दारोगा ध्यान सिंह यादव की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर मिली क्षत-विक्षत डेड बॉडी; पत्नी है सिपाही
बताया जाता है कि घर से शेविंग कराने निकलें थे एसआई ध्यान सिंह यादव।
Lucknow 6AM News: लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर कौशांबी निवासी एसआई ध्यान सिंह यादव की क्षत-विक्षत डेड बॉडी मिलने से हडकंप पत्नी है मृतक एसआई ध्यान सिंह यादव अपनी सिपाही पत्नी संग यूपी पुलिस मुख्यालय में तैनात थे।
लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर मिली दारोगा की लाश, (AI से सांकेतिक फोटो)6AM News Network, Published by : Ravindra yadav, Updated by: Fri, 06, Dec, 2024, 06:40 PM IST
Subscribe to Notifications.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, राजधानी में पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) ध्यान सिंह यादव का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।
घटना सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक के पास हुई है।
मृतक एसआई ध्यान सिंह यादव का जालौन जिले में ट्रांसफर हो गया था। वह लखनऊ से जालौन रवाना होने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई।
एसआई का शव मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस विभाग हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 39 वर्षीय मृतक एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव है। राजधानी स्थिति पुलिस के मुख्यालय में तैनात थे। जिनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही पद पर तैनात हैं। एसआई लखनऊ में ही परिवार संग किराये के मकान में रह रहे थे।
पुलिस द्वारा की जा रही प्रारंभिक जांच के संकेतों के अनुसार एसआई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।
जबकि मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या जैसे संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजेश कुमार यादव ने बताया कि।
39 वर्षीय मृतक एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव के मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजेश कुमार यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मझगवां गांव के पास एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश की। तत्काल शव की पहचान ना हो पाने की स्थिति में एसआई ध्यान सिंह यादव की क्षत-विक्षत डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अगले दिन गुरुवार को शव की पहचान कौशांबी जिले के निवासी सब-इंस्पेक्टर ध्यान सिंह यादव के रूप में हुई।
जैसे ही मुख्यालय में तैनात मृतक एसआई की सिपाही पत्नी को पति ध्यान सिंह यादव की मौत की खबर मिली उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि मृतक एसआई ध्यान सिंह यादव घर से शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया। जिसके बाद देर रात परिजनों ने शव की पहचान की।