Ticker

6/recent/ticker-posts

Deputy CM , Mr K.P. Maurya ; केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अन्तर्गत जनपदों में मार्ग निर्माण के कार्यों में तेजी ।

 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अन्तर्गत जनपदों में मार्ग निर्माण के कार्यों में तेजी ।  

राज्य सड़क निधि योजना के तहत, 08 करोड़ 73 लाख 69 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान। 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 17: 07:2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 



लखनऊ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य सड़क निधि योजनान्तर्गत विभिन्न जनपदों के 04 मार्गों हेतु रू0 08 करोड़ 73 लाख 69 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये, वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु रू0 04 करोड़ 36 लाख 84 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।


इन 04 कार्यों में जनपद उरई में उरई कोटरा मार्ग के किमी0 21(500), 22 व 23.800 तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 2.30 किमी0), मऊ बड़ागांव काझांखुर्द खानपुर मार्ग के चैड़ीकरण का कार्य (लम्बाई 2.40 किमी0) तथा जनपद गोरखपुर में पिपराईच बरगदही मार्ग से सिरसिया गाॅव तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य (लम्बाई 0.75 किमी0), भटहट से मंगलपुर रोड पर ग्राम सभा चिलबिला से पिपरी सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य (लम्बाई 1.25 किमी0) सम्मिलित है।

जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि के व्यय हेतु वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों / ज्ञापों में उल्लिखित शर्तों के अनुसार बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों, स्थायी आदेशों तथा राज्य सड़क निधि नियमावली में किये गये प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये किया जाय तथा प्रत्येक दशा में आवंटित धनराशि का उपयोग 31 मार्च 2022 तक करते हुये, कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को निश्चित रूप से उपलब्ध करा दिया जाय। 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...