
मंगलवार, 31 मई 2022
Congress ; दलित, पिछड़ों के साथ मुस्लिम समाज के कमजोर वर्गों को अपमानित करतीं कांग्रेस।
[ अपनी ही समाप्ति का ताना-बाना बुनती कांग्रेस। ]
दलित, पिछड़ों के साथ मुस्लिम समाज के कमजोर वर्गों को अपमानित करतीं कांग्रेस।
6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 31 May 2022 : Tue, 07 : 10 AM
राज्यसभा ; बाहरी और उच्चवर्गी उम्मीदवारों से कांग्रेस ने कई प्रदेशों के दलित पिछड़े एवं मुस्लिम समुदाय के कमजोर वर्ग के प्रति अपनी मानसिकता जाहिर की है।
रविन्द्र यादव
...............................
लखनऊ ; कांग्रेस के कई राज्यों में क्षेत्रीय एवं जमीनी स्तर के नेता और कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के प्रति बदल रही है सोच। लगातार हार के बावजूद कांग्रेस में हां में हां मिलाने वाले हवाई नेताओं को प्राथमिकता दी जा रही है ।
परिवारवाद के साथ अन्य आरोपों का सामना कर रही कांग्रेस के लिए यह एक मुश्किल दौर है जिससे निकलने का कोई भी रास्ता कांग्रेस को सूझ नहीं रहा है, वह सिर्फ अपने जनाधार खो चुके कमजोर नेताओं को संरक्षित करने में ही प्रयासरत है। कांग्रेस के अंदरखाने मची हलचल, इस बात का संकेत दे रही है की कहीं उल्टा न पड़ जाए दांव कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची सामने आते ही कई नेताओं ने खुले तौर पर नाराजगी जताई है।
उन राज्यों में असंतोष ज्यादा है जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने है।
[ राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों का शत प्रतिशत टिकट बाहरी को देने से नाराजगी है। कांग्रेस में टिकट बंटवारे में पिछड़े वर्ग के क्षेत्रीय नेताओं को मौका नहीं दिए जाने से कई नाखुश हैं। ]
कांग्रेस नेतृत्व की राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम से कांग्रेस में किसी बड़े उलटफेर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कांग्रेस के क्षेत्रीय एवं जुझारू कार्यकर्ताओं को समझ में नहीं आ रहा, कि आखिर कांग्रेस इस तरह के आत्मघाती कदम क्यों उठा रही है
राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों का शत प्रतिशत टिकट बाहरी नेताओं को देने का फैसला राज्यों को भी रास नहीं आ रहा।
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों के चयन की कसौटी और सियासी सोच दोनों पर सवाल उठ रहे हैं। उत्तरप्रदेश के बाद लोकसभा में सीटों की संख्या के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र से किसी स्थानीय चेहरे की बजाय इमरान प्रतापगढ़ी को मौका दिए जाने को पार्टी के हित के प्रतिकूल ठहराया जा रहा।
कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता तो राज्यसभा टिकट बंटवारे को उदयपुर चिंतन शिविर में तय एक परिवार, एक टिकट के नियम के खिलाफ होने का दावा कर रहे हैं। राज्यसभा के लिए कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों की सूची के साथ ही रविवार को ही साफ हो गया था कि कांग्रेस का चिंतन शिविर महज एक दिखावे से ज्यादा कुछ नहीं था एक परिवार एक टिकट सिर्फ कार्यकर्ताओं और छोटे नेताओं को बरगलाने का मुहावरा मात्र बनकर रह गया
............
सोमवार, 30 मई 2022
UP माँ बेचें जेवर फिर भी : ब्लड के नाम पर चढाया लाल रंग का ग्लूकोज,
मरीज और बुजुर्ग मां जिला अस्पताल से हुई ग़ायब
UP माँ बेचें जेवर फिर भी : ब्लड के नाम पर चढाया लाल रंग का ग्लूकोज, मरीज की मां से ले लिए 5 हजार !
वृद्ध महिला ने कान के बाले और अंगूठी बेच कर दिये थे 5 हजार की घूस।
6 AM NEWS TIMES : Edited by. Ravindra yadav Lucknow 9415461079, 30 May 2022 : Mon, 03 : 10 PM
महोबा उत्तर प्रदेश के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला अपने बीमार बेटे का इलाज कराने पहुंची। डॉक्टरों ने उसे ब्लड चढ़ाने के लिए बोला। आरोप है कि महिला ने अपने जेवरात बेचकर पैसों की व्यवस्था की और खून के इंतजाम के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत अस्पताल की महिला स्वास्थ्यकर्मी को दी।
इसके बाद ब्लड चढ़ाने के नाम पर ग्लूकोज में लाल रंग का इंजेक्शन मिलाकर चढ़ा दिया गया, मामला सुर्खियों में आया तो हड़कंप मच गया, सीएमएस ने 3 सदस्यीय टीम बनाकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के अनुसार, महोबा जिला अस्पताल में भडरा गांव की बुजुर्ग महिला राम कुमारी अपने पुत्र जुगल का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टर ने जुगल को खून की कमी बताई।
आरोप है कि इसके बाद जिला अस्पताल में तैनात एक महिला स्वास्थ्य कर्मी राजकुमारी ने बुजुर्ग महिला से खून चढ़ाने के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत ले ली और ग्लूकोज की बोतल में लाल रंग का इंजेक्शन मिलाकर चढ़ा दिया।
कहा जा रहा है कि महिला ने अपने कान के बाले और अंगूठी बेचकर पैसों इंतजाम किया था, लेकिन उसके साथ अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने धोखाधड़ी कर दी।
इस मामले को लेकर समाजसेवियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर CMS से शिकायत की, आरोपी महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।
जिला अस्पताल के CMS डॉ. आरपी मिश्रा ने मामले की जांच को लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी। जब टीम जांच करने वार्ड नंबर 1 में भर्ती रहे मरीज को देखने पहुंची तो वहां न तो मरीज मिला और न ही बुजुर्ग महिला थी।
जानकारी करने पर पता चला कि मरीज की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसकी मां जिला अस्पताल से लेकर चली गई है। अब जांच और कार्रवाई की बात कहकर अधिकारी भी अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मरीज और तीमारदार दोनों ही नहीं मिले।
रविवार, 29 मई 2022
शनिवार, 28 मई 2022
शुक्रवार, 27 मई 2022
गुरुवार, 26 मई 2022
बुधवार, 25 मई 2022
सोमवार, 23 मई 2022
सोमवार, 16 मई 2022
Buddha Purnima 2022 : इस दिन करें पानी का ये उपाय, मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी
Buddha Purnima / Peepal Purnima 2022: आज 16 मई को है पीपल पूर्णिमा, इस दिन करें पानी का ये उपाय, दरिद्रता होगी दूर
बुद्ध पूर्णिमा / पीपल पूर्णिमा मनाई जाएगी। जानिए इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा से क्या लाभ होता है।
6 AM NEWS TIMES : Edited by, Ravindra yadav 9415461079, 16 May 2022 : Mon, 10 : 52 AM
बौद्ध धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व है। वैशाख महीने में आने वाली पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा, पीपल पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है।
हिंदू धर्म के ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन पीपल की पूजा करना फलदायी होता है। मान्यता है कि इस दिन पीपल की पूजा करने से ईश्वर प्रसन्न होते है। साथ ही पितर संतुष्ट होते हैं।
पीपल के वृक्ष की पूजा करने से मिलेंगे ये लाभ
धर्म शास्त्रों के अनुसार जीवन में मनुष्य को पीपल का पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पीपल का पौधा लगाने से जीवन में किसी प्रकार का संकट नहीं रहता। पौधा लगाने के बाद उसे नियमित जल भी अर्पित करना चाहिए। जैसे ही वृक्ष बढ़ेगा, आपके घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी।
मान्यता है कि अगर पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करने से जीवन की बड़ी परेशानियां दूर होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा पर प्रातः 10 बजे पीपल वृक्ष पर माता लक्ष्मी का फेरा लगता है। इस समय पीपल के वृक्ष की धूप अगरबती जलाकर पूजा करनी चाहिए। ऐसे में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करने से जन्म कुंडली में शनि और गुरु ग्रह शुभ फल देते हैं।
पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है। इस पर जल अर्पित करने और दीपक जलाने से देवताओं की कृपा मिलती है।
पीपल के वृक्ष पर पानी में दूध और काले तिल मिलाकर चढ़ाने से पितर संतुष्ट होते हैं।
सूर्य उदय के बाद एक लोटा पानी पीपल के वृक्ष में अर्पित करें। फिर तीन बार परिक्रमा लगाएं। जिससे ग्रह शुभ फल देंगे। आपकी दरिद्रता और दुख दूर होगा।
- अगर किसी कन्या की कुंडली में विधवा योग है। तो पीपल से शुभ लग्न में उसकी शादी करवाने से वैधव्य योग समाप्त हो जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव को विष्णु दूर करते हैं।
- पीपल पूर्णिमा के दिन अबूझ साया होता है। सुबह पीपल के वृक्ष की पूजा के बाद दिनभर मांगलिक कार्य किया जा सकता है।
रविवार, 8 मई 2022
Jaunpur : पहलवान बादल यादव और छात्र मिथिलेश यादव हत्याकांड में हुई बड़ी कार्रवाई,........... ।
जौनपुर : पहलवान बादल यादव और छात्र मिथिलेश यादव हत्याकांड में हुई बड़ी कार्रवाई,
एक थानाध्यक्ष निलंबित ,तो एक थानाध्यक्ष लाइन हाजिर।
6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 08 May 2022 : Sun , 12 : 22 AM
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में शुक्रवार की शाम पहलवान बादल यादव की चाकू मारकर हत्या व उसके साथी को गंभीर रूप से घायल करने की वारदात में तीनों नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो अज्ञात को पुलिस चिह्नित करने में जुटी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा संजय कुमार ने बताया कि मृतक बादल यादव के भाई श्रवण यादव निवासी ठकुरची (धर्मापुर) की तहरीर पर हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा देर रात दर्ज किया गया। तहरीर के मुताबिक बादल अपने मित्र पहलवान अंकित यादव निवासी उतरगावां के साथ धर्मापुर अखाड़े में प्रैक्टिस कर लौटते समय विजय व विपिन यादव की दुकान पर बैठे थे।
उसी समय विपिन यादव के बुलाने पर सत्य प्रकाश उर्फ सूर्य प्रताप उर्फ गोलू राय व मिथिलेश गिरि उर्फ डब्लू निवासी सरैंया थाना जफराबाद दो अज्ञात के साथ बाइक से वहां पहुंचे। इन सभी ने बादल व अंकित को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय बादल की रास्ते में ही मौत हो गई। जिला अस्पताल से रेफर अंकित यादव बीएचयू ट्रामा सेंटर में जीवन-मृत्यु के बीच झूल रहा है।
डा कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव के नेतृत्व में हत्यारोपितों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को सुबह करीब 11 बजे सूर्य प्रताप उर्फ गोलू राय, मिथिलेश गिरि व विपिन यादव को यादवेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गोलू व मिथिलेश के पास से वारदात में प्रयुक्त एक-एक चाकू बरामद हुआ। आरोपितों का पुलिस ने चालान कर दिया। अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में तीनों को जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि वारदात के दो दिन पूर्व बुधवार को गोलू राय, बादल यादव व अंकित यादव एक बर्थडे पार्टी में गए थे। वहीं किसी बात पर गोलू राय से बादल व अंकित का विवाद हो गया था। लोगों के बीच-बचाव करने पर उस दिन मामला शांत हो गया था कितु किसी को क्या पता था कि गोलू राय दोनों के खून का प्यासा हो गया।
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने पहलवान बादल यादव हत्याकांड के सिलसिले में गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एक अन्य छात्र की हत्या के मामले में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर विजय शंकर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि साहनी ने 06 मई की देर शाम गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में पहलवान बादल यादव की हत्या के आरोप में तीन आरोपी शनिवार को गिरफ्तार किये जाने के बाद गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव को अपने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। इसके अलावा छात्र मिथिलेश यादव की हत्या के संबंध में लापरवाही बरतने के आरोप में जलालपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
#6amnewtimes_9415461079
शनिवार, 7 मई 2022
Social justice : शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार राजनेताओं ने युवाओं को निजी स्वार्थ के लिए किया............. ।
मास्टर साहब क्लास में कुर्सी पर सोते रहे और बीडीओ लेते रहे 40 मिनट तक क्लास,
गोपालगंज में निरीक्षण के दौरान खुली पोल
6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 07 May 2022 : Thu , 12 : 22 PM
वर्तमान शिक्षा का यह हाल अभिशाप या साजिश।
आज के इस कदम दर कदम संघर्ष के दौर में अगर शिक्षा का यही हाल रहा तो आने वाली पीढ़ियां ना रोजगार के लिए सोचेंगे ना बातें करेंगीं
बैकुंठपुर (गोपालगंज),। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करने शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार निकले थे। इस क्रम में उन्होंने दर्जनों विद्यालयों में जाकर उपस्थिति पंजी, नामांकन पंजी, स्कूल की साफ-सफाई, एमडीएम पंजी, नामांकन पंजी सहित विभिन्न तथ्यों की जांच की।
इसी क्रम में वे दिघवां गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे। वहां क्लासरूम में जाते ही शिक्षक कुर्सी पर सोया देख वे हैरान रह गए। उन्होंने शिक्षक को जगाने का प्रयास किया, परंतु शिक्षक गहरी नींद में थे। उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने खुद कक्षा की कमान संभाली। शिक्षक सोते रहे और बीडीओ साहब बच्चों को पढ़ाते रहे।
40 मिनट तक सोए रहे मास्टर साहब।
बीडीओ साहब गुरुजी की भूमिका में थे। उनके पढ़ाने के अंदाज से छात्र भी काफी खुश थे। समय बीत रहा रहा था। करीब 40 मिनट हो गए। आंखें मलते हुए शिक्षक महोदय उठे। सामने देखा कि उनकी जगह प्रखंड विकास पदाधिकारी क्लास ले रहे हैं। इसके बाद तो शिक्षक महोदय की नींद काफूर हो गई। वे बगले झांकने लगे। इसके बाद बीडीओ ने उनकी भी क्लास ली। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया गया कि कुर्सी पर सोने वाले गुरुजी सहायक शिक्षक खालिद हुसैन हैं। बीडीओ ने कहा कि दायित्वों का निर्वहन करने में थोड़ी सी भी कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होनी तय है। इनकी वजह से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।
खुद में सुधार लाएं शिक्षक
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उनकी मंशा यह नहीं कि शिक्षकों पर अनावश्यक कोई कार्रवाई हो बल्कि उनकी मंशा यह है कि शिक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। शिक्षक जब अपने आप में सुधार लाएंगे और पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे तो इससे समाज की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेगी।
गुरुवार, 5 मई 2022
UP Hanuman Tample : योगी का बुलडोजर चला हनुमान मंदिर परिसर में ............
लखनऊ : अमीनाबाद के हनुमान मंदिर परिसर में अवैध रूप से खड़े कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर
6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 05 May 2022 : Thu , 11 : 22 AM
लखनऊ मंदिर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
अमीनाबाद के हनुमान मंदिर पार्क में भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बनाई दुकानें और खड़े हो रहे कॉम्प्लेक्स पर बृहस्पतिवार सुबह से बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।
लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर।
अमीनाबाद के हनुमान मंदिर पार्क में भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बनाई दुकानें और खड़े हो कॉम्प्लेक्स पर बृहस्पतिवार सुबह से बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। इस सिलसिले में एलडीए और नगर निगम को अवैध निर्माण की अनगिनत शिकायतें होने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इनकी कार्रवाई महज नोटिस एवं सीलिंग तक रहीं।
मगर, जब भू माफिया ने इस अवैध निर्माण का विरोध करने वाले भाजपा नेता विनोद सिंघल को जान से मारने की धमकी दी तो शासन ने प्रकरण को गंभीरता से लिया। बृहस्पतिवार आठ बजे से चार बुलडोजर ने पार्क चारो तरफ एवं अंदर हुए अवैध निर्माण को तोडऩा शुरू कर दिया है।
#6amnewtimes_9415461079
UP Police Bijnor : सिपाही को पीटकर हनक दिखाने वाले बदमाशों को पुलिस ने सिखाया सबक....... ।
सिपाही को पीटकर हनक दिखाने वाले बदमाशों को पुलिस ने सिखाया सबक रोते गिड़गिड़ाते अब माग रहे हैं माफी
तीनों आरोपी फैजान, वसीम और साद को बिजनौर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 05 May 2022 : Thu , 08 : 22 AM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 3 बदमाशों ने सड़क पर बाइक टच हो जाने पर एक पुलिसकर्मी पे बेरहमी से हमला किया था। हमले में घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। यूपी पुलिस ने तीनों बदमाशों को ढूंढकर ऐसा इलाज कर दिया है कि वे शायद ही इस बात को भूल पाएंगे।
यूपी पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। सड़क पर बाइक टच हो जाने पर तीन बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को जमकर पीटा था, जिससे उसकी हालत खराब हो गई, इसके बाद यूपी पुलिस ने तीनों बदमाशों को ढूंढकर ऐसा इलाज कर दिया है कि वे शायद ही इसे भूल पाएंगे।
3 मई को ड्यूटी कर रहे था सिपाही।
यूपी पुलिस के मुताबिक बिजनौर जिले में तैनात सिपाही सतेंद्र कुमार 3 मई को ईद की ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी बाइक पर बुढनपुरा से थाना स्योहारा की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में किसी वाहन को बचाते समय उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वहां दूसरी बाइक से गुजर रहे फैजान नाम के युवक से जा टकराई. फैजान के साथ बाइक पर उसके 2 दोस्त मोहम्मद साद और वसीम भी थे।
बाइक टच हो जाने पर बदमाशों ने जमकर पीटा।
आरोप है कि फैजान ने सिपाही की बाइक रुकवाई और इसके बाद तीनों ने लात-घूंसों से सतेंद्र को खूब मारा. इस मारपीट से सिपाही का सिर फट गया और पेट में गंभीर चोट आई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तब तक तीनों बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.
सिपाही की हालत देख साथी पुलिसकर्मियों में रोष।
इसके बाद पुलिस ने सिपाही सतेंद्र को घायल हालत में बिजनौर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें मुरादाबाद के अस्पताल रैफर कर दिया गया, सिपाही की बेरहमी से हुई पिटाई ने साथी पुलिसकर्मियों ने रोष पैदा कर दिया,
तीनों बदमाशों से जमकर की गई 'पूछताछ'
इसके बाद बाइक नंबर के आधार पर आरोपी बदमाशों की खोजबीन की गई, पता चला कि फैजान बिजनौर के नई बस्ती इलाके में रहता है, वहीं मोहम्मद साद पटवारियान मोहल्ले और वसीम नई बस्ती मोहल्ले में रहता है, पुलिस ने तीनों बदमाशों को उठा लिया और इसके बाद उनसे ढंग से 'पूछताछ' की गई,
बिजनौर पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, जानलेव हमला और सरकारी कार्यों में बाधा डालने समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
अब रोते गिड़गिड़ाते जा रहे कोर्ट।
थाने में 'पूछताछ' के बाद जब पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी तो तीनों बदमाश रो रहे थे और उनके मुंह सूजे हुए थे. एक बदमाश तो ढंग से चल भी नहीं पा रहा था. उसे पुलिसकर्मी सहारा देकर ले जा रहे थे।
#6amnewtimes_9415461079
सोमवार, 2 मई 2022
Prayagraj, Eastern railway : राजेश यादव की अध्यक्षता में “पेंशनर्स संवाद” कार्यक्रम सम्पंन : एम.के.पाण्डेय, उपाध्यक्ष
पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स असोसिएशन, रामबाग शाखा
राजेश यादव की अध्यक्षता में “पेंशनर्स संवाद” कार्यक्रम सम्पंन : एम.के.पाण्डेय, उपाध्यक्ष
6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 2 May 2022 : Mon, 11:22 AM
प्रयागराज : कल दिनांक 01 मई 2022 को पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स असोसिएशन प्रयागराज रामबाग शाखा की कार्यवाही 09 बजे राजेश यादव की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में पेंशनर्स बुलेटिन वितरित किया गया । UMID कार्ड के महत्व बताया गया साथ ही UMID का पंजीकरण तथा उससे सम्बन्धित समस्याओ का निदान किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राजेश यादव ने पेंशनर्स एकता को समय की जरूरत बताया । प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशनर्स संवाद मे समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। दुनिया भर में 01मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रुप में मनाया जाता है । यह दिवस जन साधारण को नए समाज के निर्माण में श्रमिकों के योगदान और ऐतिहासिक श्रम आंदोलन का स्मरण करता है ।
इस अवसर पर सर्वश्री शक्तेश्वर प्रसाद , अनिल कुमार पांडेय , शशि कान्त त्रिपाठी, उदय चन्द्र सोनकर , श्रीमती लक्ष्मी राय, एम. के. पाण्डेय उपाध्यक्ष पू.उ.रे.पें.एसो. प्रयागराज रामबाग शाखा, एम.बी. माथुर , झन्ना लाल , दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे ।
#6amnewtimes_9415461079
लोकप्रिय पोस्ट
विशिष्ट पोस्ट
BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला
बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...

-
दर्दनाक हादसा यूपी। कौशाम्बी रात में हुई शादी और सुबह बिछ गईंं लाशें, लाल जोड़े में बदहवास दुल्हन पूछती ही रह गई हुआ क्या है ? ...
-
2021 की आरक्षण व्यवस्था पर हाईकोर्ट की हार में छुपी है योगी सरकार की जीत आगे बढ़ सकती हैं चुनाव की तारीखें। [ 25 से 27 मार्च तक अधिसूचना ज...
-
तय हुई नामांकन पत्रों की फीस, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अलग-अलग होगी कीमत...
-
यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण लिस्ट : हर सीट पर बदलेगी आरक्षण की सूरत अध्यक्ष के लिए आरक्षण तय, कब क्या होगा ? जानिए दिन तारीख से जानें पूरी प्ला...
-
RJD ने जारी की 119 सीटाें की लिस्ट, कहा- यहां हमारे प्रत्याशी जीत चुके हैं लेकिन नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट। 6AM NEWS TIMES 10:11 :2020 / 09...
-
दिवाली पर अखिलेश का बड़ा ऐलान , बोले- अब किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं ; सरकार बनी तो शिवपाल यादव कैबिनेट मंत्री बनेंगे। अपनी दुश्मनी भुलाएंगे...
-
पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन के बाद वार्डों की सूची जारी, कम हो गऐ प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य। सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com...
-
यूपी पंचायत चुनाव पर कोरोना के साए में, निर्वाचन आयोग ने जारी की सख्त गाइडलाइन। सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com lucknow 22:03:2021 R...
-
गाजीपुर आनर किलिंग : सिपाही अजय सिंह यादव एवं सोनाली सिंह बचपन का प्यार चढ़ परवान तो मिली दर्दनाक मौत। Latest News: सब्सक्राइब करें। www...
-
यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई। सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com lucknow 15:03:2021 SAMRID...