मंगलवार, 31 जनवरी 2023

“गर्व से कहो हम शूद्र हैं” सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया पोस्टर

 “गर्व से कहो हम शूद्र हैं” सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया पोस्टर

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 31, Jan , 2023 : Tue, 11:17 AM, IST



स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसी महीने 22 जनवरी को श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कहा था कि उनमें पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. लिहाजा इस पर पाबंदी लगा दी जानी चाहिए.



लखनऊ, रामचर‍ितमानस पर सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य की ट‍िप्‍पणी के बाद शुरू हुआ व‍िवाद अब गहराता जा रहा है। दो द‍िन पूर्व लखनऊ में अख‍िलेश यादव ने कहा था क‍ि बीजेपी वाले हमे शूद्र मानते हैं। सपा प्रमुख के इस बयान के बाद आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के बाहर एक पोस्‍टर लगाया गया। पोस्‍टर कुर्मी क्षत्रीय महासभा मुंबई महाराष्‍ट्र के राष्‍ट्रीय महासच‍िव अखिल भारतीय उत्‍तम प्रकाश स‍िंह पटेल की ओर से लगाया गया। पोस्‍टर पर ल‍िखा है- गर्व से कहो, हम शूद्र हैं। इसमें ऊपर की ओर जय शूद्र समाज और जय संव‍िधान भी ल‍िखा है। इसमें डा शूद्र उत्‍तम प्रकाश स‍िंह नाम भी ल‍िखा गया है। अख‍िलेश ने कहा था क‍ि बीजेपी के लोग प‍िछड़ों को शूद्र मानते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव ने कहा था क‍ि भाजपा ने मुझे रोकने के ल‍िए गुंडे भेजे थे। सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। कोई धार्मिक आयोजन में भी नहीं जा सकता। बीजेपी के लोग पिछड़ों को शूद्र मानते हैं। मुझे रोकने के लिए काले झंडे के साथ गुंडे भेजे हैं। ऐसा नहीं है, समय बदलेगा। हम समाजवादी पार्टी के लोग घबराने वाले नहीं हैं।

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों व बिलिंग एजेंसियों पर सीधे FIR कराने के दिए निर्देश।

ऊर्जा मंत्री ने डीजी विजिलेंस को अधिकारियों व बिलिंग एजेंसियों पर सीधे FIR कराने के दिए निर्देश।

उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल दें, फर्जी बिलिंग अब किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 31, Jan , 2023 : Tue, 06:17 AM, IST



सभी विद्युत उपकेंद्रों पर 01 से 15 फरवरी तक सुबह 8ः00 बजे से रात 8ः00 बजे तक यह अभियान कैंप लगाकर चलाया जाएगा 


ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा अभियान की लॉन्चिंग की। 

ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से इस व्यवस्था का हिस्सा बनने और अपना संपर्क नंबर व ईमेल आईडी देकर विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की

लखनऊ : दिनांक : 30 जनवरी, 2023 को प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर विद्युत उपभोक्ताओं को टेलीकॉम कंपनियों की तरह बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रत्येक उपभोक्ता का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी प्राप्त करने तथा इसे विभागीय सिस्टम में अपलोड कर व्यवस्थित रूप से संचालित करने को कहा, जिससे कि उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत संबंधी कोई भी जानकारी दी जा सके और उनकी किसी भी समस्या के समाधान के लिए सीधे उनसे वार्ता किया जा सके। इस व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए उन्होंने आज शक्ति भवन में विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा अभियान की लॉन्चिंग की।

🔹विद्युत कर्मी उपभोक्ताओं से मिलकर उनका सही मोबाइल नंबर प्राप्त करेंगे। 

🔸विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत् सम्बंधी सन्देश भेजने के लिए उनका संपर्क नंबर, ईमेल आईडी होना बहुत आवश्यक। 

🔹विद्युत उपभोक्ता केवाईसी कराएं, विद्युत सेवाओं को सरल बनाएं। 

🔸ज्यादा लाइन लॉस वाले फीडर को चिन्हित कर उन क्षेत्रों में बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त अभियान चलाया जाए

यह अभियान पूरे प्रदेश के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर 01 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक सुबह 8ः00 बजे से रात 8ः00 बजे तक कैंप लगाकर चलाया जाएगा। इस दौरान विद्युत कर्मी प्रत्येक गांव मोहल्ले में भी जाकर उपभोक्ताओं से मिलकर उनका सही मोबाइल नंबर प्राप्त करेंगे। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि सभी उपभोक्ता विभाग की इस व्यवस्था का हिस्सा बने और अपना सही संपर्क नंबर व ईमेल आईडी देकर विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करें।


ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने आज ‘नो योर कस्टुमर’ केवाईसी अभियान की लांचिंग करते हुए कहा कि प्रदेश की लगभग 25 करोड़ आबादी में 05 करोड़ परिवार हैं, जिसमें 20 प्रतिशत कमर्शियल उपभोक्ता है। इस दृष्टि से हमारे प्रदेश में मात्र 3.25 करोड़ उपभोक्ता होना पर्याप्त नहीं, बल्कि यह आंकड़ा 06 से 07 करोड उपभोक्ताओ का होना चाहिए। प्रदेश सरकार चाहती है कि जो भी परिवार विद्युत् का उपयोग कर रहा है और उपभोक्ता नहीं है। वह भी अभियान के दौरान नियमपूर्वक विद्युत उपभोक्ता बन जाए। अभियान के दौरान डेढ़ करोड़ परिवारों को बनाया जायेगा उपभोक्ता। साथ ही जो भी वर्तमान में उपभोक्ता है या आगे बनेंगे उन सभी का संपर्क नंबर विभाग के पास हों, इसके प्रयास हों। अभी मात्र 30 से 35 प्रतिशत उपभोक्ताओं का ही संपर्क नंबर उपलब्ध हो पाया है। इससे उपभोक्ताओं से संपर्क करने में समस्या होती है। विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत् सम्बंधी सन्देश भेजने के लिए उनका संपर्क नंबर, ईमेल आईडी होना बहुत आवश्यक है। 

इससे उन्हें बिल न जमा होने, विद्युत बाधित होने, बिजली कटने, बिल की जानकारी देने, डिस्कनेक्शन, शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने तथा बिल भुगतान में सुविधा होगी। साथ ही विभाग और उपभोक्ताओं के बीच सीधे वार्ता भी हो सकेगी। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता निकटतम विभागीय कार्यालय पर जाकर अपनी जानकारी दे सकते हैं या उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in पर ऑनलाइन जाकर अपनी जानकारी अपडेट करा सकते हैं।



श्री ए. के. शर्मा ने बिलिंग, राजस्व वसूली, विद्युत चोरी, लाइन लॉस, रीवैम्प योजना के संबंध में भी बैठक की। इस दौरान उन्होंने 10 माह से बिलिंग एजेंसियों और विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार न होने पर नाराजगी व्यक्त की। 

ऊर्जा मंत्री ने डीजी विजिलेंस को निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारियों और बिलिंग एजेंसियों द्वारा कार्यों में बार-बार लापरवाही और गलतियां करने पर सीधे एफआईआर दर्ज की जाए। कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। 

समझाने-सिखाने का समय खत्म हुआ, अब कार्रवाई होगी। 

उन्होंने यह भी कहा कि 01 फरवरी से सभी जिलों में ज्यादा लाइन लॉस वाले फीडर चिन्हित कर उन क्षेत्रों में बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त रेड अभियान चलाया जाए। अभी तक जहां पर बिजली चोरी के खिलाफ रेड नहीं डाली गई ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां रेड डाली जाए। रेड सिर्फ खानापूर्ति के लिए नहीं बल्कि इसका धरातल पर असर भी होना चाहिए। उन्होंने एमडी पावर कारपोरेशन को केवाईसी व समाधान पखवाड़ा अभियान की प्रगति संबंधी दैनिक रिपोर्ट मंगाने के भी निर्देश दिए।

श्री ए0के0 शर्मा ने विभागीय अधिकारियों और बिलिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल मिले, यह उनका अधिकार है। विलिंग की क्वालिटी सही करें। फर्जी बिलिंग अब किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

प्रधानमंत्री आवास, झोपड़ पट्टी में रहने वाले गरीब लोगों को लाख-लाख रुपए का बिल दिया जा रहा है। यह सब नहीं चलेगा। 

टेबल पर बैठकर बिल बनाए जा रहे हैं। बिल की क्वालिटी को गंभीरता से लेना होगा। डाउनलोडेड बिलिंग पर अधिक जोर दिया जाए। ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें, जहां पर बिलिंग में ज्यादा फेरबदल किया जा रहा है।

कहा कि विभाग की कार्यशैली से हर वर्ग परेशान है। 

🔸 प्रदेश के 85 प्रतिशत छोटे उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है। 

🔸 बड़े उपभोक्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

 बिजली का उपयोग करने वाले सभी लोग उपभोक्ता नहीं हैं। इसमें बड़ा गैप है। अभियान के दौरान ऐसे सभी लोग, जो बिजली का उपयोग कर रहे हैं। उनसे फार्म भरवाकर कनेक्शन दिया जाए। इस दौरान सभी बिलिंग एजेंसियों तथा विभाग के अधिकारी क्षेत्रों का दौरा करेंगे और अनमीटर्ड, नेवरपेड उपभोक्ताओं के पास भी पहुंचेंगे। पूर्ण रूप से प्लानिंग करके तथा कार्ययोजना बनाकर इस अभियान को सफल बनाना है। प्रति वर्ष मार्च के महीने में सभी अधिकारियों की गोपनीय रिपोर्ट में उसके कार्यों की कॉनफिडेंशियल रिपोर्ट भी दर्ज की जाए। उन्होंने सभी कर्मचारियों का समय से मानदेय का भुगतान करने तथा मीटर रीडर को प्रतिमाह एक निश्चित संख्या में बिलिंग करने को कहा। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कई उपभोक्ता सीधे उसे शिकायत कर रहे हैं कि मुझे समय पर बिल नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि समय से अपना बिल जमा करने के लिए मीटर में रीडिंग की फोटो खींचकर भी बिल जमा कर सकते हैं।

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने कहा कि सभी अधिकारियों और बिलिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों को अपने कार्यों में सुधार पर विशेष ध्यान दें। करार के अनुरूप कार्य न होने पर कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

फर्जी बिल बनाये जाने पर तत्काल रोक लगायें। 

रिवैम्प योजना को हरहाल में समय से पूरा करें। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को सही बिल, समय पर बिल देने को कहा। बड़ी विद्युत चोरियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही राजस्व वसूली पर भी ध्यान दें। समय से उपभोक्ताओं से बिल की वसूली करें। प्रत्येक महीने के शुरूआत में ही उपभोक्ताओं को बिल प्राप्त हो जाए, इसकी चिंता करें। बिल प्राप्त करने के लिए गांव-मोहल्लों में शिविर लगायें।

 उपभोक्ताओं को पार्ट पेमेंट की भी सहूलियत दें। 70 लाख उपभोक्ता अपना बिल नहीं दे रहे उनसे भी सम्पर्क करें। कनेक्शन देने के लिए अभियान चालाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1297 फीडर लाइन लॉस वाले हैं, जहां पर बिजली चोरी रोकी जाए। उन्होंने कहा कि आने वाली गर्मी में उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो इसके लिए बिजनेस प्लान में जो भी कार्य हों उसे अभी पूरा कर लें। साथ ही ट्रांसफार्मर का लोड व तेल निरन्तर चेक करें। जर्जर तार व खम्भों को ठीक करें। 







✔️✍️🚩✔️✍️🚩✔️✍️🚩✔️✍️🚩✔️✍️🚩

Food Processing :उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति - 2022 का मुख्य उद्देश्य........

 35 प्रतिशत पूँजीगत अनुदान अधिकतम सीमा 05 करोड़ रुपये तक दिया जाना है।

कृषि उपज के प्रसंस्करण को बढ़ाना और अन्य राज्यों और देशों में प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात को प्रोत्साहित करना है, केशव प्रसाद मौर्य

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 31, Jan , 2023 : Tue, 06:17 AM, IST

लखनऊ : 30/ जनवरी / 2023, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास, पूँजी निवेश, रोजगार सृजन एवं स्टेक होल्डर के आय में वृद्धि की सम्भावनाओं के दृष्टिगत उ०प्र० खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2022 क्रियान्वित की जायेगी। इसके पहले उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में उ०प्र० खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 लागू थी।

नीति का उद्देश्य राज्य में कृषि उपज के प्रसंस्करण को बढ़ाना और अन्य राज्यों और देशों में प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात को प्रोत्साहित करना है ।यह नीति के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग नोडल विभाग होगा और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय नोडल एजेंसी होगी।

श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश के कृषकों को उनकी आय का उचित एवं लाभकारी मूल्य दिलाने, कच्चे उत्पादों का मूल्य संवर्धन, प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करना, उपभोक्ताओं को प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर प्रसंस्कृत उत्पाद सुलभ कराना, रोजगार के नये अवसर सृजित करना उपलब्ध मानव शक्ति की क्षमता एवं कौशल में वृद्धि करना तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मानव शक्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उoप्रo प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2022 को क्रियान्वित किया जाना है।

उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति - 2022 में विभिन्न नीतिगत प्रोत्साहनों की व्यवस्था की गयी है।

🔸 इसके तहत 12.5 एकड़ से अधिक भूमि खरीदने की अनुमति, गैर कृषि उपयोग घोषणा के लिए शुल्क से छूट परियोजना,

🔹 परियोजना स्थल में आने वाली सरकारी भूमि के विनिमय, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु भू उपयोग परिवर्तन के लिए 10 हजार रुपये के प्रतीकात्मक शुल्क,

🔸 बाहरी विकास हेतु 50 हजार रुपये के प्रतीकात्मक शुल्क, स्टाम्प शुल्क से छूट,

🔹 प्रसंस्करण के लिए राज्य के बाहर से लायी गयी कृषि उपज पर मण्डी शुल्क और उपकर से छूट,

🔸 प्रसंस्करण इकाइयों को सीधे बेचे जाने वाले कृषि उत्पाद के लिए मण्डी शुल्क और उपकर से छूट, 

🔹 प्रसंस्करण इकाइयों को बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर सब्सिडी, निर्यात हेतु परिवहन सब्सिडी आदि का प्राविधान है।

निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश आर के तोमर ने बताया कि नीति के तहत राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना के सम्बन्ध में संयंत्र, मशीनरी और तकनीकी सिविल कार्य पर किये गये व्यय का 🔸35 प्रतिशत पूँजीगत अनुदान अधिकतम सीमा 05 करोड़ रुपये तक दिया जाना है। नीति में सूक्ष्म एवं लघु खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों एवं रीफर वीकल्स / मोबाइल प्री- कूलिंग वैन हेतु ब्याज उपदान की व्यवस्था की गयी है।

🔹नीति के तहत खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्यमिता विकास हेतु प्रशिक्षण / शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।

विभाग राज्य में खाद्य प्रसंस्करण में अनुभव तथा पाठ्यक्रम चलाने वाले संस्थानों और कॉलेजों को सूचीबद्ध करेगा और नीति के तहत प्राप्त परियोजनाओं / प्रस्ताव के मूल्यांकन, किये कार्यों का सत्यापन का कार्य करेगा।






🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

रविवार, 29 जनवरी 2023

Samajwadi Party : शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी।


शिवपाल यादव को सपा में मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, स्‍वामी प्रसाद मौर्य का कद बढ़ा विरोधियों को सपा ने दिया जवाब।

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 29, Jan , 2023 : Sun, 06:17 PM, IST


लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित की गई है। सूची के मुताबिक सपा में अखिलेश यादव अध्यक्ष रहेंगे। शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी। अखिलेश यादव ने आजम खान का भरोसा कायम रखा।

हाइलाइट्स :

🔸 समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, पूरी लिस्ट यहां देखिए। 
🔹 अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रामगोपाल राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव।
🔸 अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को बनाया सपा राष्ट्रीय महासचिव।
🔹 स्वामी प्रसाद मौर्य और आजम खान को भी पार्टी में मिला बड़ा पद। 

अखिलेश ने शिवपाल यादव-स्वामी प्रसाद मौर्य को बनाया सपा का राष्ट्रीय महासचिव, देखिए कार्यकारिणी की पूरी लिस्ट।



लखनऊ: समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तैयारियां शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर नेतृत्वकर्ताओं और कार्यकर्ताओं को काफी समय से इसका इंतजार था। इस लिस्ट के सामने आने से सबसे ज्यादा खुशी शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों को हुई है।



कार्यकारिणी में अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। किरनमय नंदा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद मिला है। रामगोपाल यादव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव चुने गए हैं। वहीं इस लिस्ट के सबसे अहम नामों में शामिल शिवपाल सिंह यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।

आजम खान को भी सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों रामचरितमानस विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं।

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल यादव का नाम सबसे बड़ा माना जा रहा है।

रामचरितमानत के मुद्दे पर विवाद में आए मौर्य का कद भी बढ़ाया

सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम स्वामी प्रसाद मौर्य का है। सपा नेता स्वामी प्रसादी मौर्य इन दिनों रामचरितमानत पर विवादित बयान पर भाजपा मौर्य को घेरने का प्रयास कर रही है। स्वामी प्रसादी मौर्य पर पिछले कुछ दिनों में लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में केस भी दर्ज किए गए। इसके बाद भी स्वामी प्रसादी मौर्य को अखिलेश यादव ने पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।


आजम खान का भरोसा भी कायम रखा अखिलेश यादव ने।

सपा की लिस्ट में तीसरा सबसे अहम नाम आजम खान का है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेत आजम खान पिछले दिनों जेल में रहे।

योगी सरकार ने उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं । जेल बंद रहने के दौरान अखिलेश यादव को लेकर उन्हें काफी नाराजगी थी। आजम खान की जमानत होने के बाद भी कई बार मंच से दिए गए उनके भाषणों में भी ये दर्द साफ झलका।

आजम खान के हाथ से रामपुर सीट भी निकल गई और उनका कद घटता गया। इन सबके बाद भी अखिलेश यादव ने आजम खान का पार्टी में बड़ा कद बरकरार रखा है।




🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

Blackmail, तीन सौ लड़कियों के शर्मनाक फोटो-वीडियो मिले.......... ,


सोशल मीडिया के सहारे पैर पसारता शर्मनाक धंधा, छात्राओं से पहले दोस्ती फिर ब्लैकमेल करता गैंग,

तीन सौ से अधिक लड़कियों के शर्मनाक फोटो-वीडियो मिले।

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 29, Jan, 2023 : Sun , 01: 45 PM, IST


6AM Agra , छात्राओं से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करता है गैंग। संस्था ने अभियोग कराया पंजीकृत पीड़िता नहीं आई सामने। आडियो और एक युवक के वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई 300 छात्राओं का डाटा गैंग के पास होने की दी गई जानकारी ।

तीन सौ छात्राओं की चेट, वीडियो और फोटो। 

आरोप है कि गैंग में सक्रिय छात्र और युवकों के पास 300 छात्राओं की चेट, फोटो और वीडियो हैं। मोबाइल हैक करके इन्हें हासिल किया गया है। धर्मेंद्र चौधरी नाम के युवक ने एक छात्रा को धमकाया था। उस पर मिलने का दबाव बनाया था। छात्रा ने उसकी कॉल रिकार्ड कर ली। संस्था के अध्यक्ष की ओर से की गई जांच में पता चला कि छात्रा को धमकाने वाले धर्मेंद्र चौधरी के पास जो फोन है वह लखनपुर निवासी धीरज चौधरी का है। धीरज चौधरी से संस्था के अध्यक्ष नपने स्तर से पूछताछ की। एक वीडियो बनाया। उसने वीडियो में यह कहा कि उनके साथी छात्रों को ब्लैकमेल करते हैं। पहले छात्राओं से दोस्ती करते हैं। उनसे चेट करते हैं। वीडियो कॉल करते हैं। बाद में उनकी चेट दूसरे युवक को दे देते हैं।

छात्राओं से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाला गैंग सक्रिय है। दोस्ती करने के बाद अश्लील फोटो तैयार कर गैंग द्वारा ब्लैकमेल किया जाता है। इसमें भी स्कूली छात्र शामिल हैं। इनके पास छात्राओं की व्हाट्सएप चेट, वीडियो और एडिटिड फोटो हैं। सिकंदरा क्षेत्र की एक 11वीं की छात्रा को गैंग ने शिकार बना लिया। छात्रा के सामने न आने पर एक संस्था ने सिकंदरा थाने में जान से मारने की धमकी देने और आइटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है।

महिला आयोग से भी की शिकायत। 

शास्त्रीपुरम निवासी संस्था के पदाधिकारी ने इस संबंध में महिला आयोग में शिकायत की थी। पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।इसके बाद एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने शिकायतकर्ता को बुलाया। शिकायतकर्ता से पूछा कि पीड़िता कहा है ? शिकायत कर्ता ने बताया कि पीड़िता सामने नहीं आना चाहती। उनके पास साक्ष्य हैं। इसके आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया।

सभी आरोपित हैं नाबालिग

इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद साही ने बताया कि तहरीर के अनुसार, अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। इसमें आठ युवक नामजद हैं और 20- 25 अज्ञात शामिल हैं। सभी आरोपित नाबालिग हैं। बिना पीड़िता के अपराध साबित नहीं हो सकता। यह हो सकता है बड़बोलापन हो। छात्र ने दहशत में कैमरे के आगे कुछ बोला हो। आरोप लगाया है कि मामला 300 लड़कियों के शोषण का है। एक भी पीड़िता अभी तक पुलिस के पास नहीं है।

पुलिस बोली पीड़िता का सामने आना जरूरी। 

एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि मुकदमा के बाद जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो में एक युवक कुछ बात स्वीकार कर रहा है। किन परिस्थितियों में वीडियो बनाया गया। किसे परेशान किया गया। किस तरह ब्लैकमेल किया गया। किसका उत्पीड़न हुआ? पुलिस इसकी जांच करेगी। कार्रवाई के लिए पीड़िता का होना जरूरी है।

छात्राओं के परिवारजन बेहद चिंतित। 

गैंग की जानकारी होने पर छात्राओं के अभिभावक चिंतित हैं। छात्राएं इंस्टाग्राम और फेसबुक का पर सक्रिय रहती हैं। ऐसे में कहीं उनका डाटा तो गैंग के पास नहीं चला गया। इसको लेकर वे परेशान हैं। 










✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

शनिवार, 28 जनवरी 2023

नेपाल की गंडकी नदी से क्षमा याचना के लिए विशेष पूजा की गई।

नेपाल की गंडकी नदी से 6 करोड़ वर्ष पुराने विशेष पत्थरों बनेगी राम-सीता के बाल्य स्वरूप की मूर्तियां,

अयोध्या : शालिग्राम पत्थर से बनाई जाएगी में राम-सीता के बाल्य स्वरूप की मूर्तियां,

6 एएम नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनन्या यादव , Updated Sat, 28 Jan 2023 05:22 PM IST

 नदी से 6 करोड़ वर्ष पुराने 2 शालीग्राम पत्थर। 

अनन्या यादव 
शालिग्राम : अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाने वाली भगवान राम और सीता की मूर्तियों को नेपाल की गंडकी नदी में मिली विशेष पत्थरों से तराश कर बनाया जाएगा। नेपाल के मुक्तिनाथ क्षेत्र से दो बड़े शिला बुधवार को इस काम के लिए अयोध्या भेजे गए।


पत्थर को निकालने से पूर्व गंडकी नदी से क्षमा याचना के लिए विशेष पूजा की गई।

गलेश्वर महादेव मन्दिर में गुरुवार 26/ 01/ 2023  को शिला का रूद्राभिषेक किया गया। 

दिनांक: 30/ 01/ 2023 दिन सोमवार को विशेष मुहूर्त में अयोध्या के लिए प्रस्थान किया जाएगा शिला होगा। 

विशेष :

नेपाल के शालिग्रामी नदी जिसके भारत में प्रवेश करते ही नारायणी नदी और सरकारी अभिलेखों में बूढ़ी गण्डक नदी के नाम से जानते हैं। शास्त्रीय नाम शालिग्रामी नदी होने से जिस प्रकार नर्मदा नदी के पत्थर स्वतः नर्मदेश्वर महादेव होते हैं। जिनकी प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती उसी प्रकार शालिग्रामी नदी के पत्थर भगवान शालिग्राम के रूप में पूजे जाते हैं। 



शालिग्रामी नदी से प्राप्त 6 करोड़ वर्ष पुराने 2 शालीग्राम पत्थर को अयोध्या में निर्माण हो रहें श्री राम जन्मभूमि मंदिर में वहाँ पर भगवान श्री राम के बाल्य स्वरूप की मूर्ति और माता सीता की मूर्ति बनाने के लिए तय किया गया है।

शालिग्राम मिलने वाली एक मात्र नदी काली गण्डकी अर्थात् शालिग्रामी नदी है ,यह नदी दामोदर कुण्ड से निकलकर माँ गंगा में सोनपुर बिहार में मिलती है।नदी के किनारे से लिया गया यह शिला खंड एक 26 टन का और दूसरा 14 टन का है।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

आदित्य शर्मा की तलाश जारी स्कूल स्टाफ की सतर्कता बचीं नेता की बेटी पीहू..............,

आदित्य शर्मा की तलाश जारी स्कूल स्टाफ की सतर्कता बचीं नेता की बेटी पीहू ।

“पीहू के मम्मी-पापा थाने में है, इसलिए लेने मैं आया हूं”

फेसबुक पर फ्रेंड के हाथों किडनैप होने से बाल बाल बची बच्ची, 

6 एएम नेटवर्क, गाजियाबाद Published by: कृष्णा यादव, Updated Sat, 28 Jan 2023 02:22 PM IST


गाजियाबाद के थाने विजयनगर में पीहू के पिता नरेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी नगर अंशु जैन के मुताबिक मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। स्कूल वालों की सतर्कता से अपहरण होने से बच गयी बच्ची। आरोपी आदित्य शर्मा की तलाश की जा रही है।

गाजियाबाद में राष्ट्रीय समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे नरेश कुमार की 10 वर्षीय बेटी पीहू का स्कूल से अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है।

आदित्य शर्मा नाम का एक युवक पीहू के स्कूल पहुंच गया और स्कूल स्टाफ से कहने लगा कि पीहू के माता -पिता थाने में हैं इसलिए वह लेने आया है। स्कूल स्टाफ ने वेरिफिकेशन किया तो मामले का खुलासा हुआ। युवक की सभी बातें फर्जी निकली। पीहू के पिता स्कूल पहुंचे तो युवक वहां से भाग गया।

मामले में पीहू के पिता नरेश कुमार ने विजयनगर थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी नगर अंशु जैन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूल की सतर्कता से बच्ची का अपहरण होने से बच गया। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

फेसबुक पर भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट, 

नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय समाज पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ा था। कुछ दिन पहले आदित्य शर्मा नाम के युवक की उनके पास फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उन्होंने उसका अकाउंट खंगाला तो वह युवक दिल्ली का था। नरेश कुमार ने मामले में पुलिस से गहनता से जांच करने और अपहरण करने की मंशा का पता लगाने की गुहार लगाई है।

बुधवार, 25 जनवरी 2023

अमृत सरोवरो पे गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रेम की भावना से परिपूर्ण कार्यक्रमों की होगी गूंज। श्री केशव प्रसाद मौर्य .


अमृत सरोवरो पे गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रेम की भावना से परिपूर्ण कार्यक्रमों की होगी गूंज श्री मौर्य

देश प्रेम की भावना को बलवती बनाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के दोहराए जाएं , प्रेरक प्रसंग।

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 25, Jan , 2023 : Wed , 02:17 AM, IST

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिवार के सदस्यों /शहीद परिवार के सदस्य/ पद्म पुरस्कार विजेता /ग्राम पंचायत के सबसे वृद्ध व्यक्ति को आमंत्रित कर अमृत सरोवर पर आयोजित किया जाएगा ध्वजारोहण कार्यक्रम।, 

लखनऊ: 25 जनवरी 2023, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह आगरा, लखनऊ, वाराणसी और नोएडा में ग्राम -20 कार्यक्रम बनाकर इन जिलों 20-20 ग्राम सभाओं का चिन्हांकन कर आदर्श गांव की तरह विकसित करें। इन गांव में अधिक से अधिक हेरिटेज प्लेसेस होने चाहिए कहा कि जी- 20 के प्रतिनिधि इन गांवो को देखने के लिए जा सकते हैं । उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी अमृत सरोवरो पर ध्वजारोहण करने के किये अच्छे प्रबंध किये जांय । 

श्री मौर्य आज अपने कैंप कार्यालय सात- कालिदास मार्ग पर ग्राम्य विकास विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि एन आर एल एम मे नये स्वयं सहायता समूह बनाए जाने में और अधिक तत्परता दिखाई जाए, ग्राम्य विकास विभाग का बजट समय से खर्च किया जाए ।ग्राम चौपालों में घरौली वितरण का भी कार्यक्रम रखा जाए। 

पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण की समीक्षा की जाय व साइट विजिट किया जाए, ग्राम्य विकास विभाग के खाली पदों को भरने की त्वरित कार्रवाई की जाए। श्री मौर्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर अमृत सरोवरो पर राष्ट्रोत्प्रेरक कार्यक्रमों की गूंज होगी। कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी पूर्ण अमृत सरोवरो पर ध्वजारोहण करने के अच्छे प्रबंध किये जांय

देश प्रेम की भावना को बलवती बनाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के प्रेरक प्रसंग।दोहराए जाएं। और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिवार के सदस्यों /शहीद परिवार के सदस्य/ पद्म पुरस्कार विजेता /ग्राम पंचायत के सबसे वृद्ध व्यक्ति को आमंत्रित कर अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधिगण, स्वयं सहायता समूहों, स्कूलों के बच्चों , महिलाओं, युवाओं के साथ-साथ ग्राम पंचायत के निवासी गणों की भी झंडारोहण कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कराती जाय। निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों की, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की जाए। 

उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग व एन आर एल एम के कॉल सेंटरों को और उपयोगी बनाया जाए। कहा कि एफडीआर तकनीक से बनाई जा रही सड़कों में और अधिक तेजी लाई जाए। टेक होम राशन प्लांट प्लांटों के बेहतर संचालन की व्यवस्था की जाए। 

उन्होंने जोर देते हुए कहा किग्राम चौपालों के आयोजन के बारे में डुग्गी पिटवा कर भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और अच्छा व बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को तो सम्मानित ही किया जाय, साथ ही ग्राम चौपालों में ग्राम के हर वार्ड के एक- एक जागरूक व समाजसेवी व्यक्ति को भी सम्मानित किया जाय।





✍️✔️✍️✔️✍️✔️✍️✔️✍️✔️✍️✔️✍️✔️✍️

लखनऊ हर तरफ चीख पुकार तस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा..... ।


लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड स्थित याजदान बिल्डर की 2010 में बनी एक रिहाईशी इमारत ढही, हर तरफ दर्दनाक चीख पुकार

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 25, Jan , 2023 : Wed, 01:17 AM, IST

याजदान बिल्डर के 2010 में बने इस अपार्मेंट में सौ से ज्यादा लोग रहते हैं। 

मलबे से लोगों को बाहर निकालते बचाव दल के सदस्य।

सपा और कांग्रेस नेताओ का परिवार भी दबा। 

◾ अपार्मेंट में सौ से ज्यादा परिवार रहते हैं, जो मलवे में दब गए।

Lucknow Building Collapse: लखनऊ के वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट मंगलवार देर शाम अचानक भरभराकर गिर गया। इस अपार्मेंट में सौ से ज्यादा लोग रहते हैं, जो मलवे में दब गए। मौके पर पुलिस, प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। 

बचाव दल तत्परता से मलबे से लोगों को निकाल रहे। 

हादसे के बाद अपनों की तलाश में बबदहवास लोग।

हादसे में अब तक कई लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं सात को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी बेहोशी के हालत में मिले थे। घटना इतनी भयावह है की चारों तरफ चीख पुकार ही सुनाई दे रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस कम पड़ गए। 

हजरतगंज के वजीर हसन रोड पर बनी इस बिल्डिंग को 2010 में याजदान बिल्डर ने बनाया था। बताया जा रहा है की बिल्डिंग के बेसमेंट में कई दिनों से काम चल रहा था। बेसमेंट ने करीब तीन फिट तक खोदाई कर दी गई थी। शाम को लखनऊ ने महसूस किए गए भूकंप के हल्के से झटके के साथ ही करीब 6:50 बजे बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। 

पांच मंजिल की इस इमारत में 16-20 फ्लैट हैं। इसी ने कांग्रेस नेता जिशान हैदर और सपा नेता अब्बास हैदर का भी परिवार रहता है। शाम के वक्त ज्यादातर लोग घर में ही थे। इसलिए बड़ी संख्या में लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका है। 

कम पड़ गए प्रशासन के संसाधन, हर तरफ चीख पुकार घटना स्थल पर दो दर्जन से ज्यादा बुलडोजर पहुंचे जो मालवा हटा रहे हैं। इसके अलावा 20 से ज्यादा एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हैं। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टुकड़ियां बचाव कार्य में जुटी हैं। लेकिन घटना इतनी भयावह है की प्रशासन के यह संसाधन कम पड़ रहे हैं।




✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

मंत्री राकेश सचान द्वारा उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ..... ।


मंत्री श्री सचान ने नादरगंज लखनऊ में नवनिर्मित उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय का किया शुभारंभ।

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 24, Jan , 2023 : Tue, 06:45 PM, IST



उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने आज लखनऊ के नादरगंज स्थित औद्योगिक क्षेत्र में नवनिर्मित उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया। लगभग 1000 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल मैं बने इस भवन में उद्यमियों के बैठने का भी अच्छा प्रबंध किया गया।

इस अवसर पर श्री सचान ने कहा कि नए भवन की स्थापना से कार्यों के संचालन में सुविधा होगी। एमएसएमई इकाइयों को सुविधा मिलेगी। पीपीपी मॉडल पर निगम का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। एमएसएमई इकाइयों की सहायता के उद्देश्य से यूपीएसआईसी का गठन किया गया है और यूपीएसआईसी एक कार्यदाई संस्था के रूप में कार्य कर रही है।


श्री सचान ने कहा कि निगम अपने उददेश्यों की पूर्ति हेतु प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों को कच्चामाल की उपलब्धता से लेकर उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं के विपणन तक के क्षेत्र में सहायता प्रदान कर रहा है।निगम द्वारा विपणन सहायता योजना एवं निर्माण योजनार्न्तगत प्रदेश की उत्पादन सम्बन्धी एवं सेवा सम्बन्धी इकाईयों के माध्यम से उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं को शासन की विभिन्न योजनाओं के अर्न्तगत आपूर्ति एवं स्थापना का कार्य कराया जाता है, जिससे एक तरफ प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयां लाभान्वित होती है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के विकास में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। स्थापना सम्बन्धी कार्यों के माध्यम से प्रदेश में युवाओं को रोजगार प्राप्त होता है।



श्री सचान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों को प्लग एण्ड प्ले के आधार पर कार्य हेतु स्थल प्रदान करने के लिए जनपद आगरा तथा जनपद कानपुर में फ्लेटेड फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है। उक्त भवन में एक स्थान पर समस्त सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।


भारत सरकार की सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के त्वरित विकास हेतु रेंजिग एण्ड एक्सलरेटिंग एम०एस०एम०ई० परफार्मेस (RAMP) योजना के क्रियान्वयन हेतु निगम को नोडल ऐजन्सी नामित किया गया।


उन्होंने कहा कि निगम वर्ष 2008 से घाटे में चल रहा था। वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण निगम वर्ष 2022 तक 5272.99 लाख के संचित लाभ में है। 

 

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम श्री अमित मोहन प्रसाद, यूपीएसआईसी के प्रबंध निदेशक राम यज्ञ मिश्र सहित विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद थे।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

जजों की नहीं होती सावर्जनिक तौर पर जांच..किरेन रिजिजू का बयान.


कॉलेजियम विवाद के बीच कानून मंत्री किरेन रिजिजू का बयान


'जजों की नहीं होती सावर्जनिक तौर पर जांच... फैसले का लोग करते हैं आकलन ; किरेन रिजिजू

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 24, Jan , 2023 : Tue, 02:17 AM, IST

 सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी छिपा नहीं, 

कॉलेजियम विवाद के बीच केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है, रिजिजू ने कहा- एक बार जब जज बन जाते हैं तो उन्हें चुनाव का सामना नहीं करना पड़ता है. ना ही जजों की कोई सार्वजनिक जांच होती है,

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैंने कॉलेजियम के साथ किसी सरकारी हस्तक्षेप के इरादे से कोई पत्र नहीं लिखा है. एक भी कदम ऐसा नहीं उठाया है, जिससे ज्यूडिशरी को नुकसान हो. उन्होंने साफ किया कि सरकार और न्यायपालिका के बीच कोई टकराव नहीं है.

किरेन रिजिजू ने कहा कि 1947 से कई बदलाव लाए गए हैं. परिवर्तन गतिशील हैं. किसी को यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि जो व्यवस्था है वह कभी नहीं बदलेगी. इसीलिए संविधान में ही 100 से ज्यादा संशोधन हो चुके हैं. उन्होंने आगे यहां तक कहा ​​कि सुप्रीम कोर्ट में भी कुछ फैसले दिए जाते हैं और फिर एक बड़ी बेंच व्याख्या को एक नया अर्थ देती है.

रिजिजू आगे बोले- मैं विपक्ष का सांसद भी रहा हूं. जब मैं विपक्ष का सांसद था तब सोशल मीडिया नहीं था. टीवी और अखबार में बहुत कम लोग आते थे. आम आदमी के लिए कोई प्रतिनिधित्व नहीं था. आम आदमी के लिए कोई मंच नहीं था. पब्लिक को सवाल करने का मौका नहीं मिलता था. आज हर किसी को सरकार पर सवाल उठाने का अधिकार है. हम सवालों से भागते नहीं हैं. हम उनका सामना करते हैं.

'लोग जजों को नहीं चुनते हैं, इसलिए बदल नहीं सकते'

किरेन रिजिजू ने कहा- हमने सीजेआई, हाईकोर्ट के जजों के साथ कई बैठकें की हैं. हम मंत्री हैं, हमें चुनाव में खड़ा होना पड़ेगा, लेकिन जजों के साथ ऐसी कोई बात नहीं है. जज चुनाव में खड़े नहीं होते हैं. एक बार जज बनने के बाद कोई सार्वजनिक जांच नहीं होती है. लोग जजों को नहीं चुनते हैं, इसलिए वे जजों को नहीं बदल सकते हैं. लेकिन जनता देख रही है- आप कैसे काम करते हो, क्या करते हो. लोग इसे देख रहे हैं और अपनी राय बना रहे हैं. सोशल मीडिया के जमाने में कुछ छिपाया नहीं जा सकता है.

'जज भी अब सावधान हो जाएं'

कानून मंत्री का कहना था कि CJI ने मुझसे कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ प्रतिबंध होने चाहिए. CJI ने सरकार से सोशल मीडिया पर जजों पर टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाने को कहा. मैंने उनका सुझाव लिया है और हम इस पर विचार कर रहे हैं. न्यायालय की अवमानना ​​का भी विकल्प है, लेकिन जब लोग 'बड़े पैमाने पर' आलोचना कर रहे हैं तो हम क्या कर सकते हैं ? जज भी अब सावधान हो गए हैं. अगर किसी फैसले पर बड़ी प्रतिक्रिया होती है तो जज पर भी असर पड़ेगा. इसका सीधा असर होता है.

लोकतंत्र की मजबूती के लिए न्यायपालिका का स्वतंत्र होना जरूरी है। 

कहा कि लोकतंत्र को मजबूत होना है तो एक स्वतंत्र न्यायपालिका जरूरी है. हमारी प्राथमिकता है कि भारत में अगर लोकतंत्र को मजबूती से आगे बढ़ना है तो मजबूत और स्वतंत्र न्यायपालिका जरूरी है. अगर इसे कमजोर किया जाता है और न्यायपालिका का सम्मान कम किया जाता है तो लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता.


'सरकार के रूप में हमें अपना कर्त्तव्य निभाना है'


किरेन रिजिजू ने वकीलों के लिए भी बयान दिया. कहा- एक अच्छी न्यायपालिका के गठन में आपकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. मजबूत बार एसोसिएशन और बार काउंसिल भारतीय न्यायपालिका को ताकत देंगे. सरकार के रूप में हमें अपना कर्तव्य निभाना है, लेकिन आपके कर्तव्य को कम करके नहीं आंका जा सकता है. कोरोना के बाद कई युवा और नए वकील जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे. कुछ नए वकीलों के लिए मात्र जीवित रहना समस्या बन गया. यह चिंताजनक है. हमने जजों से बात की थी कि कोर्ट का काम नहीं रुकना चाहिए. आपने देखा होगा, कोविड महामारी के चरम पर दुनिया रुक गई थी, लेकिन भारतीय न्यायपालिका चल रही थी और बहुत जीवंत थी.


'न्याय विभाग की वेबसाइट पर सारी जानकारियां मिल जाएंगी'


किरेन रिजिजू ने आगे कहा- सुप्रीम कोर्ट ई-कमेटी और जस्टिस डिपार्टमेंट ने डिजिटलीकरण- वर्चुअल हियरिंग और ब्रॉडबैंड सुविधा पर एक साथ काम किया है. SC से निचली न्यायपालिका तक, हमने जो टेक्नोलॉजी समाधान दिया, उससे भारतीय न्यायपालिका एक ग्लोबल लीडर के रूप में सामने आया. भारतीय न्यायपालिका ने चुनौतियों का सामना किया और अच्छा काम किया है. न्याय विभाग की वेबसाइट पर जाएं. सीजेआई चंद्रचूड़ ने मुझे बताया कि जब भी वह किसी चीज का जिक्र करना चाहते हैं तो वह उस वेबसाइट पर जाते हैं. आपको वहां सारी जानकारी मिल जाएगी, कोई भी वेबसाइट पर जाकर अपनी जरूरत की जानकारी हासिल कर सकता है.


उन्होंने कहा- ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आम आदमी और सरकार के बीच कोई तालमेल नहीं है. बोले आम आदमी और न्याय के बीच कोई अंतर नहीं होना चाहिए और अंतर को दूर करने की बुनियादी जिम्मेदारी सरकार और न्यायपालिका की है.


न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रिजिजू ने कहा- मैंने CJI को एक पत्र लिखा, जिसके बारे में किसी को नहीं पता था. पता नहीं किसे कहां से पता चला और खबर बना दी कि कानून मंत्री ने CJI को पत्र लिखा कि कॉलेजियम में सरकार का प्रतिनिधि होना चाहिए. इस बात का कोई सर पैर नहीं. मैं कहां से उस प्रणाली में एक और व्यक्ति डाल दूंगा.




✍️❓✍️❓✍️❓✍️❓✍️❓✍️❓✍️❓

जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के समक्ष फिर नतमस्तक होगा अखिलेश का समाजवाद..... ❓

जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के समक्ष फिर नतमस्तक होगा अखिलेश का समाजवाद..... ❓


जन्नेश्वर मिश्रा ट्रस्ट के आगे नतमस्तक अखिलेश ले सकते हैं मौर्य के खिलाफ बड़ा एक्शन,

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 24, Jan , 2023 : Tue, 01:18 AM, IST



स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाज के एक बड़े तबके का जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर अपमान होता है।


मनोज पांडेय विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक ने रामचरित मानस की बातों का समर्थन करते हुए मौर्य के विरोध में जन्नेश्वर मिश्रा ट्रस्ट के नेताओं के साथ अखिलेश से करेंगे मुलाकात। 


लखनऊ : सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी के पिछड़े वर्ग के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी के कारण अखिलेश बेहद नाराज हैं। जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट के आगे नतमस्तक अखिलेश ले सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बड़ा एक्शन, मनुवादियों को खुश एवं जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट का वर्चस्व कायम रखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं अखिलेश। 


बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद अब समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है। मौर्य ने तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के कुछ हिस्सों पर यह कहते हुए पाबंदी लगाने की मांग की है कि उनसे समाज के एक बड़े तबके का जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर अपमान होता है, इसके लिए अखिलेश यादव बेहद नाराज हैं।

क्या जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट के समक्ष फिर नतमस्तक होगा समाजवाद। 

सूत्रों के अनुसार जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट स्वामी प्रसाद मौर्य की आड़ में एक बार फिर से समाजवादियों पर अपना वर्चस्व साबित करने में लग गया है। 

अखिलेश यादव भी ब्राह्मण समाज के चंद नेताओं को खुश करने के लिए पिछड़े वर्ग के मौर्य का भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद जैसा कर सकते है हश्र् ।

जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के ब्राह्मण नेताओं और विधायकों द्वारा फोन पर अखिलेश यादव को भविष्य में ब्राह्मण समाज की नाराजगी भारी पड़ने सकने की बात कही जा रही है। पिछड़े वर्ग के एमएलसी मौर्य का रामचरितमानस पर विवादित बयान से पार्टी के अंदर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों में भारी असंतोष है।

जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के दबाव में अखिलेश ले सकते हैं बड़ा एक्शन। 

मिश्रा ट्रस्ट के इशारे पर अखिलेश यादव ने मीडिया सेल को स्वामी मौर्य के बयान पर बोलने से लगाया रोक। सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर प्रेस कांफ्रेंस कर मौर्य के बयान पर बड़ा और कठोर फैसला ले सकते हैं।

वहीं सपा नेता ऋचा सिंह जैसे छोटे नेताओं ने भी अपनी सामंतवादी विचारधारा से प्रेरित होकर लोहिया जी के समाजवाद पर भी सवाल उठाते हुए, ऋचा सिंह ने कहा, "छद्म समाजवादी स्वामी प्रसाद मौर्य को लोहिया जी के समाजवाद को पढ़ना चाहिए जो समाजवाद और श्रीराम में सामंजस्य देखते हैं. साथ ही इस बात का भी स्पष्टीकरण देना चाहिए अभी तक अपनी बेटी को उन्होंने समाजवाद रास्ता क्यों नहीं दिखाया या वो भी अवसर आने पर."


दूसरी ओर 2024 चुनाव के मद्देनजर पार्टी का मानना है कि ये समाजवाद से ज्यादा मनुवाद पार्टी के लिए ठीक है।





✍️❓✍️❓✍️❓✍️❓✍️❓✍️❓✍️❓

शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

UP : मंत्री श्री सचान ने पांच दिवसीय सिल्क एक्सपो का शुभारंभ......

 . मंत्री श्री सचान ने पांच दिवसीय सिल्क एक्सपो का किया शुभारंभ

रेशम व्यवसाय से जुड़े किसानों को प्रशिक्षण के लिए कर्नाटक भेजा जायेगा, राकेश सचान

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 21, Jan , 2023 : Sat, 12:00 AM, IST

रेशम मंत्री ने रेशम उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ 50 लोगों को पं0 दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार से किया सम्मानित। 

 23 जनवरी तक चलेगी प्रदर्शनी।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रेशम विकास मंत्री राकेश सचान ने आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आज पांच दिवसीय सिल्क एक्सपो का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी आज से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगी।


सिल्क एक्सपो मे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्यों के 40 रेशम वस्त्र उत्पादकों, व्यापारियों, बुनकरों द्वारा अपने रेशम उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने पं0 दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार योजना के शहतूती, टसर एवं अरण्डी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ कोया उत्पादकों तथा धागाकरण एवं बुनाई क्षेत्र के उद्यमी को सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए 11 हजार रुपये की राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

सिल्क एक्सपो मे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्यों के रेशम उत्पाद प्रदर्शित किये गये। 


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में 350 मी0टन रेशम का उत्पादन प्रदेश में हो रहा है, जबकि खपत 15000 मी0टन है। विगत पांच वर्षों में रेशम उत्पादन में 18 फीसदी वृद्धि हुई, जो अपेक्षा से बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में 700 मी0टन का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है। प्रदेश को रेशम उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को इस व्यवसाय से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाराणसी जिले में लगभग 5000 मी0टन रेशम की खपत होती है। 

वहां के कारीगरों एवं उद्यमियों को शुद्ध रेशम का धागा मिले इसके लिए कर्नाटक सरकार के साथ समझौता कर सिल्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। यहां के किसानों को प्रशिक्षण के लिए कर्नाटक भेजा जायेगा।


विशेष सचिव एवं निदेशक रेशम श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश में रेशम उद्योग के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार सुलभ कराने, रेशम उद्योग का सर्वांगीण विकास कराने एवं जनसामान्य को शुद्ध रेशमी वस्त्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सिल्क एक्सपो का आयोजन विगत् वर्ष 2010-11 से लगातार कराया जा रहा है।



शहतूत की झाड़ी से रेशम की साड़ी परिकल्पना को साकार रूप दिये जाने के उद्देश्य से रेशम उत्पादन से वस्त्र उत्पादन तक की सभी विधाओं यथा-गुणवत्तायुक्त रेशम कीटाण्ड उत्पादन, रेशम कीटपालन, कोया उत्पादन, धागाकरण एवं वस्त्र निर्माण तक की गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया, इसमें आम जनमानस को शुद्ध सिल्क की पहचान, परीक्षण की व्यवस्था सिल्क एक्सपो में करायी गई है।


कार्यक्रम में रेशम कीटपालकों के मध्य प्रतिस्पर्धा जागृत किये जाने के उद्देश्य से शहतूती क्षेत्र के 35, टसर क्षेत्र के 06 एवं अरण्डी क्षेत्र के 06 चयनित सर्वश्रेष्ठ रेशम कोया उत्पादकों तथा धागाकरण क्षेत्र से 02 एवं बुनाई क्षेत्र से 01 उद्यमी को सम्मानित किया गया। 


सर्वोत्कृष्ट कोया उत्पादकों में शहतूती सेक्टर से अजीत सिंह (लखीमपुर) एवं केशवराम (बहराइच), टसर सेक्टर से विनोद (झांसी), एरी सेक्टर से प्रेमपुजारी (चित्रकूट) एवं धागाकरण क्षेत्र में कल्पीपारा प्रेरणा धागाकरण एवं रेशम उत्पादन समूह, बहराइच तथा औद्योगिक रेशम धागा उत्पादन समूह, जनपद पीलीभीत एवं सर्वश्रेष्ठ बुनकर हरी किशन मौर्या पुत्र जगरनाथ जनपद वाराणसी रहे ।

पुरस्कार वितरण समारोह में बिठूर के विधायक अभिजीत सांगा, गोविंद नगर के विधायक से सुरेश नैथानी, केन्द्रीय रेशम बोर्ड के सहायक सचिव सहित विभाग वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, उप निदेशक (रेशम), सहायक निदेशक (रेशम). कोया उत्पादक, धागाकरण उद्यमी एवं बुनकर आदि उपस्थित रहे।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

एयर इंडिया मिश्रा पेशाब कांड में अजब-गजब का न्याय

एयर इंडिया मिश्रा पेशाब कांड में अजब-गजब का न्याय है, 

पेशाब कांड में DGCA का बड़ा एक्शन ⁉️  अपराधी शंकर मिश्रा को 40 दिनों का प्रतिबंध, एयर इंडिया पर 30 लाख का फाइन, पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड, वाह क्या बात है। 

6AM : Published by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 21, Jan , 2023 :  Sat, 12:00 AM, IST


एयर इंडिया पर 30 लाख का फाइन, पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड, पेशाब कांड में DGCA का बड़ा एक्शन।

लखनऊ : एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने की घटना पर विमान कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर दी गई है. डीजीसीए ने नागरिक उड्डयन नियमों का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा पायलट-इन कमांड का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है.

एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने की घटना पर विमान कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर दी गई है। डीजीसीए नागरिक उड्डयन नियमों का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है. इसके अलावा पायलट-इन कमांड का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। 

पायलट पर यह कार्रवाई विमान नियम 1937 के नियम 141 और लागू DGCA के नागरिक उड्डयन नियमों के तहत अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहने पर की है. इसके अलावा एयर इंडिया की उड़ान सेवाओं में निदेशक पर तीन लाख रुपये का फाइन लगाया है। 

DGCA ने एयर इंडिया को भेजा था नोटिस। 

मामले में पीड़ित महिला ने एयर इंडिया पर समय रहते एक्शन न करने और कंप्रोमाइज कराने का आरोप लगाया था, जिसके बाद DGCA ने एयर इंडिया पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। .

इसके बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया से कहा है कि आपके खिलाफ एक्शन क्यों ना लिया जाए. आपने अपना दायित्व ठीक तरह से नहीं निभाया है, लेकिन फिर भी न्यायिक प्रक्रिया को देखते हुए आपको जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया जाएगा. उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। 

महिला ने क्रू मेंबर की शिकायत भी की थी। 

महिला यात्री ने अपनी शिकायत में लिखा था, “मैं फ्लाइट AI102 पर अपनी बिजनेस क्लास यात्रा के दौरान हुई भयानक घटना के बारे में अपनी गहरी निराशा व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं। यह मेरी अब तक की सबसे दर्दनाक उड़ान रही है. उड़ान के दौरान, दोपहर के भोजन के तुरंत बाद, लाइट बंद कर दी गई थी. जब मैं सोने की तैयारी कर रही थी, तभी नशे में धुत्त एक यात्री उनकी सीट पर आया और उसने पेशाब कर दी। 

दूसरे यात्रियों ने उसे हटाने की कोशिश की फिर भी वह नहीं माना. उन्होंने एआई केबिन क्रू को इस घटना के प्रति असंवेदनशील बताया. उन्होंने कहा कि क्रू ने उन्हें केवल कपड़े बदलने के लिए बस एक जोड़ी पजामा और चप्पल दी, लेकिन हरकत करने वाले पुरुष यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई."


7 जनवरी को बेंगलुरु से अरेस्ट हुआ था आरोपी

पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया था। 

जानकारी के मुताबिक, घटना के 42 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका था. मुंबई का रहने वाला शंकर लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था. बाद में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे अरेस्ट किया था.

पुलिस ने उसके खिलाफ 354, 294, 509, 510 IPC के तहत केस दर्ज किया है।








✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

लेसा : बिल्डरों के इशारे पर नाचते लेसा के अधिकारी, योगी सरकार को करते बदनाम।

 लेसा संगठित लूट की छुट : पार्ट 1

बिल्डरों के इशारे पर नाचते लेसा के अधिकारी, योगी सरकार को करते बदनाम। 

स्वार्थपूर्ति के लिए टेंपरेरी कनेक्शनों की आड़ में हो रही करोड़ों की राजस्व चोरी, 

क्या फिर बिल्डर को बचाकर विभाग सुरक्षित कर लेगा कमाई का जुगाड़। 

 Published by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 20, Jan , 2023 : Fri , 07: 35 PM, (IST) 

Lucknow: बिल्डरों के इशारे पर नाचते लेसा के अधिकारी, चिनहट खंड के क्षेत्र में टेंपरेरी कनेक्शन की आड़ में करोड़ों की राजस्व चोरी का चल रहा है खेल

निजी लाभ के लिए बिल्डरों के इशारे पर नाचते विभागीय इंजीनियर्स चिनहट क्षेत्र के हजारों कंज्यूमर्स के अधिकारों पर डाल रहे डाका। 


Lucknow उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन: मध्यांचल के डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले लेसा को विगत 10, 15 वर्षों से निजी सम्पत्ति की तरह चलाया जा रहा। कई वर्षों से एक ही जगह जमे जमाए कर्मचारियों के माध्यम से बे-खौफ लूट और संगठित भ्रष्टाचार का फलता फूलता साम्राज्य, इतना विशाल है कि लाख प्रयासों के बाद भी सरकार इनके खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही कर नहीं पा रहीं हैं, अधिकारियों, इंजीनियरों एवं बिल्डरों का एक बड़ा वर्ग यहां से पाला-पोसा जाता है।

पूर्व की माया और अखिलेश सरकार में बिल्डरों और दलालों ने बिजली विभाग को लूटने का जो धंधा आरंभ किया था वो आज भी वैसे ही संगठित रूप से बे-खौफ बिंदास चल रहा है।

लेसा में आए दिन भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े मामले सामने आ रहे हैं। यहां के भ्रष्टाचार में कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि अभियंताओं , कर्मचारियों , संविदाकर्मी, ठेकेदारों, दलालों से लेकर छोटे बड़े बिल्डरों एवं फैक्ट्री मालिकों की सांठगांठ से सभी किसी ना किसी रूप में संगठित होकर भ्रष्टाचार का एक ना सुलझ सकने वाला एक ऐसा जाल बुना है. जिससे राजस्व क्षति तो होती ही है. साथ ही जनता के बीच योगी सरकार की छवि भी खराब हो रही है. और लोगों को विश्वास उठ रहा है।

चिनहट खंड में टेंपरेरी कनेक्शन के खेल से जुड़े मामलों की विस्तृत जानकारी शीघ्र प्रकाशित। 

✍️  लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें। 

✍️  अपने विचार व्यक्त करें, खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

✍️  खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं ❓ हां / नहीं

विभागीय अधिकारियों और बिल्डरों के गठजोड़ कर रहे मनमानी।

ताजा मामला तो मात्र एक उदाहरण है कि कैसे मेसर्स अट्रैक्टिव निर्माण प्राइवेट लिमिटेड को मुंशी पुलिया खंड के अमराई बिजली घर से 3500 किलोवाट कनेक्शन के लिए TFR रिपोर्ट दे दी।

मेसर्स अट्रैक्टिव निर्माण प्राइवेट लिमिटेड जैसे सैकड़ों छोटे-बड़े बिल्डर बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाकर बिजली विभाग को प्रत्येक माह करोड़ों का चूना लगा , विभागीय इंजीनियरों के समर्थन एवं जुगाड़ से हर बार बच निकलने वाले ये बिजली विभाग के इन लुटेरों के भ्रष्टाचार की कीमत चुकानी पड़ती है आम उपभोक्ताओं को।

एक बार फिर❓ जांच-पड़ताल के नाम पर शुरू हो गई लीपापोती दोषियों को बचाने के लिए विभागीय लगा रहा जुगाड़ ⁉️

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में : इंजीनियरों के साठगांठ ने बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए विभाग के नियमों को ताक पर रख दिया। हजार उपभोक्ताओं का हक मारकर चिनहट खंड के अभियंताओं ने मेसर्स अट्रैक्टिव निर्माण प्राइवेट लिमिटेड को मुंशी पुलिया खंड के अमराई बिजली घर से 3500 किलोवाट कनेक्शन के लिए टेक्निकल फिजीबिलटी (टीएफआर) रिपोर्ट दे दी। क्योंकि रिपोर्ट के आधार पर 75 किलोवाट से ऊपर का कनेक्शन चीफ इंजीनियर को करना होता है, ऐसे में ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता अनिल तिवारी ने रिपोर्ट के आधार पर 3500 किलोवाट का लोड जारी कर दिया।


इसका खुलासा मुंशी पुलिया खंड के एक्जक्यूटिव इंजीनियर रितेश आनंद की चिट्ठी से हुआ है।


रितेश आनंद ने अपने सर्किल नौ के अधीक्षण अभियंता को 28 दिसंबर को पत्र लिखकर पूरी प्रकिया पर आपत्ति भी जताई है और सवाल खड़े किए हैं ?


अधिशासी अभियंता रितेश ने पूछा है कि किस आधार पर चिनहट खंड के तत्कालीन अधिशासी अभियंता अखिलेश ने बिना पूछे उनके खंड के बिजली घर से इतना भारी भरकम कनेक्शन जोड़ दिया।❓


उन्होंने कहा कि जरहरा और अमराई गांव फीडर पहले ही पूरी क्षमता से चल रहा था।


वर्ष 2022 में आठ सौ एंपीयर लोड की डिमांड रह चुकी है। वर्ष 2023 में यह डिमांड दस प्रतिशत बढ़ी मानी जाती है। ऐसे में बिजली कटौती करने के लिए विवश होना पड़ेगा और एक बड़ी आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है।


बिजली घर में दो गुणे दस एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर लगे हैं और उनका इस्तेमाल कुल क्षमता का 80 प्रतिशत तक ही किया जा सकता है।


पत्र संख्या 5575 में उल्लेख किया गया है कि मुंशी पुलिया खंड के सेक्टर 14 न्यू के उपखंड अधिकारी द्वारा 27 दिसंबर 2022 को जानकारी में लाया गया है।


निदेशक वाणिज्य व मुख्य अभियंता कर रहे हैं गुमराह।।❓


योगेश कुमार, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक वाणिज्य का कहना है कि हर अधिशासी अभियंता का क्षेत्र बंटा हुआ है।

कोई किसी के क्षेत्र में हस्तक्षेप कैसे कर सकता है ❓ अगर दूसरे अधिशासी अभियंता ने टीएफआर लगा दी तो यह गलत है, उस मामले को दिखवाया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी।


वहीं दूसरी ओर ट्रांसगोमती के मुख्य अभियंता अनिल तिवारी ने बताया कि बिजली विभाग बंटा नहीं है। ऐसे में कहीं से कोई कनेक्शन दिया जा सकता है। फिलहाल अमराई बिजली घर से कनेक्शन सोच समझकर दिया गया है। वर्तमान में अमराई बिजली घर ओवर लोडेड नहीं है, उसमें गुंजाइश थी, इसलिए वहां से दिया गया है।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने वाराणसी के विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कराएं जाने के दिये निर्देश ,


उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने वाराणसी के विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कराएं जाने के दिये निर्देश , 

विकलांगों, बुनकरों की समस्याओ के निस्तारण हेतु निर्देशित किया । 

6AM_NEWS_TIMES : Published by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 20, Jan , 2023 : Fri , 02:15 AM, IST 

   वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


🔸आवास, पेंशन, शौचालय आदि से सम्बंधित 687 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण। 

🔹वृद्धावस्था पेंशन, व अन्य जनहित योजनाओं के संबंध में शीघ्र निस्तारण निर्देश दिया।

लखनऊ: 20, जनवरी 2023, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपने वाराणसी दौरे पर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, यहाँ पर जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए। 


उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने 30 दिसंबर को वाराणसी जनपद के तीन विकास खंडों में आयोजित जन चौपाल में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के प्रगति की जानकारी की। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि इसमें 687 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया जो आवास योजना, पेंशन योजना शौचालय आदि से सम्बंधित रहें। अराजीलाइन विकासखंड के जन चौपाल में शौचालय से संबंधित 46 प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण कर दिए जाने की जानकारी पर उप मुख्यमंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी से सवाल किया कि निस्तारण तो हो गया क्या धनराशि भी रिलीज कर दी गई, तो मुख्य विकास अधिकारी ने हां में जवाब दिया, इस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। जन चौपाल के इतर ऐसे गांववासी जन चौपाल में नहीं आए, उनकी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में सर्वे के बाबत जानकारी पर बताया गया कि सर्वे कराया जा रहा है 5 दिन में रिपोर्ट आ जाएगा, इस पर उन्होंने कहा कि इसमें तत्कालिक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। 



वृद्धावस्था पेंशन में प्रकरण लंबित होने पर समाज कल्याण अधिकारी को अभियान चलाकर पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। केवाईसी एवं वरासत की समस्या होने के कारण कई खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा न भेजे जाने पर उन्होंने शीध्र औपचारिकता पूर्ण कर धनराशि भेजे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में जन समस्याओं के निस्तारण हेतु जिन ग्राम सभाओं में ग्राम चौपाल आयोजित किए जाएं, वहां पर दो-तीन दिन पूर्व डुग्गी बजवा कर प्रचार-प्रसार अवश्य कराया जाए। उन्होंने ग्राम सभाओं के गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर उस पर नेपियर घास लगवाए जाने का निर्देश दिया। 


उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि छुट्टा पशु सड़कों पर घूमने न पाये। इन्हें गौशालाओं मे संरक्षित किया जाए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इंश्योरेंस की ट्रेनिंग दिए जाने पर विशेष जोर दिया। जिससे उनके आय में बढ़ोतरी हो सके। अमृत सरोवरों की समीक्षा के दौरान उन्होंने समयबद्ध कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सरोवर के आसपास की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाकर उन पर वृक्षारोपण कराया जाए। 


उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को मोटराइजड साइकिल अधिक से अधिक विकलांगों को वितरित किए जाने का निर्देश दिए।उन्होंने बुनकरों की समस्याओ के निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यो को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले  ग्राम चौपालों से पूर्व वहाँ सफाई अभियान चलाने तथा जन चौपाल में आने वाली समस्याओं का तत्कालिक एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,  विद्यासागर राय सहित विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।








,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, 

बुधवार, 18 जनवरी 2023

6am News Kannouj : डेयरी संचालकों के प्रदर्शन के समर्थन में आए, अखिलेश यादव

 6am UP News : कन्नौज : डेयरी संचालकों के प्रदर्शन के समर्थन में आए, अखिलेश यादव 

अखिलेश ने किया दावा- काऊ मिल्क प्लांट का बजट नहीं दे पा रही योगी सरकार,

6AM_NEWS_TIMES : Published by, Anjali yadav Lucknow : 8004000034, 18, Jan , 2023 : Wed , 04:35 PM, IST



UP Cow Milk Plant: यूपी में 2019 में काऊ मिल्क प्लांट शुरू किया गया था. अब दावा है कि बजट न मिलने पर प्लांट बंद करना पड़ा है. इसके बाद से सपा प्रमुख अखिलेश यादव हमलावर हैं। 

लखनऊ : अखिलेश यादव ने लगाएं गम्भीर आरोप कि योगी सरकार “कन्नौज काऊ मिल्क प्लांट” के लिए नहीं दे रही है बजट. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार खुद अपना प्लांट नहीं चला रही है तो दूसरों का क्या होगा.

कन्नौज में डेयरी संचालकों के प्रदर्शन की धमकी के बाद अखिलेश ने किया दावा...... 


अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए सरकार पर हमला बोला था . उन्होंने लिखा, 'अरबों के निवेश का दावा करनेवाली य़ूपी की बीजेपी सरकार ‘काऊ मिल्क प्लांट’ का बजट तक नहीं दे पा रही है, जिससे डेयरी संचालक और पशुपालकों का लाखों का भुगतान अटका है. ऐसे में कौन ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ के दावे को सच मानेगा, सरकार अपना लगाया प्लांट ही नहीं चला पा रही है तो दूसरों का क्या होगा ❓

डेयरी संचालकों की धमकी, बजट न मिला तो करेंगे प्रदर्शन

दरअसल, कन्नौज में 2019 में शुरू किया गया काऊ मिल्क प्लांट बंद करना पड़ा है. यहां डेयरी संचालकों ने बजट न मिलने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है. यहां करीब 140 करोड़ की लागत से काऊ मिल्क प्लांट स्थापित किया गया था लेकिन करीब तीन साल बाद ही इसके बंद करने की नौबत आ गई. दरअसल, पशुपालकों को भुगतान नहीं किया गया है और इसलिए उन्होंने प्लांट में दूध की आपूर्ति ही रोक दी है. बता दें कि इस मिल्क प्लांट के लिए कन्नौज के अलावा कानपुर, बाराबंकी, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी और बरेली सहित 14 जिलों में दूध इकट्ठा करने वाले सेंटर स्थापित किए गए थे. इसके लिए पशुपालकों से दूध खरीदा जा रहा था. प्लांट में दूध के अलावा पनीर, मक्खन और घी जैसे डेयरी प्रोडक्ट की पैकेजिंग होती थी.






🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

Sharad Yadav: नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव नहीं रहे, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार। 

यूपी-बिहार समेत 3 राज्यों से सांसद बनने वाले शरद यादव चौधरी चरण सिंह से लेकर अटलजी के भी सहयोगी रहे।

6AM_NEWS_TIMES : Published by, Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 13, Jan , 2023 : Fri , 08:35 AM, IST


                राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

             Rahul Gandhi - फोटो : ANI

वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने 75 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. समाजवाद वाली राजनीति के जरिए जनता के बीच अलग पहचान बनाने वाले दिग्गज नेता के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है।

परिजनों ने छतरपुर स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता शरद यादव के परिजनों ने छतरपुर स्थित उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनका कल रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

          शरद यादव का शोकाकुल परिवार।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शरद यादव के घर पहुंचे। यहां उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार को ढांढस बंधाया।


2022 में अपनी पार्टी का राजद में विलय कर लिया था। 

बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार द्वारा 2013 में भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने का फैसला करने के पहले वह भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक थे। बाद में उन्होंने अपनी पार्टी भी बनाई। उन्होंने 2022 में अपनी पार्टी का राष्ट्रीय जनता दल में विलय कर लिया था।


केंद्र की वीपी सिंह और वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे। 

शरद यादव यादव 1989 में वीपी सिंह नीत सरकार में मंत्री थे। उन्होंने 90 के दशक के अंत में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में भी मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने लालू प्रसाद यादव को एक समय उनका समर्थन प्राप्त था।


प्रमुख समाजवादी नेता थे शरद यादव। 

शरद यादव का जन्म एक जुलाई 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के बंदाई गांव के एक किसान परिवार में हुआ था। शरद यादव एक प्रमुख समाजवादी नेता थे। वे 70 के दशक में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल कर चर्चा में आए थे। वह लोकदल और जनता पार्टी से टूटकर बनी पार्टियों में रहे। 


पीएम मोदी ने जताया दुख। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादव के निधन पर शोक जताया। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि शरद यादव के निधन से दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे वर्षों में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से बहुत प्रेरित थे। मैं हमेशा अपनी बातचीत को संजोकर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। पढ़ें पूरी खबर


पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। 

शरद यादव के दामाद राज कमल राव ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था, हम उन्हें अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्हें किडनी की समस्या थी और डायलिसिस पर थे। उनके पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।





🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...