ाई क्यों नहीं लड़ी जाती ?


प्रश्न 3- अगर शिवपाल जी हर बार यह कहकर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को समझाते हैं कि नेताजी भाई हैं वहां चुनाव नहीं लड़ेंगे, डिंपल बहू है कन्नौज में प्रत्याशी नहीं देंगे, अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना है इसलिए हर कीमत पर समझौता करेंगे और समाजवादी पार्टी के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे तथा बनाए गए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को समझाएंगे, फिर कहेंगे कि नेताजी की विरासत बचानी है और बहू मैदान में है वहां चुनाव नहीं लड़ाएगे सपा का समर्थन करेंगे। माननीय शिवपाल जी बताएं कि भाई और स्वयं के खून पसीने से बनाई गई पार्टी से अलग होकर पार्टी ही क्यों बनाई?


जब बहू और भाई तथा पार्टी और विरासत से इतना लगाव प्यार मोहब्बत है तो भतीजे से फिर कैसी नाराजगी और दुश्मनी ?? भले कुछ दे या ना दे चुपचाप घर में रहें दो रोटी खाए और ठंडा पानी पिएं तथा अपनी पार्टी को खत्म करें और लोगों को समाजवादी पार्टी में शिफ्ट करके पार्टी को मजबूत करें।


बेहतर होता यह महान नेता एक दूसरे का हाथ से हाथ पकड़कर पिछड़े समाज का नेतृत्व करते और उसके हक़ हकूक की लड़ाई लड़ते तो बेहतर रहता।

लोग समझ रहे हैं ज़्यादा दिन मूर्ख नहीं बना पाएंगे मैं ऐसी एकता से हमेशा असहमत रहता हूँ भले ही किसी को तक़लीफ़ हो यह एकता सिर्फ़ अपने निजी स्वार्थों को साधने और समाज पर अपना प्रभुत्व क़ायम रखने के लिए दिखाई जाती है समाज से इसका कोई लेना देना नहीं है। समाज के लिए अगर वास्तव में चिंता है तो फिर यह सब नौटंकी बंद करके एकजुट होकर एक मंच पर आकर इस पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक समाज की लड़ाई लड़नी होगी उन्हें भरोसा दिलाना होगा कि हम नेताजी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे और उनके पद चिन्हों पर चलेंगे लेकिन ऐसा प्रतीत होते नहीं दिखाई देता है। भक्तगण समर्थन में तर्क करेंगे, नेताजी की विरासत बचानी है तो भाभी जी को चुनाव लड़ाया जा रहा है, जब वादा कर चुके हैं कि अब पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी तो फिर ऐसा कौन सा संकट आ गया कि कोई और योग्य नहीं रह गया। अगर इसी तरह से राजनीति करते रहेंगे तो अपना कम लेकिन अपने समाज का बहुत नुकसान करेंगे।


एड० महेंद्र कुमार मंडल, अधिवक्ता उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

Deputy CM Keshav Prasad Maurya, मा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की कौशांबी के विकास पर विशेष नजर.......

उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कौशांबी के विकास कार्यों विस्तृत समीक्षा की। 

वर्षा और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों, मकानों के सभी पात्र लोगों को शीघ्र मुआवजा दिया जाय। केशव प्रसाद मौर्य 

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 18, Nov, 2022 : Fri , 07:12 AM,



लखनऊ:18 नवम्बर 2022

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को माँ शीतला देवी अतिथि गृह, सयारा सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों से कहा फरियादियों की जिन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है, उन समस्याओं का समाधान अवश्य सुनिश्चित किया जाय तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। 


उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी छोटा जनपद है, सभी अधिकारी बेहतर से बेहतर कार्य एवं नवाचार करते हुए आमजन की समस्याओं का निस्तारण तथा जनपद के सर्वांगीण विकास में अपना अहम योगदान करें। जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों को तेजी लाएं लोगों के घर तक नल से जल पहुंचाने का कार्य पूर्ण हो सकें। कहा कि पाइप-लाइन बिछाने के दौरान मुख्य सड़क व गली की तोड़ी गई सड़कों को तत्काल आवागमन के योग्य बना दिया जाय। 

उप मुख्यमंत्री द्वारा दुर्गा भाभी सेतु में दरार आने की जानकारी प्राप्त करने पर सेतु निगम के अधिकारी ने बताया कि अज्ञात अराजक तत्वों ने छिन्नी से सेतु को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया है, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर सख्त कार्यवाही कराने के निर्देश दियेें। 

उप मुख्यमंत्री ने जनपद में वर्षा/नदियों में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों एवं गिर गये मकानों का ठीक प्रकार से सर्वे कराकर सभी पात्र लोगों को मुआवजा दिया जाय। 

सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के साथ ही सभी नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से किया जाय। उन्होंने ओवर/फर्जी विद्युत बिलिंग पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी में भी विद्युत सखियों को प्रोत्साहित कर करने का कार्य किया जाय। 

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों को कार्ययोजना बनाकर सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड एवं शौचालय सहित आदि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई पात्र लाभार्थी छूटने न पाये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को द्वितीय किस्त शीघ्र निर्गत करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में जिला अस्पताल, सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाय तथा विभिन्न बीमारियों के इलाज की सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराई जाय, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों सकें। उन्होंने पी0एम0 स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान नगर निकायों में रेहड़ी/पटरी वालों के लिए वेडिंग जोन को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। 

कड़ाधाम को मॉ विन्ध्यवासिनी की तर्ज पर विकसित करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि प्रसाद योजना के अन्तर्गत चयनित किया गया है, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने संत मलूकदास स्थान को भी सम्मिलित कर विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दियें। उन्होंने जनपद में राम वनगमन मार्ग एवं एयरपोर्ट, प्रयागराज से उत्खनन स्थल तक सड़क के निर्माण कार्य के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाये जा रहें सभी सड़कों के गुणवत्ता की जॉच कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने कहा कि पैसा लेकर सरकारी नौकरी का आश्वासन दिलाने वालों को चिन्हित कर, जो सरकार को बदनाम करने का भी कार्य कर रहें हैं, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में चकमार्गों को चिन्हित कर मनरेगा के तहत निर्माण कार्य कराया जाय, जिससे चकमार्गोें को लेकर होने वाली समस्या का समाधान हों सकें। 

बताया कि जनपद में धान क्रय के लिए 26 क्रय केन्द्रों को बढ़ाकर अब 32 कर दिया गया है। जनपद में खेल के क्षेत्र में अच्छा कार्य हो रहा है, जनपद के खिलाड़ियों में अधिक क्षमता है, उन्हें अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाय, जिससे वे खेल के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर सकें।





✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

Dengue Case In UP : स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मनमानी करा रही सरकार की बदनामी।

बदइंतजामी के शिकार हो रहे डेंगू के मरीज: बड़े अस्पतालों में बढ़ती भीड़, छोटे मे बेड खाली पड़े, जिम्मेदार नहीं कर पा रहे प्रबंध।

रविन्द्र यादव, 6एएम न्यूज़ टाइम्स, लखनऊ Published by: 6AM NEWS TIMES, Lucknow : 9415461079, 15, Nov, 2022 : Tue, 08:11 AM, 



उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर लखनऊ के अस्पतालों फैली बदइंतजामी के शिकार हो रहे डेंगू के मरीज बड़े अस्पतालों में डेंगू मरीजों की बढ़ती भीड़। अधिकारीयों की लापरवाही और बदइंतजामी का हाल ये है कि कंट्रोल रूम बनाया गया है फिर भी मरीजों का प्रबंधन नहीं हो पा रहा है।

लखनऊ शहर में डेंगू और बुखार के मरीजों की वजह से बड़े सरकारी अस्पतालों में भीड़ है। उधर, कई अस्पताल ऐसे भी हैं जो खाली पड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के लिए कंट्रोल रूम तो बना रखा है, लेकिन मरीजों का प्रबंधन न होने से एक तरफ तो सिविल, बलरामपुर और लोकबंधु जैसे अस्पतालों में मारामारी है। और दूसरी तरफ रानी लक्ष्मीबाई और बीआरडी महानगर जैसे अस्पतालों में 90 फीसदी बेड खाली पड़े हैं। लोगों को इन अस्पतालों में बेड खाली होने की जानकारी नहीं है और स्वास्थ्य विभाग भी मरीजों को यहां पहुंचाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जबकि कम गंभीर मरीजों को इन अस्पतालों में शिफ्ट कर बड़े अस्पतालों का लोड कम किया जा सकता है। इसके साथ जरूरी सर्जरी व अन्य मरीजों का इलाज भी बेहतर तरीके से किया जा सकता है।




लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बाद एक बार फिर से मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। मरीजों का दबाव सिर्फ एक ही अस्पताल पर न पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के दौरान ऑनलाइन पोर्टल बनाया था। इसमें हर अस्पताल में उपलब्ध बेड मरीज देख सकता था।


विभाग ने इन अस्पतालों को उनकी क्षमता के हिसाब से अलग-अलग लेवल में बांट रखा था। इसी वजह से कोविड प्रबंधन संभव हो पाया था। मौजूदा समय में डेंगू और बुखार की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं, लेकिन न तो पोर्टल नजर आ रहा है और न ही मरीज भर्ती करने के लिए केंद्रीकृत व्यवस्था है। इससे किसी अस्पताल में मारामारी है तो कोई खाली पड़ा है। 


इन अस्पतालों पर बढ़ रहा है दबाव। 

बलरामपुर : 750 बेड, 645 मरीज भर्ती

बलरामपुर 756 बेड का अस्पताल है। यहां बने डेंगू वार्ड में 18 मरीज भर्ती हैं। पूरे अस्पताल में 645 मरीज भर्ती हैं। यहां सिर्फ वही बेड खाली हैं जो दूसरे विभागों से संबंधित हैं। मरीजों का लोड अधिक होने से इमरजेंसी ओपीडी में बेड बढ़ाने पड़े हैं। सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता के मुताबिक, अस्पताल में करीब एक माह से मरीजों का दबाव है।


सिविल : 400 बेड, 270 मरीज भर्ती। 

सिविल अस्पताल में बीते माह मरीजों का लोड बढ़ने पर रूटीन सर्जरी रोक दी गई थी। अस्पताल में करीब 400 बेड हैं। यहां डेंगू के चार मरीज भर्ती हैं। पूरे अस्पताल में 270 मरीज भर्ती हैं। सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि पहले से मरीजों का लोड कुछ कम हुआ है।


लोकबंधु : 300 बेड, 220 मरीज भर्ती। 

लोकबंधु 300 बेड का अस्पताल है। यहां वर्तमान में 200 मरीज भर्ती है। यहां भी कई दिनों से मरीजों का दबाव है।


इन अस्पतालों में ज्यादातर बेड खाली पड़े हैं।

आरएलबी : 110 बेड, 10 मरीज भर्ती

रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय की 110 बेड की क्षमता है। डेंगू के लिए यहां 25 बेड आरक्षित हैं, लेकिन एक मरीज ही भर्ती है। सीएमएस डॉ. संगीता टंडन ने बताया कि अस्पताल में कुल 10 मरीज भती हैं।  


ठाकुरगंज अस्पताल : 240 बेड, 64 मरीज भर्ती।


ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की 240 बेड की क्षमता है, लेकिन यहां 165 बेड पर ही भर्ती हो रही है। अभी डेंगू के नौ मरीज भर्ती हैं। सीएमएस डॉ. आनंद बोध के मुताबिक पूरे अस्पताल में कुल 64 मरीज भर्ती हैं। यहां अभी काफी बेड खाली हैं।


बीआरडी : 100 बेड, 25 मरीज भर्ती। 

बीआरडी महानगर 100 बेड का अस्पताल है। 70 बेडों पर भर्ती की जा रही है। अस्पताल में छह बेड पर डेंगू के मरीजों सहित कुल 25 मरीज भर्ती है।


रामसागर : 100 बेड, 56 मरीज भर्ती। 

बीकेटी स्थित रामसागर संयुक्त चिकित्सालय में 100 बेड हैं। यहां डेंगू वार्ड में छह और पूरे अस्पताल में 56 मरीज हैं। यहां पर इलाज कराने के बजाय मरीज बलरामपुर व सिविल आ रहे हैं। 


अगर जरूरत पड़ी तो करेंगे शिफ्ट।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक यह मरीज का अधिकार है कि वह किस अस्पताल में इलाज कराना चाहता है। इसके लिए मरीज को बाध्य नहीं कर सकते हैं। मरीज बड़े अस्पतालों को पहले तरजीह देते हैं। यही वजह है कि वहां पर मरीजों की भीड़ अधिक है। यदि बड़े अस्पताल पर दबाव ज्यादा बढ़ेगा तो उनको अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। 


बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता के अनुसार बड़े अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं व संसाधन मौजूद हैं। मरीजों के गंभीर होने पर आईसीयू की भी सुविधा है। यही वजह है कि मरीज छोटे अस्पतालों के बजाय बड़े अस्पताल अधिक आ रहे हैं।


सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह का कहना है कि वीआईपी अस्पतालों में इसकी गिनती होती है। यहां पर कई विधा के कुशल विशेषज्ञ तैनात हैं। यही वजह है बेहतर इलाज के लिए मरीज यहां पर ही रुख करते हैं। इससे मरीजों का लोड बढ़ता है।



✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️

शनिवार, 5 नवंबर 2022

#Dengue Prayagraj : 76 हाट स्पाट किए चिन्हित, गांवों में भी तेजी से पांव पसार रहा ये बुखार...

बघाड़ा, प्रीतम नगर, अल्लापुर, गोविंदपुर, सलोरी, मीरापुर, कीडगंज, राजापुर सबसे ज्यादा प्रभावित

प्रयागराज शहर में डेंगू का कहर 76 हाट स्पाट किए चिन्हित,शहर के साथ गांवों में भी तेजी से पांव पसार रहा ये जानलेवा बुखार:

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 05, Nov, 2022 : Sat, 07:12 AM,

#Dengue #Prayagraj



प्रयागराज : स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से गुरुवार को 76 हाट स्पाट चिन्हित कर । इन क्षेत्रों में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में हुई फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव। साथ ही मरीजों व उनके तीमारदारों से संपर्क कर इलाज के बारे में जानकारी ली।

प्रयागराज शहर में डेंगू का कहर 76 हाट स्पाट किए चिन्हित,शहर के साथ गांवों में भी तेजी से पांव पसार रहा ये जानलेवा बुखार:

प्रयागराज शहर में डेंगू का डंक कम होने के बजाय दिन-रात बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से गुरुवार को 76 हाट स्पाट चिन्हित किए गए। इन क्षेत्रों में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। साथ ही मरीजों व उनके तीमारदारों से संपर्क कर इलाज के बारे में जानकारी ली।


मीरापुर, कीडगंज, राजापुर, बघाड़ा, प्रीतम नगर, अल्लापुर, गोविंदपुर, सलोरी के क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित


प्रयागराज में डेंगू ग्रसित क्षेत्रों को हाट स्पाट के रूप में चिन्हित किया जा रहा है, जिससे इन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा सके और डेंगू पर नियंत्रण हो सके। गुरुवार को जो क्षेत्र हाट स्पाट के रूप में चिन्हित किए गए, उनमें गोविंदपुर, शिवकुटी, चांदपुर सलोरी, करामत की चौकी, करैलाबाग, सदियापुर, मीरापुर, तुलसीपुर, रसूलपुर, गऊघाट, कीडगंज, तुलारामबाग, भीम नगर, संजय नगर, कसारी-मसारी, राजरूपपुर, भुसौली टोला, अटाला, बक्शी बाजार, रानी मंडी, साउथ मलाका, आजाद नगर, रामबाग, मोहत्सिमगंज, अशोक नगर नेवादा, गंगा नगर, मुंडेरा, सुलेमसराय, ट्रांसपोर्ट नगर, करेली बी ब्लाक, राजापुर, कटरा, बेली, म्योराबाद, नयापुरा, फाफामऊ, बड़ा व छोटा बघाड़ा, सादियाबाद, प्रीतम नगर, जयंतीपुर, अबूबकरपुर, पान दरीबा, जानसेनगंज, शाहगंज, अल्लापुर, सोहबतियाबाग, दरियाबाद, खलासी लाइन, पूरा ढाकू, बैरहना, भुलई का पूरा, स्वराज नगर, अलीनगर, एनेद्दीनपुर, मदारीपुर, जेके आशियाना,  तेलियरगंज, मेहदौरी, रसूलाबाद, चक फैजुल्ला, जहांगीराबाद, खरकौनी, मधवापुर शामिल हैैं। इन क्षेत्रों में 350 से ज्यादा डेंगू मरीज एक सप्ताह के दौरान मिले हैैं। इन हाट स्पाट में चिकित्सकों के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात कर दिया गया है।


शहर में खुलेंगे 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर


डेंगू समेत अन्य मच्छर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए शहर में 36 नए नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे। शासन के निर्देश पर डीएम ने इसकी मंजूरी दी है। ये सेंटर अगले कुछ ही दिनों में संचालित होने लगेंगे। फिलहाल अभी ये सेंटर किराए के भवनों में संचालित होंगे। इन सेंटरों में मरीजों का इलाज किया जाएगा। यहां चिकित्सकों के साथ ही मेडिकल स्टाफ भी तैनात किए जाएंगे।


सही और नियमित रूप से न फागिंग न एंटी लार्वा छिड़काव , बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप से शहर में दहशत का माहौल। 


डेंगू कंट्रोल रूम में रोज ही दो से ढाई सौ फोन आ रहे हैैं। ज्यादातर लोग फागिंग तथा एंटी लार्वा का छिड़काव न कराने की शिकायत कर रहे हैैं। कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ फौरन ही विभाग को सूचित कर फागिंग को कहते हैैं। गुरुवार को भी दोपहर में 50 से ज्यादा फोन आए और एंटी लार्वा छिड़काव कराने की मांग की।

स्वास्थ्य विभाग, सहित नगर निगम और प्रशासन के कई अफसर भी डेंगू की चपेट में। फिर भी जमीनी स्तर पर हो रही लापरवाही। 

नगर निगम के एक जोनल अधिकारी समेत कई कर्मचारी भी डेंगू की चपेट में आ गए हैैं। स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन के कई अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य को डेंगू हो गया है। कई लोग तो अस्पताल में भर्ती कराए गए हैैं।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

बुधवार, 2 नवंबर 2022

UP PWD : जितिन प्रसाद ने उंगली से खोद दी 34 करोड़ की सड़क......

 

यूपी बेलगाम अफसर जीरो टॉलरेंस नीति का उड़ा रहे हैं मजाक

भ्रष्टाचार की इंतेहा! योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने उंगली से खोद दी 34 करोड़ की सड़क, जांच

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 02, Nov, 2022 : Wed, 01:12 PM,


गौरतलब है कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मंत्री जितिन प्रसाद से पनकी में बनी रोड का सही ढंग से निर्माण ना होने की शिकायत की। मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उसको सही बताते रहे। बीजेपी विधायक और अधिकारी के बीच आपस में बात बढ़ती देख मंत्री जितिन खुद रोड का निरीक्षण करने के लिए 10 किलोमीटर दूर पनकी पहुंच गए। 

कानपुर विधायक सुरेंद्र मैथानी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के बीच बहस हुई तो मंत्री जितिन प्रसाद खुद भाटिया तिराहे से पनकी मंदिर तक बनी सीसी रोड देखने जा पहुंचे। वहां खुद सड़क खुरची तो 34 करोड़ की सीमेंटेड रोड से मिट्टी निकल आई। यह देख भड़क गए और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दे दिया। यहां तक कहा कि पूरे मामले की जांच कराएं। अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की संस्तुति भेजें।


दरअसल, बैठक में सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि भाटिया तिराहे से पनकी मंदिर तक की सीसी रोड साल भर में ही उखड़ गई। इस पर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता परवेज अहमद खान की मजूदगी में अधिशासी अभियंता आरके त्रिपाठी ने यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि रोड 2016 में बनाई गई थी। विधायक ने कहा कि अफसर झूठ बोल रहे हैं। गुमराह कर रहे हैं।


उन्होंने जितिन प्रसाद से आग्रह किया मंत्री जी, आप खुद चलकर सड़क देख लें। मैं गलत बोल रहा हूं या सही, मौके पर पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। आखिरकार जितिन प्रसाद ने बैठक में ही अफसरों को निर्देश दिया कि सारे दस्तावेज लेकर मौके पर पहुंचें।

पौन घंटे तक सड़क चहलकदमी करते रहे कैबिनेट मंत्री

विधायक मैथानी को लेकर जितिन प्रसाद लगभग 5 बजे भाटिया तिराहा पहुंचे थे। वहां से पनकी मंदिर रोड का पौन घंटे तक निरीक्षण किया। पैदल ही चलते रहे। कई जगह रुके और रोड का अवोलोकन किया। खुद रोड खुरचने लगे तो सिर्फ अंगुली फिराते ही रोड से मिट्टी निकल आई। यह देख उनका पारा चढ़ गया। कहा कि फौरन जांच कराई जाए। जांच रिपोर्ट की प्रति मुझे भी दी जाए और विधायक को भी।

सीमेंटेड रोड आखिर कैसे उखड़ गई, इसकी पूरी रिपोर्ट दी जाए। इस रोड का निर्माण करने से लेकर गुणवत्ता का सत्यापन करने में जितने भी अफसरों की भूमिका हो, उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाए। सभी से जवाब तलब किया जाए। मैथानी ने मौके पर ही दस्तावेज भी दिखाए कि सड़क कब से बननी शुरू हुई थी।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को कानपुर में भी दौरा किया था। उन्होंने अधिकारियों से पूछा ठेकेदार कहां है ? ठेकेदार पर कार्रवाई करो, पूरी रिपोर्ट मुझे चाहिए, बताया जा रहा है कि इस सीमेंटेड सड़क का निर्माण 34 करोड़ की लागत से किया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी का सख्त निर्देश है कि सड़कों को लेकर सीधा निर्देश है, कोई भी गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा, जीरो टॉलरेंस पर ही काम होगा, ऐसे में जो भी दोषी होगा, उसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

UP_Government : मा. नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने वर्चुअल समीक्षा की।

 

दीपावली के बाद छठ पर्व के दृष्टिगत साफ-सफाई, जलभराव, सड़कों व रास्तों के गद्दामुक्ति,के लिए दिए सख्त निर्देश। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री, ए.के. शर्मा 

6AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 28, Oct, 2022 : Fri, 07:12 AM,

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने दीपावली के बाद एवम् आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत निकायों में साफ-सफाई, जलभराव, सड़कों व रास्तों के गद्दामुक्ति, डेंगू एवं संचारी रोग की रोकथाम की आज सुबह वर्चुअल समीक्षा की।       

पहले की अपेक्षा निकायों की निरन्तर बेहतर साफ सफाई हो, इस पर पूरे मनोयोग व व्यवस्थित तरीके से कार्य करने के निर्देश।

निकाय अधिकारी सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करें, लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो:- श्री ए. के. शर्मा

सभी निकाय छठ पर्व पर घाटों की चाक चौबंद साफ़ - सफाई व पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित कराया जाय।


नदियों में फूल माला, फलों व अर्पित सामग्री के प्रवाह को रोकने के लिए जलधारा में अर्पण कलश बनवाए जाएं।

श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए जलधारा में बैरिकेडिंग कराई जाए।                           

छठ पर्व पर महिलाओं को असुविधा न हो, इसके लिए सभी स्थलों पर चेंजिंग रूम बनाए जाएं। सामुदायिक शौचालयो व मोबाइल टॉयलेट की 24x7 घंटे सफाई कराई जाए। डेंगू व मच्छर जनित बीमारियों, संचारी रोग की रोकथाम के लिए शहरों में जलभराव को खत्म करें, एंटी लार्वा का छिड़काव करें तथा फागिंग कराएं। लोगों को आने जाने में परेशानी न हो, इसके लिए सड़कों व रास्तों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कराया जाए। धार्मिक स्थलों पर विशेष साफ - सफाई व प्रकाश एवम् सुरक्षा की व्यवस्था तथा शौचालयों की सफाई पर पूरा जोर दिया जाए। 

श्री ए. के. शर्मा द्वारा गुरुवार को की गई, वर्चुअल समीक्षा में डायरेक्टर नगरी निकाय सुश्री नेहा शर्मा, सभी नगर निगमों के नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषदो व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, व अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया।




🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

Deputy CM UP:मा. उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के दिये निर्देश।

  

सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को प्रतिदिन 4-5 स्वास्थ्य केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के दिये निर्देश, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक


6AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 28, Oct, 2022 : Fri, 06:22 AM,


समस्त जिला चिकित्सालयों एवं चिकित्सा इकाईयों के आकस्मिक कक्ष में आने वाले मरीजों की सहायता हेतु आकस्मिक कक्ष के प्रवेश द्वार पर एक स्वास्थ्य कर्मी को तैनात करें। 

सरकारी अस्पतालों में दुर्भाग्यपूर्ण मरीज की मृत्यु की स्थिति में शव को ले जाने की व्यवस्था शव वाहन के माध्यम से सुनिश्चित की जाये

लखनऊ : 28 अक्टूबर 2022 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को निर्देशित किया कि प्रत्येक मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिदिन सबंधित जनपद के 4-5 स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी/ सीएचसी/आयुष्मान वेलनेस सेन्टर इत्यादि) का स्थलीय निरीक्षण करें।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ कराया जाए एवं निरीक्षण में पायी गयी कमियों का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें,

जिससे स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार हेतु आने वाले जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जा सके।

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों / पैरामेडिकल तथा अन्य कर्मियों की उपलब्धता, समय से उपस्थिति तथा ड्यूटी रोस्टर एवं चिकित्सालय / स्वास्थ्य केन्द्रों के दीवार पर चिकित्सकों / पैरामेडिकल स्टाफ के नाम एवं मोबाईल नं0 की पेन्टिंग, औषधियों एवं ए०आर०वी० की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, मरीजों एवं उनके तीमारदारों हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा चिकित्सा परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, मरीजों हेतु स्ट्रेचर / व्हील चेयर की उपलब्धता चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता तथा अंतः रोगी भर्ती की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय।

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारी प्रत्येक सोमवार को विगत सप्ताह में अपने द्वारा निरीक्षण किये गये स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची महानिदेशालय को ई-मेल monitoringcell.dgmh@gmail.com पर समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी अस्पतालों में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में यदि मरीज की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में शव को ले जाने की व्यवस्था शव वाहन के माध्यम से निश्चित रूप से सुनिश्चित की जाये।

भविष्य में शव वाहन के अभाव में शव को न भेजने की शिकायत प्राप्त होने पर इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी / मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का होगा। 

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि समस्त जिला चिकित्सालयों (पुरुष / महिला /संयुक्त) समस्त चिकित्सा इकाईयों के आकस्मिक कक्ष में आने वाली मरीजो की देख-भाल तथा चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु चिकित्सालय के आकस्मिक कक्ष के प्रवेश द्वार पर एक स्वास्थ्य कर्मी को तैनात किया जाए।

यह स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सालय की वर्दी (यूनीफार्म) पहनकर व्हील चेयर स्ट्रेचर इत्यादि के साथ आकस्मिक कक्ष के प्रवेश द्वार पर तैनात रहेगा तथा चिकित्सालय की तरफ से एक सम्पर्क व्यक्ति के रूप में सहायता देने का कार्य करेगा।

इस सम्पर्क व्यक्ति का उत्तरदायित्व होगा कि चिकित्सालय के आकस्मिक कक्ष में आकस्मिकता के स्थिति में मरीज के आने पर मरीज तथा मरीज के तीमारदार से तुरन्त सम्पर्क स्थापित करे तथा आकस्मिक कक्ष में तैनात सभी चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टाफ को मरीज की अविलम्ब देख-भाल तथा आकस्मिक चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सूचित करें। 


श्री पाठक ने निर्देश दिये हैं कि समस्त सरकारी चिकित्सालयों में रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) काउन्टर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिको, दिव्यांगजन, विशिष्ट वर्ग के मरीजों (जैसे- गर्भवती महिलाए इत्यादि) तथा आयुष्मान भारत के कार्डधारकों के लिए अलग काउन्टर बनाया जाये, जिससे इन मरीजों को सुगमता से ओ०पी०डी० पर्चा प्राप्त हो सके।

 समस्त सरकारी चिकित्सालयों में जिन कार्मिकों की वर्दी निर्धारित है वे कार्यअवधि के दौरान वर्दी (यूनीफार्म) पहनकर अपनी ड्यूटी सम्पादित करें। इसके अतिरिक्त समस्त सरकारी चिकित्सालयों में डिस्चार्ज के समय मरीज को दिये जाने वाले डिस्चार्ज प्रपत्र तथा पैथालॉजी से सम्बन्धित निर्गत प्रपत्र (रिपोर्ट) पर सबसे नीचे की पंक्ति पर "हम आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं", का अंकन किया जाना सुनिश्चित करें। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिलों में स्थापित पोस्टमार्टम हाउस का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। पोस्टमार्टम हाउस में सभी संबंधित उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए, जिससे पोस्टमार्टम परीक्षण सुगमतापूर्वक त्वरित गति से हो सके। पोस्टमार्टम हाउस में प्रकाश, साफ-सफाई, शौचालय तथा पानी आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस संबंध में शासन स्तर से प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निदेशक/प्रमुख/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को औपचारिक निर्देश जारी किए जा चुके हैं।






🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

गुरुवार, 27 अक्तूबर 2022

Akhilesh Yadav : सबूत पेश करे अखिलेश, चुनाव आयोग ने जारी की नोटिस।


सबूत पेश करे अखिलेश यादव, चुनाव आयोग 

यादव और मुसलमानों का वोट कहां डिलीट हुआ ? सबूत दो; अखिलेश यादव को EC का नोटिस

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 27, Oct, 2022 : Thu, 07:12 PM ,


अखिलेश यादव के बयान को लेकर सख्त हुआ चुनाव आयोग नोटिस की जारी। उनसे बयान को लेकर सबूत मांगा गया है।

समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव अपने एक बयान को लेकर फंस गए हैं। चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए दिए गए बयान पर उन्हें नोटिस जारी हो गई है। चुनाव आयोग ने अखिलेश से अपने बयान को लेकर सबूत मांगे हैं। अखिलेश को 10 नवंबर तक चुनाव आयोग को इस मामले में जवाब देना है। अखिलेश ने आयोग पर निशाना साधते हुए सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कहा था कि भाजपा के इशारे पर यूपी में हर विधानसभा क्षेत्र से 20-20 हजार यादव और मुस्लिमों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था।

अखिलेश ने इसे ही सपा की हार का बड़ा कारण भी बताया था। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि अखिलेश यादव ने नाम हटाने की जांच की मांग की थी ताकि सच्चाई का पता चल सके।


समाजवादी पार्टी प्रमुख को भेजे गए पत्र के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा है कि कानून जाति या धर्म के आधार पर मतदाता सूची प्रदान नहीं करता है। ईसीआई जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में लिखी अन्य बातों के साथ-साथ चुनावी पंजीकरण/ संशोधन/अंतिम सूची का प्रकाशन शुद्धता के साथ करना सुनिश्चित करता है। यहां पर जानबूझकर गलत घोषणा सहित अनुचित हस्तक्षेप के लिए दंड और आपराधिक कानूनों का भी प्रावधान है। 

इसमें आगे कहा गया है कि पार्टी प्रमुख द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं और चुनावों की निष्पक्षता और लोकतंत्र पर प्रभाव डालते हैं। पत्र में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि कथित तौर पर दिया गया बयान इस लिहाज से भी ठीक नहीं है कि वह एक अनुभवी राजनेता होने के साथ ही एक राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रमुख और सबसे बड़े राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में चुनावी प्रक्रियाओं में शामिल रहे हैं। 

आयोग ने अखिलेश यादव से 10 नवंबर 2022 तक इस मामले में विवरण के साथ सबूत प्रस्तुत करने के लिए कहा है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।


आयोग ने पत्र में कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में अगर नाम हटाए गए हैं तो विधानसभावार डेटा प्रस्तुत करें। इसमें विधानसभा क्षेत्रवार संख्या और हटाए गए नामों का विवरण भी दें। अगर इस तरह के मतदाताओं ने कोई शिकायत की है तो उसके बारे में भी बताएं। वोटरों के किसी प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में अगर एसएसआर या आम चुनाव की प्रक्रिया के दौरान किसी भी डीईओ या सीईओ से कोई शिकायत की है तो उसका भी ब्योरा उपलब्ध कराएं।


पत्र में यह भी कहा गया है कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र से 20000 लोगों या इतनी बड़ी संख्या में वोटरों का नाम हटाने की कोई शिकायत नहीं मिली है। इस तरह की कोई शिकायत न तो विधानसभा चुनावों के दौरान सामने आई और न ही उसके बाद मिली है। इस तरह का मामला जिला या राज्य स्तर के निर्वाचन अधिकारियों के संज्ञान में भी नहीं लाया गया है।

केवल अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार ने लगभग 10,000 अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति के मतदताओं का नाम सूची से हटाने के संबंध में एक शिकायत की थी। उत्तर प्रदेश के सीईओ ने इसकी जांच की लेकिन आरोप गलत मिले थे।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

Sultanpur :शहीद कानूनगो राम कुमार यादव समाजिक न्याय की लडाई लडत़े हुए सामंती ताकतों के शिकार हुए

 

सामंतवादी ताकतों की साजिश के शिकार हुए थें स्मृति शेष कानूनगो रामकुमार यादव 

फोटो समाचार द्वारा सुल्तानपुर : विनोद कुमार यादव _________________________________________

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह , एड् कुलदीप जनवादी ,संतोष यादव ,सहित मौजूद रहें कई जनपदों के लोग 

_________________________________________

सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज ब्लाक के मझवारा में सामंतवादी ताकतों के साज़िश के शिकार हुए थें स्मृति शेष शहीद कानून गो राम कुमार यादव समाजिक न्याय की लडाई लडत़े हुए सामंती ताकतों के शिकार हुए आज उनकी 12 वीं परिनिर्वाण श्रद्धांजलि दिवस मनायी गयी ,

सुल्तानपुर जिले में हर साल उनकी याद में पूर्व लोक सभा प्रत्याशी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला यादव पत्नी स्मृति शेष राम कुमार यादव की इस आवाज को उठाती हैं कमला यादव ने शहीद राम कुमार यादव को याद करते हुए कहा कि यह लड़ाई लडने की ताकत हमें हमारे समाज से मिलती हैं और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए याद कर रही हैं। 

इतिहास हमेशा याद करता जो लडाई को लड़ता है लोकतंत्र शाही देश में हर किसी को संविधान के दायरे में रहकर अपनी बात रखने और आवाज उठाने का अधिकार हैं लेकिन जब कुछ खास विचारधाराओं की सोच किसी पर थोपी जाए तो या तो वह व्यक्ति उस विचारधारा सामंतवादी सोचस से लड़ता है या उसका शिकार हो जाता है। 

ऐसे ही हाल स्मृति शेष कानून गो राम कुमार यादव का रहा बीतें पंचायत चुनाव 2010 में मझवारा ग्राम पंचायत से अपनी पत्नी कमला यादव को पंचायत चुनाव लड़कर अपना लोकतंत्र में अधिकार समझा और शोषित वंचित पीडित तबके के लोगों को मुख्य धारा जोडने के लिए आवाज उठाई लेकिन उस आवाज का दमन कर दिया आज बहुचर्चित हत्या काण्ड में निर्वाण (मृत्यु) को प्राप्त हुए स्मृति शेष कानून गो राम कुमार यादव की 12 वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि के रुप में आज भी शोषित ,वंचित, पिछड़ा समाज मना रहा हैं। 

हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड् कुलदीप यादव जनवादी बतौर वक्ता संचालन करते कहाँ स्मृति शेष कानून गो शहीद राम कुमार यादव सामंती जुल्मी ताकतों से धनपतगंज को आजादी दिलाने एवं लोकतंत्र को बहाल करने की लड़ाई लड़ते हुए 26 अक्टूबर 2010 को शहादत देने वाले सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत शहीद कानून गो की शहादत दिवस पर हम उन्हे याद करते हुए क्रान्तिकारी सलाम पेश करते हैं। 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह , मंजीत यादव अमेठी, संतोष यादव (लेखक यदुकुल का इतिहास ), देव नरायण यादव, आजाद अभिषेक यादव, दिनेश यादव, त्रिनेत्र पांडे प्रधान सेमरैना , राम दुलार, राम करन यादव पूर्व प्रधान सहित सुल्तानपुर , अमेठी , फैजाबाद सहित तमाम सामाजिक न्याय अमन संविधान पसंद लोग हजारों की संख्या में पहुचकर शहीद राम कुमार यादव को याद किया ।।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

Deputy CM Keshav Prasad Maurya :मा उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग ने धरातल पर कार्य करते हुये नये कीर्तिमान स्थापित किए,

 [ गांव-गरीब के प्रति सेवाभाव हमारे स्वभाव में होना चाहिए, श्री मौर्य   

ग्राम्य विकास विभाग ने धरातल पर कार्य करते हुये नये कीर्तिमान स्थापित किए, केशव प्रसाद मौर्य 

 स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे स्मार्ट गांव 

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 18, Oct, 2022 : Tue, 07:12 AM,

 पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ। 

लखनऊ : 18, अक्टूबर, 2022, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव विकसित किए जायेंगे, ग्राम्य विकास से जुड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर इस दिशा में अभिनव कार्य करें। 

श्री मौर्य ने कहा कि गरीबों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने का मनरेगा अच्छा माध्यम है। गांवो के विकास की महायोजना बनाई जाए। सबको मिलकर गांव के विकास कार्य में क्रांति लाने का काम करना है । 


गांवों का विकास कर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति करने में सरकार पूरी संकल्पबद्धता व प्रतिबद्धता के साथ कर रही है। श्री मौर्य सोमवार को पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज मनरेगा में एम आई एस ( मैनेजमेंट आफ इन्फार्मेशन सिस्टम ) से सम्बंधित में 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विधिवत इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


श्री मौर्य ने कहा कि गांव -गरीब की सेवा करना हमारे स्वभाव में होना चाहिए, तभी हम सही मायने में गरीब‌ कल्याण की योजनाओ को धरातल पर उतारने में पूरी तरह सफल हो सकेंगे। कहा कि गरीबी उन्मूलन व रोजगार देने में ग्रामीण विकास विभाग का कार्य सराहनीय है। टीम भावना से कार्य करते हुये ग्राम्य विकास विभाग ने नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं, इसकी बानगी है कि अमृत सरोवरो के निर्माण में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे हैं। 

मनरेगा श्रमिकों को श्रम विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में उत्तर प्रदेश आगे हैं। कोरोना काल में जब आय के सारे स्रोत बन्द हो गये थे, मनरेगा में करोड़ों लोगों को रोजगार दिया गया। मनरेगा में 100 दिन काम करने वाले श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल श्रमिक बनाने की दिशा में काम करके श्रमिकों के घर परिवार में खुशियां बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। मनरेगा के माध्यम से स्मार्ट विलेज बनाने का मौका हमारे हांथ में है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रमशक्ति के बल पर ग्राम्य विकास विभाग के सेक्टर को नम्बर एक पर ले जाने का संकल्प लेकर जांय। श्री मौर्य ने कहा कि गांव के विकास में पसीना बहाने वाले श्रमिकों को सभी अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। गांव- गरीब के शैक्षिक, सामाजिक,व आर्थिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जी के विजन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सब लोग पवित्र भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

प्रधानमंत्री जी के विजन की चर्चा करते हुए कहा कि : गरीबों को झोपड़ी से निकाल कर प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान दिये गये है। इन सभी लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा में 100 दिन कार्य जैसे सुविधाएं दी गयी हैं, कहा कि आवासों की सभी किश्तें समय से लाभार्थियों के खाते में पहुंचनी चाहिए। गांव के विकास कार्यों में कहीं भी संवादहीनता की स्थिति ना रहे, 

गरीब कल्याण के महायज्ञ में सभी लोग अपनी आहुति डालें। कहा कि हम सब लोग गांवो को स्वच्छ व सुन्दर रखें। कहा कि स्वच्छता के बारे में प्रधानमंत्री जी के आदर्शों से हम सबको सीख लेनी चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों की गांवों के विकास में उनकी भूमिका और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में प्रयासों की प्रशंसा की। कोविड महामारी के दौरान लौटने वाले प्रवासियों और स्थानीय आबादी की पीड़ा और दर्द को कम करने में उत्कृष्ट भूमिका निभाई थी।

 ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने कहा कि मनरेगा के नये स्वरूप को धरातल पर उतारने मे हम सब कामयाब होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनरेगा के क्रियान्वयन, निगरानी,व मूल्यांकन कार्य को कारगर बनाने हेतु प्रतिभागियों को एम आई एस पोर्टल, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म और ऐप आदि के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, अपर आयुक्त ( मनरेगा) योगेश कुमार, संयुक्त आयुक्त ( मनरेगा) उमेश कुमार त्यागी, के अलावा लगभग डेढ़ दर्जन जिलों के लगभग 400 प्रतिभागी मौजूद रहे।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

Samajwadi party : मटियारी लखनऊ में नेताजी की श्रद्धांजलि सभा की।p

समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा थे धरतीपुत्र, 

नेताजी मुलायम सिंह यादव के चाहने वालों ने मटियारी लखनऊ में नेताजी की श्रद्धांजलि सभा की।

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 17, Oct, 2022 : Mon, 04:12 PM,


फोटो एवं समाचार : शिवकुमार यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, यादव सेना) 


कल दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर कंचनपुर मटियारी चिनहट लखनऊ के प्रांगण में आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधनोपरांत एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नेताजी के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर चर्चा की गई।। 

श्रद्धांजलि सभा में श्री डी. पी. यादव प्रवक्ता प्रसपा, इं. पवन यादव ज, देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक सपा व सपा नेता विजय यादव व एडवोकेट अभिनेष यादव आदि ने मा.नेताजी के छ: दशक के राजनीतिक जीवन पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नेताजी का शून्य से शिखर तक का सफर सबके लिए अनुकरणीय व बेमिसाल है। 

नेता जी ने सैफई से लेकर संसद तक गरीब,पिछड़े,दलित,वंचित,शोषित,किसान व नौजवान के लिए आवाज उठायी,

यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कहा कि आदरणीय नेताजी अपने जीवन जनमानस के कल्याण के अनगिनत व अतुलनीय कार्य किये और उन्होंने ने सभी जागरूक साथियों से अनुरोध किया कि नेताजी के जीवन के सामाजिक व राजीनीतिक पहलुओं का अध्यन कर उसे लिपिबद्ध किया जाय ताकि राजीनीति में आनेवाली युवा पीढ़ी उससे सीख ले।

कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, डॉ.रितेश यादव, शैलेश यादव,रंजीत यादव,गब्बर यादव, एडवोकेट चंद्रकेश यादव, एडवोकेट सूर्यमणि, एडवोकेट रंजीत एडवोकेट संजय यादव सहित सैकड़ों लोगों ने अपने प्रिय जननेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एडवोकेट शुसलेंद्र सिंह व व्यवस्थापक एडवोकेट अभिनेष यादव, शिवकुमार यादव, इं. पवन यादव, व डॉ. रितेश यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन यादव व अध्यक्षता शिवकुमार यादव जी ने किया। 







।।।। ।।।

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...