लखनऊ सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास जंगल में एक 18 साल की किशोरी का शव मिला है। रेप के बाद हत्या करने की आशंका,
सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 13:06 :2021, रविन्द्र_यादव लखनऊ 9415461079,
घटनास्थल पर जांच कर रही है लखनऊ पुलिस।
यूपी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के जंगल में मिला किशोरी का शव:रेप के बाद हत्या करने की आशंका, गले में फंसा मिला दुपट्टा; मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की बड़ी खबर के अनुसार। यहां नवोदय विद्यालय के पास जंगल में एक 18 साल की किशोरी का शव मिला है। शरीर पर कई तरह के चोट के निशान हैं और गले में दुप्ट्टा फंसा मिला। डेड बॉडी देखकर स्थानीय लोगों ने रेप की भी आशंका जताई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
तड़के सुबह पुलिस को स्थानीय लोगों ने किशोरी के शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पुलिस डॉग स्कॉट की टीम के साथ पहुंच गई है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने किशोरी की फोटो लखनऊ के अन्य थानों में भी भेज दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस इन बिंदुओं पर की शुरुआती जांच।
- लड़की कौन है और कहां की रहने वाली है?
- लड़की के घरवाले कहां हैं?
- क्या मारने के बाद उसकी बॉडी जंगल में फेंकी गई या फिर यहीं हत्या हुई?
- लड़की को किसने मारा और उसका क्या कारण था?
,,,,,,,,,, , "" "" "" "" "" "
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें