Ticker

6/recent/ticker-posts

UP Polish ; अवैध निर्माण कराके बन्द करा रहे दरवाजा - ओ.पी. यादव

 थाना प्रभारी डीह अवैध निर्माण कराके बन्द करा रहे दरवाजा - ओ.पी. यादव

6AM NEWS TIMES Lucknow, 9415461079
रायबरेली, 12 अक्टूबर, 2020



👉  सरांय मानिक निवासी राम अवध ने 17 सितम्बर को डी.एम., एस.पी. से की थी शिकायत। 

👉  शिकायत से नाराज इंस्पेक्टर ने फरियादी की पत्नी उर्मिला का 151 में किया एक तरफा चालान।

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पूर्व डीजीसी (फौजदारी) ओ.पी. यादव ने थाना प्रभारी डीह पर गम्भीर आरोप लगाया है कि वे चंद पैसों के लालच में पूरे पान्डे, मजरे सरांय मानिक, थाना डीह निवासी राम अवध यादव के घर के दरवाजे अवैध निर्माण कराके घर का दरवाजा बन्द करा रहे हैं। राम अवध यादव ने 17 सितम्बर 2020 को डी.एम., एस.पी. को थाना प्रभारी के विरूद्ध शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर अवैध निर्माण के जरिए घर का दरवाजा बन्द किए जाने से रोके जाने हेतु याचना की थी। अवैध निर्माण जहाँ पर थानाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव से जबरदस्ती करवा रहे हैं। वह भूमि पी.डब्लू.डी. की सीमा के अन्तर्गत आती है। इस भूमि में 9 फिट रास्ते के लिए 07-09-2016 गंगा प्रसाद यादव ने 13000/- (तेरह हजार रूपये) भी लिए हैं। इस रास्ते का विवाद सिविल कोर्ट रायबरेली में न्यायालय श्रीमान् सिविल जज (जू0डि0) के न्यायालय में मूलवाद संख्या 984/2016 राम अधार यादव बनाम् गंगा प्रसाद यादव विचाराधीन है। थाना प्रभारी कोई भी कागजात देखने को तैयार नहीं है। गंगा प्रसाद यादव से इतना पैसा ले लिये हैं। नियम कानून ताक पर रखकर शिकायत का समाधान करने के बजाय इंस्पेक्टर ने फरियादी राम अधार यादव की पत्नी उर्मिला यादव का 151 जा0फौ0 मंे दिनांक 10-10-2020 को एकतरफा चालान कर दिया है। साथ ही राम अधार यादव को धमकी दी है कि यदि निर्माण में अवरोध उत्पन्न किया तो गम्भीर अपराध में जेल भेज देंगे। थाना प्रभारी डीह कानून की भाषा भूल चुके हैं, सिर्फ पैसे की भाषा समझते हैं।

भवदीय,

ओ.पी. यादव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...