SC Hate Speech : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- देरी हुई तो इसे कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट माना जाएगा..... ।


हेट स्पीच में बिना शिकायत FIR दर्ज करें। 

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को किया निर्देशित कहा - FIR दर्ज करने में हुई देरी तो इसे कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट माना जाएगा।

6AM_NEWS_TIMES Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow_9415461079, 29, Apr, 2023 : Sat, 01: 27 PM, IST



6 एएम नई दिल्ली, 

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हेट स्पीच के मामलों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि जब भी कोई नफरत फैलाने वाला भाषण देता है तो सरकारें बिना किसी शिकायत के FIR दर्ज करें। 

हेट स्पीच से जुड़े मामलों में केस दर्ज करने में देरी होने पर इसे अदालत की अवमानना माना जाएगा। मामले में अगली सुनवाई 12 मई को होगी।


कोर्ट ने कहा- ऐसे मामलों में कार्रवाई करते हुए बयान देने वाले के धर्म की परवाह नहीं करनी चाहिए। इसी तरह धर्मनिरपेक्ष देश की अवधारणा को जिंदा रखा जा सकता है। कोर्ट ने अपने 2022 के आदेश का दायरा बढ़ाते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिए हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड सरकार को ये आदेश दिया था।


कोर्ट ने कहा- धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए, ये दुखद है

अदालत ने कहा कि हेट स्पीच एक गंभीर अपराध है, जो देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को प्रभावित कर सकता है। जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की बेंच ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि हम धर्म के नाम पर कहां पहुंच गए हैं? यह दुखद है।


न्यायाधीश गैर-राजनीतिक हैं और उन्हें पार्टी ए या पार्टी बी से कोई सरोकार नहीं है और उनके दिमाग में केवल भारत का संविधान है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट देश के विभिन्न हिस्सों से दाखिल हेट स्पीच से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।


पहले पत्रकार शाहीन अब्दुल्ला ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर नफरत फैलाने वाले बयान देने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने 21 अक्टूबर 2022 को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को ऐसे मामलों में बिना शिकायत के केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने आज अपने आदेश का दायरा बढ़ा दिया है।

#Hate_Speech  🇮🇳 🙏

www.6amnewstimes.com 

6AM News Times Newspaper

https://www.youtube.com/@6amnewstimes को सब्सक्राइब करें

फेसबुक।

https://www.facebook.com/6AMNEWSTIMES 

https://twitter.com/6AMNEWSTIMES?t=YetINSrcf_-GwoB7CSzDhQ&s=09 

#6amnewtimes_Ravindra_yadav_9415461079 #Newspaper 

🇮🇳 #6AM_NEWS_TIMES 🇮🇳 #लखनऊ_से_प्रकाशित_हिन्दी_दैनिक समाचार पत्र। 9415461079, 

RNI No - UPHIN / 2017 / 75301 #न्यूज_पेपर #Newspaper 

#6एएम_न्यूज_टाइम्स #Lucknow #Uttar_pradesh





।।।। ।।।।।।।।।।।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने