''पुलिस ने आज फिर मेरे घर को छावनी बनाया”
मुनव्वर राणा की बेटी सुम्मैया राणा लखनऊ में हाउस अरेस्ट , कानपुर हिंसा के संबंध में प्रदर्शन कि कर रही थी तैयारी ।
6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 04, Jun, 2022 : Fri, 05 : 57 PM
Sumaiya Rana House Arrest: लखनऊ स्थित सुमैय्या राणा के आवास पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. सुमैय्या राणा ने भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी।
Kanpur Latest Update: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी नेता सुमैय्या राणा को लखनऊ स्थित उनके आवास पर पुलिस ने नजरबंद कर दिया है, सुमैय्या राणा ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी,
उन्होंने घर मैं मौजूद पुलिसकर्मियों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''पुलिस ने आज फिर मेरे घर को छावनी बनाया, '' रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमैय्या राणा कानपुर हिंसा मामले को लेकर प्रदर्शन करने वाली थीं, इसी आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें शनिवार (4 जून) को हाउस अरेस्ट कर लिया,
बताया जा रहा कि लखनऊ के कैसरबाग स्थित सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में सुमैया का फ्लैट है, उनके आवास पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है,
कानपुर हिंसा मामले को लेकर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है, लगातार इसमें नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, हिंसा को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, हिंसा में शामिल तीन दर्जन लोगों की पहचान किए जाने का दावा भी पुलिस कर रही है, वहीं, तकरीबन साढ़े चार सौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है,