गुरुवार, 30 जून 2022

UP Criminals, पुलिस बूथ के पास युवती को जिंदा जलाया,

     

      गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात

गाजियाबाद: पुलिस बूथ से चंद कदम दूर युवती को जिंदा जलाया, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के पास मिला शव 

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 30 , Jun, 2022 : Thu , 01 : 37 PM,


गाजियाबाद दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पुलिस बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर युवती को जिंदा जला दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।


गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे 25 साल की युवती को पुलिस बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर जिंदा जला दिया गया। उसका शव श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास मिला। यह 100 फीसदी झुलसी हुई हालत में था। पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सक ने मृत बताया।

बुधवार रात कविनगर में पुलिस बूथ के पास जिंदा जलाई गई युवती की शिनाख्त की कोशिश कामयाब नहीं हो पाई है। इसलिए हत्या का राज भी नहीं खुला है। युवती के शव की फोटो गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और दिल्ली के थानों में भेजी गई है। कल रात से अब तक 20 लापता महिलाओं के फोटो के साथ शव के फोटो के मिलान किया गया, लेकिन किसी से भी नहीं मिला।



महिला का शव मिला है। लग रहा है कि इसे कहीं और से लाया गया है। पूरे जिले में अलर्ट किया गया है। लापता महिलाओं के बारे में जानकारी की जा रही है। 

पुलिस ने कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में लगे कैमरों की 40 से अधिक फुटेज देखी है लेकिन युवती को यहां लाकर जलाने वालों का सुराग नहीं मिला है। इस बीच, फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि युवती को उसी जगह जलाया गया, जहां 100 फीसदी झुलसी अवस्था में उसका शव मिला। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि उसे मारा कहीं और गया हो और शव लाकर जलाया यहां गया हो। सही जानकारी शिनाख्त के बाद ही हो सकेगी।

दरअसल, बुधवार की रात में पार्क से पास से गुजरते लोगों ने युवती को पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी थी। युवती के कपड़े भी पूरी तरह से जल चुके थे। चेहरा भी पूरी तरह से जला दिया गया। पुलिस का कहना है कि उसे पेट्रोल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है और पेड़ के पास फेंका गया। आसपास जलाए जाने के निशान नहीं मिले हैं। इस आधार पर लग रहा है कि उसका शव किसी वाहन में रखकर लाया गया। 


फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य। 

पुलिस के बाद फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया। आसपास देखा कि कहीं युवती को किसी बोरे या बैग में रखकर न लाया गया हो, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। फील्ड यूनिट ने मौके के फोटो खींचे। वहां महिला के जले हुए कपड़ों के हिस्से मिले। इनके नमूने लिए गए।

लापता महिलाओं की डिटेल निकलवाई। 

पुलिस अधिकारियों ने रात में ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र की लापता महिलाओं की डिटेल निकलवाएं। लोनी, मसूरी, सिहानी गेट में बात की गई। यहां से महिला लापता बताई गई हैं। पुलिस 25 से 30 साल की लापता महिलाओं के बारे में जानकारी कर रही है।




✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️

मंगलवार, 28 जून 2022

deputy CmUp Maurya : प्रदेश के विकास हेतु 7अरब 41 करोड़ की धनराशि अवमुक्त........


चहुंमुखी और बहुमुखी विकास हेतु विधायक निधि के 7अरब 41 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा रही है।

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने फरियादियों कि समस्या का सही निदान एवं पारदर्शिता के साथ त्वरित गति से किये जाने का निर्देश दिए। 

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 28, Jun, 2022 : Tue, 05 : 37 AM 


लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के दौरान प्रदेश के कोने-कोने से अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आये जन सामान्य से स्वयं आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं को पूछा तथा आश्वस्त किया कि आपकी समस्या निस्तारण को, हर सम्भव प्रयास करके निराकरण कराया जायेगा, जिससे आप लोगों को बार-बार न दौड़ना पड़े। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने क्षेत्रान्तर्गत होने वाले समाधान दिवस में उपस्थित होकर अपना आवेदन देते हुए समस्या से अवगत करायें, जिससे आपको दूर तक नहीं दौड़ना पड़ेगा और आपकी समस्या का शीघ्रता के साथ नियमानुसार निस्तारण भी किया जायेगा।



श्री मौर्य ने पत्रों का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनका नियमानुसार निर्धारित अवधि में निस्तारण करायें, जिससे किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि समस्या का निदान सही और पारदर्शिता के साथ हो, जिससे किसी प्रकार की कोई पुनः शिकायत प्राप्त होने की सम्भावना न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कहा कि शिकायत निस्तारण की समय-समय पर समीक्षा की जाये, जिससे यदि कहीं निस्तारण में विलम्ब होता है ,तो यह सुनिश्चित हो सके कि किस स्तर पर लापरवाही/उदासीनता बरती जा रही है, तो संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी।


उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी को भी एक ही समस्या के लिए बार-बार आवेदन न देना पड़े, इसलिए समस्या का निदान भी समयान्तर्गत किया जाये। जनता दर्शन में सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।

कई मामलों में उपमुख्यमंत्री ने सम्बंधित उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध मे वार्ता भी की।


यह धनराशि डीआरडीए के डिपाजिट खाता में स्थानांतरित करके योजना के दिशा निर्देशों के साथ व्यय की जाएगी।


[ विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि ( विधायक निधि ) योजना अंतर्गत विधानसभा के 404 सदस्यों में से 403 सदस्यों हेतु रु० 06 अरब 4 करोड़ 50 लाख की धनराशि तथा विधान परिषद के 100 में से 91 मा०सदस्यों हेतु रू० 01 अरब 36 करोड़ 50 लाख की धनराशि अर्थात विधानमंडल के कुल 504 मा० सदस्यों में से संप्रत्ति 494 मा० सदस्यों को प्रथम किश्त के रूप में रु०150 लाख प्रति सदस्य की दर से कुल रु० 07 अरब 41करोड़ की धनराशि (जीएसटी सहित ) अवमुक्त की जा रही है। ]









✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩


रविवार, 19 जून 2022

Lucknow Criminals : दुबग्गा दिन-दहाड़े बीच सड़क पर चीखती चिल्लाती रही छात्रा.............


दिन-दहाड़े बीच सड़क पर चीखती चिल्लाती छात्रा की मदद को कोई आगे नहीं आया।

  कोचिंग से घर जा रही छात्रा को अगवा करने की कोशिश, कूदकर बचाई जान, आरोपी हिरासत में  

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 19, Jun, 2022 : Sun, 06 : 37 AM 


लखनऊ, दुबग्गा के बरावन कला से कोचिंग पढ़कर घर लौट रही छात्रा को ई-रिक्शा चालक ने अगवा करने की कोशिश की। छात्रा ने शोर मचाया, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया।


खुद को बचाने के लिए मौका देखकर छात्रा ई-रिक्शा से कूद गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। परिवारीजनों को सूचना दी। इसके बाद अस्पताल ले गए और वहीं से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 


आम्रपाली इलाके में रहने वाली बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह दुबग्गा इलाके के बरावनकला में कोचिंग पढ़ती है। शुक्रवार शाम को ई-रिक्शा पर बैठकर कोचिंग से घर जा रही थी।


तभी चालक ने जंगी होटल दुबग्गा पर ना रोककर ई-रिक्शा की रफ्तार बढ़ा दी। ई-रिक्शा नहीं रुका तो छात्रा ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन चालक रफ्तार से चलता रहा। जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो छात्रा ने ई-रिक्शे से छलांग लगा दी।


इसके कारण वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। इसके बाद छात्रा की सूचना पर पहुंची परिवारीजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके सिर में पांच टांके लगाए गए।। 


इसके बाद घर भेज दिया गया। छात्रा के परिजनों ने बताया कि लिखित में दुबग्गा पुलिस को तहरीर दे दी गई है।


प्रभारी निरीक्षक अनिल प्रकाश सिंह के मुताबिक, अभिषेक नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में छात्रा के मामा संतोष ने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर को भी जानकारी दी है।







✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️

Baba Ka Bulldozer : रुबीना के न‍िकाह में बुलडोजर से पहुंचे बाराती; बाबा के जयकारे के साथ.........

 

यूपी रुबीना के न‍िकाह में बुलडोजर से पहुंचे बाराती; बाबा के जयकारे के साथ बरातियों की धूम। 

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 19, Jun, 2022 : Sun, 06 : 37 AM 

  बहराइच में बरात देखने को शंकरपुर चौराहे पर उमड़ी भीड़।

  Baba bulldozer in UP   उत्तर प्रदेश के बहराइच ज‍िले में न‍िकाह के ल‍िए श्रावस्‍ती से बाराती बुलडोजर पर आए तो देखने वालों का तांता लग गया। इस दौरान बुलडोजर बाबा के खूब लगे जयकारे। चौराहे पर बुलडोजर को खूब नचाया भी।


बहराइच, [राजितराम निषाद]। प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनने के बाद से बुलडोजर का क्रेज बढ़ गया है। अपराधियों के मकान व अवैध अतिक्रमण बुलडोजर से गिराए जा रहे हैं। बाबा के बुलडोजर का क्रेज इस कदर बढ़ गया है क‍ि अब लोग बारात में लगजरी कारों की जगह बुलडोजर का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। ज‍िले में बुलडोजर पर सवार होकर बराती पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बारातियों से भरा बुलडोजर घरातियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।


इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। काफी लाेग अलग-अलग अंदाज में शादी को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। रिसिया ब्लाक के लक्ष्मणपुर शंकरपुर निवासी सलीम की लड़की रुबीना का न‍िकाह श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लाक के आला गांव निवासी मोहन के बेटे बादशाह के साथ तय हुआ था।


शनिवार को बरात पहुंची तो आधा दर्जन बाराती बुलडोजर पर सवार थे। जहूर खां, जुम्मन खां, छाेट्टन, रमजान, शंकरपुर आदि बुलडोजर पर सवार थे। चौराहे पर बुलडोजर को दूल्हे व बारातियों समेत घुमाया गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने बुलडोजर बाबा की जय के नारे भी लगाए।

बराती अकील, भूरे प्रधान, शकील आदि ने बताया कि कार तो सभी के विवाह में शामिल होती है। दो दशक पहले तक हाथी का लाने का प्रचलन था। हम लोगों ने तय किया कि इस बार बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाय। अच्छा लगा जो लोगों ने इस पहल को खास तव्वजो दी।

दरअसल, पिछले कुछ समय से बुलडोजर की भारी डिमांड देखी जा रही है। कहीं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चल रहा है तो कहीं शादी में बारात ले जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। कि समाज में कुछ अलग हट कर सोचने व करने की प्रवृति बढ़ी है। ऐसे में इस वक्त जिस कदर अपराधियों को बुलडोजर का भय दिखया जा रहा है, उससे बुलडोजर का क्रेज बढ़ गया है।









❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️

शनिवार, 11 जून 2022

Samajwadi Party, अखिलेश ने केशव मौर्य को विशेष सलाहकार के इशारे पर किया पैदल, बोलें वापस करो मेरी.......................,

फार्च्यूनर गाड़ी समाजवादी पार्टी के नाम से रजिस्टर्ड है 

सपा गठबंधन में दरार : केशव देव मौर्य को अखिलेश ने किया पैदल, गिफ्ट में दी फारर्च्यूनर कार वापस मांगी

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 11, Jun, 2022 : Sat , 03 : 37 PM 



6 AM NEWS TIMES, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने के लिए एक हुए दलों की राह अब जुदा हो रही है। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले महान दल ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी एक्शन में आ गए। अखिलेश यादव ने महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य को तोहफे में दी गई फार्च्यूनर कार वापस ले ली।



समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद भी विधानसभा चुनाव में महान दल को एक भी सीट नहीं मिली। इसके बाद भी इसके मुखिया केशव देव मौर्य ने काफी सब्र रखा। विधानसभा चुनाव के बाद जब विधान परिषद, राज्यसभा तथा विधान परिषद चुनाव में उनकी पार्टी को नहीं पूछा गया तो केशव देव मौर्य की राह जुदा हो गई। केशव देव मौर्य ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन समाप्त कर लिया, यानी समर्थन को वापस ले लिया। पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता माने जाने वाले केशव देव मौर्य का यह कदम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को काफी नागवार लगा। अखिलेश यादव भी इसके बाद एक्शन में आ गए।


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केशव देव मौर्य को गिफ्ट में दी गई फार्च्यूनर कार को वापस ले लिया। केशव देव मौर्य के पास फार्च्यूनर करीब सात महीने रही। फार्च्यूनर अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य को गिफ्ट दी थी। बीते वर्ष ऑटोमेटिक फार्च्यूनर मिलने के बाद केशव देव मौर्य की पत्नी और उनके बेटे व बहू ने कार की पूजा की थी।


समाजवादी पार्टी ने गाड़ी केशव देव मौर्य को विधानसभा चुनाव में प्रचार के काम के लिए दी थी। 

अखिलेश के एक सलाहकार ने केशव देव मौर्य को फोन करके गाड़ी वापस करने की बात कही है। जिसके बाद तुरंत ही केशव देव ने गाड़ी वापस कर दी। केशव देव मौर्य ने कहा कि हम ऐसी सैकड़ों गाडिय़ां खरीद सकते हैं। अगर कार्यकर्ताओं के चंदे का पैसों का इस्तेमाल गाडिय़ों में करने लगे तो हम एक ही दिन में सैकड़ों गाड़ी खरीद लेंगे, लेकिन हम कार्यकर्ताओं की मेहनत का पैसा सुविधाओं के लिए नहीं उड़ाते।


फार्च्यूनर गाड़ी समाजवादी पार्टी के नाम से रजिस्टर्ड है हम ने मना किया तो कहा गया, यह गठबंधन का गिफ्ट है आप अब इसी से चलेंगे। उन्होंने कहा कि हमको केवल दो विधानसभा सीट दी गई जबकि हमने 13 विधानसभा सीटें मांगी थी। हम चुनाव तक शांत थे। केशव देव मौर्य ने कहा कि जब आठ विधानसभा सीट वाले को राज्यसभा भेजा जा सकता है। तो हमारे गठबंधन में हमें विधान परिषद सदस्य क्यों नहीं बनाया गया। लगातार उपेक्षा के चलते हमने सपा से गठबंधन तोडऩे का ऐलान किया है। 






❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️

शुक्रवार, 10 जून 2022

Prayagraj after Friday : जुमे की नमाज के बाद, प्रयागराज में हालात चिंताजनक.................. ।

Prayagraj after Friday : जुमे की नमाज के बाद, प्रयागराज में हालात चिंताजनक; यूपी के कई जिलों में पथराव, पुलिस के साथ झड़प,

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 10, Jun, 2022 : Fri , 03 : 17 PM 



प्रयागराज के हालात पर एक नजर 

यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया जा रहा है। कई जगह सिर्फ नारेबाजी हो रही है तो प्रयागराज में स्थिति तनावपूर्ण है। हालांकि पूरे प्रदेश में जुमे को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी इस तरह के प्रदर्शनों को रोकने का प्रयास कर रहा है। धर्म गुरुओं से बातचीत भी की गई। किन जिलों में प्रदर्शन हो रहा है और वहां  की स्थिति गंभीर है, 


02:24 PM, 10-JUN-2022

प्रयागराज में गलियों और छतों से पुलिस पर पथराव 

कानपुर के मुस्लिम इलाके में जुमे की नमाज के बाद हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ गलियों और छतों पर पहुंच गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। आरएएफ के साथ पूरे जिले की फोर्स बुला ली गई है। घटना करीब दो बजे नमाज के बाद हुई।

02:25 PM, 10-JUN-2022

प्रयागराजः आरएएफ के साथ ही पूरे जिले की फोर्स बुलाई गई

प्रयागराज में पुलिस पत्थरबाजों को खदेड़ने में जुटी हुई है। 


इसके लिए आंसू गैस के गोलों को इस्तेमाल भी किया गया। आरएएफ(रैपिड एक्शन फोर्स) के साथ पूरे जिले की फोर्स बुला ली गई है। पत्थरबाजी की घटना करीब दो बजे नमाज के बाद हुई। इस इलाके में पहले से ही बवाल की आशंका जाहिर की जा रही थी। इसी के चलते बाजार को बंद करा दिया गया था।

03:05 PM, 10-JUN-2022

 



प्रयागराज में पुलिस को चुनौती दे रहे नकाबपोश पत्थरबाज

नकाबपोश पत्थरबाज लगातार पुलिस को निशाना बनाकर पत्थराव कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की भीड़ में छोटे-छोटे को आगे रखा गया है, जोकि मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए हैं।


03:06 PM, 10-JUN-2022

सीएम योगी का निर्देश- मस्जिदों के सामने हों कड़े सुरक्षा इंतजाम

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के आसपास सुरक्षा सख्त की जाए। किसी को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करें। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

03:09 PM, 10-JUN-2022

घंटाघर इलाके की दुकानें बंद : जुमे की नमाज को लेकर जहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अतिरिक्‍त सतर्कता बरत रहे हैं, वहीं चौक स्थित घंटाघर व आसपास के इलाके की दुकानें बंद हैं। घंटाघर व आसपास समेत कई इलाकाें में व्‍यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों को एहतियातन बंद कर रखा है।

प्रयागराज में पुलिस पर पथराव

योगी सरकार ने सभी जिलों से मांगी रिपोर्ट

जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बवाल पर योगी सरकार सख्त हो गई है. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने सभी जिलों से रिपोर्ट तलब की है. योगी सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का फरमान जारी किया है. कई जिलों में उपद्रवियों की लिस्ट बनाई जा रही है, जिन पर जल्द कार्रवाई होगी.









❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️✔️


बुधवार, 8 जून 2022

UP Criminal : बूढ़े फकीरों को डंडों से पीटा, जय श्रीराम के जयकारे के.....

शर्मनाक! यूपी : गोंडा में बूढ़े फकीरों को डंडों से पीटा, जय श्रीराम के जयकारे के साथ उठक - बैठक लगवाई। 

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 08, Jun, 2022 : Wed, 07 : 25 PM 



यूपी मैं बढ़ते सांप्रदायिक माहौल का खामियाजा गोंडा में भीख मांग रहे तीन फकीरों को उठाना पड़ा । यहां के एक गांव में फकीरों को पकड़कर पहले आधार कार्ड मांगा फिर डंडों से पीटा । इसके बाद फकीरों से उठक - बैठक करवाकर जयश्री राम के नारे लगवाए गए । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , जिसका नोटिस लेते हुए गोंडा पुलिस ने ट्वीटर पर लिखा है कि मामले की जांच करवाई जा रही है । फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया है । 

जानकारी के अनुसार , गोंडा जिले के खरगूपुर डिंगुर गांव में तीन फकीरों से अभद्रता की गई । अभद्रता का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और एक युवक को गिरफ्तार किया । वायरल हुए वीडियो में लाठी लिया एक युवक कानपुर में हिंसा का जिक्र करते हुए फकीरों को आतंकवादी कहता सुना जा सकता है ।

इस प्रकरण के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें तीन लोग फकीर की वेशभूषा में हैं और इसने का एक व्यक्ति द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है । 

जब संपूर्ण घटनाक्रम की जांच की गई तो ये सामने आया की तीन व्यक्ति खरगूपुर डिंगुर गांव गए थे । वहां पर कुछ स्थानीय द्वारा इनके बारे में पूछताछ की गई । इसपर जब इनके द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया तो एक व्यक्ति ने इनके साथ अभद्र व्यवहार किया । 

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । फिलहाल आगे की जांच की जा रही है ।





✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️❓✔️

PUBG Killer Lucknow : मां की हत्या, शव घर में पड़ा रहा, बेटा दोस्तों के साथ मौज मस्ती करता रहा

मां की हत्या, शव घर में पड़ा रहा, बेटा दोस्तों के साथ मौज मस्ती करता रहा 

कातिल नाबालिग बेटे ने मां की हत्या कर केमिकल से शव गलाने किया प्रयास। 

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 08, Jun, 2022 : Wed, 11 : 37 AM 

                        फोटो : सोशल मीडिया, 


लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पबजी गेम के आदी नाबालिग बेटे ने मां साधना सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके शव केसाथ दो दिन व तीन रात तक घर में रहा। वहीं छोटी बहन को धमकी दी कि अगर पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी मार देगा। मंगलवार को बदबू फैलने लगी तो कहानी गढ़ी और पिता को सूचना दी। जिसपर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं नाबालिग बेटे से पूछताछ की तो सारी हकीकत सामने आ गई। पुलिस के मुताबिक पति सेना में सुबेदार मेजर (जेसीओ) के पद पर आसनसोल में तैनात है।


 मूलरुप से वाराणसी के रहने वाले नवीन सिंह सेना में सुबेदार मेजर (जेसीओ) के पद पर तैनात है। वर्तमान में उनकी तैनाती पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हैं। वह परिवार के साथ पीजीआई के पंचमखेड़ा स्थित जमुनापुरम कालोनी में रहते हैं। 



एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक नवीन के परिवार में पत्नी साधना सिंह, 16 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है। तीनों पीजीआई में निर्मित मकान में रहते हैं। शनिवार रात को साधना दोनों बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। 



रात करीब 3 बजे बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से सिर में गोली मार दी। जिससे साधना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटी बहन को धमकी देकर दूसरे कमरे में लेकर गया। जहां पर दोनों सो गये। सुबह उठने केबाद बहन को दोबारा धमकी दी। कहा कि पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी जान से मार देगा।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया। उसने बताया कि दस हजार रुपये की चोरी का आरोप लगाकर मां ने पीटा था। जबकि कुछ देर बाद रुपये घर में ही मिले गए। इसी बात की नाराजगी ने मां-बेटे के रिश्ते को खूनी कर दिया। पुलिस केमुताबिक आरोपी नाबालिग बेटा हत्या के दूसरे दिन रविवार को अपने दोस्तों के साथ खेलने गया। 


इस दौरान बहन को कमरे में बंद कर दिया था। यहीं नहीं वह दिन भर खेलने के बाद कुछ करीबी दोस्तों को घर भी बुलाता था। वहां घंटो बैठकर टीवी देखता और उनके साथ मौज-मस्ती करता। दुर्गंध न आए इसका भी ख्याल रखता था, इसलिए वह हर कमरे में रूम फ्रेशनर का प्रयोग करता। 

किसी ने पूछताछ की तो बताया कि लग रहा है कोई जानवर मर गया है। मां के आने के बाद साफ करा दिया जाएगा। इस दौरान बहन को गुमसुम देख दोस्त पूछताछ करते तो बताता कि मां चाचा के घर गई है। इस कारण वह परेशान है।

शव को गलाने के लिए केमिकल का प्रयोग किया। 

आरोपी तीन दिन तक शव के साथ रहा। इस दौरान उसने शव को गलाने की भी कोशिश की। इसके लिए केमिकल का प्रयोग किया था। शव का कुछ हिस्सा झुलसा है। पुलिस के मुताबिक, शव की स्थिति काफी खराब होने से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। हालांकि फोरेंसिक टीम ने भी इसकी आशंका जाहिर करते हुए साक्ष्य लिए हैं।









✔️✔️✔️✔️✔️✔️

शनिवार, 4 जून 2022

Sumaiya Rana House Arrest: मुनव्वर राणा की बेटी सुम्मैया राणा लखनऊ में हाउस अरेस्ट ,

 

''पुलिस ने आज फिर मेरे घर को छावनी बनाया” 
 
मुनव्वर राणा की बेटी सुम्मैया राणा लखनऊ में हाउस अरेस्ट , कानपुर हिंसा के संबंध में प्रदर्शन कि कर रही थी तैयारी । 

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 04, Jun, 2022 : Fri, 05 : 57 PM 




Sumaiya Rana House Arrest: लखनऊ स्थित सुमैय्या राणा के आवास पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. सुमैय्या राणा ने भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। 


Kanpur Latest Update: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी नेता सुमैय्या राणा को लखनऊ स्थित उनके आवास पर पुलिस ने नजरबंद कर दिया है, सुमैय्या राणा ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, 

उन्होंने घर मैं मौजूद पुलिसकर्मियों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''पुलिस ने आज फिर मेरे घर को छावनी बनाया, '' रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमैय्या राणा कानपुर हिंसा मामले को लेकर प्रदर्शन करने वाली थीं, इसी आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें शनिवार (4 जून) को हाउस अरेस्ट कर लिया,

 बताया जा रहा कि लखनऊ के कैसरबाग स्थित सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में सुमैया का फ्लैट है, उनके आवास पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, 



कानपुर हिंसा मामले को लेकर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है, लगातार इसमें नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, हिंसा को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, हिंसा में शामिल तीन दर्जन लोगों की पहचान किए जाने का दावा भी पुलिस कर रही है, वहीं, तकरीबन साढ़े चार सौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है,

6AM NEWS TIMES, 04/ 06/ 2022


Kanpur ; बेकनगंज थाने के सिपाही मुश्ताक खां के जांबाज हौसले से खौफ में आए हजारों उपद्रवी।

 

बेकनगंज थाने के सिपाही मुश्ताक खां की बुलंद आवाज और जांबाज हौसले से खौफ में आए हजारों उपद्रवी।

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 04, Jun, 2022 : Fri, 04 : 07 PM 



बेकनगंज के सिपाही मुश्ताक खां की देशभक्ति, दिलेरी, और जांबाजी के साथ हौसले हजारों पथराव-बमबाजी, गोलीबारी करने वाले हजारों उपद्रवियों पे जीप लेकर कर दी चढ़ाई और टूट गए हजारों उपद्रवियों के इरादे और पीछे हटने पे कर दिया था मजबूर।


एसीपी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खां व बेकनगंज के सिपाही मुश्ताक खां की देशभक्ति और दिलेरी ने पथराव-बमबाजी, गोलीबारी करने वाले हजारों उपद्रवियों को पीछे हटने पे कर दिया था मजबूर।


उत्तर प्रदेश के कानपुर में नई सड़क पर बवाल संभालने के लिए पुलिस फोर्स बहुत कम थी पर पांच जांबाजों ने मोर्चा संभाला तो हजारों की संख्या में पथराव-बमबाजी, गोलीबारी करने वाले उपद्रवियों को पीछे हटना पड़ा।




बवालियों के बीच बेकनगंज थाने के सिपाही मुश्ताक खां ने चिल्लाकर कहा कि सड़क खाली कर दो वरना जीप चढ़ा दूंगा। जिस वक्त भीड़ नई सड़क से सद्भावना चौकी की तरफ बढ़ रही थी उस वक्त वहां एसीपी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खां के साथ पांच सिपाही मौजूद थे।


सिपाही मुश्ताक खां ने जीप उपद्रवियों की ओर तेज रफ्तार में दौड़ा दी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर वह लगातार कहते रहे। ऐसे में भीड़ तितर-बितर हो गई। वह दस बार जीप उपद्रवियों की भीड़ के बीच से चीरते ले गया। मुश्ताक ने बताया कि भीड़ काफी उग्र थी। उन्हें इसके अलावा कुछ और समझ नहीं आया। लोगों को सुरक्षित प्राथमिकता पर थी।


एसीपी अनवरगंज अकमल खां

एसीपी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खां मौके पर मौजूद थे। उनके साथ कुछ सिपाही थे। उग्र भीड़ को देखते हुए वह बेकनगंज थाने की जीप के पीछे चार सिपाहियों के साथ दौड़ पड़े। उन्होंने उपद्रवियों से मोर्चा लिया।







✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️

शुक्रवार, 3 जून 2022

6AM NEWS TIMES, 03 / 06 / 2022


Yogi Sarkar 2.0 ; योगी का यूपी बनेगा वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी

 

  योगी का यूपी बनेगा वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी !  लखनऊ में हो रहा भव्य आयोजन,  

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपतियों के स्वागत को तैयार लखनऊ

   80 हजार करोड़ की 1406 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास।  

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 03, Jun, 2022 : Fri, 03 : 07 AM 




उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लिए तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।


परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे। लखनऊ में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, 



[ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेहतर होने के साथ साथ, युवाओं के लिए 5 लाख नौकरियां और रोजगार के बेहतर अवसर होगें प्राप्त, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में मौजूद रहेंगे ] 


ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देशभर में कई बड़े उद्योगपति हिस्सा लेंगे, सरकार उद्योगपतियों को ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग में यूपी के दूसरे नम्बर पर होने का हवाला देकर ज़्यादा से ज़्यादा निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी, सरकार का लक्ष्य 80,000 करोड़ रूपए के निवेश का है, इसमें कुल 1406 कम्पनियां शामिल हो रही हैं, इसमें 500 करोड़ से अधिक वाली 30 कम्पनियां कुल 43,906 करोड़ रूपए का निवेश कर सकती हैं. वहीं 100 से 499 करोड़ रूपए वाली 108 कम्पनियां 24,028 करोड़ रूपए का इनवेस्टमेंट कर सकती हैं। 



[ बड़े उद्योगपतियों के साथ छोटे निवेशकों पर भी ध्यान ] 

शुक्रवार को होने वाले आयोजन में डाटा सेंटर, कृषि, आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैनुफैक्चरिंग, हैंडलूम्स एंड टेक्सटाइल, रिन्यूबल एनर्जी, एमएसएमई, हाउसिंग एंड कॉमर्षियल, हेल्थ केयर, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, डिफेंस एंड एयरोस्पेस फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल सप्लाई, एजुकेषन, डेयरी शामिल हैं. सरकार बड़े उद्योगपतियों के अलावा छोटे निवेशकों को यूपी के अलग अलग ज़िलों में निवेश करने के लिए बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है. साथ ही स्टार्टअप्स को भी सुविधाएं और सहूलियतें देकर रोजगार के नए अवसर पैदा करने की कोशिश कर रही है.


[ योगी सरकार को 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश की है उम्मीद ] 


यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने एबीपी न्यूज़ से बताया कि यूपी निवेश के लिए सबसे बेहतर राज्य है। यहां 25 करोड़ लोगों का बड़ा बाज़ार होने कर साथ साथ राज्य ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग में नम्बर 2 पर पहुंच गया है. यूपी में सबसे ज़्यादा एक्सप्रेसवे, सबसे ज़्यादा एयरपोर्ट और तमाम ऐसी सुविधाएं हैं जिससे निवेशक बेख़ौफ़ होकर निवेश कर सकता है. उन्होंने बेहतर कानून व्यवस्था को भी निवेश करने के बड़े कारण के तौर पर गिनाते हुए कहा कि इस आयोजन से 80 हज़ार करोड़ रुपये की निवेश की सरकार उम्मीद कर रही है.


[ यूपी एक बड़े और सुरक्षित बाजार के रूप में ले रहा आकार ] 


उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पहले से है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लगभग तैयार हो चुका है. इसके अलावा कई एक्सप्रेसवे पर काम चल रही है. वर्तमान में 9 एयरपोर्ट्स चल रहे हैं जबकि 5 पर काम चल रहा है. इसके अलावा 7 एयरपोर्ट्स और भी प्रस्तावित हैं. राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर और और साथ ही 25 करोड़ की आबादी वाला एक बड़ा बाज़ार है जो निवेशकों को लुभा रहा है. निर्यात के क्षेत्र में भी यूपी ने बीते 5 साल में बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में निवेशक अगर यूपी में निवेश करता है तो उसका भी लाभ होगा और यूपी का भी. इसी वजह से तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से राज्य सरकार को बहुत उम्मीदें हैं.


[ योगी का यूपी बनेगा वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी ] 


पहले ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 29 जुलाई 2018 को हुआ था. इसमें 61,800 करोड़ से अधिक का निवेश हुआ था. पहले आयोजन में 81 परियोजनाओं की शुरूआत हुई थी. दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई 2019 को प्रधानमंत्री मोदी की ही अध्यक्षता में हुई. इसमें 67,000 करोड़ से अधिक का निवेश हुआ. इस आयोजन से राज्य में 290 परियोजनाएं शुरू हुईं. अब तीसरे आयोजन में सरकार 80 हज़ार करोड़ के निवेश के यूपी में आने की उम्मीद कर रही है. अगर ये लक्ष्य यूपी ने हासिल कर लिया तो निश्चित तौर पर वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी के लक्ष्य की तरफ सरकार बड़ी छलांग लगा सकती है।






✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️



लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...