श्री साईं डेंटल हॉस्पिटल व इम्प्लांट सेंटर का मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया उद्घाटन।
सुनिल खोवाल 6 AM NEWS TIMES 20: Oct :2020
हरियाणा । नारनौल के हुड्डा सेक्टर एक मे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मे फ्लैट न. 2022 मे श्री साईं डेंटल हॉस्पिटल व इम्प्लांट सेंटर का मंत्री ओमप्रकाश यादव ने रिबन काटकर उदघाटन किया ! मंत्री जी का डॉ ऋतू पर्ण ने बुके व स्म्रति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश ADO राज्य मंत्री जी ने कहा कि आजकल लोगो मे दांतो की बीमारी बहुत बढ़ गयी हैं । मंत्री जी ने कहा कि मैंने डॉ ऋतु पर्ण द्वारा अपना खुद का दाँतों का इलाज 7 वर्ष पहले करवाया था ! जिस से मेरे दांतो मे जो दूर हो गई ! मुझे अब दांतो मे कोई प्रॉब्लम नही हैं ! मै डॉ ऋतु पर्ण का दिल से धन्यवाद करता हु ! और आशा करता हू कि डॉ ऋतू पर्ण ने जिस तरह मेरे दांतो का इलाज किया हैं, लोगो का भी इसी तरह संतोषजनक इलाज करे !और इसी तरह समाज सेवा करते रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें