UP Corrupt Officers : अपर नगर आयुक्त आरके त्यागी और पार्षद चंदन अहूजा ने... 40 लाख के रिश्वत के लिए।


शर्मनाक : अपर नगर आयुक्त आरके त्यागी और पार्षद चंदन अहूजा ने... 40 लाख के रिश्वत के लिए जबरजस्ती ... कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

6AM News Network, Published by : Ravindra yadav, Updated by: Fri, 25, Oct, 2024, 09:10 AM IST


गुंडागर्दी की तर्ज पर अधिकारी, कर्मचारी करते हैं पैसों की वसूली।

यूपी के मथुरा में बीते 7 अप्रैल 2024 को नगर निगम के अपर आयुक्त आरके त्यागी और 30 नंबर पार्षद चंदन अहूजा ने नगर निगम से सांठगांठ कर जेसीबी से पीड़ित की जमीन की बाउंड्री तोड़ दी। पीड़ित ने विरोध किया तो चंदन अहूजा, आरके त्यागी समेत 3 अज्ञात व्यक्ति व नगर निगम की टीम ने गाली-गलौज कर उसकी पिटाई की। पीड़ित का आरोप है कि चंदन अहूजा ने 40 लाख रुपए दिए बिना जमीन पर निर्माण कार्य न होने की धमकी दी है।


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें।  https://whatsapp.com/channel/0029VaEfU3mDOQIP0CzROs30


मथुरा में एक व्यक्ति ने पर नगर आयुक्त, पार्षद और नगर निगम की टीम पर 40 लाख की रंगदारी वसूली और धमकाने का आरोप लगाया है।

पीड़ित की फरियाद के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

 


मथुरा के डैंपियर नगर निवासी पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर अपर नगर आयुक्त, पार्षद, नगर निगम टीम और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 40 लाख की चौथ वसूली, गाली-गलौज, मारपीट व धमकाने की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि चौथ न देने पर उसकी जमीन की बाउंड्री तोड़ दी और निर्माण कार्य को पूरा न होने की धमकी दी।

 


थाना कोतवाली के 64/78, टू बी नजदीक ओल्ड सेल टैक्स ऑफिस डैंपियर नगर निवासी निखिल गर्ग ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसने 2019 में थाना हाईवे के जमुनाधाम निवासी संजय अग्रवाल, उसके पिता गोविंद प्रसाद अग्रवाल व माता सरला अग्रवाल से 84.72 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा कराया। 

तब से पीड़ित का खरीदें गये प्लॉट पर कब्जा है। उसने 30 अप्रैल 2019 में नगर निगम से एनओसी ली। तहसीलदार की आख्या 08 अप्रैल 2019 के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल गया। 

लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि भूमि सरकारी नगर निगम नजूल रास्ता आदि की भूमि नहीं है की रिपोर्ट लेखपाल द्वारा प्रस्तुत की गई।


सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने कहा कि नगर निगम की जमीन पर निखिल गर्ग द्वारा कब्जा कर लिया था। जिस पर उन्होंने कार्रवाई की। इस मामले की न्यायालय में पैरवी कर अपना पक्ष रखेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने