Ticker

6/recent/ticker-posts

Gomti_Nagar_Gang_War पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

गोमतीनगर हत्या कांड ! कठौता चौराहे पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी बताएं जाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। 

Subscribe Now www.6amnewstimes.com RAVINDRA YADAV LUCKNOW 07:01:2021


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दिनदहाड़े विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठौता चौराहे पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी माने जाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने अजीत सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसके बाद अजीत सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए और बाद में दम तोड़ दिया। वहीं इस फायरिंग में एक अन्य शख्स घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिसबल को तैनात कर दिया है। जबकि घटनास्थल पर निरक्षण करने खुल पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीव की मदद से अपराधियों के सुराग इकठ्ठा करने में जुट गई है। लेकिन अब तक कोई अपराधी दबोचा नहीं गया है। 



फिलहाल हत्या की इस वारदात का पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई. या फिर यह एक गैंगवार था. बता दें कि पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह मऊ जिले के मोहम्मदाबाद के रहने वाले थे. अजीत सिंह मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े थे. इसलिए पुलिस इस मामलें की हर एंगल से जांच कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अजीत सिंह आजमगढ़ में हुई पूर्व विधायक सर्वेश सीपू सिंह की हत्या में गवाह थे. उनके उपर मर्डर के तकरीबन पांच केस दर्ज थे.


बता दें कि अजीत सिंह पर हमलवारों ने उस वक्त फायरिंग की जब वो अपनी कार उतरे थे. जैसे ही अजीत सिंह ने दो कदम आगे बढ़ाया उनके उपर ताबड़तोड़ कई गोलियां हमलवारों ने दाग दिया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुआ. जैसे अजीत सिंह गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे. हमला करने वाले बदमाश वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...