शनिवार, 30 जुलाई 2022

UP DyCM,KP. Maurya: मा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दियें निर्देश अमीर, गरीब, दलित, पिछड़े के घरों तक “नल से शुध्द जल” उपलब्ध कराएं......

 

आवास योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले 34 ग्राम सचिवों के भ्रष्टाचार पे प्रहार 

“हर घर नल योजना” से अमीर, गरीब, दलित, पिछड़े के घरों तक “नल से शुध्द जल” उपलब्ध कराए  केशव प्रसाद मौर्य 

6AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 30 , July, 2022 : Sat, 07 : 25 AM


 हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष ध्यान दे   ] 

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों समीक्षा करते हुए कि तिरंगे झण्डे को मानक के अनुरूप बनाया जाना चाहिए । स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जो झण्डे बनाये जा रहे है, उनका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहे। 15 अगस्त को जो अमृत सरोवर बन के तैयार हो गये है, वहां पर भी झण्डा रोहण की व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा सभी लोगो को कार्यक्रम से जोडने के लिए कहा है।


श्री मौर्य शुक्रवार को प्रयागराज में सर्किट हाउस में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आवास योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराये जाने में कोई भी शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए। 


श्री मौर्य के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में अपात्रों का चयन करने वालो 34 ग्राम सचिवों / ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।

हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर को नल से जोड़ने का कार्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है जिससे की हर अमीर, गरीब, दलित, पिछड़े सभी को योजना से जोड़कर उनके घरों तक नल के द्वारा साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सके। 



 उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को हर घर नल योजना की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए कहा है। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों की सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों से पूछ कर ही सड़कों के निर्माण की सूची बनायी जाये। 

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिन सड़कों के निर्माण की सूची बनायी गयी है, उन्हें तत्काल जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दें। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मरों के बदले जाने में देरी की शिकायतें आयी है, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि शासन के आदेश के अनुसार निर्धारित समय के अन्तर्गत खराब ट्रांसफार्मरों को बदला जाये ,

सभी बिजली विभाग के अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि आमजनों के साथ अच्छा व्यवहार करें। तथा उनकी समस्याओं का गम्भीरता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। अमृत सरोवर योजना के तहत हर ब्लाक में एक माॅडल तालाब का निर्माण करें। तालाब के निर्माण को पर्यटन की दृष्टि से कराये तालाब के आस-पास वृहद रूप से वृक्षारोपण कराएं है। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगणों से अमृत सरोवर के तहत कराये जा रहे तालाब के निर्माण कार्य की मानीटरिंग करने के लिए भी कहा है। कहा कि मनरेगा के तहत बनाये गये जाॅब कार्डों का अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जांच करें। श्री मौर्य स्वयं सहायता समूहों के बारे में कहा कि स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रशिक्षित कर स्वावलम्बी बनायें तथा समूहों के द्वारा जिन वस्तुओं को बनाया जा रहा है, उनकी प्रोसेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ वी. के. सिंह, विधायकों में राजमणि कोल, प्रवीण पटेल, हर्षवर्धन वाजपेयी, डाॅ वाचस्पति, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।






✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩


शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

Corruption of Rural Government : गांव में पार्क और जिम बने नहीं, हो गया था भुगतान।


RTI से खुली पोल : नौगवां गांव में पार्क और जिम बने नहीं, हो गया था लाखों का भुगतान। 

प्रधान, सचिव और जेई ने मिलकर किया 10 लाख का घोटाला, होगी रिकवरी, 

6AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079,  29, July, 2022 : Fri, 02 : 25 PM

 प्रधान, सचिव और जेई को एक सप्ताह के भीतर नोटिस का  देना था जवाब, नोटिस का समय आज हुआ समाप्त।

अलीगढ़ के गंगीरी ब्लाक के गांव नौगवां में 10 लाख रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है। गांव के प्रधान और सचिव ने मिलीभगत करके विकास कार्यों के लिए खर्च होने वाली राशि का गलत तरीके से इस्तेमाल किया। जिसके बाद दोनों को नोटिस जारी किया गया है।

ग्राम प्रधान और सचिव के साथ विकास काम कराने वाले जेई को भी नोटिस दिया गया है। इन सभी को एक सप्ताह के भीतर डीएम के कारण बताओ नोटिस का जवाब देना था। जिसके बाद इनसे इस राशि की वसूली की जाएगी।

डीएम के आदेश पर DPRO ने की थी जांच। 

गंगीरी ब्लाक के नौगावां निवासी सतीश चंद्र ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों पर सवाल उठाया था। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से सारे मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद डीएम ने मामले की जांच जिला पंचायती राज अधिकारी ( डीपीआरओ ) को सौंप दी थी।

https://twitter.com/OfficeOfKPM/status/1561229349621153792?t=H9mcMETKWp0NMDWT0wsvDw&s=19

डीपीआरओ ने 18 जुलाई को ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कई अनियमितताएं पाई थी। जिसके बाद प्रधान किशन लाल यादव, सचिव भूपेंद्र सिंह और निर्माण कार्य कराने वाले जेई सुरेंद्र कुमार के खिलाफ रिपोर्ट सौंपी गई है। इनसे रिकवरी की संस्तुति भी की गई है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

जिम और पार्क बने नहीं हो गया भुगतान। 

डीपीआरओ की जांच में पाया गया कि गांव में 3,17,441 रुपए से जो नाली बनाई गई है। उसे एल टाइप के बजाय यू टाइप में बनवाया गया है। इसे प्रधान के व्यक्तिगत हित में करार देते हुए खर्च हुई राशि की रिकवरी का आदेश दिया गया है।

जांच में पाया गया कि पंचायत भवन के दो कमरों में प्रधान परिवार के जयवीर सिंह ने कब्जा कर भूसा रख रखा है। पंचायत सचिवालय भी नहीं चलता मिला।



प्राइमरी स्कूल नगला बिरखू में साढ़े चार लाख रुपए से बाउंड्रीवाल व गेट बनाया गया था। इसमें भी घटिया निर्माण हुआ है।

गेट के ऊपर का बिम टूट चुका है और कभी भी गिर सकता है। ग्राम निधि ने ओपन जिम को डेढ़ लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया, मगर गांव में कहीं पर भी जिम है ही नहीं। 50 हजार रुपए की लागत से बच्चा पार्क का निर्माण कराया गया था, लेकिन इसका भी अता पता अधिकारियों को नहीं मिला।

तीनों से की जाएगी रिकवरी। 


अलीगढ़, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने बताया कि जांच में काफी खामियां मिली हैं। जिसके बाद तीनों को नोटिस दिए गए हैं। ग्राम प्रधान, सचिव और जेई से इस सारी राशि की रिकवरी की जाएगी।





✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️




UP. IAS-PCS Transfer:मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने 13 आईएएस व 20 पीसीएस का किया ट्रांसफर 

विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। एस राजलिंगम बने वाराणसी के नए जिलाधिकारी

6AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 29 , July, 2022 : Fri , 10 : 25 AM



Transfer in UP लखनऊ, उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार रात को 13 आइएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों में विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 आइएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले; इन जिलों के डीएम बदले

प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पांच जिलों के डीएम समेत कुल 13 आइएएस और 20 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। लिस्ट में सीडीओ के नाम भी शामिल हैं।

बलरामपुर की डीएम श्रुवि को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट धाम मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। संजय कुमार को प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है। 

यूपी सरकार ने 13 आईएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कुशीनगर के डीएम रहे एस राजलिंगम को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है। बलरामपुर की डीएम श्रुवि को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट धाम मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। 

संजय कुमार को प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है। संजय गोयल को झांसी मंडल का कमिश्नर और वाराणसी के डीएम रहे कौशल राज शर्मा को प्रयागराज मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। रवींद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर का डीएम, अपूर्वा दुबे को उन्नाव का डीएम, श्रुति को फतेहपुर का डीएम, महेंद्र कुमार को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है।

इसके अलावा सुधीर कुमार को कानपुर नगर का सीडीओ, मृदुल चौधरी को परियोजना निदेशक-ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाया गया है। पूजा अग्निहोत्री को उप निदेशक पर्यटन निदेशालय, गौरव शुक्ला को उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय, नंदलाल सिंह को संयुक्त ग्राम्य विकास बनाया गया है।







✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩



UP Government : मा. उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने किसान उत्पादों की सुरक्षा एवं गुणवत्ता के लिए शीघ्र ही कोल्ड चेन बनाने के दिये निर्देश।

श्री मौर्य ने प्रदेश में 7500 खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना का निर्णय

 किसान उत्पादों की सुरक्षा एवं गुणवत्ता के लिए शीघ्र ही कोल्ड चेन बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाय , केशव मौर्य

6AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 29, July, 2022 : Fri , 07 : 10 AM


लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत इस वर्ष कम से कम 7500 खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना कराये जाने का निर्णय लिया है, इसके लिए उन्होंने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

 श्री मौर्य ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और लोगों को रोजगार व स्वावलंबी बनाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार भी मिल सके। श्री मौर्य ने  कहा कि प्रत्येक जिले में कम से कम 100 यूनिटों की स्थापना की जायेगी । वाराणसी से सांसद आदर्श गांवों में कैम्प करते हुये खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में सर्वेक्षण कराकर सम्भावित लाभार्थियों को चिन्हित करते हुये विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।



श्री मौर्य ने  निर्देश दिए हैं कि किसानों के उत्पाद ख़राब न होने पायें, इसके लिए कोल्ड चेन बनाने की दिशा में कार्य किया जाय । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसानों के उत्पादन में हो रही पोस्ट हार्वेस्ट क्षतियों को कम करने हेतु फल, सब्जी प्रसंस्करण में कोल्ड चेन से संबंधित कार्य योजना बनाई जाए। 

उन्होंने प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के विपणन हेतु पराग ब्रान्ड से प्रोत्साहित करने के लिए सहकारिता विभाग से मिलकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए । खाद्य प्रसंस्करण विभाग में असीमित अवसरों के दृष्टिगत बेरोजगार युवकों , युवतियों , किसानों, उद्यमियों को आकर्षित / प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिमाह जनपद स्तर पर विभागीय प्रदर्शनी एवं संगोष्ठियों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों को वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति -2017 के अंतर्गत अनुदान के वितरण की कार्यवाही की जा रही है, उन्हें लखनऊ आमंत्रित कर अन्य विभागीय योजनाओं की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए अनुदान वितरण कार्यशाला आयोजित की जाए। कहा कि 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी हेतु खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 5 वर्षों में 20 हजार करोड़ निवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है ,इसको प्राप्त करने हेतु गंभीर प्रयास किए जाएं।






✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

Rampur : फर्जी मुठभेड़ में तत्कालीन एसपी समेत 30 पुलिस वाले दोषी

यूपी रामपुर में फर्जी मुठभेड़ मामले में तत्कालीन एसपी समेत 30 पुलिस वाले दोषी

व्यापारी को फर्जी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजना महंगा पडा फंस गई रामपुर पुलिस।

6AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 29, July, 2022 : Fri, 06 : 05 AM



पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर की जांच में तत्कालीन एसपी शगुन गौतम समेत 30 पुलिस  वाले दोषी। 

6 एएम न्यूज टाइम्स हमें फॉलो करें। 

रामपुर में व्यापारी को फर्जी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजने में रामपुर पुलिस फंस गई है। पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर की जांच में तत्कालीन एसपी शगुन गौतम समेत तीस से अधिक पुलिस वाले दोषी पाए गए हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीआईजी मुरादाबाद ने उच्चाधिकारियों को संस्तुति रिपोर्ट भेज दी है।

मिलक कोतवाली पुलिस ने छह अप्रैल 2021 को खुलासा किया था कि उसने दो दिन पहले भैंसोड़ी गांव के पास शराब से भरा कैंटर पकड़ा था। इसमें 32 लाख रुपये की शराब भरी थी। पुलिस ने व्यापारी संजीव गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी मोहल्ला कृष्णा विहार कालोनी ज्वालानगर समेत कई की गिरफ्तारी भी दिखाई थी। जमानत पर जेल से आने के बाद व्यापारी संजीव गुप्ता ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। उन्होंने प्रार्थना पत्र के साथ सभी साक्ष्य लगाते हुए आरोप लगाया था कि एसपी शगुन गौतम के इशारे पर फर्जी मुठभेड़ हुई थी। उनसे दस लाख रुपये भी लिए गए और फर्जी मुठभेड़ में गिरफ्तार करके जेल भी भेजा गया। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर को सौंप दी।



डीआईजी माथुर ने दोनों पक्षों के बयान आदि के बाद पाया कि मुठभेड़ संदिग्ध है। इसमें तत्कालीन एसपी शगुन गौतम, तत्कालीन एसएचओ मिलक और उनकी टीम, तत्कालीन एसओजी प्रभारी और उनकी टीम दोषी है। साक्ष्यों को नजरअंदाज किया गया। कुछ लोगों के नाम जानबूझकर निकाले गए। एक जगह से दूसरे जगह ले जाया गया, वहां से फिर तीसरे जगह ले जाकर मुठभेड़ दर्शायी गई। डीआईजी ने कार्रवाई की संस्तुति रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। दूसरी ओर एडीजी बरेली राजकुमार ने बताया कि रिपोर्ट आयी है, लेकिन आगे क्या कार्रवाई है, पत्रावली देखकर ही तय होगा।


- फोन रिकार्डिंग, सीसीटीवी फुटेज के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और दोनों पक्षों के बयानों के बाद जांच में मुठभेड़ संदिग्ध पाई गई। प्रकरण में तत्कालीन एसपी, एसओजी प्रभारी और उनकी टीम, संबंधित एसएचओ और उनकी टीम के 30 से अधिक पुलिस वाले दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।


- शलभ माथुर, डीआईजी मुरादाबाद/जांच अधिकारी

गुरुवार, 28 जुलाई 2022

UP Government : मा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा जॉब कार्ड सत्यापन के दिये निर्देश।


मनरेगा जॉब कार्ड के सत्यापन से रोजगार की सुरक्षा के साथ कायम होगी पारदर्शिता एवं विश्वास . उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य   

6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 28 , July, 2022 : Thu, 10 : 25 AM

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 75 नए विकास खंड कार्यालय बनाए जाएंगे । ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए जल्दी से जल्दी प्रस्ताव बनाकर बनाकर प्रस्तुत किया जाए । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में 25000 आवासों की  निर्माण कराया जाएगा , इसकी लांचिंग बड़े स्तर पर करायी जाए। उन्होंने कहा पुराने जर्जर विकास खण्ड भवनों की मरम्मत का प्रपोजल भी बनाकर दिया जाए । उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरो के निर्माण  के संबंध में स्टेट लेवल पर नोडल अफसर की तैनाती की जाए। 

[  श्री मौर्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के 7500 अमृत सरोवरो पर झंडारोहण किया जाएगा, अमृत सरोवरो के निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए। अमृत सरोवर आकर्षक  बनाये जांय और ग्रामीण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाएं । .  

उन्होंने कहा कि वहां पर वृक्षारोपण की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और पौधों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। अमृत सरोवरो के निर्माण में निर्धारित गाइडलाइन का पालन किया जाए। श्री मौर्य आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

  श्री मौर्य ने बुंदेलखंड में प्राचीन काल में बनाए गए तालाबों का उदाहरण देते हुए कहा कि प्राचीन काल में बुंदेलखंड में बहुत अच्छे तालाब बनाए गए हैं, उसी तरह के तालाब / अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए । अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग मनोज कुमार सिंह ने बताया गया कि 12000 अमृत सरोवरो पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी तालाब में कहीं भी जलकुंभी नहीं रहनी चाहिए इसका कार्य मनरेगा से कराया जाए । ग्राम्य विकास आयुक्त जी. एस. प्रियदर्शी ने बताया गया कि मनरेगा मेटो का रू० 1600 करोड़  से अधिक  का भुगतान कर दिया गया है । श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि  मनरेगा मजदूरों और मेटों का भुगतान समयबद्ध रूप से किया जाए।

 श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड के अंदर 10 -10 गांवों में कैंप लगाकर मनरेगा जॉब कार्डो के सत्यापन की कार्रवाई की जाए तथा वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए 10 आवासों का निरीक्षण कर लिया जाए। निर्देश दिए 75 विलुप्तप्राय नदियों के  पुनरुद्धार के कार्य में तेजी लाई जाए ।बताया गया कि 64 पर काम चल रहा है । नदियों के पुनरुद्धार का प्रजेंटेशन किसी साइट पर कराया जाए।  जिन विकास खंडों में खंड विकास अधिकारी नहीं है, वहां पर ज्वाइंट बी डी ओ तैनात करने की कार्यवाही तत्परता के साथ  की जाए। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारियों की भर्ती के लिए अधियाचन आदि की कार्यवाही तीव्र गति से की जाए। विकास खंडों में भारत निर्माण सेवा केंद्र बनाए जाने के कार्य मे तत्परता बरती जाए।

 श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी 826 विकास खंडों के दो- दो प्रधानों का चयन करके उनका  सम्मेलन कराया जाए। श्री मौर्य ने कहा सांसद आदर्श ग्रामो के कार्यों पर भी फोकस किया जाए और वहां पर पब्लिक एक्टिविटी भी कराई जाए। कहा कि ग्राम्य विकास विभाग की नई वेबसाइट बनाई जा रही है ,उसमे सभी सूचनाएं अद्यतन रखी जाए ।उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में  ई -लर्निग सेंटर बनाए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में राज्यमन्त्री ग्राम्य विकास विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।







✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

Happy Doctor's Day 2022


 Happy Doctor's Day 2022  💐      

    हम सभी चाहते है कि आपके दिन भी
                   उतने ही स्वस्थ और अद्भुत हों
      जितने आप अपने रोगियों के लिए करते हैं

       हैप्पी डॉक्टर्स डे, 🙏🌹  

 6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079,  01, July, 2022 : Fri, 03 : 25 PM 

  • 💐 उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं। 
  • जो हमेशा अपने मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और
  • उन्हें स्वास्थ्य का उपहार देने की पूरी कोशिश करते हैं। 

       हमारे समाज में एक डॉक्टर का बहुत ही बड़ा महत्व है। 


डॉक्टर हमारे लिए सीधे भगवान द्वारा भेजे गए वरदान की तरह हैं कोरोना काल में रियल लाइफ के 'सुपर हीरोज' साबित हुए हैं हमारे डॉक्टर्स, 



डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया गया है, कोरोना संक्रमण के दौर में डॉक्टर्स ने अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए लाखों लोगों की जिंदगी बचाई आज हम उन सुपर हीरोज डॉक्टर्स को सम्मान देने या यूं कहें कि धन्यवाद देने का दिन है।


प्रयागराज । आज अन्तराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आल इंडिया रेलवे रिटायर्ड फ़ेडरेशन , यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर प्रयागराज एवम पूर्वोत्तर रेलवे पेंसनर्स एसोशिएशन प्रयागराज रामबाग शाखा के संयुक्त तत्वावधान में, 






उत्तर मध्य रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय प्रयागराज मे चिकित्सा अधिकारियों - डॉ. राकेश निगम , डॉ. अनुराग यादव , डॉ. परवेज़ आलम , डॉ. मंजू लता हांडू , डॉ. नूपुर पाण्डेय , डॉ. रीना अग्रवाल, डॉ. पायल अग्रवाल को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया ।



इस अवसर पर योगेश ठाकुर, ए. के. भारद्वाज, सुशील कुमार श्रीवास्तव, सर्वजीत सिंह, राजेश यादव, शक्तेस्वर प्रसाद, योगेन्द्र पाण्डेय, लियाकत अली, रमेश कुमार, रमाशंकर, प्रभात दिवेदी, रामलाल आदि उपस्थित रहे । राजेश यादव अध्यक्ष पू.रे.पे.ऐसो. प्रयागराज रामबाग शाखा ।






✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...