लखनऊ : अमीनाबाद के हनुमान मंदिर परिसर में अवैध रूप से खड़े कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर
6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 05 May 2022 : Thu , 11 : 22 AM
लखनऊ मंदिर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
अमीनाबाद के हनुमान मंदिर पार्क में भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बनाई दुकानें और खड़े हो रहे कॉम्प्लेक्स पर बृहस्पतिवार सुबह से बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।
लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर।
अमीनाबाद के हनुमान मंदिर पार्क में भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बनाई दुकानें और खड़े हो कॉम्प्लेक्स पर बृहस्पतिवार सुबह से बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। इस सिलसिले में एलडीए और नगर निगम को अवैध निर्माण की अनगिनत शिकायतें होने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इनकी कार्रवाई महज नोटिस एवं सीलिंग तक रहीं।
मगर, जब भू माफिया ने इस अवैध निर्माण का विरोध करने वाले भाजपा नेता विनोद सिंघल को जान से मारने की धमकी दी तो शासन ने प्रकरण को गंभीरता से लिया। बृहस्पतिवार आठ बजे से चार बुलडोजर ने पार्क चारो तरफ एवं अंदर हुए अवैध निर्माण को तोडऩा शुरू कर दिया है।
#6amnewtimes_9415461079
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें