सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

Samajwadi party : मटियारी लखनऊ में नेताजी की श्रद्धांजलि सभा की।p

समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा थे धरतीपुत्र, 

नेताजी मुलायम सिंह यादव के चाहने वालों ने मटियारी लखनऊ में नेताजी की श्रद्धांजलि सभा की।

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 17, Oct, 2022 : Mon, 04:12 PM,


फोटो एवं समाचार : शिवकुमार यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, यादव सेना) 


कल दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर कंचनपुर मटियारी चिनहट लखनऊ के प्रांगण में आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधनोपरांत एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नेताजी के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर चर्चा की गई।। 

श्रद्धांजलि सभा में श्री डी. पी. यादव प्रवक्ता प्रसपा, इं. पवन यादव ज, देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक सपा व सपा नेता विजय यादव व एडवोकेट अभिनेष यादव आदि ने मा.नेताजी के छ: दशक के राजनीतिक जीवन पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नेताजी का शून्य से शिखर तक का सफर सबके लिए अनुकरणीय व बेमिसाल है। 

नेता जी ने सैफई से लेकर संसद तक गरीब,पिछड़े,दलित,वंचित,शोषित,किसान व नौजवान के लिए आवाज उठायी,

यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कहा कि आदरणीय नेताजी अपने जीवन जनमानस के कल्याण के अनगिनत व अतुलनीय कार्य किये और उन्होंने ने सभी जागरूक साथियों से अनुरोध किया कि नेताजी के जीवन के सामाजिक व राजीनीतिक पहलुओं का अध्यन कर उसे लिपिबद्ध किया जाय ताकि राजीनीति में आनेवाली युवा पीढ़ी उससे सीख ले।

कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, डॉ.रितेश यादव, शैलेश यादव,रंजीत यादव,गब्बर यादव, एडवोकेट चंद्रकेश यादव, एडवोकेट सूर्यमणि, एडवोकेट रंजीत एडवोकेट संजय यादव सहित सैकड़ों लोगों ने अपने प्रिय जननेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एडवोकेट शुसलेंद्र सिंह व व्यवस्थापक एडवोकेट अभिनेष यादव, शिवकुमार यादव, इं. पवन यादव, व डॉ. रितेश यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन यादव व अध्यक्षता शिवकुमार यादव जी ने किया। 







।।।। ।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Allahabad : बेली ब्लड बैंक में खून खत्म,गर्मी से बढ़ती बिमारी में बढ़ेगी खून की कालाबाजारी।

  गर्मी में बढ़ती बिमारी के साथ बढ़ती खून की कालाबाजारी। “बेली ब्लड बैंक” में खत्म हुआ खून, 300 यूनिट की है क्षमता, बचा सिर्फ 2 यूनिट ब्लड, ...