मुख्यमंत्री योगी ने आज गोरखपुर बी आर डी मेडिकल कॉलेज , गोरखपुर


मुख्यमंत्री योगी ने आज गोरखपुर बी आर डी मेडिकल कॉलेज , गोरखपुर में 300 शैय्यायुक्त। एल -3 कोविड चिकित्सालय , बी एस एल-3 लैब , 100 बेड पी जी हॉस्टल तथा गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया 

प्रदेश का पहला बॉयोसेफ्टी लेवल -3 लैब का भी शुभारम्भ किया। 

300 बेड के चिकित्सालय का निर्माण हो जाने से गोरखपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेड की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी प्रदेश के पहले बी एस एल-3 लैब का उद्घाटन हो जाने से जांच की क्षमता में वृद्धि होगी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरा देश मजबूती से करोना से लड़ाई लड़ रहा है। प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाई जाए डोर - टू - डोर तथा कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के कार्यों में तेजी लाई जाए। 

अब तक धारा 188 के तहत 2,18,833 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज प्रदेश में अब तक 1,46,24,907 वाहनों की सघन चेकिंग में 70,990 वाहन सीज चेकिंग अभियान के दौरान 75,60,42,274 रूपए का शमन शुल्क वसूले। 

आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,35,197 वाहनों के परमिट जारी कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1225 लोगों के खिलाफ 908 एफआईआर दर्ज करते हुए 436 लोगों को गिरफ्तार किया गया फेक न्यूज के अन्तर्गत अब तक 2466 मामलों में संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी प्रदेश के कन्टेनमेंट जोन में 89,57,436 लोगों को चिन्हित किया गया 


कल एक दिन में 1,30,464 सैम्पल की जांच की गयी प्रदेश में अब तक कुल 66,31,315 सैम्पल की जांच की गयी 1 अब तक 32,724 लोग होम आइसोलेशन का विकल्प ले चुके हैं प्रदेश में 52.65 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में प्रदेश में अब तक 2,05,731 मरीज पूरी तरह से उपचारित प्रदेश में 2912 लोग निजी चिकित्सालयों में तथा 251 लोग सेमी पेड में है बच्चों को डायरिया एवं निमोनिया के टीकाकरण हेतु सरकारी अस्पतालों में लेटेस्ट लांच की गयी निमोकोकल तथा रोटा वायरस की वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध है सरकारी चिकित्सालयों में पोलिया तथा मिजिल्स के वैक्सीन उपलब्ध मास्क व दो गज की दूरी बनाये रखने से अन्य बीमारियों से भी बचाव

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने