Happy Doctor's Day 2022 💐
हम सभी चाहते है कि आपके दिन भी
उतने ही स्वस्थ और अद्भुत हों
जितने आप अपने रोगियों के लिए करते हैं
हैप्पी डॉक्टर्स डे, 🙏🌹
6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 01, July, 2022 : Fri, 03 : 25 PM
- 💐 उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं।
- जो हमेशा अपने मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और
- उन्हें स्वास्थ्य का उपहार देने की पूरी कोशिश करते हैं।
हमारे समाज में एक डॉक्टर का बहुत ही बड़ा महत्व है।
प्रयागराज । आज अन्तराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आल इंडिया रेलवे रिटायर्ड फ़ेडरेशन , यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर प्रयागराज एवम पूर्वोत्तर रेलवे पेंसनर्स एसोशिएशन प्रयागराज रामबाग शाखा के संयुक्त तत्वावधान में,
इस अवसर पर योगेश ठाकुर, ए. के. भारद्वाज, सुशील कुमार श्रीवास्तव, सर्वजीत सिंह, राजेश यादव, शक्तेस्वर प्रसाद, योगेन्द्र पाण्डेय, लियाकत अली, रमेश कुमार, रमाशंकर, प्रभात दिवेदी, रामलाल आदि उपस्थित रहे । राजेश यादव अध्यक्ष पू.रे.पे.ऐसो. प्रयागराज रामबाग शाखा ।
✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें