शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

UP_Government : मा. नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने वर्चुअल समीक्षा की।

 

दीपावली के बाद छठ पर्व के दृष्टिगत साफ-सफाई, जलभराव, सड़कों व रास्तों के गद्दामुक्ति,के लिए दिए सख्त निर्देश। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री, ए.के. शर्मा 

6AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 28, Oct, 2022 : Fri, 07:12 AM,

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने दीपावली के बाद एवम् आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत निकायों में साफ-सफाई, जलभराव, सड़कों व रास्तों के गद्दामुक्ति, डेंगू एवं संचारी रोग की रोकथाम की आज सुबह वर्चुअल समीक्षा की।       

पहले की अपेक्षा निकायों की निरन्तर बेहतर साफ सफाई हो, इस पर पूरे मनोयोग व व्यवस्थित तरीके से कार्य करने के निर्देश।

निकाय अधिकारी सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करें, लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो:- श्री ए. के. शर्मा

सभी निकाय छठ पर्व पर घाटों की चाक चौबंद साफ़ - सफाई व पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित कराया जाय।


नदियों में फूल माला, फलों व अर्पित सामग्री के प्रवाह को रोकने के लिए जलधारा में अर्पण कलश बनवाए जाएं।

श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए जलधारा में बैरिकेडिंग कराई जाए।                           

छठ पर्व पर महिलाओं को असुविधा न हो, इसके लिए सभी स्थलों पर चेंजिंग रूम बनाए जाएं। सामुदायिक शौचालयो व मोबाइल टॉयलेट की 24x7 घंटे सफाई कराई जाए। डेंगू व मच्छर जनित बीमारियों, संचारी रोग की रोकथाम के लिए शहरों में जलभराव को खत्म करें, एंटी लार्वा का छिड़काव करें तथा फागिंग कराएं। लोगों को आने जाने में परेशानी न हो, इसके लिए सड़कों व रास्तों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कराया जाए। धार्मिक स्थलों पर विशेष साफ - सफाई व प्रकाश एवम् सुरक्षा की व्यवस्था तथा शौचालयों की सफाई पर पूरा जोर दिया जाए। 

श्री ए. के. शर्मा द्वारा गुरुवार को की गई, वर्चुअल समीक्षा में डायरेक्टर नगरी निकाय सुश्री नेहा शर्मा, सभी नगर निगमों के नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषदो व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, व अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया।




🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

Deputy CM UP:मा. उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के दिये निर्देश।

  

सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को प्रतिदिन 4-5 स्वास्थ्य केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के दिये निर्देश, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक


6AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 28, Oct, 2022 : Fri, 06:22 AM,


समस्त जिला चिकित्सालयों एवं चिकित्सा इकाईयों के आकस्मिक कक्ष में आने वाले मरीजों की सहायता हेतु आकस्मिक कक्ष के प्रवेश द्वार पर एक स्वास्थ्य कर्मी को तैनात करें। 

सरकारी अस्पतालों में दुर्भाग्यपूर्ण मरीज की मृत्यु की स्थिति में शव को ले जाने की व्यवस्था शव वाहन के माध्यम से सुनिश्चित की जाये

लखनऊ : 28 अक्टूबर 2022 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को निर्देशित किया कि प्रत्येक मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिदिन सबंधित जनपद के 4-5 स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी/ सीएचसी/आयुष्मान वेलनेस सेन्टर इत्यादि) का स्थलीय निरीक्षण करें।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ कराया जाए एवं निरीक्षण में पायी गयी कमियों का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें,

जिससे स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार हेतु आने वाले जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जा सके।

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों / पैरामेडिकल तथा अन्य कर्मियों की उपलब्धता, समय से उपस्थिति तथा ड्यूटी रोस्टर एवं चिकित्सालय / स्वास्थ्य केन्द्रों के दीवार पर चिकित्सकों / पैरामेडिकल स्टाफ के नाम एवं मोबाईल नं0 की पेन्टिंग, औषधियों एवं ए०आर०वी० की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, मरीजों एवं उनके तीमारदारों हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा चिकित्सा परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, मरीजों हेतु स्ट्रेचर / व्हील चेयर की उपलब्धता चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता तथा अंतः रोगी भर्ती की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय।

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारी प्रत्येक सोमवार को विगत सप्ताह में अपने द्वारा निरीक्षण किये गये स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची महानिदेशालय को ई-मेल monitoringcell.dgmh@gmail.com पर समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी अस्पतालों में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में यदि मरीज की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में शव को ले जाने की व्यवस्था शव वाहन के माध्यम से निश्चित रूप से सुनिश्चित की जाये।

भविष्य में शव वाहन के अभाव में शव को न भेजने की शिकायत प्राप्त होने पर इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी / मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का होगा। 

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि समस्त जिला चिकित्सालयों (पुरुष / महिला /संयुक्त) समस्त चिकित्सा इकाईयों के आकस्मिक कक्ष में आने वाली मरीजो की देख-भाल तथा चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु चिकित्सालय के आकस्मिक कक्ष के प्रवेश द्वार पर एक स्वास्थ्य कर्मी को तैनात किया जाए।

यह स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सालय की वर्दी (यूनीफार्म) पहनकर व्हील चेयर स्ट्रेचर इत्यादि के साथ आकस्मिक कक्ष के प्रवेश द्वार पर तैनात रहेगा तथा चिकित्सालय की तरफ से एक सम्पर्क व्यक्ति के रूप में सहायता देने का कार्य करेगा।

इस सम्पर्क व्यक्ति का उत्तरदायित्व होगा कि चिकित्सालय के आकस्मिक कक्ष में आकस्मिकता के स्थिति में मरीज के आने पर मरीज तथा मरीज के तीमारदार से तुरन्त सम्पर्क स्थापित करे तथा आकस्मिक कक्ष में तैनात सभी चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टाफ को मरीज की अविलम्ब देख-भाल तथा आकस्मिक चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सूचित करें। 


श्री पाठक ने निर्देश दिये हैं कि समस्त सरकारी चिकित्सालयों में रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) काउन्टर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिको, दिव्यांगजन, विशिष्ट वर्ग के मरीजों (जैसे- गर्भवती महिलाए इत्यादि) तथा आयुष्मान भारत के कार्डधारकों के लिए अलग काउन्टर बनाया जाये, जिससे इन मरीजों को सुगमता से ओ०पी०डी० पर्चा प्राप्त हो सके।

 समस्त सरकारी चिकित्सालयों में जिन कार्मिकों की वर्दी निर्धारित है वे कार्यअवधि के दौरान वर्दी (यूनीफार्म) पहनकर अपनी ड्यूटी सम्पादित करें। इसके अतिरिक्त समस्त सरकारी चिकित्सालयों में डिस्चार्ज के समय मरीज को दिये जाने वाले डिस्चार्ज प्रपत्र तथा पैथालॉजी से सम्बन्धित निर्गत प्रपत्र (रिपोर्ट) पर सबसे नीचे की पंक्ति पर "हम आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं", का अंकन किया जाना सुनिश्चित करें। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिलों में स्थापित पोस्टमार्टम हाउस का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। पोस्टमार्टम हाउस में सभी संबंधित उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए, जिससे पोस्टमार्टम परीक्षण सुगमतापूर्वक त्वरित गति से हो सके। पोस्टमार्टम हाउस में प्रकाश, साफ-सफाई, शौचालय तथा पानी आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस संबंध में शासन स्तर से प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निदेशक/प्रमुख/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को औपचारिक निर्देश जारी किए जा चुके हैं।






🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

गुरुवार, 27 अक्तूबर 2022

Akhilesh Yadav : सबूत पेश करे अखिलेश, चुनाव आयोग ने जारी की नोटिस।


सबूत पेश करे अखिलेश यादव, चुनाव आयोग 

यादव और मुसलमानों का वोट कहां डिलीट हुआ ? सबूत दो; अखिलेश यादव को EC का नोटिस

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 27, Oct, 2022 : Thu, 07:12 PM ,


अखिलेश यादव के बयान को लेकर सख्त हुआ चुनाव आयोग नोटिस की जारी। उनसे बयान को लेकर सबूत मांगा गया है।

समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव अपने एक बयान को लेकर फंस गए हैं। चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए दिए गए बयान पर उन्हें नोटिस जारी हो गई है। चुनाव आयोग ने अखिलेश से अपने बयान को लेकर सबूत मांगे हैं। अखिलेश को 10 नवंबर तक चुनाव आयोग को इस मामले में जवाब देना है। अखिलेश ने आयोग पर निशाना साधते हुए सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कहा था कि भाजपा के इशारे पर यूपी में हर विधानसभा क्षेत्र से 20-20 हजार यादव और मुस्लिमों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था।

अखिलेश ने इसे ही सपा की हार का बड़ा कारण भी बताया था। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि अखिलेश यादव ने नाम हटाने की जांच की मांग की थी ताकि सच्चाई का पता चल सके।


समाजवादी पार्टी प्रमुख को भेजे गए पत्र के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा है कि कानून जाति या धर्म के आधार पर मतदाता सूची प्रदान नहीं करता है। ईसीआई जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में लिखी अन्य बातों के साथ-साथ चुनावी पंजीकरण/ संशोधन/अंतिम सूची का प्रकाशन शुद्धता के साथ करना सुनिश्चित करता है। यहां पर जानबूझकर गलत घोषणा सहित अनुचित हस्तक्षेप के लिए दंड और आपराधिक कानूनों का भी प्रावधान है। 

इसमें आगे कहा गया है कि पार्टी प्रमुख द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं और चुनावों की निष्पक्षता और लोकतंत्र पर प्रभाव डालते हैं। पत्र में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि कथित तौर पर दिया गया बयान इस लिहाज से भी ठीक नहीं है कि वह एक अनुभवी राजनेता होने के साथ ही एक राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रमुख और सबसे बड़े राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में चुनावी प्रक्रियाओं में शामिल रहे हैं। 

आयोग ने अखिलेश यादव से 10 नवंबर 2022 तक इस मामले में विवरण के साथ सबूत प्रस्तुत करने के लिए कहा है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।


आयोग ने पत्र में कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में अगर नाम हटाए गए हैं तो विधानसभावार डेटा प्रस्तुत करें। इसमें विधानसभा क्षेत्रवार संख्या और हटाए गए नामों का विवरण भी दें। अगर इस तरह के मतदाताओं ने कोई शिकायत की है तो उसके बारे में भी बताएं। वोटरों के किसी प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में अगर एसएसआर या आम चुनाव की प्रक्रिया के दौरान किसी भी डीईओ या सीईओ से कोई शिकायत की है तो उसका भी ब्योरा उपलब्ध कराएं।


पत्र में यह भी कहा गया है कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र से 20000 लोगों या इतनी बड़ी संख्या में वोटरों का नाम हटाने की कोई शिकायत नहीं मिली है। इस तरह की कोई शिकायत न तो विधानसभा चुनावों के दौरान सामने आई और न ही उसके बाद मिली है। इस तरह का मामला जिला या राज्य स्तर के निर्वाचन अधिकारियों के संज्ञान में भी नहीं लाया गया है।

केवल अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार ने लगभग 10,000 अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति के मतदताओं का नाम सूची से हटाने के संबंध में एक शिकायत की थी। उत्तर प्रदेश के सीईओ ने इसकी जांच की लेकिन आरोप गलत मिले थे।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

Sultanpur :शहीद कानूनगो राम कुमार यादव समाजिक न्याय की लडाई लडत़े हुए सामंती ताकतों के शिकार हुए

 

सामंतवादी ताकतों की साजिश के शिकार हुए थें स्मृति शेष कानूनगो रामकुमार यादव 

फोटो समाचार द्वारा सुल्तानपुर : विनोद कुमार यादव _________________________________________

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह , एड् कुलदीप जनवादी ,संतोष यादव ,सहित मौजूद रहें कई जनपदों के लोग 

_________________________________________

सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज ब्लाक के मझवारा में सामंतवादी ताकतों के साज़िश के शिकार हुए थें स्मृति शेष शहीद कानून गो राम कुमार यादव समाजिक न्याय की लडाई लडत़े हुए सामंती ताकतों के शिकार हुए आज उनकी 12 वीं परिनिर्वाण श्रद्धांजलि दिवस मनायी गयी ,

सुल्तानपुर जिले में हर साल उनकी याद में पूर्व लोक सभा प्रत्याशी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला यादव पत्नी स्मृति शेष राम कुमार यादव की इस आवाज को उठाती हैं कमला यादव ने शहीद राम कुमार यादव को याद करते हुए कहा कि यह लड़ाई लडने की ताकत हमें हमारे समाज से मिलती हैं और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए याद कर रही हैं। 

इतिहास हमेशा याद करता जो लडाई को लड़ता है लोकतंत्र शाही देश में हर किसी को संविधान के दायरे में रहकर अपनी बात रखने और आवाज उठाने का अधिकार हैं लेकिन जब कुछ खास विचारधाराओं की सोच किसी पर थोपी जाए तो या तो वह व्यक्ति उस विचारधारा सामंतवादी सोचस से लड़ता है या उसका शिकार हो जाता है। 

ऐसे ही हाल स्मृति शेष कानून गो राम कुमार यादव का रहा बीतें पंचायत चुनाव 2010 में मझवारा ग्राम पंचायत से अपनी पत्नी कमला यादव को पंचायत चुनाव लड़कर अपना लोकतंत्र में अधिकार समझा और शोषित वंचित पीडित तबके के लोगों को मुख्य धारा जोडने के लिए आवाज उठाई लेकिन उस आवाज का दमन कर दिया आज बहुचर्चित हत्या काण्ड में निर्वाण (मृत्यु) को प्राप्त हुए स्मृति शेष कानून गो राम कुमार यादव की 12 वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि के रुप में आज भी शोषित ,वंचित, पिछड़ा समाज मना रहा हैं। 

हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड् कुलदीप यादव जनवादी बतौर वक्ता संचालन करते कहाँ स्मृति शेष कानून गो शहीद राम कुमार यादव सामंती जुल्मी ताकतों से धनपतगंज को आजादी दिलाने एवं लोकतंत्र को बहाल करने की लड़ाई लड़ते हुए 26 अक्टूबर 2010 को शहादत देने वाले सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत शहीद कानून गो की शहादत दिवस पर हम उन्हे याद करते हुए क्रान्तिकारी सलाम पेश करते हैं। 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह , मंजीत यादव अमेठी, संतोष यादव (लेखक यदुकुल का इतिहास ), देव नरायण यादव, आजाद अभिषेक यादव, दिनेश यादव, त्रिनेत्र पांडे प्रधान सेमरैना , राम दुलार, राम करन यादव पूर्व प्रधान सहित सुल्तानपुर , अमेठी , फैजाबाद सहित तमाम सामाजिक न्याय अमन संविधान पसंद लोग हजारों की संख्या में पहुचकर शहीद राम कुमार यादव को याद किया ।।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

Deputy CM Keshav Prasad Maurya :मा उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग ने धरातल पर कार्य करते हुये नये कीर्तिमान स्थापित किए,

 [ गांव-गरीब के प्रति सेवाभाव हमारे स्वभाव में होना चाहिए, श्री मौर्य   

ग्राम्य विकास विभाग ने धरातल पर कार्य करते हुये नये कीर्तिमान स्थापित किए, केशव प्रसाद मौर्य 

 स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे स्मार्ट गांव 

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 18, Oct, 2022 : Tue, 07:12 AM,

 पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ। 

लखनऊ : 18, अक्टूबर, 2022, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव विकसित किए जायेंगे, ग्राम्य विकास से जुड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर इस दिशा में अभिनव कार्य करें। 

श्री मौर्य ने कहा कि गरीबों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने का मनरेगा अच्छा माध्यम है। गांवो के विकास की महायोजना बनाई जाए। सबको मिलकर गांव के विकास कार्य में क्रांति लाने का काम करना है । 


गांवों का विकास कर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति करने में सरकार पूरी संकल्पबद्धता व प्रतिबद्धता के साथ कर रही है। श्री मौर्य सोमवार को पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज मनरेगा में एम आई एस ( मैनेजमेंट आफ इन्फार्मेशन सिस्टम ) से सम्बंधित में 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विधिवत इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


श्री मौर्य ने कहा कि गांव -गरीब की सेवा करना हमारे स्वभाव में होना चाहिए, तभी हम सही मायने में गरीब‌ कल्याण की योजनाओ को धरातल पर उतारने में पूरी तरह सफल हो सकेंगे। कहा कि गरीबी उन्मूलन व रोजगार देने में ग्रामीण विकास विभाग का कार्य सराहनीय है। टीम भावना से कार्य करते हुये ग्राम्य विकास विभाग ने नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं, इसकी बानगी है कि अमृत सरोवरो के निर्माण में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे हैं। 

मनरेगा श्रमिकों को श्रम विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में उत्तर प्रदेश आगे हैं। कोरोना काल में जब आय के सारे स्रोत बन्द हो गये थे, मनरेगा में करोड़ों लोगों को रोजगार दिया गया। मनरेगा में 100 दिन काम करने वाले श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल श्रमिक बनाने की दिशा में काम करके श्रमिकों के घर परिवार में खुशियां बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। मनरेगा के माध्यम से स्मार्ट विलेज बनाने का मौका हमारे हांथ में है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रमशक्ति के बल पर ग्राम्य विकास विभाग के सेक्टर को नम्बर एक पर ले जाने का संकल्प लेकर जांय। श्री मौर्य ने कहा कि गांव के विकास में पसीना बहाने वाले श्रमिकों को सभी अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। गांव- गरीब के शैक्षिक, सामाजिक,व आर्थिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जी के विजन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सब लोग पवित्र भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

प्रधानमंत्री जी के विजन की चर्चा करते हुए कहा कि : गरीबों को झोपड़ी से निकाल कर प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान दिये गये है। इन सभी लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा में 100 दिन कार्य जैसे सुविधाएं दी गयी हैं, कहा कि आवासों की सभी किश्तें समय से लाभार्थियों के खाते में पहुंचनी चाहिए। गांव के विकास कार्यों में कहीं भी संवादहीनता की स्थिति ना रहे, 

गरीब कल्याण के महायज्ञ में सभी लोग अपनी आहुति डालें। कहा कि हम सब लोग गांवो को स्वच्छ व सुन्दर रखें। कहा कि स्वच्छता के बारे में प्रधानमंत्री जी के आदर्शों से हम सबको सीख लेनी चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों की गांवों के विकास में उनकी भूमिका और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में प्रयासों की प्रशंसा की। कोविड महामारी के दौरान लौटने वाले प्रवासियों और स्थानीय आबादी की पीड़ा और दर्द को कम करने में उत्कृष्ट भूमिका निभाई थी।

 ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने कहा कि मनरेगा के नये स्वरूप को धरातल पर उतारने मे हम सब कामयाब होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनरेगा के क्रियान्वयन, निगरानी,व मूल्यांकन कार्य को कारगर बनाने हेतु प्रतिभागियों को एम आई एस पोर्टल, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म और ऐप आदि के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, अपर आयुक्त ( मनरेगा) योगेश कुमार, संयुक्त आयुक्त ( मनरेगा) उमेश कुमार त्यागी, के अलावा लगभग डेढ़ दर्जन जिलों के लगभग 400 प्रतिभागी मौजूद रहे।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

Samajwadi party : मटियारी लखनऊ में नेताजी की श्रद्धांजलि सभा की।p

समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा थे धरतीपुत्र, 

नेताजी मुलायम सिंह यादव के चाहने वालों ने मटियारी लखनऊ में नेताजी की श्रद्धांजलि सभा की।

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 17, Oct, 2022 : Mon, 04:12 PM,


फोटो एवं समाचार : शिवकुमार यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, यादव सेना) 


कल दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर कंचनपुर मटियारी चिनहट लखनऊ के प्रांगण में आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधनोपरांत एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नेताजी के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर चर्चा की गई।। 

श्रद्धांजलि सभा में श्री डी. पी. यादव प्रवक्ता प्रसपा, इं. पवन यादव ज, देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक सपा व सपा नेता विजय यादव व एडवोकेट अभिनेष यादव आदि ने मा.नेताजी के छ: दशक के राजनीतिक जीवन पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नेताजी का शून्य से शिखर तक का सफर सबके लिए अनुकरणीय व बेमिसाल है। 

नेता जी ने सैफई से लेकर संसद तक गरीब,पिछड़े,दलित,वंचित,शोषित,किसान व नौजवान के लिए आवाज उठायी,

यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कहा कि आदरणीय नेताजी अपने जीवन जनमानस के कल्याण के अनगिनत व अतुलनीय कार्य किये और उन्होंने ने सभी जागरूक साथियों से अनुरोध किया कि नेताजी के जीवन के सामाजिक व राजीनीतिक पहलुओं का अध्यन कर उसे लिपिबद्ध किया जाय ताकि राजीनीति में आनेवाली युवा पीढ़ी उससे सीख ले।

कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, डॉ.रितेश यादव, शैलेश यादव,रंजीत यादव,गब्बर यादव, एडवोकेट चंद्रकेश यादव, एडवोकेट सूर्यमणि, एडवोकेट रंजीत एडवोकेट संजय यादव सहित सैकड़ों लोगों ने अपने प्रिय जननेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एडवोकेट शुसलेंद्र सिंह व व्यवस्थापक एडवोकेट अभिनेष यादव, शिवकुमार यादव, इं. पवन यादव, व डॉ. रितेश यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन यादव व अध्यक्षता शिवकुमार यादव जी ने किया। 







।।।। ।।।

UP_Government : 1000 से ज्यादा प्रधान डेढ़ साल में ही हुए बेरोजगार खत्म हुई प्रधानी ,

यूपी के 1000 से ज्यादा प्रधान डेढ़ साल में ही हुए बेरोजगार खत्म हुई प्रधानी ,

#6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow : 9415461079, 17, Oct, 2022 : Mon, 07: 12 AM,


Lucknow : उत्तर प्रदेश में नई नगर पंचायतों के गठन, 

नगर पालिका परिषद और नगर निगमों के सीमा विस्तार से करीब एक हजार से अधिक ग्राम प्रधानों और दस हजार से अधिक वार्ड सदस्यों का कार्यकाल पांच की बजाय डेढ़ साल में ही खत्म हो गया है।


खबरें विस्तार से :

प्रदेश में नई नगर पंचायतों के गठन, नगर पालिका परिषद और नगर निगमों के सीमा विस्तार से करीब एक हजार से अधिक ग्राम प्रधानों और दस हजार से अधिक वार्ड सदस्यों का कार्यकाल पांच की बजाय डेढ़ साल में ही खत्म हो गया है। ग्राम पंचायतों के निकायों में शामिल होने से ग्राम प्रधानों व वार्ड सदस्यों के राजनीतिक भविष्य पर तलवार लटक गई है।


अप्रैल 2021 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य बनने के लिए उम्मीदवारों ने पूरे दम के साथ चुनाव लड़ा था। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पांच वर्ष तक ग्राम प्रधान बनकर अपनी राजनीति संवारने का सपना देखा था। लेकिन सरकार ने इस दौरान 111 नई नगर पंचायतों का गठन और करीब 122 निकायों का सीमा विस्तार कर इनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सरकार के इस फैसले से 45 जिलों की एक हजार से अधिक ग्राम पंचायतों का अस्तित्व खत्म हो गया और ग्राम प्रधानों और वार्ड सदस्यों का कार्यकाल डेढ़ वर्ष में ही खत्म हो गया।

 ग्राम प्रधानों की इसलिए गई प्रधानी 

पंचायतीराज विभाग के उप निदेशक योगेंद्र कटियार कहना है कि ग्राम प्रधान बनने की पहली शर्त है कि व्यक्ति उस ग्राम पंचायत का निवासी हो। ऐसे में नगर निकाय सीमा में शामिल होने के बाद ग्राम पंचायत का अस्तित्व ही समाप्त हो गया तो ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित व्यक्ति ग्राम प्रधान कैसे बना रह सकता है।

निकाय चुनाव लड़ सकते हैं 

ग्राम पंचायत के नगरीय निकाय में शामिल होने से जिन ग्राम प्रधानों या वार्ड सदस्यों की कुर्सी छिन गई है उनके सामने अब नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन या सभासद का चुनाव लड़ने का रास्ता खुला है। जानकारों का मानना है कि भले ही ग्राम प्रधानों की कुर्सी चली गई है, लेकिन चेयरमैन और सभासद के चुनाव में कोई भी राजनीतिक दल उनकी अनदेखी नहीं कर सकता है।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

UP Police : संदीप तिवारी, और नीरज तिवारी ने फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में पा ली नौकरी।

 

संदीप तिवारी, नीरज तिवारी सगे भाईयों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में पा ली नौकरी

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 08,Oct, 2022 : Sat, 011: 15 AM, 

       उत्तर प्रदेश पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 2018 बैच दो सगे भाइयों को फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में नौकरी करने के आरोप में सिपाही के पद से बर्खास्त किया गया है. गोला गोकर्णनाथ थाने में सिपाही के पद पर तैनात नीरज तिवारी और निघासन थाने में सिपाही के पद पर तैनात संदीप कुमार तिवारी दोनों आपस में सगे भाई हैं.

दोनों अमेठी जिले के थाना मुंशीगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदनपुर गांव के रहने वाले हैं और दोनों सगे भाइयों ने अपने शैक्षिक दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करके पुलिस में नौकरी हथिया ली थी. लखीमपुर खीरी जिले के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि एक प्रकरण बहुत लंबे समय से हमारे यहां जांच में चल रहा था.


एसपी संजीव सुमन ने बताया कि दो सिपाही सगे भाई हैं, यह दोनों 18 बैच के सिपाही हैं, इन दोनों ने अपनी दसवीं के बाद दोबारा 10वीं की परीक्षा दी है, पांचवी से लेकर 10वीं तक इन्होंने सारे क्लासेस रिपीट किये हैं और जब 5वीं में इन्होंने एडमिशन लिया था तो अपनी डेट ऑफ बर्थ को बदलवा दिया. 

एसपी संजीव सुमन के मुताबिक, दोनों ने डेट ऑफ बर्थ ऐसी रख ली थी, जिससे दोनों का ऐज बर्थ डिफरेंस साढ़े चार साल का रह गया था, इन सभी पर विभागीय विस्तृत जांच हुई, 14A ही कार्रवाई की गई. पुलिस विभाग में जो नियम होते हैं उस हिसाब से इनको सेवा से डिसमिस किया गया है, बर्खास्त किया गया। 

दोनों सिपाहियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है। 







✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

Dengue Alert:अस्पतालों में कई हजार से ज्यादा है डेंगू मरीज, कागजों अफसर दिखा रहे हैं में महज कुछ मरीज।।


डेंगू मरीजों की संख्या छिपा रहे हैं अफसर:

यूपी के प्राइवेट अस्पतालों में कई हजार से ज्यादा है डेंगू मरीज, कागजों अफसर दिखा रहे हैं में महज कुछ मरीज।। 

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 08,Oct, 2022 : Sat, 04: 15 AM, 

Dengue Alert:

यूपी के प्राइवेट अस्पतालों में कई हजारों से ज्यादा डेंगू मरीज, अस्पतालों में आने वाले डेंगू मरीजों को बेड खाली न होने पर लौटना पड़ रहा है। जबकि जिलों के मलेरिया अधिकारीयों की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीजों की संख्या महज कुछ सैकड़ों में है।


सरकारी अस्पतालों में हुई जांच को ही मानते हैं डेंगू का केस।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसी मरीज को डेंगू का मरीज मान रहे हैं जिनकी मेडिकल कॉलेज में एलाइजा जांच हुई है। यही कारण है कि यह मलेरिया अधिकारी की फाइलों में डेंगू मरीजों की संख्या बहुत कम है। जबकि निजी पैथालॉजी में कार्ड (रैपिड टेस्ट) के जरिए डेंगू संबंधित जांच की जा रही है, यही कारण है कि रैपिड टेस्ट में पाजिटिव आने वाले मरीजों को विभाग डेंगू का मरीज नहीं मानता है।

लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में डेंगू मरीजों का प्रतिदिन टूट रहे पूराने रिकॉर्ड,


पढ़ें अपने जिले का हाल और जानें कितना खतरनाक है ये मच्छर। 


लखनऊ में डेंगू का डंक अब प्रतिदिन नये-नये रिकॉर्ड बनाने लगा है। इस सीजन में गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक कई दर्जन लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। सीएमओ ने इसको लेकर निर्देश जारी करने लगे हैं।सीएमओ ने एक बार फिर डेंगू मरीजों की भर्ती और इलाज की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी विभिन्न इलाकों के 32 मरीजों की एलाइजा जांच के लिए नमूने भेजे गए थे। इनमें 21 में डेंगू की पुष्टि हुई है। आलमबाग, आशियाना, कृष्णानगर समेत आस-पास के इलाकों में करीब 20 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन मरीजों की जांच लोकबंधु अस्पताल में हुई है। इंदिरानगर में पांच लोगों को डेंगू ने शिकार बनाया है। पुराने लखनऊ में 10 लोग डेंगू की गिरफ्त में आ गए हैं। डालीगंज में भी तीन लोग डेंगू बुखार की चपेट में हैं। गोमतीनगर के एक निजी अस्पताल में तीन डेंगू पीड़ितों को भर्ती किया गया। इन मरीजों में प्लेटलेट्स काउंट सामान्य से काफी कम है। इंदिरानगर के निजी अस्पताल में पांच डेंगू पीड़ित भर्ती हैं। लोकबंधु, बलरामपुर, सिविल अस्पताल में भी 10 से अधिक मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें। 

दो दिनों से हो रही बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। जगह-जगह जल भराव हो गया है। इससे मच्छरों के पनपने का खतरा बढ़ गया है। डेंगू का सबसे ज्यादा खतरा डालीगंज, फैजुल्लागंज, खदरा और आलमबाग के आस-पास है। यहां खाली प्लॉट में पानी भरा है। डालीगंज में नाले की सफाई करीब दो साल से नहीं हुई है। कचरा नाले के ऊपर पड़ा है। गंदगी से मच्छरों की भरमार है।


आपदाओं को लाभ का अवसर समझ बिना जरूरत डेंगू मरीजों को चढ़ा रहे प्लेटलेट्स।

डेंगू के नाम पर मरीजों में खौफ़ पैदा कर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। बिना जरूरत मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है। केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल समेत दूसरे अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी है। राजधानी में करीब 250 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में हैं। 40 से ज्यादा डेंगू अस्पतालों में भर्ती हैं। इनके प्लेटलेट्स सामान्य से कम है।


निजी अस्पताल कमाई के लालच में मरीजों को बिना जरूरत प्लेटलेट्स चढ़ा रहे हैं। 

डॉक्टरों का कहना है कि रक्तस्राव की दशा में प्लेटलेट्स चढ़ानी चाहिए। प्लेटलेट्स काउंट 10 हजार या नीचे आने पर भी डॉक्टर को संजीदा रहने की जरूरत है। ऐसे में प्लेटलेट्स चढ़ाया जाना चाहिए। 20 हजार या अधिक प्लेटलेट्स की दशा में सेहत की निगरानी की जरूरत है। निजी अस्पतालों में काफी मरीज भर्ती हैं। यहां भर्ती मरीज के तीमारदारों से प्लेटलेट्स केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल समेत दूसरे अस्पतालों से मंगाया जा रहा है। पूछताछ में तीमारदार मरीज का प्लेटलेट्स काउंट 20 से 30 हजार तक बता रहे हैं। किसी भी तरह की रक्तस्राव की बात भी नहीं बता रहे हैं। इसके बावजूद प्लेटलेट्स मंगा रहे हैं।


केजीएमयू ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन रोज 170 यूनिट प्लेटलेट्स लग रही। 

केजीएमयू ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉ. तूलिका चन्द्रा ने बताया कि बीते हफ्ते तक रोज 80 से 100 यूनिट प्लेटलेट्स खप रहा था। अब 120 से 130 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है। लोहिया, बलरामपुर और सिविल अस्पताल में रोज 30 से 40 यूनिट प्लेटलेट्स खप रहा है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों में डेंगू का वार।

प्रयागराज : 251 मरीज मिले, मनमाने प्लेटलेट्स चढ़ाने से बढ़ी मांग। 

जिले में 251 डेंगू मरीजों की पहचान हो चुकी है। निजी अस्पतालों में डेंगू के लक्षण वाले दर्जनों मरीज भर्ती हैं। निजी अस्पतालों में 40 से 50 हजार काउंट वालों को भी प्लेटलेट्स चढ़ाने की सूचना है।

गोरखपुर : प्लेटलेट्स की खबर 20% बढ़ी, केस 26 मिले। 

गोरखपुर में इस सीजन में 26 डेंगू मरीज मिले है। अस्पतालों में प्लेटलेट्स की खपत 20% बढ़ गई है। जिले में रोज 110-115 यूनिट प्लेटलेट्स खपत होती थी, जो बढ़कर 135 यूनिट तक रोज हो गई है।


वाराणसी : बीएचयू समेत सभी अस्पतालों में मांग से कम प्लेटलेट्स की उपलब्धता। 

आईएमए बनारस में रोजाना 100-125 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग है। मंडलीय अस्पताल में रोज 50-60 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग है, जबकि उपलब्धता 20-25 यूनिट है। बीएचयू अस्पताल में रोजाना 50-60 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग है, लेकिन उपलब्धता 35-40 यूनिट की ही हो पा रही है।

बरेली : डेंगू के 92 मरीज मिले, चार ने दम तोड़ा। 

डेथ ऑडिट हो रही है। प्लेटलेट्स की मांग करीब 20% बढ़ गई है। कई निजी अस्पतालों में डेंगू बताकर प्लेटलेट्स चढ़ाने, इलाज की शिकायत है। दो अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है।


मेरठ : अब तक 56 मरीज, रोजाना 50 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग

मेरठ में अब तक डेंगू के 56 मरीज मिले हैं। जिला और प्राइवेट अस्पताल में रोजाना 50 यूनिट से अधिक प्लेटलेट्स की मांग है। मंडल के बाकी जिलों में भी डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

कानपुर : फिलहाल 144 मरीजों का चल रहा इलाज। 

कानपुर के अस्पतालों में लखनऊ के 44, बाकी कानपुर के हैं। बीते हफ्ते तक रोज 65 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही थी। बीते दो दिन से 260 यूनिट रोजाना की जरूरत पड़ रही है।

पहले सिर्फ शहरी बीमारी मानी गई फिर पूरे देश में फैल गया डेंगू का प्रकोप ।

जानिए भारत में कैसे फैला डेंगू ?

1, भारत में डेंगू का पहला केस 1956 में तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मिला था।

2, इसके बाद डेंगू का पहला बड़ा हमला 1963 में बंगाल में हुआ।

3,  1996 में दिल्ली में डेंगू का भयानक हमला हुआ था। इस दौरान यहां से 10,252 डेंगू के मामले सामने आए और 423 मौतें हुईं।

4,  2006 में भी देश ने बड़ा डेंगू का हमला देखा, जब 12,317 केस सामने आए और 184 मौतें हुईं।


कैसे होता है डेंगू और कितना खतरनाक है इसका मच्छर ?

1, डेंगू एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से ही होता है। इस प्रजाति में केवल मादा मच्छर में ही डेंगू वायरस हो सकते हैं।

2, एक डेंगू मच्छर एक बार में करीब 100 अंडे देता है, इसके एक मच्छर की उम्र करीब दो हफ्ते होती है।

3, डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में काटता है। खासकर सवेरे, शाम को इसके काटने की संभावना ज्यादा होती है।

4, देखा गया है कि यह मच्छर रात में जलती लाइट में भी काट सकता है।

5, यह मच्छर 15-16 डिग्री से कम तापमान में पैदा नहीं होता।

6, डेंगू के सर्वाधिक मामले जुलाई से अक्तूबर के बीच आते हैं।

7, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 41% डेंगू मच्छर प्लास्टिक ड्रम, टंकियों में पैदा होते हैं। कूलर में 12%, निर्माण स्थलों पर इस्तेमाल लोहे के कंटेनरों में 17% डेंगू पैदा होते हैं।


डेंगू की बीमारी ऐसे करती है असर । 

1, डेंगू की शुरुआती स्टेज में फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।

2, इसके लक्षणों में तेज बुखार, चकत्ते, शरीर में तेज दर्द, भूख कम होना, उल्टी आना आदि होता है।

3, डेंगू जब खतरनाक अवस्था में पहुंचता है तो डेंगू हेमरेजिक फीवर (DHF) बन जाता है, जो जानलेवा होता है।

4, डीएचएफ की आगे की अवस्था डेंगू शॉक सिंड्रोम हो सकता है, जो खतरनाक हो सकता है।

5, डीएचएफ में बीपी तेजी से गिरता है, अंदरूनी अंग काम करना बंद कर देते हैं, जिससे रोगी की मौत हो जाती है।






🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

Deputy CM: मा उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के विकास कार्यों में और अधिक तेजी के निर्देश दिए।

ग्राम्य विकास विभाग के विकास कार्यों में और अधिक तेजी के निर्देश दिए। 

ग्राम्य विकास विभाग के सभी कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से नजर आने चाहिए 6-6 माह का रोडमैप तैयार करे। केशव प्रसाद मौर्य 

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 08,Oct, 2022 : Sat, 03: 15 AM, 

 लखनऊ : 8,अक्टूबर,2022  

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाए। इसके लिए लगातार समीक्षा और अनुश्रवण किया जाय। फील्ड का भ्रमण कर जमीनी हकीकत को परखा जाय। ठोस व प्रभावी रणनीति बनाते हुये पूरी टीम भावना से कार्य करते हुये विभाग द्वारा उत्कृष्ट परिणाम हासिल किये जांय। कहा कि ग्राम्य विकास विभाग की सभी योजनाओं के ( की परफारमेंस इंडिकेटर्स) के.पी.आई बनाए जाएं और तदनुरूप मानीटरिग की जाय। सभी योजनाओं के प्रभारियों को टारगेट आवंटित किए जाए। 

ग्राम्य विकास विभाग हर 6 माह का रोडमैप तैयार करे और लक्ष्य से आगे बढ़कर परिणाम दें।

 


श्री मौर्य शुक्रवार को विधान भवन में कार्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि गांव, गरीब के लिए चलाई जा रही योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में कोई कोर कसर बाकी न रखी जाए। 

महिला स्वावलंबन व सशक्तीकरण के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित योजनाओं पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश दिए। कहा कि बी सी सखी, विद्युत सखी, महिला किसान परिवारों को कृषि आजीविका संवर्धन, महिला सामर्थ्य योजना, महिला मेटों को कार्य, मनरेगा में महिलाओं की सहभागिता, प्रेरणा ओजस, ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना, प्रेरणा कैंटीन, स्वयं सहायता समूहों द्वारा पुष्टाहार वितरण, समूह सदस्यों द्वारा उचित दर की दुकानों का संचालन, सामुदायिक शौचालयों के प्रबन्धन आदि महिला सशक्तीकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जाए।

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास विभाग के सभी भवनों को एक यूनिक कलर से पेन्ट कराकर एकरूपता लाई जाए और सभी भवनों पर ग्रामोत्थान विषयक प्रेरक स्लोगन लिखाए जाएं ।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सभी 26 लाख लाभार्थियों, 

कहा कि ग्राम्य विकास विभाग का लोगो बनाया जाए। निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सभी 26 लाख लाभार्थियों के घरों पर एक्रेलिक शीट पर प्लेट लगाई जाए, जिस पर लाभार्थी के फोटो के साथ अन्य विवरण दर्शाया जाय। कहा कि पी एम आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को सभी अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इस योजना में अनुमन्य सभी सुविधाओं का लाभ शत प्रतिशत मिला है कि नहीं इसका सत्यापन भी करा लिया जाए। 

श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि मनरेगा में भुगतान में कोई विषमता नहीं रहनी चाहिए , नियमानुसार सभी के देयों का भुगतान समय से हर हाल में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।


उन्होंने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मे एक कारगर सिस्टम डेवलप कर भुगतान संबंधी समस्त समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाय।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विलेज एग्रीगेशन सेंटर बनाने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जाए। कहा कि स्वयं सहायता समूहों की आमदनी बढ़ाने के लिए सीआईबी बोर्ड (कामन इनफार्मेशन बोर्ड) बनाने में स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक कार्य दिया जाय। कहा कि ग्राम्य विकास विभाग के कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से नजर आने चाहिए। टीएचआर (टेक होम राशन) प्लान्ट्स के निर्माण कार्य को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण के उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं और इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है, कहा कि अमृत सरोवरों के आस पास पड़ी सरकारी जमीन की बैरिकेटिंग करते हुए वृक्षारोपण कराया जाए, ताकि उस जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण न होने पाए।

श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि विभाग में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रधानों आदि को प्रोत्साहित किया जाए, उन्हें पुरुस्कृत किया जाए। विभाग के उल्लेखनीय कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाए ।स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन के लिए उपयुक्त बाजार उपलब्ध कराने के संबंध में कार्यवाही की जाए। कहा कि राज्य ग्राम्य विकास संस्थान प्रशिक्षण कार्यक्रमों में और अधिक तेजी लाएं । उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️✔️🚩✔️🚩✔️

गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022

RSS Vijayadashmi Utsav: यादव कुल गौरव दुनिया की पहली महिला माउंट एवरेस्ट विजेता सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव जी ने रचा दूसरा इतिहास बनी पहली महिला मुख्‍य अतिथि।

आज वह प्रारब्ध है कि मैं संघ के इस सर्वोच्च मंच पर आप सब से स्नेह पा रही हूं।" संतोष यादव

RSS Vijayadashmi Utsav: 

यादव कुल गौरव दुनिया की पहली महिला माउंट एवरेस्ट विजेता सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव जी ने रचा दूसरा इतिहास बनी पहली महिला मुख्‍य अतिथि।

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 06,Oct, 2022 : Thu, 11: 35 AM, 


_:_______________________________

हाइलाइट्स :

🔸 RSS के वार्षिक विजयादशमी कार्यक्रम में पहली बार महिला मुख्‍य अतिथि बनी सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव जी । 

🔸 हर साल नागपुर में दशहरे के दिन होता है विजयादशमी का कार्यक्रम। 

🔸 सरसंघचालक मोहन भागवत बोले- दुनिया में भारत की प्रतिष्‍ठा बढ़ी। 

🔸 97 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार है जब आरएसएस ने किसी महिला को अपने कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

_:_______________________________

हर साल विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर कार्यालय में RSS का वार्षिक उत्सव मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में किसी विशेष व्यक्ति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की प्रथा है, इस साल RSS ने इस कार्यक्रम में पर्वतारोही संतोष यादव जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। 

विस्तार से।

RSS स्थापना दिवस पर सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव जी का संबोधन कर बनाया एक और रिकार्ड।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर आयोजित दशहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही संतोष यादव शामिल हुईं। उन्होने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम को संबोधित कर एक और नया रिकार्ड बनाया है।

संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित   करते हुए मोहन भागवत और संतोष यादव 

तस्वीर साभार : सोशल मीडिया।

संतोष यादव ने बताया कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई, मेरी शिक्षा का स्तर उतना ऊंचा नहीं था। मेरा दुनियादारी से बहुत अधिक संपर्क नहीं था। अक्सर यह संयोग होता कि लोग मुझसे पूछते कि तुम संघी हो क्या ? लोगों के इस सवाल का जवाब मैं बड़े भोले मन से देती थी कि वो (संघी) क्या होता है? आज किस्मत मुझे सर्वोच्च मंच पर लेकर आई है।

पर्वतारोही संतोष यादव ने कहा कि भारत की भूमि पर जन्मी हमारी सनातन संस्कृति है। संघ के एक-एक प्रचारक पूरी तरह से, पूरे सेवा भाव और विश्व कल्याण के लिए बहुत मेहनत से लगे हुए हैं। संतोष यादव ने कहा स्वयंसेवक सनातन संस्कृति के मूल मंत्र को पकड़े हुए हैं। भारत ही नहीं, पूरे विश्व के मानव समाज को मैं अनुरोध करना चाहती हूं कि वो आये और संघ के कार्यकलापों को देखें। यह शोभनीय है, एवं प्रेरित करने वाला है।



जेएनयू से जुड़े एक किस्से को बताते हुए संतोष यादव ने बताया कि एक बार जेएनयू में वह पर्यावरण के विषय पर बोल रही थीं। उस दौरान एक छात्रा ने सवाल किया कि हमें रामचरितमानस या गीता पढ़ने के लिए क्यों कहा जाता है? मैंने उससे पूछा कि क्या आपने इन पुस्तकों को पढ़ा है ? तो छात्रा ने कहा कि नहीं। इसके बाद मैंने उस छात्रा से कहा कि फिर बिना पढ़े आप इन पुस्तकों को लेकर द्वेष क्यों पाल रही हैं ? आप पहले इसे पढ़िए, सनातन संस्कृति सृजन की प्रेरणा देता है।


दशहरे का दिन संघ के लिए काफी अहम माना जाता है। दशहरे के ही दिन सन 1925 में आरएसएस की स्थापना हुई थी। ऐसे में हर साल इस मौके पर संघ के द्वारा मनाए जाने वाले कार्यक्रम में देश के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाता है। साल 1925 के बाद से इस कार्यक्रम में कोई पुरुष ही मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करता आया है, लेकिन पहली बार इसमें किसी महिला को मुख्य अतिथि बनाया गया है। और ये नया रिकार्ड पर्वतारोही संतोष यादव के हिस्से में जाता है।

सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव जी का जीवन परिचय। 

संतोष दुनिया की पहली महिला हैं, जिन्होंने 8848 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट को 2 बार फतह किया है. वर्तमान में संतोष भारत-तिब्बत सीमा पुलिस पर बतौर अधिकारी तैनात हैं। 


संतोष ने साल 1992 और 1993 में माउंट एवरेस्ट फतह किया था. वह हरियाणा की रहने वाली हैं और तमाम समाजिक पाबंदियों के बाद पहले शिक्षा और बाद में यह कीर्तिमान हासिल किया. संतोष की इस खास उपलब्धि पर साल 2000 में उन्हें देश के तत्कालीन राष्ट्रपति ने पद्मश्री से सम्मानित था।


सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव जी का ताल्लुक हरियाणा के रेवाड़ी जिला से है।


वह वहां के एक छोटे से गांव जोनियावास में पली बढ़ी, उनका जन्म भी वहीं हुआ था, संतोष के पिता का नाम सूबेदार रामसिंह यादव और माता का नाम श्रीमती चमेली देवी है, 


संतोष ने साल 1980 में जयपुर के महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज से BA की परीक्षा उत्तीर्ण की, यह वो दौर था जब लड़कियों को पढ़ने लिखने से ज्यादा घर के कामकाज सीखाने पर जोर दिया जाता था।


उस समय गांव में लड़कियों की पढ़ाई पर पाबंदी थी लेकिन अपने हौसलों कुछ अलग करने के जज्बे के कारण संतोष ने ना सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी की बल्कि माउंट एवरेस्ट फतह करने का सपना भी पूरा किया।


बचपन से था पर्वतारोहण का शौक।


संतोष को बचपन से ही पर्वतारोहण का शौक था, उनकी ट्रेनिंग साल 1986 में उत्तर काशी से हुई और उन्होंने साल 1992 में पहली बार माउंट एवरेस्ट को फतह करने में सफलता हासिल की।


इसके बाद उन्होंने दोबारा एक साल बाद साल 1993 में भी माउंट एवरेस्ट को फतह किया. उन्हें साल 2000 में इस महान उपलब्धी के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया. इसके बाद साल 2001 में लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें साल 1994 में National Adventure Award से भी सम्मानित किया गया था।


 सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव जी पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है। उन्होंने पहली बार मई 1992 और दूसरी बार मई 1993 में एवरेस्ट चोटी फतह की और ऐसा कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा संतोष कांगसुंग की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला भी हैं।


संतोष यादव को असाधारण काम के लिए साल 2000 में भारत सरकार ने चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया था। फिलहाल संतोष यादव भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।







✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

Mulayam Singh Health Update : मुलायम के फेफड़े-किडनी नहीं दे रहे साथ, इन मशीनों के सहारे चल रही जिंदगी।


मुलायम के फेफड़े-किडनी नहीं दे रहे साथ, इन मशीनों के सहारे चल रही जिंदगी

Mulayam Singh Yadav Medical Bulletin:

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 06,Oct, 2022 : Thu , 10: 45 AM, 



मुलायम सिंह यादव आईसीयू में भर्ती हैं, उनके फेफड़े सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं, ऐसे में वेंटिलेटर सपोर्ट पर उनका पांचवा दिन है। वहीं फेफड़ों के साथ-साथ किडनी भी साथ नहीं दे रही हैं। ऐसे में क्रिएटनिन लेवल शरीर में बार-बार बढ़ रहा है, लिहाजा उन्हें अब सामान्य डायलिसिस के बजाय CRRT सपोर्ट पर रखा गया है, इसमें आईसीयू में एक एडवांस मशीन लगा दी गई है, इसके जरिए लगातार डायलिसिस होती रहती है, जिससे कि शरीर में क्रिएटिनिन का लेवल मेंटेन करने में बेहतर मदद मिलती है, 

_:______________________________

हाइलाइट्स

🔸मुलायम सिंह यादव आईसीयू में भर्ती हैं

🔸अब सामान्य डायलिसिस के बजाय CRRT सपोर्ट पर रखा गया है

_:_______________________________

समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है, उनका इलाज मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में चल रहा है, उनके फेफड़े और किडनी साथ नहीं दे रहे हैं, ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर और CRRT मशीन के सपोर्ट पर रखा गया है, इस बीच मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआओं का दौर भी जारी है, 

मुलायम सिंह यादव आईसीयू में भर्ती हैं, उनके फेफड़े सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं, ऐसे में वेंटिलेटर सपोर्ट पर उनका पांचवा दिन है, वहीं फेफड़ों के साथ-साथ किडनी भी साथ नहीं दे रही हैं, ऐसे में क्रिएटनिन लेवल शरीर में बार-बार बढ़ रहा है, लिहाजा उन्हें अब सामान्य डायलिसिस के बजाय CRRT सपोर्ट पर रखा गया है, इसमें आईसीयू में एक एडवांस मशीन लगा दी गई है, इसके जरिए लगातार डायलिसिस होती रहती है, जिससे कि शरीर में क्रिएटिनिन का लेवल मेंटेन करने में बेहतर मदद मिलती है, 

नेताजी को देखने पहुंचे।

मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह को देखने के लिए नेताओं का तांता लगा रहता है, साथ ही कार्यकर्ताओं का भी हुजूम अस्पताल में जुट रहा है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, खट्टर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत तमाम नेता मुलायम सिंह को देखने आ चुके हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोन पर अखिलेश यादव से मुलायम सिंह का हालचाल ले चुके हैं।






🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

Mulayam Singh Health Update: CCU में चल रहा इलाज, दवाओं के साथ दुआओं की जरुरत।

मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर, CCU में चल रहा इलाज, दवाओं के साथ दुआओं की जरुरत। 

'नेता जी' के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने क्या कहा ?

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 04,Oct, 2022 : Tue, 03: 15 PM, 


मेदांता अस्पताल ने एक हेल्थ बुलेटिन में कहा है कि मुलायम सिंह अभी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। 


गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालात गंभीर, डॉक्टरों की टीम लगातार कर रही है निगरानी।

मुलायम सिंह के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है.सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद शनिवार को उन्हें भर्ती कराया गया है। पहले प्राइवेट वार्ड में रखा गया, बाद में ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन अब क्रिटिकल केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।  


'नेता जी' के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने क्या कहा?

मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने एक बयान में कहा, ''मुलायम सिंह अभी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.'' अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.नितिन सूद और डॉ.सुशील कटारिया की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। 


समर्थकों से अस्पताल ना आने को कहा

 इसके साथ ही उनके भाई शिवपाल यादव और कुछ अन्य बड़े नेता भी अस्पताल पहुंचे थे, सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल परिसर पहुंचे और उन्हें अस्पताल नहीं आने की सलाह दी गई है। 

मेदांता अस्पताल ने एक हेल्थ बुलेटिन में कहा है कि मुलायम सिंह अभी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। 


गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालात गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर लगाता निगरानी रख रही है।


मुलायम सिंह के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है.सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद शनिवार को उन्हें भर्ती कराया गया है। पहले प्राइवेट वार्ड में रखा गया, बाद में ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन अब क्रिटिकल केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।  


'नेता जी' के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने क्या कहा?

मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने एक बयान में कहा, ''मुलायम सिंह अभी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.'' अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.नितिन सूद और डॉ.सुशील कटारिया की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। 


समर्थकों से अस्पताल ना आने को कहा

 इसके साथ ही उनके भाई शिवपाल यादव और कुछ अन्य बड़े नेता भी अस्पताल पहुंचे थे, सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल परिसर पहुंचे और उन्हें अस्पताल नहीं आने की सलाह दी गई है। 

Indian cricket : सूर्यकुमार यादव को अभी और नहीं खिलाना चाहता,


सूर्यकुमार यादव को अभी और नहीं खिलाना चाहता, कप्तान रोहित शर्मा के कहने के कई है मतलब 

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 04,Oct, 2022 : Tue, 03: 25 PM,


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के मन में है क्या। जब सूर्यकुमार यादव की फॉर्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसका ऐसा जवाब दिया, जो वायरल हो गया। रोहित ने कहा कि अब मैं उसको सीधा 23 को खिलाना चाहता हूं।

सूर्यकुमार यादव को अभी और नहीं खिलाना चाहता, 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। रोहित से जब हर्षा भोगले ने सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर सवाल किया, तो रोहित के जवाब ने सबको हैरान कर दिया। रोहित ने कहा कि वह अब चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव को सीधा 23 अक्टूबर को खिलाएं।


भारत को 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी सीरीज है।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 16 रनों से जीत दर्ज की।

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 237 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 221 रन बनाए।


रोहित शर्मा से मैच के बाद हर्षा भोगले ने पूछा कि वह सूर्यकुमार यादव की इस फॉर्म को किस तरह से बरकरार रखना चाहेंगे, इस पर रोहित ने कहा, 'मैं अब सोच रहा हूं कि सूर्यकुमार यादव को और नहीं खिलाऊं और सीधा 23 अक्टूबर को उसको मैदान पर उतारूं। वह जिस तरह की फॉर्म में है, वह इस तरह का खिलाड़ी है, जो खेलना चाहता है, अपने गेम को एन्जॉय करना चाहता है और खुश रहना चाहता है और हम उसे खुश रखना चाहते हैं।

Lucknow University : छात्रा की फोटो एडिट कर डरा धमकाकर कर रहा था छेड़खानी।

 लखनऊ विश्वविद्यालय : छात्रा की फोटो एडिट कर डरा धमकाकर कर की छेड़खानी

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 04,Oct, 2022 : Tue, 01: 15 PM,


लखनऊ विश्वविद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप से बीएससी की छात्रा का नंबर हासिल कर लिया। इसके एडिट फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। मोबाइल पर अश्लील फोटो दिखाते हुए छेड़छाड़ करने लगा।


लखनऊ विश्वविद्यालय में एमए के छात्र ने विश्वविद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप से बीएससी छात्रा का नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद मिलने के लिए बुलाने पर इनकार करने पर एडिट फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।


शोहदे ने डरा धमकाकर बुलाया और मोबाइल पर अश्लील फोटो दिखाते हुए छेड़छाड़ करने लगा। हिम्मत जुटा पीड़िता ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद अब शोहदा बदनाम कर देने की धमकी दे रहा है। छात्रा की तहरीर पर हसनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।


पीड़िता के मुताबिक वह लखनऊ विश्विद्यालय में बीएससी की छात्रा है। पीड़िता का आरोप है कि विश्वविद्यालय से ही एमए कर रहे छात्र इरफान अहमद अंसारी विश्वविद्यालय के अपडेट व्हाट्सएप ग्रुप से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर मैसेज भेजने लगा। कोई जवाब न देने पर आरोपित फोन कर मिलने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने इंकार कर कॉल काट दी।


आरोप है कि इसके बाद 29 सितंबर को इरफान ने फोन कर विश्वविद्यालय आने को कहा न आने पर एडिट वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डरी सहमी पीड़िता विश्वविद्यालय पहुंची तो आरोपित पहले से ही गेट पर खड़ा था।


आरोपित ने कहा कि शिवाजी मैदान चलो, पीड़िता मैदान पहुंची तो इरफान ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपित मोबाइल पर एडिट की हुई अश्लील फोटो दिखाने लगा।


यह देख पीड़िता ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों को जुटता देख इरफान मौके से भाग निकला। अब आरोपित दूसरे नम्बर से फोन कर बदनाम करने की धमकी दी दे रहा है।


इंस्पेक्टर हसनगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक तहरीर पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

Mulayam Singh Yadav Health:डॉक्टरों ने कहा- अगले 24 घंटे बेहद अहम, गुरुग्राम पहुंचा सैफई परिवार।

Mulayam Singh Yadav Health: डॉक्टरों ने कहा- अगले 24 घंटे बेहद अहम, 

सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की ली जानकारी , स्वस्थ होने के लिए की प्रार्थना

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 03,Oct, 2022 : Mon, 06 : 15 AM,


Live Updates: Mulayam Singh Yadav Health News मुलायाम सिंह यादव को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया, डॉक्टरों ने कहा- अगले 24 घंटे बेहद अहम

यूपी के पूर्व CM और सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गुरुग्राम पहुंचा सैफई परिवार, छोटे भाई अभय राम यादव भी पहुंचे

सीएम योगी ने फोन कर जाना मुलायम सिंह यादव का हाल। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर बात कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कुशल-क्षेम पूछा. प्रभु राम से प्रार्थना है कि उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा


"मुलायम सिंह यादव को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सपा संरक्षक के लिए 24 घंटे बेहद अहम हैं और उनकी स्थिति की लगातार मॉनिटिरिंग की जा रही है, मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने का समाचार मिलते ही सैफई परिवार गुरुग्राम पहुंच चुका है, वहां मुलायम सिंह के छोटे भाई अभय राम यादव भी मौजूद हैं। 








🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

Samajwadi Party : शिवपाल बोले- सभी प्रार्थना करें, केशव प्रसाद मौर्य, राहुल एवं प्रियंका गांधी ने की स्वस्थ्य होने की कामना।

मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी,

मेदांता से लौटकर शिवपाल बोले- सभी प्रार्थना करें। 

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 02,Oct, 2022 : Sun, 06 : 15 PM,


सैफई में शिवपाल सिंह ने मुलायम सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने की कार्यकर्ताओं से अपील की है, मेदांता अस्पताल से शिवपाल सिंह सैफई वापस लौटे हैं, उन्होंने इटावा के सैफई मिनी पीजीआई में सिक्योरिटी गार्ड्स और संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन समाप्त कराया, उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, उनसे मिलकर आए हैं, हम दिल्ली से आ रहे हैं, नेता जी का स्वास्थ्य खराब है, सभी लोग नेताजी के स्वस्थ होने की कामना करें, नेता जी स्वस्थ हो जाएं, सभी लोग धरना खत्म करें। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने की स्वस्थ्य होने की कामना। 

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं। 

राहुल गांधी ने भी की कामना। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुलायम सिंह की ख़राब सेहत का समाचार प्राप्त हुआ. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

प्रियंका गांधी ने जताई चिंता। 

वहीं प्रियंका गांधी ने भी मुलायम सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 


मेदांता में चल रहा है इलाज। 

कुछ समय पहले भी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रुटीन चेकअप के बाद यूरिन इंफेक्शन के चलते उन्हें गुरुग्राम को मेदातां में भर्ती किया गया था. हालांकि मुलायम सिंह यादव को कई बार गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. मुलायम का इलाज मेदांता में ही चलता है, जिसकी वजह से उनका रुटीन चेकअप भी यहीं होता है. जुलाई 2021 में भी उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 


पेट में दर्द की रहती है शिकायत।

मुलायम सिंह को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती है. हाल के दिनों में कई बार वो अस्पताल में एडमिट हो चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में भी मुलायम सिंह को पेट में शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राहुल एवं प्रियंका गांधी ने की स्वस्थ्य होने की कामना।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...