Ticker

6/recent/ticker-posts

UP DyCM,KP. Maurya: मा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दियें निर्देश अमीर, गरीब, दलित, पिछड़े के घरों तक “नल से शुध्द जल” उपलब्ध कराएं......

 

आवास योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले 34 ग्राम सचिवों के भ्रष्टाचार पे प्रहार 

“हर घर नल योजना” से अमीर, गरीब, दलित, पिछड़े के घरों तक “नल से शुध्द जल” उपलब्ध कराए  केशव प्रसाद मौर्य 

6AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 30 , July, 2022 : Sat, 07 : 25 AM


 हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष ध्यान दे   ] 

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों समीक्षा करते हुए कि तिरंगे झण्डे को मानक के अनुरूप बनाया जाना चाहिए । स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जो झण्डे बनाये जा रहे है, उनका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहे। 15 अगस्त को जो अमृत सरोवर बन के तैयार हो गये है, वहां पर भी झण्डा रोहण की व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा सभी लोगो को कार्यक्रम से जोडने के लिए कहा है।


श्री मौर्य शुक्रवार को प्रयागराज में सर्किट हाउस में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आवास योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराये जाने में कोई भी शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए। 


श्री मौर्य के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में अपात्रों का चयन करने वालो 34 ग्राम सचिवों / ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।

हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर को नल से जोड़ने का कार्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है जिससे की हर अमीर, गरीब, दलित, पिछड़े सभी को योजना से जोड़कर उनके घरों तक नल के द्वारा साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सके। 



 उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को हर घर नल योजना की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए कहा है। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों की सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों से पूछ कर ही सड़कों के निर्माण की सूची बनायी जाये। 

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिन सड़कों के निर्माण की सूची बनायी गयी है, उन्हें तत्काल जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दें। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मरों के बदले जाने में देरी की शिकायतें आयी है, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि शासन के आदेश के अनुसार निर्धारित समय के अन्तर्गत खराब ट्रांसफार्मरों को बदला जाये ,

सभी बिजली विभाग के अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि आमजनों के साथ अच्छा व्यवहार करें। तथा उनकी समस्याओं का गम्भीरता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। अमृत सरोवर योजना के तहत हर ब्लाक में एक माॅडल तालाब का निर्माण करें। तालाब के निर्माण को पर्यटन की दृष्टि से कराये तालाब के आस-पास वृहद रूप से वृक्षारोपण कराएं है। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगणों से अमृत सरोवर के तहत कराये जा रहे तालाब के निर्माण कार्य की मानीटरिंग करने के लिए भी कहा है। कहा कि मनरेगा के तहत बनाये गये जाॅब कार्डों का अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जांच करें। श्री मौर्य स्वयं सहायता समूहों के बारे में कहा कि स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रशिक्षित कर स्वावलम्बी बनायें तथा समूहों के द्वारा जिन वस्तुओं को बनाया जा रहा है, उनकी प्रोसेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ वी. के. सिंह, विधायकों में राजमणि कोल, प्रवीण पटेल, हर्षवर्धन वाजपेयी, डाॅ वाचस्पति, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।






✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...