Keshav Prasad Maurya, गांव की प्रतिभाओं को उभारने और निखारने का कार्य .......

 

ग्रामीण खेल मैदान से गांव की प्रतिभाओं को उभारने और निखारने का कार्य होगा।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के निर्देशानुसार 

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव के कार्यों में तेजी। 

    6 एएम न्यूज नेटवर्क : Edited by रविन्द्र यादव, लखनऊ 9415461079, 20 Apr 2022 : Wed, 08:22 AM     

_________________________________________

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों मे मनरेगा के तहत खेल के मैदान मनरेगा पार्क के रूप में विकसित करने का कार्य कराया जाएगा ।

 यह खेल के मैदान ग्रामीण खेल प्रतिभाओं की प्रतिभा को उभारने व निखारने में सहायक सिद्ध होंगे ।

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्य योजना बनाई गई है।

पूर्व में भी ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 11000 खेल के मैदानों का निर्माण कराया गया है। ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग 5000 खेल के मैदानों का निर्माण कराए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है, इससे जहां खेल प्रतिभाएं निखरेंगी, वहीं मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार भी प्राप्त होगा।

 यही नहीं पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा एवं इको सिस्टम के संचालन को दुरुस्त रखने के लिए मनरेगा एवं उद्यान विभाग के मध्य कन्वर्जेंस करते हुए कृषकों की भूमि पर फलदार पौधों का रोपण, फूलों की खेती, नर्सरी की स्थापना संबंधी कार्य कराए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिगत जल सुधार एवं जल संरक्षण हेतु मनरेगा के तहत चेक डैम निर्माण, बंडिंग , तालाब निर्माण एवं पुनरुद्धार एवं सिंचाई संबंधी आदि कार्य भी कराए जाएंगे। 

मनरेगा के तहत गांव में कैटल सेड व हाईटेक नर्सरी बनाने की कार्ययोजना बनाई गई है।

नदियों के किनारे वृक्षारोपण ,उनके किनारे पड़ने वाले तालाबों के पुनरुद्धार और वहां कोई यदि नाला जा रहा है ,तो उसकी सफाई आदि के कार्य भी कराए जाएंगे।






#6amnewtimes_9415461079 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने