Ticker

6/recent/ticker-posts

Sultanpur :शहीद कानूनगो राम कुमार यादव समाजिक न्याय की लडाई लडत़े हुए सामंती ताकतों के शिकार हुए

 

सामंतवादी ताकतों की साजिश के शिकार हुए थें स्मृति शेष कानूनगो रामकुमार यादव 

फोटो समाचार द्वारा सुल्तानपुर : विनोद कुमार यादव _________________________________________

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह , एड् कुलदीप जनवादी ,संतोष यादव ,सहित मौजूद रहें कई जनपदों के लोग 

_________________________________________

सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज ब्लाक के मझवारा में सामंतवादी ताकतों के साज़िश के शिकार हुए थें स्मृति शेष शहीद कानून गो राम कुमार यादव समाजिक न्याय की लडाई लडत़े हुए सामंती ताकतों के शिकार हुए आज उनकी 12 वीं परिनिर्वाण श्रद्धांजलि दिवस मनायी गयी ,

सुल्तानपुर जिले में हर साल उनकी याद में पूर्व लोक सभा प्रत्याशी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला यादव पत्नी स्मृति शेष राम कुमार यादव की इस आवाज को उठाती हैं कमला यादव ने शहीद राम कुमार यादव को याद करते हुए कहा कि यह लड़ाई लडने की ताकत हमें हमारे समाज से मिलती हैं और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए याद कर रही हैं। 

इतिहास हमेशा याद करता जो लडाई को लड़ता है लोकतंत्र शाही देश में हर किसी को संविधान के दायरे में रहकर अपनी बात रखने और आवाज उठाने का अधिकार हैं लेकिन जब कुछ खास विचारधाराओं की सोच किसी पर थोपी जाए तो या तो वह व्यक्ति उस विचारधारा सामंतवादी सोचस से लड़ता है या उसका शिकार हो जाता है। 

ऐसे ही हाल स्मृति शेष कानून गो राम कुमार यादव का रहा बीतें पंचायत चुनाव 2010 में मझवारा ग्राम पंचायत से अपनी पत्नी कमला यादव को पंचायत चुनाव लड़कर अपना लोकतंत्र में अधिकार समझा और शोषित वंचित पीडित तबके के लोगों को मुख्य धारा जोडने के लिए आवाज उठाई लेकिन उस आवाज का दमन कर दिया आज बहुचर्चित हत्या काण्ड में निर्वाण (मृत्यु) को प्राप्त हुए स्मृति शेष कानून गो राम कुमार यादव की 12 वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि के रुप में आज भी शोषित ,वंचित, पिछड़ा समाज मना रहा हैं। 

हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड् कुलदीप यादव जनवादी बतौर वक्ता संचालन करते कहाँ स्मृति शेष कानून गो शहीद राम कुमार यादव सामंती जुल्मी ताकतों से धनपतगंज को आजादी दिलाने एवं लोकतंत्र को बहाल करने की लड़ाई लड़ते हुए 26 अक्टूबर 2010 को शहादत देने वाले सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत शहीद कानून गो की शहादत दिवस पर हम उन्हे याद करते हुए क्रान्तिकारी सलाम पेश करते हैं। 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह , मंजीत यादव अमेठी, संतोष यादव (लेखक यदुकुल का इतिहास ), देव नरायण यादव, आजाद अभिषेक यादव, दिनेश यादव, त्रिनेत्र पांडे प्रधान सेमरैना , राम दुलार, राम करन यादव पूर्व प्रधान सहित सुल्तानपुर , अमेठी , फैजाबाद सहित तमाम सामाजिक न्याय अमन संविधान पसंद लोग हजारों की संख्या में पहुचकर शहीद राम कुमार यादव को याद किया ।।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...