गुरुवार, 24 जून 2021

Dr Mahendra Singh UP Government ; कृषि, किसान और प्रदेशवासियों की बाढ़ से सुरक्षा हेतु बाढ़ संबंधित,

 नेपाल, उत्तराखंड तथा यूपी में भारी वर्षा से नदियों में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति पर चिंतित, जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह की समीक्षा बैठक।  

कृषि, किसान और प्रदेशवासियों की बाढ़ से सुरक्षा हेतु बाढ़ संबंधित पर योजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा कराए। डॉ महेंद्र सिंह 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 24 :06 :2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 


              बाढ़ क्षेत्र पे डॉ महेंद्र सिंह की नजर फाईल फोटो। 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ महेन्द्र सिंह ने कहा है कि हाल में ही नेपाल तथा प्रदेश के कई जनपदों में भारी बरसात के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की सम्भावना को देखते हुए प्रभावित जनपदों के तटबन्धों एवं बाधों की सुरक्षा हेतु पूरी चैकसी बरती जाए तथा 24 घंटे मानीटरिंग की जाय। उन्होेंने तटबन्धों पर कैम्प स्थापित कर उन पर सहायक अभियन्ता तथा अवर अभियन्ताओं को निगरानी के लिए तैनात किए जाने के निर्देश दिए

 समीक्षा बैठक में जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ।

 जलशक्ति मंत्री आज सिंचाई एवं जलसंसाधन मुख्यालय के सभागार में बाढ़ से बचाव हेतु अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी तटबन्धों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से होमगार्ड/पी0आर0डी0 के जवानों की तैनाती करें। 

👉  सभी तटबन्धों पर प्रकाश की व्यवस्था हेतु जनरेटर, हैलोजन एवं तेज लाइट वाली टार्च की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तटबन्धों की नियमित रूप से समीक्षा कर उनको प्रत्येक दशा में सुरक्षित रखें ताकि बाढ़ की विभिषका से बचा जा सके।


 डाॅ महेन्द्र सिंह ने कहा कि गत् वर्ष मानसून के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने तथा बाधों पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना एवं कर्मचारियों की लगातार डयूटी लगाये जाने के कारण सभी तटबन्ध सुरक्षित रहे, जिसके कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने के बावजूद भी बाढ़ से कोई जनधन तथा पशु हानि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भाॅति भी इस वर्ष सभी अधिकारी एवं अभियन्ता एक्शन मोड में रहते हुए बाढ़ से बचाव के लिए पूरी तैयारी से डटे रहें।

👉  जलशक्ति मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान बाढ़ से तैयारी एवं मरम्मत कार्यों के लिए मई जून में धनराशि आवंटित की जाती थी और निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं हो पाते थे। जिसके कारण व्यापक जनधन की हानि होती थी। 

👉  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनवरी/फरवरी में ही बाढ़ कार्यो के लिए बजट की धनराशि जारी कर दी थी। जिसके कारण बाढ़ से बचाव की योजनाओं को समय से पूरा कराया जा सका। पूरे प्रदेश में बाढ़ से संवेदनशील जनपदों में निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कराकर पूरा कराया गया है।

 डाॅ महेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में चल रहे बाढ़ परियाजनाओं की प्रगति रिपोर्ट 3 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें। उन्होंने बलिया एवं गाजीपुर के अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में चल रहे संचालित बाढ़ परियोजनाओं को अविलम्ब पूर्ण करें। उन्होंने बाढ़ सुरक्षा कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव टी वेकेंटेश ने मंत्री जी को प्रदेश में संचालित बाढ़ परियोजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तटबन्धों पर पूरी तत्परता के साथ मौजूद रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

 समीक्षा बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रमुख अभियन्ता वी. के. रंजन, प्रमुख अभियन्ता (परिकल्प एवं नियोजन) ए.के. सिंह सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।






,,,,,,,,,,,,, "" "" "" "" "" "" "" "

सोमवार, 21 जून 2021

Jal Shakti Mantri Dr Mahendra Singh ; योग ऋषियों, मुनियों द्वारा सौंपी गयी बहुमूल्य धरोहर

 पीएम मोदी ने योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया ।

योग भारत की प्राचीन विधा एवं ऋषियों, मुनियों द्वारा सौंपी गयी बहुमूल्य धरोहर है। डॉ महेन्द्र सिंह 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 21:06 :2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 



 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पर योगाभ्यास  करते। डॉ महेन्द्र सिंह

लखनऊ : 21 जून , 2021 उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने आज प्रातः अपने सरकारी आवास 5 ए मॉल एवेन्यू में 7 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए योगाभ्यास किया । 



इस अवसर पर उद्गार व्यक्त करते हुए डॉ महेन्द्र सिंह ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विधा । यह हमारे ऋषियों एवं मुनियों द्वारा सौंपी गयी बहुमूल्य धरोहर है । योग करने से व्यक्ति निरोग रहता है । इसलिए प्रत्येक मानव को अपनी दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर योगाभ्यास जरूर करना चाहिए। इससे व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा, संयम, आत्मबल, अनुशासन एवं प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है । 


वास्तव में योग जीवन का विज्ञान है । जलशक्ति मंत्री ने यह भी कहा कि प्राकृतिक असंतुलन से पूरी दुनिया में तमाम दैवी आपदाएं उत्पन्न हो रही हैं । योगाभ्यास एक ऐसा वरदान है जो मानव को स्वस्थ जीवन प्रदान कर समाजसेवा के लिए अधिकतम क्षमता को सृजित करने में सहायक होता है । उन्होंने यह भी कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने वर्ष 2015 में योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया ।





"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "

शनिवार, 19 जून 2021

Jal Shakti Mantri Dr Mahendra Singh आधुनिक उपकरणों से एम.सी.एच. चिनहट होगा लैस।


 डॉ महेन्द्र सिंह ने एम.सी.एच. विंग चिकित्सालय चिनहट को लिया गोद। 

योगी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के  बेहद सफल माॅडल के तहत, डाॅ महेंद्र सिंह की देख रेख मे आधुनिक उपकरणों    से एम.सी.एच. होगा लैस। 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 19:06 :2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 


लखनऊः 19 जून, 2021 उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ महेन्द्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अपेक्षाओं के अनुरूप लखनऊ के चिनहट स्थित महात्मा गांधी 50 शैय्या युक्त एम.सी.एच. विंग चिकित्सालय को गोद लिया है।

यह जानकारी आज यहां देते हुए डॉ महेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अस्पताल को बेहतर ढंग से सुसज्जित करके रोगियों के लिए और उपयोगी और सुविधाजनक बनाया जायेगा। उन्होंने इस अस्पताल को जनोपयोगी बनाने में सबके सहयोग की भी अपेक्षा की है।


जलशक्ति मंत्री ने बताया कि पूरा देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में उ.प्र. ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के 3टी माॅडल को अपनाकर कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार जीवन के साथ जीविका बचाने में भी सफल रही है।


डॉ महेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण में आया है। इस महामारी के खिलाफ स्वास्थ्य ढाॅचे को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी मा सदस्यों को एक-एक पी.एच.सी. / सी.एच.सी. गोद लेने की अपेक्षा की गयी। उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना आवश्यक है।
जलशक्ति मंत्री ने बताया कि शीघ्र ही जिलाधिकारी लखनऊ के साथ इस अस्पताल का निरीक्षण करके एक ठोस कार्ययोजना बनायी जायेगी और अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं को और जनपयोगी बनाया जायेगा।





"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" 

                                                               

शुक्रवार, 18 जून 2021

UP CONGRESS ; परिवार के बाहर के यादवों के लिए भी सपा में कोई जगह नहीं- मनोज यादव

 कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनोज यादव का सपा पर बड़ा हमला।

समाजवादी पार्टी में पिछड़ी जातियों समेत परिवार के बाहर के यादवों के लिए भी सपा में कोई जगह नहीं- मनोज यादव

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 18 :06 :2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 

 लखनऊ, 18 जून 2021. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव संसद में सबसे कम सवाल पूछने वाले सांसद हैं. उत्तर प्रदेश में लगातार पिछड़े वर्ग के लोगों की हत्याएं होती रही, उनके साथ नाइंसाफी होती रही, पिछड़े वर्ग के नौकरियों में 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़े वर्ग की हकमारी हुई और लगातार पुलिस द्वारा फ़र्जी एनकाउंटर में इस समुदाय के लोगों को मारा गया. लेकिन संसद में इन सवालों को अखिलेश यादव ने कभी नहीं उठाया। अब वो सिर्फ़ ट्विटर के नेता रह गए हैं.


प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में मनोज यादव ने कहा कि अखिलेश यादव और उनका समूचा कुनबा उत्तर प्रदेश में यादवों का भावनात्मक दोहन कर रहा है. जहां पर यादव चुनाव लड़कर जीत सकते हैं वहां पर इनके परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे हैं. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन के बाद भी फिरोज़ाबाद से रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव, कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, बदायूं से अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव भी चुनाव हार गए थे जो साबित करता है कि अब यादव परिवार से जातिगत आधार वोट भी नाराज़ हो चुका है.

 मनोज यादव ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी पिछड़ा वर्ग की रिजर्व सीटों पर इटावा से मुलायम सिंह यादव के नाती अंकुश यादव और हमीरपुर से धर्मेंद्र यादव के साले पुष्पेंद्र यादव की पत्नी बंदना यादव को टिकट दिया गया है. जिससे साबित होता है कि समाजवादी पार्टी एक परिवार और उनके रिश्तेदारों की पार्टी है. उत्तर प्रदेश के गरीब पिछड़े और वंचित यादव से भी इनका कोई लेना देना नहीं है जबकि अन्य पिछड़ी जातियों को यह लगता है कि सिर्फ यादवो का ही भला करते हैं और यादवो को ही टिकट देते हैं जबकि अन्य पिछड़ी जातियों सहित अन्य यादवों का भी हक मुलायम सिंह यादव का परिवार खा और मोटा रहा है। 







"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "**" "**

UP, Ayodhya ; 🚩 20 हजार करोड़ से 2022 चुनाव से पहले चमकेगी अयोध्या। 🚩

  PM मोदी जनहित की कई योजनाओं का करेंगे शुभारम्भ   

2022 से पहले चमक जाएगी 🚩राम नगरी अयोध्या🚩। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले तैयार हो जाएगा 🚩भव्य राम मंदिर।🚩 

5500 लोगों के सुझाव पर डेवलपमेंट का प्लान तैयार, 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे; 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 11:06 :2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 


अयोध्या डेवलपमेंट अथारिटी यानी एडीए ने प्लान तैयार करने में टूरिस्ट्स के भी सुझाव लिए।

अयोध्या ; लोकसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाएगा अयोध्या में राम मंदिर! 24 घंटे में 2 शिफ्ट में चल रहा निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में राम मंदिर निर्माण का काम 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। साल 2024 में लोकसभा के चुनाव भी होने हैं।

रामलला के भव्य मंदिर के साथ 20 हजार करोड़ रुपए से अयोध्या को भी चमकाने का खाका तैयार हो गया है। अयोध्या में रहने वाले 5 हजार लोगों ने मिलकर इसके लिए प्लान तैयार किया है। इसके अलावा, अलग-अलग देश और राज्यों से आए 500 टूरिस्ट का भी सुझाव लिया गया। सभी सुझाव को समझने के बाद अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) ने जिले के विकास का खाका तैयार कर लिया है।


अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसका असर चुनाव से पहले ही दिखने लगेगा। मतलब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या की खूबसूरती में चार चांद लगाने की तैयारी है। इसके अलावा जल्द ही कई अन्य योजनाओं की लॉन्चिंग और शिलन्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

इन योजनाओं को मिल चुकी है मंजूरी

  • 👉 .  10 हजार करोड़ रुपए से ग्रीनफील्ड सिटी योजना विकसित की जाएगी।
  • 👉 .  5000 करोड़ रुपए से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनना है। ये दूसरे चरण में विकसित किया जाएगा।
  • 👉 .  2000 करोड़ रुपए से सरयू तट पर करीब 13 किलोमीटर के क्षेत्र में विकास कार्य होना है।
  • 👉 .  2588 करोड़ रुपए की लागत से 65 किलोमीटर की रिंग रोड बनना है।
  • 👉 .  200 करोड़ की ब्लू रोड बनना है। पहले से जो बनी है उसे और विकसित किया जाएगा। 
  • 👉 .  275 करोड़ रुपए से पर्यटन केंद्र बनेगा।
  • 👉 .  289 करोड़ रुपए से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग तैयार होगा।
  • 👉 .  363 करोड़ रुपए से राम मंदिर से जुड़े मार्गों को विकसित किया जाएगा।
  • 👉 .  237 करोड़ रुपए से मल्टीनेशनल पार्क विकसित किया जाएगा।
  • 👉 .  300 करोड़ रुपए अमृत योजना के लिए दिया गया है।
  • 👉 .  49 करोड़ रुपए से स्मार्ट सिटी विकसित होगी।
  • 👉 .  873 स्क्वायर किलोमीटर में बेंचमार्किंग विजन प्लान
  • 👉 .  ADA के प्लान के मुताबिक, इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का प्लान पहले प्रोजेक्ट में है। अयोध्या का मास्टर प्लान जो 133 स्क्वायर किलोमीटर में है उसे दूसरा स्थान दिया गया है। अथॉरिटी द्वारा 873 स्क्वायर किलोमीटर में बेंचमार्किंग विजन प्लान बनाया गया है। जबकि मार्केट एसेसमेंट का मास्टर प्लान जिसे ग्रीन फील्ड टाउनशिप कहा जाएगा करीब 5 किलोमीटर में होगा।

यातायात सुगम बनाने दिशा में हो रहा काम। 

अयोध्या में सोलर सिटी, सुंदर अयोध्या जैसी योजनाओं पर काम चल रहा है। वहीं, शहर में सुगम परिवहन व्यवस्था पर भी काम चल रहा है। अयोध्या में 24 मीटर से लेकर 40 मीटर चौड़ी व 13 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया जा रहा है। 84 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही यह सड़क सहादतगंज, अयोध्या, नया घाट होते हुए राम मंदिर तक पहुंचाएगी। वहीं, हनुमान गढ़ी तिराहा से राम मंदिर तक 850 मीटर का मार्ग जोकि 52 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया जा रहा है। वहीं पंचकोसी परिक्रमा निर्माण 227 करोड़ से होगा।


सरयू नदी के सुंदरीकरण पर विशेष फोकस

पर्यटकों की सुविधाओं के लिए 182 करोड़ रुपये की लागत से सुविधा केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय पहले ही बन चुका है। इसके अलावा 28 करोड़ की लागत से 2 किलोमीटर लंबा बाईपास रोड से नयाघाट तक बनेगी। सरयू तट पर स्नान घाट का सुंदरीकरण कर गुप्तार घाट से सरयू आरती स्थल तक 10 किलोमीटर का होगा व इसके आगे 3 किलोमीटर का क्षेत्र अयोध्या के दूसरे छोर पर विकसित किया जाएगा। इसके अलावा जलाशयों, पशुओं को संरक्षण, वाल्मीकि रामायण सर्किट, वृक्षारोपण के साथ-साथ रोजगार की नई गतिविधियों को संचालित करने की योजना है।



बुधवार, 16 जून 2021

#UP #CRIMINALS ; समानांतर सरकार चला रहे माफियाओं को योगी ने किया ध्वस्त।

  ध्वस्त माफिया राज पार्ट= [ 1 ] हरिशंकर तिवारी।  

बीते कई दशकों से समानांतर सरकार चला रहे माफियाओं के काले साम्राज्य को योगी ने किया ध्वस्त। योगी के भरोसे सिंघम बनी यूपी पुलिस। 

बाहुबली ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी के घर पुलिस का छापा ; पूर्व सरकारें मुलायम, अखिलेश, की रही हो या मायावती की, बयान लेने का भी साहस नहीं कर पाती थी यूपी पुलिस। 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 16:06 :2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 




22 अप्रैल 2017 को गोरखपुर पुलिस बाहुबली ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी के घर पड़ी छापे की कार्यवाही ने प्रदेश के माफियाओं को एक संदेश दिया था जो आज की तारीख में शत प्रतिशत सच बनकर उत्तर प्रदेश की सरजमी से माफियाओं का अंत करता हुआ दिखाई दे रहा है। हरिशंकर तिवारी पर हुई कार्रवाई ने पूर्वांचल के माफिया की कमर तोड़ दी खुद को सत्ता संरक्षित समझने वाले माफिया के समझ में आ गया था कि सत्ता का संरक्षण मिलना अब बंद हो चुका है। 

 गोरखपुर माफिया हरिशंकर तिवारी  

ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी गोरखपुर के रहने वाला हैं। कहा जाता है कि राजनीति का अपराधीकरण गोरखपुर से शुरू हुआ था तो हरिशंकर तिवारी इसके सबसे बड़े अगुवा थे। एक जमाने में पूर्वांचल की राजनीति में तिवारी की तूती बोलती थी। हरिशंकर तिवारी, पूर्वांचल का ऐसा माफिया था जो सत्ता के संरक्षण में रहने के लिए कभी भी और किसी भी राजनैतिक पार्टी में शामिल होने के लिए किसी भी हद तक चला जाता था। पहले कांग्रेस में था, फिर बीजेपी और उसके बाद एसपी का साथ दिया और अब इनका पूरा कुनबा बीएसपी में है



हरिशंकर तिवारी गोरखपुर से छ: बार विधायक रहा। इनके दो बेटे विनय तिवारी गोरखपुर से और दूसरे बेटे कुशल तिवारी संत कबीर नगर से बीएसपी के टिकट पर मैदान में थे । कभी हरिशंकर तिवारी के अपराधो से गोरखपुर के इलाके कांपने लगते थे । रेलवे साइकिल स्टैंड से लेकर सिविल की ठेकेदारी में इस डॉन ने पैसा ही नहीं बल्कि स्याह और दबंग रसूख भी कमाया।


रेलवे से लेकर पीडब्लूडी की ठेकेदारी में हरिशंकर का कब्जा था। उसके दम पर तिवारी ने एक बहुत बड़ी मिल्कियत खड़ी कर दी। उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि जेल में रहकर चुनाव जीतने वाला वह पहले नेता था । गोरखपुर क्षेत्र में तिवारी को ब्राह्मणों का भी नेता माना जाता है। यह हरिशंकर तिवारी के अपराधिक जीवन का दबदबा ही है कि इसके बेटे और रिश्तेदार लोकसभा और विधानसभा का चुनाव जीतते आए हैं।



सत्तर के दशक में हथियार उठाकर ये पहला ऐसा माफिया था जिसने सलाखों के पीछे कैद होने के बावजूद चुनाव जीता। हरिशंकर ने कल्याण सिंह और मुलायम सिंह की सरकारों में कैबिनेट मिनिस्टर तक का रुतबा हासिल किया।

इनके खिलाफ 26 से ज्यादा मुकदमें भी दर्ज हुए। इसमें हत्या, हत्या की कोशिश, एक्सटार्शन, सरकारी काम में बाधा, बलवे जैसे मामले भी शामिल हैं।

मई 1997 में जब हरिशंकर तिवारी अपनी लोकतांत्रिक कांग्रेस से विधानसभा का चुनाव पहली बार हारा तो उसे अपने गिरते रसूख का ख्याल सताने लगा। लिहाजा वो हमेशा की तरह इस बार भी पाला बदल कर सवार हो गया हाथी पर और मायावती से उसने खुद तो नहीं लेकिन अपने दोनों बेटों के लिए टिकट का जुगाड़ किसी तरह कर ही लिया।   





हरिशंकर तिवारी, पूर्वांचल का ये माफिया सत्ता में बने रहने के लिए कभी भी और कहीं भी पाला बदल सकता है। पहले कांग्रेस में था, फिर बीजेपी और उसके बाद एसपी का साथ दिया और अब इनका पूरा कुनबा बीएसपी में है। 

 योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के महज एक माह बाद 22 अप्रैल 2017 उस वक्त पूर्वांचल का पारा अचानक चढ़ गया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री व बाहुबली हरिशंकर तिवारी के घर छापेमारी की थी उस तिवारीहाता में अब अब काफी सन्नाटा रहता है, 

तब गोरखपुर में आईपीएस हेमराज मीणा एसपी सिटी हुआ करता थे। खोराबार के जगदीशपुर में मार्च 2017 में रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 98 लाख रुपये की लूट हुई थी। एसपी सिटी ने इस मामले में बलिया के छोटू चौबे को रिमांड पर लिया था। पुलिस ने छोटू चौबे से पूछताछ की और बताया कि लूट में सोनू पाठक नाम का व्यक्ति भी शामिल है। पुलिस का कहना था कि उसकी लोकेशन पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के घर पर मिली है।

इसी आधार पर एसपी सिटी हेमराज मीणा की अगुवाई में पांच थानों की पुलिस ने बसपा सरकार के पूर्व मंत्री के घर छापा मारा था। करीब 30 मिनट तक छानबीन की और छह लोगों को हिरासत में लेकर निकल गए। इन सबसे थाने में पूछताछ हुई, मगर बाद में एक शख्स अशोक सिंह को ही अवैध असलहा रखने के आरोप में जेल भेजा गया।

योगी पुलिस के सामने अपना दबदबा दिखाने में नाकाम रहे थे हरिशंकर तिवारी। 

गोरखपुर के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी छापेमारी के विरुद्ध क्षेत्र में अपनी राजनीतिक पहचान एवं अपना दबदबा कायम रखने के लिए निकल पड़े थे विरोध में कभी उनके पीछे चलने वाला हुजूम आज चंद लोगों की भीड़ में बदल चुका था हरिशंकर तिवारी ने भी वक्त और हालात को समझते हुए शांति से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए एक ज्ञापन भी दिया गया था।








"" "" "" "" "" "" "" "" "

UPPCL, Dr Mahendra Singh ; “गुणवत्ता एवं समयबद्धता” से कार्यों पूरा कर अपनी अलग पहचान कायम करे।


यूपी.पी.सी.एल. निर्माण कार्याें को “गुणवत्ता एवं समयबद्धता” से पूरा कर अपनी अलग पहचान कायम करने का प्रयास करे। डॉ महेन्द्र सिंह। 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 16:06 : 2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 



लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उ.प्र. प्रोजेक्ट कोरपोरेशन लि (यूपीपीसीएल) द्वारा कराये जा रहे कार्याें में गुणवत्ता एवं समयबद्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कार्यस्थल पर कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन भी कराने की अपेक्षा की। 


जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी कारपोरेशन के कार्याें का स्थलीय निरीक्षण करें,। 

जल शक्तिमंत्री आज गोमती बैराज के निकट स्थित उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड, मुख्यालय के सभागार में कारपोरेशन को आवंटित कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभाग द्वारा नदियों के ड्रेजिंग कार्य, जल जीवन मिशन, विभिन्न चिकित्सालयों में आक्सीजन प्लान्ट तथा निर्माण सम्बन्धित सिविल कार्याें की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संस्था को गुणवत्तायुक्त एवं समय से कार्य संपादित करने से और अधिक कार्य मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों, से कहा कि वे अधिक से अधिक कार्य लेने के लिए प्रयास करें। कारपोरेशन को निर्माण के मामले में नं एक बनाने का प्रयास करें। 


डाॅ महेन्द्र सिंह ने कहा कि यूपीपीसीएल को एक बेहतर कार्यदायी संस्था बनाने का लक्ष्य रखे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने दायित्वों को पूरी पारदर्शिता से पूरा करे। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा किया कि वे मानक के अनुरूप एवं कार्य समय से पहले कार्य को पूर्ण करायें। उससे जहां कार्यदायी संस्था की पहचान बनेगी वहीं दूसरी तरफ और अधिक कार्य मिलने की संभावना बनेगी। 

जलशक्ति मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कराये जा रहे कार्यों को नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण किया जाना सुनीश्चित किया जाए। इसके साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मार्गदर्शन देते रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपना एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाये तथा संस्था द्वारा कराये जा रहे कार्याें को सोशल मीडिया पर अपलोड करके उनका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराये। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि निर्माण स्थलों पर कराये जा रहे कार्याें को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संबधित विभाग के मंत्री जी को भी स्थलीय निरीक्षण कराये जाने का आग्रह करें। 

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि मानसून से पूर्व बाढ़ से सुरक्षा के किये कराये जा रहे कार्यों को जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय अधिकारियों की सराहना की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हए कहा कि सभी कार्य समय से कराये जाये जिससे गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश की जनता को बाढ़ की विभिषिका को सामना नहीं करना पड़ेगा। 

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव टी वेंकटेश ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये आदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा। उन्होंने कहा है कि समय से कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूरा कराना हमारी प्राथमिकता है।  

समीक्षा बैठक में यूपीपीसीएल के प्रबन्धक निदेशक नवीन कपूर, मुख्य महाप्रबन्धक गोपाल मिश्र तथा अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

रविवार, 13 जून 2021

Justice Sanjay Yadav New Chief Justice of UP : जस्टिस संजय यादव यूपी के नए चीफ जस्टिस की शपथ ली।


यूपी के नए चीफ जस्टिस संजय यादव ने शपथ ली: इसी साल जनवरी में इलाहबाद हाईकोर्ट के जज बनकर पहुंचे थे जस्टिस संजय यादव

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 13:06 : 2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 

लखनऊ, यूपी के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए संजय यादव को रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कानून मंत्री बृजेश पाठक, मुख्य सचिव आरके तिवारी और चीफ जस्टिस के परिवार के सदस्स्य मौजूद रहे। जस्टिस संजय यादव विगत 14 अप्रैल से अभी तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस थे। आज इन्हें पूर्णकालिक मुख्य न्यायमूर्ति के तौर पर शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय यादव को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था।

जबलपुर हाईकोर्ट से शुरू की थी वकालत, इसी साल जनवरी में इलाहबाद हाईकोर्ट के जज बनकर पहुंचे थे जस्टिस संजय यादव

1986 से कर रहे हैं वकालत, एमपी के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रहे हैं। 

हाईकोर्ट के जज संजय यादव का जन्म जून 1961 में हुआ था। 25 अगस्त 1986 में अधिवक्ता के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया था। उसके बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत प्रारंभ की। संजय यादव मध्य प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रहे। जस्टिस संजय यादव जबलपुर हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए और जनवरी 2010 में स्थायी न्यायाधीश बन गए।


उन्होंने दो बार जबलपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व भी निभाया। इसी वर्ष जनवरी में वह जबलपुर हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बने और 14 अप्रैल से वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व निभा रहे थे।





"" "" "" "" "" "" "

Lucknow 18 year old girl : नवोदय विद्यालय के पास जंगल में एक 18 साल की किशोरी का शव

 लखनऊ सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास जंगल में एक 18 साल की किशोरी का शव मिला है। रेप के बाद हत्या करने की आशंका,

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 13:06 :2021, रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 

        
             घटनास्थल पर जांच कर रही है लखनऊ पुलिस।


यूपी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के जंगल में मिला किशोरी का शव:रेप के बाद हत्या करने की आशंका, गले में फंसा मिला दुपट्टा; मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की बड़ी खबर के अनुसार। यहां नवोदय विद्यालय के पास जंगल में एक 18 साल की किशोरी का शव मिला है। शरीर पर कई तरह के चोट के निशान हैं और गले में दुप्ट्‌टा फंसा मिला। डेड बॉडी देखकर स्थानीय लोगों ने रेप की भी आशंका जताई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


                 यग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

तड़के सुबह पुलिस को स्थानीय लोगों ने किशोरी के शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पुलिस डॉग स्कॉट की टीम के साथ पहुंच गई है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने किशोरी की फोटो लखनऊ के अन्य थानों में भी भेज दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 पुलिस इन बिंदुओं पर की शुरुआती जांच। 


  • लड़की कौन है और कहां की रहने वाली है?
  • लड़की के घरवाले कहां हैं?
  • क्या मारने के बाद उसकी बॉडी जंगल में फेंकी गई या फिर यहीं हत्या हुई?
  • लड़की को किसने मारा और उसका क्या कारण था?





,,,,,,,,,, , "" "" "" "" "" "

शुक्रवार, 11 जून 2021

Dr Mahendra Singh निरंतर स्थलीय निरीक्षण का असर गुणवत्ता के साथ पूरी होती बाढ़ सुरक्षा परियोजनाएं।

 [ प्रदेशवासियों की जान - माल की सुरक्षा योगी सरकार की प्रथमिकता। ] 

 डॉ महेन्द्र सिंह के निरंतर स्थलीय निरीक्षण का असर गुणवत्ता के साथ पूरी होती बाढ़ सुरक्षा परियोजनाएं।

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 11:06 :2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 

मथुरा में बाबा के आश्रम को बचाने के लिए बाढ़ निरोधक कार्य 20-25 दिन में पूरे कर लिए जायेंगे। डॉ महेन्द्र सिंह 

मथुरा। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में बाढ़ से बचाव के लिए ऐतिहासिक कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बाढ़ कार्यों के लिए समय से धनराशि स्वीकृत करने के फलस्वरूप गत वर्ष प्रदेश में जनधन की हानि को कम से कम करने में बड़ी सफलता मिली। इस वर्ष भी बाढ़ निरोधक कार्यों को मानसून से पूर्व पूरा कराये जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय रहते कार्यों को पूरा कराये जाने की जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सराहना की जा रही है। 

संत समाज की इच्छा है कि यमुना निर्मल एवं अविरल हो, इसलिए इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नमामि गंगे की तरह नालों को एसटीपी से जोड़कर यमुना में गंदा पानी को रोका जायेगा और पवित्र यमुना को स्वच्छ एवं निर्मल बनाया जायेगा।


👉 मौजूदा सरकार द्वारा बाढ़ निरोधक कार्यों के लिए समय से धनराशि स्वीकृत करने के फलस्वरूप जनधन की हानि नहीं हुई। डॉ महेन्द्र सिंह 

 जलशक्ति मंत्री डॉ सिंह ने इस मौके से मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बार पूरे जोर-शोर से बाबा के आश्रम को बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 20-25 दिन में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अभियन्ताओं को निर्माण कार्य पूरे गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी।



उन्होंने कहा कि पूर्व में बाढ़ कार्यों के लिए अप्रैल के महीने में धनराशि दी जाती थी और टेन्डर आदि की प्रक्रिया पूरी कराते-कराते बरसात का मौसम आ जाता था। इसलिए कोई कार्य समय से पूरा नहीं हो पाता था। मुख्यमंत्री जी ने सारे नियम एवं कानून में परिवर्तन करते हुए जनवरी माह में ही धनराशि अवमुक्त कराने की ऐतिहासिक फैसला लिया। समय से धनराशि प्राप्त होने के कारण मंदिर के पास के कटान के कार्य को समय से पूरा करा लिया गया।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार बाढ़ से बचाव के लिए संवेदनशील जनपदों में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। वर्ष 2014-15 में 15 लाख हेक्टेयर जमीन बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई थी। वर्ष 2019-20 में यह घटकर 12025 हे0 पर आ गई और गत वर्ष 2020-21 में 6886 हे0 अर्थात 15 लाख हे0 से घटकर 6000 पर आ गई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 42 जिले बाढ़ से प्रभावित होते हैं। सभी जनपदों में समय से ऐतिहासिक कार्य हुआ है।

डाॅ महेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि बाढ़ से प्रदेश में जनधन की हानि न हो। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सभी संवेदनशील जनपदों में बाढ़ निरोधक कार्य कराये जा रहे हैं। वृन्दावन के डूब क्षेत्र में अवैध कब्जा करके कालोनी विकसित किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वृन्दावन में यदि कोई अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत मिलेगी, उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि मथुरा/वृन्दावन धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थली का चतुर्दिक विकास किया जाए।






"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" 

मंगलवार, 8 जून 2021

Har Har Yogi Ghar Ghar Yogi 🚩 योगी का चेहरा बना भरोसे की पहचान।

 यूपी 2022 🚩 चुनाव में मोदी नहींयोगी का चेहरा बना भरोसे की पहचान RSS BJP की बैठक में बनी रणनीति।🚩 रविन्द्र यादव 

  Har Har Yogi, Ghar Ghar Yogi 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 08:06 :2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 


उत्तर प्रदेश में BJP के भविष्य की राजनीति का खाका पार्टी ने तय कर लिया गया है। RSS की दिल्ली बैठक में साल 2022 में UP विधानसभा चुनाव “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ” के नेतृत्व में लड़ने का फैसला लिया गया है। इससे भी महत्वपूर्ण निर्णय यह माना जा सकता है कि UP और दूसरे पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चेहरा नहीं होंगे।

बंगाल में ममता बनाम मोदी से भी नुकसान हुआ था । 

RSS की दिल्ली में हुई बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की मौजूदगी में ये निर्णय लिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल के चुनावों को लेकर गंभीर चिंतन और समीक्षा की गई। संघ नेताओं का मानना है कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में ममता बनाम मोदी की रणनीति से नुकसान हुआ।

 योगी आदित्यनाथ पर इसलिए भरोसा। 

सूत्रों की बात मानी जाए तो बैठक में कहा गया कि खासतौर से पूर्वी उत्तरप्रदेश में योगी की इमेज मुसलमान विरोधी नहीं है और गोरखपुर के साथ जुड़े इलाकों में मुसलमानों और पिछड़ों में गोरखनाथ मंदिर पर भरोसा है। मुख्यमंत्री बनने से पहले तक योगी आदित्यनाथ मंदिर के महंत के तौर पर स्थानीय मुसलमानों के विवाद मंदिर में बैठकर सुलझाते और उनकी मदद भी करते रहे हैं। मकर सक्रांति पर मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला में ज्यादातर दुकानें मुस्लिम व्यवसायियों की ही होती है।

सूत्रों के मुताबिक एक और अहम बात पर गंभीरता से विचार किया गया है कि इस बार UP विधानसभा चुनावों में BJP मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारे। इससे उसकी मुस्लिम विरोधी छवि बनाने का मौका विरोधियों को नहीं मिलेगा। इस पर अंतिम फैसला पार्टी को करना है। पिछले चुनाव में BJP ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था।

 UP BJP के ट्विटर अकाउंट या पोस्टर से मोदी की फोटो हटाने की वजह विधानसभा चुनाव योगी के चेहरे के साथ लड़ने का निर्णय ही है। दोनों नेताओं को साथ काम करने और इस छवि को मजबूत करने के लिए कहा गया है। इसलिए अब UP के पोस्टर पर योगी आदित्यनाथ के अलावा यूपी BJP के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा दिखाई देंगे।

शायद इसीलिए सोमवार शाम प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश को देखते हुए योगी की फोटो जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने वैक्सीन मुफ्त करने के केंद्र के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। 

संघ ने संभाली कमान, दत्तात्रेय होसबोले लखनऊ में रहेंगे
दो दिन चली बैठक में सरसंघचालक सिर्फ एक दिन के लिए ही रहे और वे नागपुर से दिल्ली आकर फिर नागपुर लौट गए। संघ की इस बैठक में क्षेत्रीय मुख्यालयों के प्रभारी और अन्य जिम्मेदारियों पर भी निर्णय किए गए हैं। इसमें सबसे अहम है सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले को मुख्यालय नागपुर के बजाय लखनऊ होगा। पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी प्रधानमंत्री मोदी और सरसंघचालक भागवत के बीच समन्वय का काम देखेंगे और बहुत संभव है कि वे दिल्ली में रहें। सरसंघचालक नागपुर में ही रहेंगे। सहसरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य को भोपाल मुख्यालय दिया गया है।





"" "" "" "" "

UNLOCK UP, योगी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट नीति कोरोना नियंत्रण में हुई सफल

  अनलॉक यूपी: अब रहेगी सिर्फ नाइट कर्फ्यू की बंदिश 

योगी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट नीति कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में हुई सफल। रविन्द्र यादव 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 08 :06 :2021 , रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079,

मुख्यमंत्री योगी ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, खत्म नहीं हुआ

उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिले अनलॉक हो गए। सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इन सभी जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई। रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है।

प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कुल सक्रिय मामले 14000 रह गए हैं। इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं। सीएम योगी ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। बिना मास्क के बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कोरोना के कुल एक्टिव मामले 14000 रह गए हैं. इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं. 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दूसरी लहर की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. राज्य के सभी जिलों में 600 से कम एक्टिव केस हो गए हैं. अब सिर्फ शाम सात बजे से सुबह सात बजे नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। 
राज्य में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिले अनलॉक हो गए हैं. सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इन सभी जिलों में एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं. गुज़िश्ता 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई. रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है। 
प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कोरोना के कुल एक्टिव मामले 14000 रह गए हैं. इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, खत्म नहीं हुआ. थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है. कोरोना प्रोटोकॉल पर अमल करना सभी की जिम्मेदारी है. बिना मास्क के बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें। 
पिछले दो महीने से ज्यादा समय से कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में लगातार कम हो रहे संक्रमण को देखते हुए अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिए गए हैं.





शुक्रवार, 4 जून 2021

Dr Mahendra Singh ; बाढ़ परियोजनाओं के साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा को प्रथमिकता।

 बाढ़ परियोजनाओं के साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा को प्रथमिकता। कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश, डाॅ महेंद्र सिंह 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 04:05 :2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 



सिद्धार्थनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह द्वारा तहसील इटवा के मदरहना-अशोगवा बांध के साथ विभिन्न बन्धो का निरीक्षण किया गया। डॉ सिंह ने मानसून से पूर्व जनता को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान किये जाने के दृष्टिगत बाढ़ परियोजनाओं के कार्य मानसून पूर्व अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही बाढ़ सम्बन्धी समस्त तैयारियां मानसून से पूर्व सुनिश्चित किये जाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालों की सफाई भी वर्षा काल से पूर्व पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। 

  जलशक्ति मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा के दौरान जलप्लावन की समस्या के निराकरण करने के उद्देश्य से समस्त ड्रेनों/नालों की सफाई कराये जाने का अभियान भी प्रारम्भ किया गया है। ड्रेनों/नालों के इस सफाई कार्यक्रम में उन पर निर्मित क्षतिग्रस्त पुल/पुलियों के जीर्णोद्धार भी कराया जायेगा। नालों पर सफाई के कार्यो से ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि भूमि जलप्लावन से मुक्त हो सकेगी जिससे कृषकों की फसलों की क्षति को रोका जा सकेगा। 

जलशक्ति मंत्री डा महेन्द्र सिंह जी ने कार्याे में लगे अधिकारियों को कार्याे की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा आगाह किया गया बाढ़ कार्यो में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा कदापि कोई शिथिलता न बरती जाये। यदि इन कार्याे में किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कोई लापरवाही की जाती है तो उनकेे विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


 ठेकेदारों को भी सचेत किया कि महामारी की आड़ में यदि किसी ठेकेदार के कार्य में गुणवत्ता प्रभावित होती है तो उनका भुगतान बिल्कुल नहीं किया जायेगा। कार्य स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए। 

डा सिंह ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कार्य स्थल पर प्रोटोकाल के निर्देशों का कड़ाई से सतत् अनुपालन सुनिश्चित किया जाये तथा श्रमिकों को मास्क, सेनेटाईजर आदि उपलब्ध कराते हुए उन्हे बार-बार इसके प्रयोग के निर्देश भी दिये जाये।

-सिद्धार्थ नगर, भ्रमण के समय सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल,बेसिक शिक्षा मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चन्द्र तिवारी व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीगोविंद माधव ,भी उपस्थित थे

Akhilesh_Yadav ; कोरोना पीडितों की मदद करें कार्यकर्ता,

 प्रोटोकाल का पालन करते हुए कोरोना पीडितों की मदद करें कार्यकर्ता, अखिलेश यादव 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 04:05 :2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों एवं पूर्व तथा वर्तमान सांसद पूर्व एवं वर्तमान विधायकों को निर्देश दिया है कि वे आवश्यक प्रोटोकाल का पालन करते हुए कोरोना पीडितों की मदद करने का काम लगातार जारी रखे । 

गांवो में रहकर जरूरतमंदो को राहत पहुंचाएं । लगातार जनसंपर्क करते हुए वे देखे कि कोई आस पड़ोस में भूखा न सोए इसके लिए समाजवादी रसोई चला सकते है । अपने को सुरक्षित रखते हुए कोरोना संक्रमण या अन्य बीमारी से मृत व्यक्ति के आश्रितों को संकटकी इस घड़ी में सांत्वना दें । 



अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार के गलत प्रबंधन के चलते कोरोना महामारी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है । अभी भी इसका प्रकोप थमा नही है । गांवो में स्थिति बहुत गंभीर है । वहां दवा , इलाज की सुचारू व्यवस्था नही है । टीकाकरण जिस सुस्त रफ्तार से चल रहा है दीवाली तक उसका लक्ष्य पूरा होना संभव नहीं । 


यादव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें जनसामान्य के सुख दुःख में सक्रिय भागीदारी निभानी है । किसी भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को तब तक चौन से नहीं बैठना है जब तक प्रदेश से भाजपा की जनविरोधी सरकार को हटाकर समाजवादी सरकार न बन जाये ।




"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "

Akhilesh Yadav ; कितने कोरोना मरीजों के प्राइवेट इलाज का बिल दिया।

 योगी सरकार हिसाब दे कि कितने कोरोना मरीजों के प्राइवेट इलाज का बिल दिया : अखिलेश यादव

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 04:05 :2021 , रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079, 

समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने सरकार से प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने वाले मरीजों के बिलों के भुगतान का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है । 

अखिलेश यादव ने गुरूवार को ट्वीट किया : उप्र की भाजपा सरकार ने बड़े जोर शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है . भाजपा सरकार जनता के सामने आँकड़े रखे ।

 सपा अध्यक्ष ने सरकार से ब्लैक फास के भी मुफ्त इलाज कराने की घोषणा करने की मांग की । उन्होने लिखा ' साथ ही सरकार ' ब्लैक फास ' के भी मुफ्त इलाज की तत्काल घोषणा करे । एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने विश्व साइकिल दिवस की बधाई देते हुये कहा ’ साइकिल चलती जाएगी , आगे - आगे बढ़ती जाएगी । ' विश्व साइकिल दिवस ' पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ... साइकिल चलाएं ... सेहत बनाएं ... पर्यावरण बचाएं । गौरतलब है कि सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल है और पूर्व मुख्यमंत्री समय समय पर साइकिल की खूबियां गिनाते रहते हैं ।





"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "

बुधवार, 2 जून 2021

Dr Mahendra Singh ; स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पाइप पेयजलापूर्ति की व्यवस्था अविलम्ब करायी जाय।


ट्यूबवेल आधारित विभिन्न पाइप पेयजल योजनाओं के कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ किया जाय। 

अवशेष स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पाइप पेयजलापूर्ति की व्यवस्था अविलम्ब करायी जाय । डाॅ0 महेन्द्र सिंह

6AM NEWS TIMES 03/06/2021 


उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ महेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये हैं कि आकांक्षात्मक जनपदों की 172 परियोजनाओं एवं जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित क्षेत्रों की 165 निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं का कार्य दैनिक अनुश्रवण कराते हुए तत्काल पूर्ण कराकर उनमें फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

डाॅ महेन्द्र सिंह ने नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं की राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा जल निगम के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के स्टेट हेड के साथ आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

श्री सिंह द्वारा समीक्षा के उपरान्त यह निर्देश दिये गये कि प्रत्येक परियोजना में इंटेकवेल का निर्माण कार्य बरसात प्रारम्भ होने से पूर्व करा लिया जाए तथा ट्यूबवेल आधारित विभिन्न पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ करा दिया जाय।

जलशक्ति मंत्री ने डी0पी0आर0 का कार्यदायी संस्थाओं द्वारा समयान्तर्गत विरचन न किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में 08 जून, 2021 से पूर्व कम से कम 10 हजार डी0पी0आर0 कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से तैयार कराकर एक सप्ताह के अन्दर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को उपलब्ध कराते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ कराया जाय। 

समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने मंत्री जी को अवगत कराया कि he जल जीवन मिशन की परियोजनाओं के निर्माण का कार्य अत्यधिक तीव्र गति से कराया जा रहा है। प्रदेश के विन्ध्य/बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 09 जनपदों में पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के 66 जनपदों जिनको द्वितीय चरण में पाइप पेयजलापूर्ति से आच्छादित किये जाने हेतु लक्षित किया गया है, इन जनपदों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि मात्र 12 जनपदों में 530 डी0पी0आर0 तैयार हो सकी है।

जल जीवन मिशन ‘‘100 दिन का अभियान’’ प्रदेश के कुल 1,22,784 स्कूलों के सापेक्ष 1,03,116 अर्थात 83.98 प्रतिशत स्कूलों में शुद्ध पाइप पेयजलापूर्ति उपलब्ध करा दी गयी है। मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि अवशेष स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पाइप पेयजलापूर्ति की व्यवस्था अविलम्ब करायी जाय। 





,,,,,,,,,,,,, 

Deputy CM Keshav Prasad Maurya; 12वीं की परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया


प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा बच्चे भारत का भविष्य विद्यार्थियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा जरुरी। केशव प्रसाद मौर्य 

 [ यूपी में राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य चालू।] 

6AM NEWS TIMES 03/06/2021 


लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शाहजहांपुर के 3 राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यो हेतु रु०24 करोड़ 99 लाख 52 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। 

👉 इन परियोजनाओं की कुल लागत रु०46 करोड़ 60 लाख 34हजार है ,जिसमें रु०16 करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि का आवंटन पूर्व में ही किया जा चुका है । रु० 24 करोड़ 99 लाख 52 हजार में अनुदान संख्या -58 के तहत 19 करोड़ 69 लाख 37 हजार तथा अनुदान संख्या- 83 के तहत रु०5 करोड़ 30 लाख 15 हजार आवंटित किए गए हैं ।

👉 जिन राज्य राजमार्गों के चालू कार्य हेतु धन का आवंटन किया गया है, उनमें शाहजहांपुर में पुवायां -निगोही मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24 किलोमीटर) बिलग्राम- साण्डी -अल्लाहगंज मार्ग 

 👉 (4.672 किलोमीटर का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण तथा निगोही- तिलहर मार्ग (22 किलोमीटर) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य हैं ।

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों की गुणवत्ता व मानको का विशेष रुप से ख्याल रखा जाए तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य अनिवार्य से पूरे कराये जांय।


[ प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत, करते हुए जताया आभार। ] 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा सीबीएसई की कक्षा 12वी की परीक्षा को रद्द करने के निर्णय का स्वागत करते हुये उनके प्रति आभार जताया है। कहा कि देश के नौनिहालों और किशोरो,व युवकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को देखते हुए मा प्रधानमंत्री जी का फैसला वास्तव में सर्वहितकारी है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है । श्री मौर्य ने कहा कि यह निर्णय जहां छात्र -छात्राओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा का लिए हितकर है ,वही उनके माता-पिता व अभिभावकों के मन में व्याप्त चिंता के निराकरण की दिशा में अनुकूल है। ] 




 




"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" 

6AM NEWS TIMES 2/06/2021

 

 

मंगलवार, 1 जून 2021

UP Lucknow ; ओमकार यादव के परिवार में यह त्रासदी इतनी बड़ी है

 कोरोना के क्रूरता की भयावह दास्तान: लखनऊ एक परिवार के 8 लोगों की मौत, अब तक नहीं हुई जांच, न मदद की कोई आस, 

सब्सक्राइब करें। 

www.6amnewstimes.com 01: 06 :2021 RAVINDRA YADAV Lucknow, 9415461079                                                                                                          


 कोरोना की क्रूर दास्तान:लखनऊ में 4 सगे भाई सहित परिवार के 8 सदस्यों की 24 दिन में मौत, एक साथ हुई 5 की तेरहवीं;

     लखनऊ, कोरोना की दूसरी लहर ने कुछ परिवारों को जिंदगी भर न भुलाने वाला गम दिया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा ही परिवार है। कोविड महामारी इस परिवार के 7 सदस्यों को निगल गई। जबकि परिवार का एक बुजुर्ग एक साथ इतनी अर्थियों का दुख नहीं सहन कर सका तो उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सोमवार को एक साथ 5 लोगों की तेरहवीं की गई। इनमें चार सगे भाई थे। 

परिवार में चार महिलाओं का सुहाग उजड़ गया। लखनऊ, 25 अप्रैल से लेकर 15 मई तक एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए. गांव के मुखिया मेवाराम का कहना है कि इस भयावह घटना के बावजूद भी सरकार की तरफ से ना ही कोई सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई और ना ही कोरोना संक्रमण की जांच अभी तक की गयी है।  

कोरोना से एक ही परिवार के 8 लोगों की हुई थी मौत गांव के मुखिया ने लगाए प्रशासन की लापरवाही के आरोप

कोरोना संकट की दूसरी लहर के दौरान होने वाली मौतों ने उनके परिवारों को झकझोर कर रख दिया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दुःख भरा मामला सामने आया है. यहां एक परिवार में एक ही दिन 5 लोगों की तेरहवीं मनाई गयी.

 दुःख का यह आलम था कि परिवार के बाकी लोग सदमे में नजर आ रहे थे. किसी परिवार ने ऐसी 13वीं शायद ही देखी हो जब 5 लोगों की तस्वीर पर एक साथ श्रद्धांजलि दी जा रही है और जिसमें चार सगे भाई हों;

लखनऊ के ओमकार यादव के परिवार में यह त्रासदी इतनी बड़ी है, जिसे शब्दों में बयां किया ही नहीं जा सकता है. लखनऊ से सटे गांव इमलिया पूर्वा में कोरोना की दूसरी लहर एक सैलाब की तरह आई और पूरे परिवार को उजाड़ कर ले गई. हंसते खेलते इस परिवार में 4 औरतें विधवा हो गईं. सोमवार को 13वीं थी. हालांकि 7 मौत कोरोना संक्रमण से और 1 बुजुर्ग की मौत दहशत में ह्रदय गति रुकने से हुई है. जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल से लेकर 15 मई तक एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए. गांव के मुखिया मेवाराम का कहना है कि इस भयावह घटना के बावजूद भी सरकार की तरफ से ना ही कोई सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई और ना ही कोरोना संक्रमण की जांच अभी तक की गयी है.                                                                      

मृतकों के नाम- 

 1- निरंकार सिंह यादव, उम्र- 40 साल, मृत्यु- 25 अप्रैल 

 2- विनोद कुमार, उम्र- 60 साल, मृत्यु- 28 अप्रैल

3- विजय कुमार, उम्र- 62 साल, मृत्यु-1 मई 

4- सत्य प्रकाश, उम्र- 35, मृत्यु-15 मई

5- मिथलेश कुमारी, उम्र-50 साल, मृत्यु- 22 अप्रैल

6- शैल कुमारी, उम्र-47 साल 27 अप्रैल

7- कमला देवी, उम्र- 80 साल, मृत्यु- 26 अप्रैल 

8- रूप रानी, उम्र- 82 साल, मृत्यु- 11 मई ;

लखनऊ ,6AM NEWS TIMES

ओमकार यादव बताते हैं कि 24 दिन के भीतर उनकी बड़ी मां रूपरानी, मां कमला देवी, भाई विजय, विनोद, निरंकार और सत्यप्रकाश के अलावा बहन शैलकुमारी, मिथलेश कुमारी की मौत हुई है। 25 से 28 मई के बीच हर दिन एक सदस्य की मौत हुई। बड़ी मां रूपरानी को दिल का दौरा पड़ा था। जिस तरीके से करना संक्रमण से इस परिवार में एक साथ 8 मौतें हुई हैं ऐसे में परिवार एक बड़ी विपत्ति का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आरोप है कि सरकार की तरफ से अभी तक सैनिटाइजेशन तक का कार्य नहीं किया गया. न ही परिवार में कोरोना संक्रमण की जांच की गई.

जब ऑक्सीजन और बेड की जरूरत थी तब वह भी उपलब्ध नहीं हो पाया. गांव के मुखिया का कहना है कि यहां पर तकरीबन 50 लोग करना संक्रमित हुए थे और 5 लोगों की मौत भी हो जा चुकी है, लेकिन प्रशासन यहां पर नहीं पहुंचा है. 


                                                              






"" "" "" "" *"*" *"


6AM NEWS 01/06/2021

 

" width="100%">
 

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...