मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

Lucknow_Thana_Chinhat : अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिला , पहचान नहीं हो सकी।

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिला, आए - दिन मिलती है लाशें 

#Subscribe to #Notifications #6AM_NEWS_TIMES डेली न्यूज़ पेपर #UP_लखनऊ_ से_प्रकाशित। 9415461079 

 



लखनऊ में चिनहट इलाके में इंदिरा नहर के पास अज्ञात शव बरामद किया गया । मुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। 

आए - दिन मिलती है लाशें , नहीं हो पाती है पहचान चिनहट कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नहर में बीते एक महीने में यह पाचवां मामला है , 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर में अर्धनग्न अवस्था में मंगलवार को 22 वर्षीय युवती का शव नहर में उतराता मिला । युवती जींस पहने हुए है , जबकि ऊपरी हिस्से का कपड़ा गायब नहर रेगुलेटर में युवती का शव फंसने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस का कहना है कि अभी युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है । 

जानकारी के अनुसार , मंगलवार सुबह अर्धनग्न अवस्था में चिनहट के बीबीडी कॉलेज के पास इंदिरा नहर में 30 वर्षीय अज्ञात युवती की लाश उत्तराती दिखाई दी । ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने रेगुलेटर पुल में फंसे शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला । युवती के शव पर ऊपर की कपड़े नहीं थे , नीचे नीले कलर की जींस पहने हुई थी । युवती का शव सड़ चुका था । माना जा रहा है 4 से 5 दिन पुराना शव है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में छूट गई है ।

 क्या कहते हैं अधिकारी डीसीपी पूर्वी का कहना है कि सबको बाहर निकाल लिया गया है । आसपास के थानों और जिलों में गुमशुदा युवती के संबंध में जानकारी मांगी जा रही है । माना जा रहा है कि आसपास जिले से संबंधित किसी युवती का शव या हो सकता है । अज्ञात युवती की शिनाख्त और मामले के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं । 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह मालूम चल पाएगा , युवती की डूबकर मौत हुई है या फिर हत्या कर लाश फेंकी गई । आए - दिन मिलती है लाशें , नहीं हो पाती है पहचान चिनहट कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नहर में बीते एक महीने में यह पाचवां मामला है , जहां पर अज्ञात लाश मिली है । इससे पहले भी कई लाशें मिली हैं इनकी पहचान नहीं हो पाई है । राजधानी के चिनहट , गोसाईगंज थाना क्षेत्रों की लहरों में अज्ञात शव मिलने के मामले आए दिन प्रकाश में आते हैं ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Allahabad : बेली ब्लड बैंक में खून खत्म,गर्मी से बढ़ती बिमारी में बढ़ेगी खून की कालाबाजारी।

  गर्मी में बढ़ती बिमारी के साथ बढ़ती खून की कालाबाजारी। “बेली ब्लड बैंक” में खत्म हुआ खून, 300 यूनिट की है क्षमता, बचा सिर्फ 2 यूनिट ब्लड, ...