Ticker

6/recent/ticker-posts

Up_panchayat_election_2021: तय हुई पंचायत चुनाव नामांकन प्रपत्र की फीस, जानिए कितने में मिलेगा पर्चा।

तय हुई नामांकन पत्रों की फीस, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अलग-अलग होगी कीमत।

Subscribe Now www.6amnewstimes.com RAVINDRA YADAV LUCKNOW 07: 06 : 2021

 



यूपी में पंचायत चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय युद्धस्तर से जुट गया है। निर्वाचन आयोग ने विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन प्रपत्र उपलब्ध करा दिए हैं। ये लगभग सभी जनपद मुख्यालय पर आ गए। इन्हें राजकीय इण्टर कालेजों में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया है।



सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में निर्वाचन प्रपत्रों की गणना के बाद रखवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र आयोग से चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रत्याशी ले सकेंगे।

 इसके लिए निर्धारित शुल्क भी देना पड़ेगा। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 150 रुपये, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत पद के लिए 300 रुपये, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 500 रुपये व ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 800 रुपये नामांकन प्रपत्र की कीमत होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...