हरियाणा । पहली बार शॉप एक्ट के तहत नांगल चौधरी बंद।

 


सुनिल खोवाल 

6 AM NEWS TIMES, HARIYANA 

हरियाणा । नांगल चौधरी । नगरपालिका गठन के बाद से लेकर आज तक शॉप एक्ट के तहत रविवार को कभी बाजार बंद नहीं रहा, लेकिन लॉकडाऊन में रियायत के बावजूद आज नांगल चौधरी में पहली बार शॉप एक्ट का पूर्ण पालन होने से दुकानदारों में खुशी है। दुकानदार इसका श्रेय जिला उपायुक्त आर के सिंह के आदेशों व इन आदेशों की अनुपालना करवाने में स्थानीय थानाध्यक्ष राजकरण सिंह के परिश्रम को दे रहे है। नगर के विकास यादव, वीर सिंह, सुभाष चंद्र, भीम शोकरवाला ,भावेश कुमार, मुकेश कुमार आदि दुकानदारों का कहना है कि हम भी हमेशा से चाहते रहे है कि बाजार का एक साप्ताहिक अवकाश जरूर हो, लेकिन कुछ उतावले दुकानदार इसे मानने को तैयार नही थे। अब जबकि प्रशासन ने शॉप एक्ट के तहत रविवार को बाजार खोलना गैर कानूनी बताते हुए आदेश जारी कर दिए तो पहली बार नगर में इसकी अनुपालना होती दिखी है, जो दुकानदारों के साथ-साथ दुकानों पर नौकरी करने वाले मजदूर तबके के लोगों के लिए भी राहत की बात है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने