Deputy CM Keshav Prasad Maurya; 12वीं की परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया


प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा बच्चे भारत का भविष्य विद्यार्थियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा जरुरी। केशव प्रसाद मौर्य 

 [ यूपी में राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य चालू।] 

6AM NEWS TIMES 03/06/2021 


लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शाहजहांपुर के 3 राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यो हेतु रु०24 करोड़ 99 लाख 52 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। 

👉 इन परियोजनाओं की कुल लागत रु०46 करोड़ 60 लाख 34हजार है ,जिसमें रु०16 करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि का आवंटन पूर्व में ही किया जा चुका है । रु० 24 करोड़ 99 लाख 52 हजार में अनुदान संख्या -58 के तहत 19 करोड़ 69 लाख 37 हजार तथा अनुदान संख्या- 83 के तहत रु०5 करोड़ 30 लाख 15 हजार आवंटित किए गए हैं ।

👉 जिन राज्य राजमार्गों के चालू कार्य हेतु धन का आवंटन किया गया है, उनमें शाहजहांपुर में पुवायां -निगोही मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24 किलोमीटर) बिलग्राम- साण्डी -अल्लाहगंज मार्ग 

 👉 (4.672 किलोमीटर का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण तथा निगोही- तिलहर मार्ग (22 किलोमीटर) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य हैं ।

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों की गुणवत्ता व मानको का विशेष रुप से ख्याल रखा जाए तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य अनिवार्य से पूरे कराये जांय।


[ प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत, करते हुए जताया आभार। ] 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा सीबीएसई की कक्षा 12वी की परीक्षा को रद्द करने के निर्णय का स्वागत करते हुये उनके प्रति आभार जताया है। कहा कि देश के नौनिहालों और किशोरो,व युवकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को देखते हुए मा प्रधानमंत्री जी का फैसला वास्तव में सर्वहितकारी है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है । श्री मौर्य ने कहा कि यह निर्णय जहां छात्र -छात्राओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा का लिए हितकर है ,वही उनके माता-पिता व अभिभावकों के मन में व्याप्त चिंता के निराकरण की दिशा में अनुकूल है। ] 




 




"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने