यूपी विधानसभा में इन विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
👉 उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन बातों को ध्यान से पढ़ें।
Ravindra Yadav 6 एएम न्यूज़ टाइम्स लखनऊ ।
UP Vidhan Sabha Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश विधानसभा ने एडिटर, काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट, इंडेक्सर और सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष और महिला) ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के 87 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी तक या उससे पहले
👉 UP Vidhan Sabha की आधिकारिक वेबसाइट uplegisassembly.gov.in या uplegisassemblyrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक ; 👉https://uplegisassemblyrecruitment.in/
के माध्यम से UP Vidhan Sabha Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही इस लिंक 👇 👇 👇 👇 👇https://uplegisassemblydocs.in/Docs/vigyapan.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
SSC CHSL Recruitment 2020: SSC ने क्लर्क से लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर के 4893 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू,
UP Vidhan Sabha Recruitment 2020 के लिए रिक्तियों का विवरण Also Read - Indian Air Force Recruitment Rally 2020: 12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में गोल्डन चांस, इन राज्यों में कल से शुरू हो रही है भर्ती रैली, जानें डिटेल
- एडिटर - 1 पद
- काउंटर रिपोर्ट -4 पद
- स्क्रूटनी ऑफिसर - 13 पद
- एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी - 2 पद
- असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर - 53 पद
- एडमिनिस्ट्रेटर - 1 पद
- रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट - 1 पद
- इंडेक्सर- 1 पद
- सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) - 10 पद
- सिक्योरिटी असिस्टेंट (महिला) - 1 पद
UP Vidhan Sabha Recruitment 2020 के लिए शैक्षिक योग्यता
एडिटर- उम्मीदवार के पास संपादकीय कार्य / अनुवाद कार्य / सटीक लेखन में 5 साल के अनुभव के साथ साहित्य या सामाजिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर: उम्मीदवार के पास शॉर्टहैंड और टाइपिंग के ज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
सिक्योरिटी असिस्टेंट - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
इंडेक्सर - उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान में ग्रेजुएट और डिप्लोमा होना चाहिए।
रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट - प्रासंगिक डिसिप्लिनरी में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
UP Vidhan Sabha Recruitment 2020 के लिए आवेदन शुल्क 👇
- सामान्य - रु. 950 / -
- ओबीसी - रु. 950 / -
- एससी / एसटी - रु. 850 / -
- ईडब्ल्यूएस - रु. 950 / -
UP Vidhan Sabha Recruitment 2020 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.