Prayagraj : प्रयागराज में आज से भारी वाहनों की इंट्री बंद.....


प्रयागराज में आज से भारी वाहनों की इंट्री बंद , देखें आज रात से कहॉं-कहॉं लागू होगा डायवर्जन

6 एएम न्यूज टाइम्स ब्यूरो, Published by, रविन्द्र यादव 9415461079, Updated by, Thu, 08 feb, 2024, 

 


प्रयागराज : मौनी अमावस्या पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर मेले में सर्वाधिक भीड़ वाले पांच सड़कों पर ई-रिक्शा संचालन पर रोक जारी  कर दिया गया है। जिन स्थानों पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधिक किया गया है उनमें यह मार्ग हैं।

1, बांगड़ चौराहे से हर्षवर्धन चौराहे की तरफ 

2, सीएमपी डॉट पुल से हर्षवर्धन की तरफ

3, गीता निकेतन से जीटी जवाहर चौराहे की तरफ

4, अलोपी माता मंदिर से जीटी जवाहर चौराहे की तरफ

5, पटेल संस्थान से जीटी जवाहर चौराहे की तरफ संचालन प्रतिबंधित रहेगा।


मौनी अमावस्या स्नान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया है। अन्य जिलों से आने वाले बड़े वाहनों के साथ    ही रोडवेज की बसों का संचालन का भी दूसरे मार्गों से करने के लिए  रूट डायवर्जन कर दिया है। यह डायवर्जन आज रात से ही लागू हो जाएगा। 

कृपया 6AM NEWS TIMES के वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

माघ मेले के सबसे प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के मद्देनजर    जनपद में आठ से 11 फरवरी तक भारी वाहनों के लिए नो इंट्री        लागू रहेगी। यह प्रतिबंध बुधवार रात से 11 फरवरी तक लागू        रहेगा। आदेश पासधारक वाहनों पर भी प्रभावी होगा।


जनपदीय सीमा के अंदर नो इंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं जहां से भारी / कॉमिर्शियल वाहनों को शहर क्षेत्र की ओर प्रवेश करने से रोककर  डायवर्ट किया जाएगा। इनमें मलाक हरहर तिराहा, मंदर मोड़ धूमनगंज, सहसों चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, हबूसा मोड़, रामपुर चौराहा,  सोरांव बाईपास, घूरपुर थाना गेट, नवाबगंज बाईपास, लेप्रोसी तिराहा, फाफामऊ, अंदावा चौराहा नो इंट्री प्वाइंटर शामिल हैं।

भारी/ कॉमिर्शियल वाहनों के लिए अंतरजनपदीय डायवर्जन


(1) कानपुर से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाला   यातायात


कानपुर नगर की ओर से आने वाले वाहन कोखराज जनपद कौशाम्बी   से बने बाईपास पर मोड़ दिए जाएंगे जो बाईपास से सीधे हंडिया होते हुए वाराणसी की ओर जाएंगे।

वाराणसी की ओर से आकर कानपुर की ओर जाने वाला यातायात हंडिया बाईपास रोड होते हुए कोखराज से कानपुर की ओर जाएंगे।


(2) कानपुर से प्रयागराज होकर बांदा की ओर जाने वाला यातायात


जनपद फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिंदकी से बंधवा तिराहा ललौली से चिल्ला होते हुए बांदा की ओर भेजे जाएंगे और वापसी      का रास्ता भी यही होगा।


(3) कानपुर से प्रयागराज होकर मिर्जापुर की ओर जाने वाला    यातायात


जनपद फतेहपुर स्थित चौडगरा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा ललौली     से चिल्ला से बांदा की ओर वाहन जाएंगे। वहां से कर्वी, मऊ, शंकरगढ़ से नारीबारी, खीरी, कोरांव, मांडा से दाहिने मुड़कर मिर्जापुर की ओर जाएंगे और वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

(4) कानपुर से प्रयागराज होकर रीवां की ओर जाने वाला यातायात


घाटमपुर, हमीरपुर रोड बांदा, कर्वी, शंकरगढ़ से नारीबारी से दाहिने मुड़कर रीवां जाएंगे। इसी मार्ग से वापसी भी करेंगे।


(5) कानपुर से प्रयागराज होकर औराई मिर्जापुर को जाने वाला यातायात


कोखराज बाईपास मार्ग पर मुड़कर सीधे हंडिया से औराई से दाहिने मुड़कर चिल्हा होते हुए मिर्जापुर जाएंगे।


(6) रीवां से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाला यातायात


रीवा (मध्य प्रदेश) के थाना मनगवां से हनुमना होते हुए मिर्जापुर एवं  वहां से वाराणसी भेजे जाएंगे और वापसी का मार्ग भी यही होगा।


(7) रीवां से प्रयागराज होकर लखनऊ की ओर जाने वाला यातायात


रीवा से नारीबारी से बांए मुड़कर शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा से चिल्ला पुल पार कर बिन्दकी फतेहपुर असनी पुल पारकर लालगंज, रायबरेली  से लखनऊ की ओर और वापसी भी इसी मार्ग से होगी।


(8) रायबरेली की ओर से आकर प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाला यातायात


ऐसे भारी वाहन जो रायबरेली से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाना चाहते हैं उन्हें रायबरेली से लालगंज (प्रतापगढ़) भोपिया मऊ, बौराहा रानीगंज, मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर होते हुए वाराणसी भेजा जाएगा।

मौनी अमावस्या पर शहर में पांच स्थानों पर ई-रिक्शा का परिचालन प्रतिबंधित 


Mauni Amavasya 2024: 

No entry of #heavy_vehicles in the district for   three days, diversion will be implemented

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने