सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

1500 करोड़ रुपए के लोन घोटाले को लेकर सीबीआई ने बसपा विधायक की फर्म पर मारा छापा , CBI raids BSP MLA firm over Rs. 1500 crore loan scam,

अपराध पर शिकंजा : 1500 करोड़ रुपए के लोन घोटाले के मामले में सीबीआई। बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी पूर्वांचल के बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटेकी फर्म पर मारा छापा , FIR एक साल पहले दर्ज हुई थी। 

#6AM_NEWS_TIMES_Lucknow 

                                     प्रतीकात्मक फोटो 

 उत्तर प्रदेश के एक और बाहुबली पर शिकंजा कसने की तैयारी है । सोमवार को सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज फर्म के लखनऊ , नोएडा और गोरखपुर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है । बताया जा रहा है कि फर्म के लिए 15 सौ करोड़ का लोन लिया गया था । लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया था और बाद में कंपनी ने लोन का भुगतान भी नहीं किया । 

फर्म पूर्वांचल के रहने वाले बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी की है । वे पूर्वांचल के बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं ।

 एक साल पहले दर्ज हुई थी एफआईआर एक साल पहले फर्म को लेकर सीबीआई में शिकायत की गई थी । इसके बाद सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के खिलाफ केस भी दर्ज किया था । सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के अलावा मैसर्स रॉयल एंपायर मार्केटिंग लिमिटेड , मेसर्स कंदर्प होटल प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की है । सभी कंपनियां बसपा विधायक से जुड़ी हैं । फिलहाल सीबीआई के किसी अधिकारी ने अभी इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं दी है । 

सात जगहों पर चल रही छापेमारी बसपा विधायक का घर गोरखपुर में है । जहां पर सीबीआई की दो टीमें , नोएडा में कंपनी का ऑफिस है जहां पर सीबीआई की दो टीमें और लखनऊ में कंपनी के कारोबार संबंधित एक ऑफिस में छापेमारी की जा रही है । 

लखनऊ के महानगर इलाके में सीबीआई की टीम मौजूद है । लखनऊ , गोरखपुर व नोएडा में कुल सात जग ) पर छापेमारी चल रही है ।

गोरखपुर , नोएडा व लखनऊ में चल रही सीबीआई की कार्रवाई लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाया गया , लोन भी चुकता नहीं हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Allahabad : बेली ब्लड बैंक में खून खत्म,गर्मी से बढ़ती बिमारी में बढ़ेगी खून की कालाबाजारी।

  गर्मी में बढ़ती बिमारी के साथ बढ़ती खून की कालाबाजारी। “बेली ब्लड बैंक” में खत्म हुआ खून, 300 यूनिट की है क्षमता, बचा सिर्फ 2 यूनिट ब्लड, ...