श्री राम मंदिर भव्य, दिव्य निर्माण महायज्ञ।
डाॅ महेंद्र सिंह एवं धर्म पत्नी जी,एवं सुपुत्र, व सुपुत्री एवं स्वजनों तथा सम्मानित श्रद्धालु समाजसेवियों की तरफ से, 39,11,950 , धनराशि समर्पित की।
सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com Ravindra Yadav lucknow 27:01:2021
समर्पण धनराशि अवध क्षेत्र के प्रांत प्रचारक श्री कौशल जी भाईसाहब को चैक द्धारा प्रदान की।
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अयोध्या मे भगवान श्री राम के भव्य, दिव्य मंदिर निर्माण हेतु श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र को अपने परिवार(धर्म पत्नी जी,एवं सुपुत्र, व सुपुत्री ) तथा स्वजनों की तरफ 7,22,205 तथा सम्मानित श्रद्धालु समाजसेवियों की तरफ से , 31,89,745,की समर्पण धनराशि अवध क्षेत्र के प्रांत प्रचारक कौशल जी को चैक द्धारा प्रदान की।
इस अवसर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए डॉ.सिंह ने कहा कि परम यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्तुय संरक्षण एवं उ.प्र.के जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल मार्ग दर्शन मैं श्रीराम मंदिर निर्माण का सदसंकल्प आज पूज्य संत महात्माओं के अशीम आशीर्वाद व जनसहभागिता से पूर्ण हो रहा है।
वह एक अचल अमल आध्यात्मिक युग का शुभारंभ कहा जा सकता है।आपने इस पुनीत यज्ञ मे सभी सम्मानित जनों से यथा सामर्थ्य सहयोग आहुति की अपील की।
..........................
..